वाराणसी,17 सितंबर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 68वें जन्मदिन पर सोमवार को गरीब बच्चों के साथ खुशियां बांटने के बाद श्री काशी विश्वनाथ मंदिर जाकर भगवान भोले शंकर की पूजा-अर्चना की।
अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि श्री मोदी ने पूरे विधिविधान के साथ बाबा का जलाभिषेक किया और मंगल कामना की। उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे की शुरुआत रोहनियां क्षेत्र के नरउर गांव और डीरेका में गरीब बच्चों के साथ मिलकर खुशियां बांटीं और उनके साथ संवाद किया। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से भी बातचीत की। महिलाओं ने उन्हें वेतन बढाने की घोषणा करने के लिए धन्यवाद दिया।
इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के हजारों कार्यकर्ताओं, कई सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं की ओर से प्रधानमंत्री के दीर्धायु की कामना के साथ वाराणसी में अनेक स्थानों पर यज्ञ, पूजा-पाठ और स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया गया। 68 मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की गई और भाजपा महानगर की ओर से पूजा अर्चना के बाद 68 किलो लड्डू लोगों में वितरित किये गए।
नरउर गांव में बाबा वाणासुर मंदिर में दिन भर विशेष पूजा अर्चना की गई। अस्सी घाट पर सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में महामृत्युजय मंत्र के साथ कार्यकर्ताओं ने यज्ञ किया। शहर के 68 स्थानों पर दीप चलाए गए। 68 मलीन बस्तियों में स्वास्थ्य जांच शिविर लगा कर हजारों लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। कई जगहों पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किय गया। शहर में हजारों की संख्या में श्री मोदी की तस्वीरों वाले बैनर, होडिंग और कटउट लगाए हैं। चारों तरफ शहर में खुशी और उत्सव का मौहाल रहा ।
बच्चों के साथ मनाया जन्मदिन:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में स्कूली बच्चों के संग 68वां जन्मदिन मनाते हुए कहा कि जो खेलता है,वही खिलता है।
श्री मोदी ने रोहनियां क्षेत्र के नरउर गांव के प्राथमिक विद्यालय में नौनिहालों से संवाद करते हुए उन्हें पढ़ाई के साथ खेल-कूद का महत्व समझाया। बच्चों के बीच खड़े होकर उन्होंने कहा, “जो खेलता है, वही खिलता है।” बच्चों को नसीहत देते हुए उन्होंने कहा कि दिन में कम से कम चार बार कोई उछल-कूद का मेहनत वाला काम करना चाहिए जिससे पसीने आ जाएं।
उन्होंनेे अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए बच्चों को बताया कि वे गांव के पुस्तकालय से किताबें लेकर पढ़ा करते थे। उन्होंने बच्चों से पढ़ाई की आदत डालने की सलाह देते हुए कहा कि पढ़ाई का बहुत फायदा है। परमात्मा ने ऐसा दिमाग बनाया है कि पता नहीं कब पढ़ा हुआ याद आ जाये।
प्रधानमंत्री ने बच्चों से सवाल पूछने की आदत डालने की नसीहत देते हुए कहा कि इससे मन के अंदर छिपी शंकाओं का अच्छी तरह से समाधान हो जाता है। शिक्षक से सवाल पूछने में नहीं झिझकना चाहिए
नरेन्द्र मोदी ने उन्हें जीवन में सफलता के मंत्र दिये।
वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर शाम को पहुंचे।
मोदी ने बच्चों से विभिन्न विषयों पर बात की और उन्हें खेल की आवश्यकता के बारे में भी बताया। उन्होंने बच्चों से कहा कि खेल भी बहुत जरूरी है। जिंदगी में विभिन्न क्षमताओं को आत्मसात करना महत्वपूर्ण है, क्योंकि वे हमेशा काम आती हैं।
अपने बीच प्रधानमंत्री को पाकर खुश नजर आ रहे बच्चों ने कहा कि मोदी ‘काका‘ ने उनसे कहा है कि ‘खेलोगे तो खिलोगे’। प्रधानमंत्री ने उन्हें मेहनत करके आगे बढ़ने की नसीहत दी और कहा कि जिंदगी में आने वाले परेशानियों से कभी ना घबराएं।
इसके पूर्व, वाराणसी पहुंचने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री की अगवानी की। इसके अलावा आंगनवाड़ी तथा आशा कार्यकर्ताओं ने भी केन्द्र द्वारा हाल में घोषित कई लाभकारी योजनाओं का धन्यवाद देते हुए मोदी का स्वागत किया।
प्रधानमंत्री ने बाद में डीजल रेल कारखाना (डिरेका) परिसर में काशी विद्यापीठ के विद्यार्थियों से भी मुलाकात की।
मोदी कल काशी हिन्दू विश्वविद्यालय एम्फीथियेटर में 557 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इनमें पुरानी काशी के लिये एकीकृत ऊर्जा विकास योजना तथा काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में अटल इन्क्यूबेशन सेंटर की परियोजना प्रमुख हैं।attacknews.in