पंजाब स्टेट डीयर 100 मासिक लाटरी का पहला एक करोड़ का ईनाम बाघापुराना की रहने वाली कबाड़ी की पत्नी आशा रानी ने जीता attacknews.in

चंडीगढ़, 24 मार्च । पंजाब स्टेट डीयर 100 मासिक लाटरी का पहला एक करोड़ का ईनाम बाघापुराना की रहने वाली कबाड़ी का पत्नी आशा रानी ने जीता है।

इस मासिक लाटरी की विजेता आशा ने आज यहाँ पंजाब राज लाटरीज विभाग के अधिकारियों के पास टिकट और अन्य जरुरी दस्तावेज जमा करवा दिए हैं। पहला इनाम जीतने के बाद खुश आशा ने कहा कि उसने कभी सपने में भी यह नहीं सोचा था कि वह एक दिन करोड़पति बन जायेगी। उसके पति की बाघापुराना में कबाड़ की दुकान है और उसके दोनों बेटे दुकान में काम करते हैं।

आशा रानी ने कहा कि सबसे पहले वह इनामी राशि के साथ अपना नया घर बनाऐंगे क्योंकि उनका मौजूदा मकान उनके बड़े परिवार के लिए बहुत छोटा है और बाकी रकम का प्रयोग उनके पारिवारिक कारोबार के विस्तार के लिए किया जायेगा।

उन्होंने आगे कहा कि यह बड़ी इनामी राशि उनकी आर्थिक तंगीयां दूर करने में अहम साबित होगी।

पंजाब राज लाटरीज विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि टिकट सी-74263 की विजेता आशा रानी ने आज दस्तावेज जमा करवा दिए हैं।

लाटरीज विभाग के अधिकारियों ने उस विजेता को भरोसा दिया कि जल्द ही इनामी राशि उनके खाते में डाल दी जायेगी।