पुड्डुचेरी, 12 जून । केन्द्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी की उपराज्यपाल डॉ. तमिलिसाई सुंदरराजन ने अपने दो सलाहकारों पर पिछले दो महीनों में हुए भारी खर्च की जांच करने के निर्देश दिये हैं।
राज निवास द्वारा शनिवार को यहां जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि सुश्री सुंदरराजन ने शुक्रवार रात मुख्य सचिव अश्विनी कुमार को पत्र लिखकर इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट देने के लिए कहा है।
उल्लेखनीय है कि राजीव गांधी मानवाधिकार मंच के श्री रघुपति को सूचना का अधिकार (आरटीआई) के जरिये जानकारी मिली है कि पिछले दो महीनों के दौरान उपराज्यपाल के दो सलाहकारों डॉ. सी चंद्रमौली और डॉ. एपी माहेश्वरी के वेतन, वाहन तथा फर्नीचर की मरम्मत और खरीद के लिए 24.05 लाख रुपये खर्च किये गये।
सोशल मीडिया में इस खबर के प्रसारित होने पर डॉ. सुंदरराजन ने मुख्य सचिव को जांच कर विस्तृत रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए।