Home / भ्रष्टाचार / पब्लिक स्कूलों का गोरख धंधा, NCERT की किताबें 50 रू की और बेच रहे है प्राइवेट पब्लिशर्स की 500 रू की Attack News
सत्यपाल सिंह

पब्लिक स्कूलों का गोरख धंधा, NCERT की किताबें 50 रू की और बेच रहे है प्राइवेट पब्लिशर्स की 500 रू की Attack News

नईदिल्ली 28 मई। “पब्लिक स्कूलों पर हम जबर्दस्ती नहीं कर सकते हैं. ये स्वार्थ और कमीशन के चलते प्राइवेट पब्लिशर्स की तीन से चार गुना महंगी किताबें पढ़ा रहे हैं। एनसीईआरटी की जो किताब 50 रुपये में बिकती है वो ही किताब प्राइवेट पब्लिशर्स 400 से 500 रुपये में बेच रहे हैं.”

ये कहना है मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री डॉ. सत्यपाल सिंह का।

बातचीत में उन्होंने बताया कि कहने के बाद भी पब्लिक स्कूल संचालक एनसीईआरटी से किताबें नहीं खरीद रहे हैं.एनसीईआरटी ने इस साल सिर्फ 6 करोड़ किताबें ही छापी हैं. जबकि सीबीएसई से मान्यता प्राप्त देशभर के करीब 20 हजार स्कूलों में 2 करोड़ से अधिक बच्चे पढ़ते हैं. ऐसे में सभी बच्चों को किताबें कैसे मिलेंगी. इस सवाल के जवाब में मंत्री डॉ. सत्यपाल का कहना है, ‘हमारी सरकार आने से पहले एनसीईआरटी 1.5 से 2 करोड़ किताबें ही छापती थी. लेकिन अब 6 करोड़ छपी हैं. हमारे पास स्कूलों से जितनी डिमांड आई उतनी ही किताबें छापी गईं. अब हम किताबों का स्टॉक करके तो रख नहीं सकते.’

एचआरडी मंत्रालय ने खुद सीबीएसई को पत्र जारी कर कहा था कि हर स्कूल में एनसीआरटी की ही किताबें पढ़ाई जाएं तो फिर ऐसा क्यों नहीं हो रहा है? इस सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा, ‘ इसकी वजह साफ है कि एनसीईआरटी की किताब 50 रुपये की है और प्राइवेट पब्लिशर्स की किताब 500 रुपये की है. कमीशनखोरी के चलते ये सब किया जा रहा है. इसमे स्कूल के टीचर, प्रिंसिपल और स्कूल प्रबंधन सभी शामिल हैं.’

राज्य सरकार की जिम्मेदारी हैं पब्लिक स्कूल

जब मंत्री सत्यपाल सिंह से पूछा गया कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय के आदेश के बाद भी पब्लिक स्कूल में एनसीईआरटी की किताब नहीं पढ़ा रहे हैं तो मंत्री का कहना था कि पब्लिक स्कूल हमारे अंडर नहीं आते हैं. ये राज्य सरकार का मामला है. जबकि सीबीएसई केन्द्रीय बोर्ड है।

मंत्री ने अपनी ही सरकार को बताया अक्षम

जब मंत्री डॉ. सत्यपाल सिंह से ये पूछा गया कि क्या एनसीईआरटी 20 हजार स्कूलों की किताबें छापने में सक्षम है तो उनका कहना था कि ‘इस देश की और खासतौर से केन्द्र सरकार की अक्षमता बहुत बड़ी है. उसकी अक्षमता को आंका नहीं जा सकता है।attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

कमलनाध के भांजे रतुल पुरी के अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले से जुड़े 254 करोड़ रुपये के बेनामी शेयर जब्त attacknews.in

नयी दिल्ली, 30 जुलाई । आयकर विभाग ने रतुल पुरी के 254 करोड़ रुपये मूल्य …

नरोत्तम मिश्रा से जुड़े कर्मचारियों को जेल भेजे जाने के बाद ई-टेंडरिंग घोटाले का बड़ा पर्दाफाश करने जा रही है कमलनाध सरकार attacknews.in

भोपाल, 27 जुलाई । मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कल गिरफ्तार किए गए पूर्व मंत्री …

भ्रष्टाचारी नौकरशाहों के खिलाफ मुकदमों की मंजूरी की लेतलाली पर अंतिम निर्णय केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग लेगा attacknews.in

नयी दिल्ली, 16 मई । भ्रष्टाचार में लिप्त बाबुओं के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी …

अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर खरीदी घोटाले में कमलनाथ के भांजे हिंदुस्तान लिमिटेड के अध्यक्ष रतुल पुरी से पूछताछ attacknews.in

नयी दिल्ली, चार अप्रैल । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी अगस्तावेस्टलैंड …

जबलपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री से चुराई जा रही AK-47 राइफल की खेप नक्सलियों को भी बेची गई attacknews.in

मुंगेर 17 सितम्बर। मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित सेंट्रल ऑर्डिनेंस डिपो (सीओडी) से चोरी कर 70 …