Home / अंतराष्ट्रीय / अरुण जेटली के निधन पर गहरे दुख को दबायें नरेन्द्र मोदी ने बहरीन में भारतीय समुदाय के साथ इसे साझा करके संबोधन दिया attacknews.in

अरुण जेटली के निधन पर गहरे दुख को दबायें नरेन्द्र मोदी ने बहरीन में भारतीय समुदाय के साथ इसे साझा करके संबोधन दिया attacknews.in

मनामा ,24 अगस्त । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता अरुण जेटली को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि श्री जेटली के साथ उनका काफी लंबा सफर रहा है 

श्री मोदी ने यहां नेशनल स्टेडियम में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा “आज एक गहरा दुख दबाए मैं आपके सामने खड़ा हूं। छात्र जीवन से ही जिस दोस्त के साथ मिलकर चला, राजनीतिक यात्रा साथ- साथ की और हर पल जिसके साथ जुड़ा रहा,वह आज चला गया।”


श्री मोदी ने कहा “ हमने एक साथ मिलकर सपनों को संजाेया और उनके साथ एक लंबा सफर पूरा किया । मैं यहां इतनी दूर यहां बैठा हूं और मेरा दोस्त चला गया। भारी व्यथा के साथ, दुख के साथ, ये अगस्त का महीना बीत रहा है, कुछ दिनों पहले हमारी बहन सुषमा चली गईं, आज अरुण चला गया। बहुत दुविधा की बात है, एक तरफ कर्तव्य भाव से बंधा हूं, दूसरी तरफ दोस्ती की भावना है। बहरीन की धरती से भाई अरुण को आदरपूर्वक श्रद्धांजलि देता हूं।” 


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि उनकी सरकार ने सत्ता में आने के बाद गरीब वर्ग का कल्याण करने की दिशा में ऐसे परिवारों के लिए घर बनवाये तथा गरीबों तक बुनियादी सुविधा पहुंचाने का बीड़ा उठाया और आयुष्मान भारत योजना के तहत 50करोड़ भारतीय को पांच लाख तक का मुफ्त इलाज कराने की सुविधा उपलब्ध कराई है।

श्री मोदी ने यहां भारतीय समुदाय के लोगों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कहा कि दुनिया में सबसे सस्ता डाटा भारत में है और देश वासियों ने उन्हें दोबारा सेवा का मौका दिया है इसलिए उनकी सरकार के लक्ष्य ऊंचे हैं। सरकार नये-नये संकल्प सिद्ध करने में जुटी है । भारत में आज बदलाव महसूस किया जा रहा है। गरीब से गरीब को हर सुविधा दी जा रही है और करोड़ों भारतीयों की भागीदारी से देश आगे बढ़ रहा है। 


श्री मोदी ने कहा हमने जीडीपी को पांच खरब डालर करने का लक्ष्य रखा है और जब अर्थव्यवस्था दोगुनी होगी, तो आय भी दोगुनी होगी। सरकार ने देश के करोड़ों परिवारों तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचाई है और अन्य शेष लक्ष्य पाने के लिए नींव रखी जा चुकी है। आज सरकार की नीतियों के कारण भारत में निवेश का अभूतपूर्व माहौल है। बहरीन के दोस्त भी सुविधा का लाभ उठाने के लिए उत्सुक होंगे। 


प्रधानमंत्री ने कहा कि आज रिकॉर्ड स्तर पर भारत में निवेश आ रहे हैं। डिजिटल लेने-देन की चर्चा दुनियाभर में है और हर रैंकिंग में भारत आज सुधार कर रहा है। भारत में आज हर तरफ विकास का जाल बिछ रहा है। नये लक्ष्य को पाने की क्षमता भी है और मेहनत भी की जा रही है। गांवों में ब्रॉड बैंड सुविधा देने पर तेजी से काम हो रहा है। भारत वन नेशन वन कार्ड की तरफ बढ़ रहा है। पांच साल में मजबूत नींव बनाई जा चुकी हैं। 

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश के लिए ब्रिटेन से आने वाली यात्री उड़ानों पर रोक लगाएगा हांगकांग; जो भी व्यक्ति ब्रिटेन में दो घंटे से अधिक समय रहा उसे विमानों में चढ़ने की अनुमति नहीं होगी attacknews.in

कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश के लिए ब्रिटेन से आने वाली यात्री उड़ानों पर रोक लगाएगा हांगकांग; जो भी व्यक्ति ब्रिटेन में दो घंटे से अधिक समय रहा उसे विमानों में चढ़ने की अनुमति नहीं होगी

रूसी कंपनी रोसातोम ने भारत की कुडनकुलम परमाणु संयंत्र की पांचवीं इकाई का निर्माण शुरू किया attacknews.in

रूसी कंपनी रोसातोम ने भारत की कुडनकुलम परमाणु संयंत्र की पांचवीं इकाई का निर्माण शुरू किया

हांगकांग के एप्पल डेली अखबार के संपादकीय लेखक फंग वाई कोंग को राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए विदेशी साठगांठ करने के संदेह पर किया गया गिरफ्तार attacknews.in

हांगकांग के एप्पल डेली अखबार के संपादकीय लेखक फंग वाई कोंग को राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए विदेशी साठगांठ करने के संदेह पर किया गया गिरफ्तार

सऊदी अरब के पुरुष संरक्षकता कानूनों की खुलकर आलोचना करने वाली महिला अधिकार कार्यकर्ताओं समर बदावी और नसीमा अल-सदा – को जेल से रिहा किया,सुनाई गई थी 5 साल के कारावास की सजा attacknews.in

सऊदी अरब के पुरुष संरक्षकता कानूनों की खुलकर आलोचना करने वाली महिला अधिकार कार्यकर्ताओं समर बदावी और नसीमा अल-सदा - को जेल से रिहा किया,सुनाई गई थी 5 साल के कारावास की सजा

आज भी मनुष्य की औसत आयु 150 बरस जीवन की है;सबसे पुराना और अभी भी सबसे व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाने वाला तरीका”गोम्पर्ट्ज़ समीकरण” से जीवन प्रत्याशा और जीवनकाल की गणना की गयी attacknews.in

आज भी मनुष्य की औसत आयु 150 बरस जीवन की है;सबसे पुराना और अभी भी सबसे व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाने वाला तरीका"गोम्पर्ट्ज़ समीकरण" से जीवन प्रत्याशा और जीवनकाल की गणना की गयी