Home / राष्ट्रीय / महाभारत से कोरोना की तुलना करते हुए नरेन्द्र मोदी ने 130 करोड़ महारथियों के साथ इस युद्ध में जीत का भरोसा जताया attacknews.in

महाभारत से कोरोना की तुलना करते हुए नरेन्द्र मोदी ने 130 करोड़ महारथियों के साथ इस युद्ध में जीत का भरोसा जताया attacknews.in

नयी दिल्ली, 25 मार्च। कोराना वायरस से लड़ाई की तुलना ‘महाभारत के युद्ध’ से करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि 130 करोड़ महारथियों के बलबूते और सामाजिक दूरी बनाकर एवं घरों में रहकर देश इस युद्ध में जीत हासिल करेगा ।

मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लोगों से वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिये संवाद में कहा, ‘‘ महाभारत का युद्ध 18 दिनों में जीता गया था । आज कोरोना के खिलाफ जो युद्ध पूरा देश लड़ रहा है, उसमें 21 दिन लगने वाले हैं। हमारा प्रयास है इसे 21 दिन में जीत लिया जाए’’ उन्होंने कहा कि महाभारत के युद्ध में भगवान कृष्ण सारथी थे, कोरोना के खिलाफ युद्ध में 130 करोड़ महारथियों के बलबूते पर हमें जीत दर्ज करना है ।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बीमारी में जो बातें सामने आई हैं, उसमें सबसे बड़ी सच्चाई यही है कि ये बीमारी किसी में भेदभाव नहीं करती। यह समृद्ध देश पर भी कहर बरपाती है और गरीब के घर में भी कहर बरपाती है ।

उन्होंने लोगों को सुझाव दिया, ‘‘ नागरिक के रूप में हमें अपने कर्तव्य का पालन करते रहना चाहिए, हमें सामाजिक दूरी बनाने पर ध्यान देना चाहिए। हमें घर में रहना चाहिए और आपस में दूरी बनाए रखना चाहिए। कोरोना जैसी महामारी से दूर रहने का अभी यही एकमात्र उपाय है । ’’ मोदी ने कहा कि यहां की व्यस्तता के बावजूद वह वाराणसी के बारे में निरंतर अपने साथियों से अपडेट ले रहे हैं ।

उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में, काशी सबका मार्गदर्शन कर सकती है, सबके लिए उदाहरण प्रस्तुत कर सकती है प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ काशी का अनुभव शाश्वत, सनातन, समयातीत है। और इसलिए, आज लॉकडाउन की परिस्थिति में काशी देश को संयम, समन्वय, संवेदनशीलता सिखा सकती है । ’’ उन्होंने कहा कि ऐसे में जब देश के सामने इतना बड़ा संकट हो, पूरे विश्व के सामने इतनी बड़ी चुनौती हो, तब ….मुश्किलें नहीं आएंगी …..सब कुछ अच्छा होगा…. ये कहना अपने साथ धोखा करने जैसा होगा ।

मोदी ने कहा कि अभी नवरात्र शुरू हुआ है। हमें अगले 21 दिन तक, 9 गरीब परिवारों की मदद करने का प्रण लेना है । इसके अलावा आपके आसपास जो पशु हैं, उनकी भी चिंता करनी है प्रधानमंत्री ने कहा कि जो तकलीफें आज हम उठा रहे हैं, जो मुश्किल आज हो रही है, उसकी उम्र फिलहाल 21 दिन ही है। लेकिन अगर कोरोना का संकट समाप्त नहीं हुआ, इसका फैलना नहीं रुका तो कितना ज्यादा नुकसान हो सकता है, इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है ।

दुनिया को कोरोना वायरस से लड़ने की दिशा दिखा सकती है काशी : मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लोगोंं के साथ संवाद में उन्हे कोरोना वायरस के साथ लड़ने की कटिबद्धता के लिये प्रेरित किया।

श्री मोदी ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये शहर के लोगों के साथ संवाद करते हुये कहा “ महाभारत का युद्ध 18 दिन लड़ा गया था जबकि कोरोना के खिलाफ लड़ाई देश में 21 दिन चलने वाली है। हमारा प्रयास है कि निर्धारित समय सीमा में हम कोरोना के खिलाफ जंग जीत लेंगे। ”

