नयी दिल्ली 05 फरवरी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खाड़ी देशों के साथ अपने रणनीतिक संबंधों को नई ऊर्जा देने के लिए फिलीस्तीन, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और आेमान की यात्रा पर जा रहे हैं जिसमें कूटनीतिक मेलजोल के साथ-साथ वह आेमान के 200 साल पुराने शिव मंदिर में अभिषेक करेंगे और यूएई में बनने वाले भव्य मंदिर का भूमिपूजन करेंगे।
विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि श्री मोदी पहली बार फिलिस्तीन और ओमान के दौरे पर जायेंगे जबकि यूएई का उनका यह दूसरा दौरा होगा। वह नौ फरवरी को रामल्ला जाएंगे और दस एवं 11 फरवरी को यूएई में रहेंगे जबकि 12 फरवरी को मस्कट के एक दिन के दौरे के बाद स्वदेश लौटेंगे।attacknews.in