Home / अंतराष्ट्रीय / नरेन्द्र मोदी संयुक्त राष्ट्र में अनुच्छेद 370 के मामले को महत्व नहीं देंगे लेकिन UN प्रमुख ने भारत और पाक की वार्ता होना अनिवार्य बताया attacknews.in

नरेन्द्र मोदी संयुक्त राष्ट्र में अनुच्छेद 370 के मामले को महत्व नहीं देंगे लेकिन UN प्रमुख ने भारत और पाक की वार्ता होना अनिवार्य बताया attacknews.in

नयी दिल्ली/संयुक्त राष्ट्र , 19 सितंबर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संयुक्त राष्ट्र एवं अमेरिका के अपने दौरे में कश्मीर एवं अनुच्छेद 370 के मामले को तवज्जो नहीं देंगे बल्कि वह अपनी बात बदलती दुनिया के बड़े मुद्दों खासकर बहुपक्षीय वैश्विक व्यवस्था के मुद्दे पर भारत की आकांक्षा एवं भूमिका को रेखांकित रखेंगे।उधर संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ने कहा है कि कश्मीर मुद्दे के हल के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत होना अनिवार्य है।


विदेश सचिव विजय गोखले ने गुरुवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। उन्होंने यह भी कहा कि यात्रा के दौरान 24 सितंबर को न्यूयॉर्क में प्रधानमंत्री की अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय बैठक होगी जबकि 22 सितंबर को ह्यूस्टन में श्री ट्रंप श्री मोदी के सम्मान में प्रवासी भारतीयों द्वारा आयोजित ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। वहां भी दोनों के बीच अनौपचारिक बातचीत होगी।


श्री गोखले के अनुसार प्रधानमंत्री 23 से लेकर 27 तक विभिन्न बहुपक्षीय कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे और श्री ट्रंप सहित करीब 20 विश्व नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। वह प्रशांत महासागरीय द्वीपीय देशों के सम्मेलन (फिपिक) और कैरेबियाई देशों के संगठन कैरीकॉम की बैठकों में भी शिरकत करेंगे तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर गांधी सौर पार्क और गांधी शांति उद्यान का उद्घाटन करेंगे जबकि अमेरिकी सरकार गांधी जी पर आधारित एक डाक टिकट भी जारी करेगी।


उधर संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ने कहा है कि कश्मीर मुद्दे के हल के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत होना अनिवार्य है।


श्री गुटेरेस ने कहा कि कश्मीर क्षेत्र में मानवाधिकारों का पूरा आदर किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा,“ कश्मीर मसले के हल के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत होना जरूरी है। यदि दोनों पक्ष चाहेंगे तो उनका कार्यालय इस मामले में मध्यस्थता करने को तैयार है।”


श्री गुटेरेस का बयान संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक से पहले आया है। जम्मू-कश्मीर को मिले विशेष दर्जे को समाप्त किये के जाने के भारत के कदम को पाकिस्तान की ओर से संयुक्त राष्ट्र महासभा में उठाने की योजना है।


श्री गुटेरेस ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा,“ हमारी क्षमता अपने कर्तव्यों से जुड़ी है और कर्तव्य तभी लागू कराये जा सकते हैं जब पक्षकार इसे स्वीकार करें। दूसरी ओर यह समर्थन से जुड़ा है और समर्थन दिया जा चुका है और इसे जारी रखा जायेगा।”


श्री गुटेरेस ने एक पाकिस्तानी पत्रकार के जम्मू-कश्मीर की स्थिति और कश्मीर मुद्दे के हल के बारे में पूछे जाने पर यह प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा,“ मैं अपनी इस स्पष्ट राय पर कायम रहूंगा कि क्षेत्र में मानवाधिकारों का पूरी तरह से सम्मान होना चाहिए और स्पष्ट राय के साथ कहता हूं कि भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत समस्या के समाधान के लिए एक अत्यंत आवश्यक तत्व है।”


गौरतलब है कि भारत ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने संबंधी अनुच्छेद 370 को पांच अगस्त को समाप्त कर दिया। भारत के इस कदम से बौखलाये पाकिस्तान ने नयी दिल्ली से अपने राजनयिक संबंध सीमित कर दिये हैं तथा विभिन्न मंचों से कश्मीर मसले को उठाने से नहीं चूक रहा है।


भारत ने हमेशा से जम्मूू-कश्मीर को अपना आंतरिक मसला बताया है तथा इस मामले में संयुक्त राष्ट्र हो या फिर अमेरिका, किसी भी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता से साफ इन्कार किया है। भारत ने कश्मीर मसले को हमेशा पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय मसला करार दिया है।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश के लिए ब्रिटेन से आने वाली यात्री उड़ानों पर रोक लगाएगा हांगकांग; जो भी व्यक्ति ब्रिटेन में दो घंटे से अधिक समय रहा उसे विमानों में चढ़ने की अनुमति नहीं होगी attacknews.in

कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश के लिए ब्रिटेन से आने वाली यात्री उड़ानों पर रोक लगाएगा हांगकांग; जो भी व्यक्ति ब्रिटेन में दो घंटे से अधिक समय रहा उसे विमानों में चढ़ने की अनुमति नहीं होगी

रूसी कंपनी रोसातोम ने भारत की कुडनकुलम परमाणु संयंत्र की पांचवीं इकाई का निर्माण शुरू किया attacknews.in

रूसी कंपनी रोसातोम ने भारत की कुडनकुलम परमाणु संयंत्र की पांचवीं इकाई का निर्माण शुरू किया

हांगकांग के एप्पल डेली अखबार के संपादकीय लेखक फंग वाई कोंग को राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए विदेशी साठगांठ करने के संदेह पर किया गया गिरफ्तार attacknews.in

हांगकांग के एप्पल डेली अखबार के संपादकीय लेखक फंग वाई कोंग को राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए विदेशी साठगांठ करने के संदेह पर किया गया गिरफ्तार

सऊदी अरब के पुरुष संरक्षकता कानूनों की खुलकर आलोचना करने वाली महिला अधिकार कार्यकर्ताओं समर बदावी और नसीमा अल-सदा – को जेल से रिहा किया,सुनाई गई थी 5 साल के कारावास की सजा attacknews.in

सऊदी अरब के पुरुष संरक्षकता कानूनों की खुलकर आलोचना करने वाली महिला अधिकार कार्यकर्ताओं समर बदावी और नसीमा अल-सदा - को जेल से रिहा किया,सुनाई गई थी 5 साल के कारावास की सजा

आज भी मनुष्य की औसत आयु 150 बरस जीवन की है;सबसे पुराना और अभी भी सबसे व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाने वाला तरीका”गोम्पर्ट्ज़ समीकरण” से जीवन प्रत्याशा और जीवनकाल की गणना की गयी attacknews.in

आज भी मनुष्य की औसत आयु 150 बरस जीवन की है;सबसे पुराना और अभी भी सबसे व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाने वाला तरीका"गोम्पर्ट्ज़ समीकरण" से जीवन प्रत्याशा और जीवनकाल की गणना की गयी