पुड्डुुचेरी 02 अक्टूबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर केंद्रशासित पुड्डुचेरी में आयोजित समारोह उस समय अप्रिय स्थिति निर्मित हो गयी जब उपराज्यपाल किरण बेदी और अन्नाद्रमुक विधायक अनबझगन के बीच मंच पर ही जमकर कहासुनी हुई।
निर्धारित कार्यक्रम केे अनुसार श्री अनबझगन को समारोह में बोलने का मौका मिला , लेकिन तय समय के बाद भी बोलते रहे। सुश्री बेदी ने उन्हें जल्दी से अपना भाषण खत्म करने के लिए कहा । इसके बावजूद श्री अनबझगन ने उपराज्यपाल की बात को नजरअंदाज करते हुए अपना भाषण जारी रखा , स्थानीय प्रशासन मंत्री ए नमशिवाय ने उन्हें दो पर्चे भेजकर चुप कराने की भी कोशिश की और इसके बाद उपराज्यपाल ने आयोजकों से उनके माइक को बंद करने का निर्देश दिया।
इससे नाराज होकर श्री अनबझगन सुश्री बेदी के नजदीक गए और उनके साथ बहस करने लगे। मामले को बढ़ता देख श्री नमशिवाय उन्हें शांत कराने के लिए जैसे ही उनके पास गए श्री अनबझगन ने उन्हें धक्का देकर एक तरफ कर दिया और वहां से चले गए।
श्री अनबझगन ने बाद में पत्रकारों से कहा कि यह केवल उनकी बेइज्जती नहीं बल्कि पूरे उप्पलम निर्वाचन क्षेत्र का अपमान हैं। उन्होंने कहा कि अगर संभव हुआ तो वह विधानसभा अध्यक्ष वी वेथलिंगम से मिलकर उपराज्यपाल के खिलाफ विशेषाधिकार लायेंगे।
इन घटनाक्रमों के बीच सुश्री बेदी केंद्र शासित प्रदेश को खुले में शौच से मुक्त ( ओडीएफ ) घोषित करने के बाद जनता को संबोधित किए बिना ही वहां से चली गयी।attacknews.in