उन्होने कहा “ नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री की आराधना होती है। वह दया और करूणा की प्रतिमूर्ति है। उन्हे प्रकृति की देवी भी कहा जाता है। जब देश संकट के दौर से गुजर रहा है, उनके आर्शीवाद की हमें बहुत जरूरत है। हम प्रार्थना करते है कि उनकी कृपा से हमें इस संकट से मुक्ति मिलेगी। ”

श्री मोदी ने कहा “ काशी संकट की इस घड़ी में हर किसी को दिशा दिखा सकता है। काशी का अर्थ सिर्फ शिव है। संकट के इस दौर में यहां के लोग पूरी दुनिया को पाठ पढा सकते है। काशी का अनुभव सनातन और अंतहीन है और इसीलिये लाकडाउन के मौके पर काशी पूरे देश को संयम,समन्वय और संवेदनशीलता का पाठ पढा सकता है। काशी देश को आपसी तालमेल,शांति,धैर्य की सीख दे सकता है। काशी देश को ध्यान,सेवा और समाधान दे सकता है। ”

सामाजिक कार्यकर्ता मोहिनी झांवर ने चिकित्सा कर्मियों और अन्य मोर्चो पर डटे स्टाफ के बारे में सवाल किया वहीं कपडा व्यवसायी अखिलेश खेमका ने असंगठित क्षेत्रों में कार्यरत श्रमिका से जुड़ी समस्यायों को लेकर श्री मोदी से बात की।

श्री मोदी ने सामाजिक दूरी बनाये रखने की जरूरत पर बल दिया और हेल्पलाइन नम्बर देते हुये कहा कि 9013151515 व्हाट्सएप नम्बर पर सही जानकारी मिल सकेगी।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

भोपाल में RSS के सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले ने भारत को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए बताएं संघ के दो मुख्य काम और कहा:विश्वगुरु भारत अर्थात अपनी खुशहाली के साथ विश्व का कल्याण attacknews.in

भोपाल में RSS के सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले ने भारत को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए बताएं संघ के दो मुख्य काम और कहा:विश्वगुरु भारत अर्थात अपनी खुशहाली के साथ विश्व का कल्याण

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की बागडोर युवाओं को संभालने के लिए तैयार रहने को कहा attacknews.in

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की बागडोर युवाओं को संभालने के लिए तैयार रहने को कहा

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को और चार महीने मार्च 2022 तक विस्तार देने को मंजूरी दी,सभी लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति, प्रति माह 5 किलो अनाज निःशुल्क attacknews.in

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को और चार महीने मार्च 2022 तक विस्तार देने को मंजूरी दी,सभी लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति, प्रति माह 5 किलो अनाज निःशुल्क

CBSE की परीक्षा में पंजाबी भाषा के बारे में झूठ बोलकर फंसे चरणजीत सिंह चन्नी,अधिकारी ने स्पष्ट किया;क्षेत्रीय भाषाओं को 10वीं, 12वीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षा में लघु विषय श्रेणी में रखा गया attacknews.in

CBSE की परीक्षा में पंजाबी भाषा के बारे में झूठ बोलकर फंसे चरणजीत सिंह चन्नी,अधिकारी ने स्पष्ट किया;क्षेत्रीय भाषाओं को 10वीं, 12वीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षा में लघु विषय श्रेणी में रखा गया

PM नरेन्द्र मोदी ने बताया: एमएसपी पर किसानों से अब तक की सबसे बड़ी खरीद,धान किसानों के खातों में ₹ 1,70,000 करोड़ और गेहूं किसानों को ₹ 85,000 करोड़ सीधे भेजे गए attacknews.in

PM नरेन्द्र मोदी ने बताया:एमएसपीपर किसानों से अब तक की सबसे बड़ी खरीद,धान किसानों के खातों में ₹ 1,70,000 करोड़ और गेहूं किसानों को ₹ 85,000 करोड़ सीधे भेजे गए