Home / चुनाव / असम और बिहार में नरेंद्र मोदी ने कहा: भाजपा सरकार नागरिकता संशोधन विधेयक और तीन तलाक़ कानून को पारित करवाने के लिए प्रतिबद्ध हैं attacknews.in

असम और बिहार में नरेंद्र मोदी ने कहा: भाजपा सरकार नागरिकता संशोधन विधेयक और तीन तलाक़ कानून को पारित करवाने के लिए प्रतिबद्ध हैं attacknews.in

इलचर (असम)/भागलपुर (बिहार), 11 अप्रैल । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद एनडीए के सत्ता में आने के बाद भाजपा नागरिकता (संशोधन) विधेयक पारित करने के लिए प्रतिबद्ध है ।

इस विधेयक को समाज के सभी वर्गों के साथ उचित परामर्श और असमिया समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने के बाद संशोधित किया जाएगा, मोदी ने यहां एक चुनाव रैली में यह बात कही।

उन्होंने आश्वासन दिया कि विधेयक पर विचार करते समय असमिया भाषा, संस्कृति और पहचान को संरक्षण सुनिश्चित किया जाएगा ।

यह विधेयक लोकसभा ने मोदी सरकार द्वारा 8 जनवरी को पारित किया गया था लेकिन राज्यसभा में पेश नहीं किया गया । विधेयक अब ३ जून को व्यपगत हो गया है।

कांग्रेस को आरोपित करते हुए उन्होंने कहा कि आजादी के दौरान देश को विभाजित करते हुए पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के बारे में नहीं सोचा ।”कट्टरवादियों ने पाकिस्तान में हमारे भाई-बहनों पर अत्याचार किए । क्या कांग्रेस इसके लिए कोई अपराधी नहीं है? बांग्लादेश और पाकिस्तान में मंदिरोंं और गुरुद्वारों में जाने वाले लोगों को भारत आना था. कांग्रेस के पापों ने उंहें अपने देश में विदेशियों जैसा बनाया दिया गया ? ”

उन्होंने आरोप लगाया, ‘ हमारी बेटियों पर आज भी पाकिस्तान में अत्याचार हो रहे हैं ।

तीन तलाक विधेयक पर मोदी ने कहा कि उनकी सरकार केंद्र में सत्ता में आने के बाद इस कानून को पारित करने की ‘ पुरजोर कोशिश ‘ करेगी ।

“अगर कांग्रेस, एआईयूडीएफ और महामिलाावट (अन्य विपक्षी पार्टियां) कोशिश करें तो भी वे कुछ नहीं कर पाएंगे (ट्रिपल तलाक बिल को रोकने के लिए) । उन्होंने कहा, ‘ हमारी बेटियों को न्याय मिलेगा ।

देश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के बारे में चर्चा करते हुए मोदी ने कहा कि आज तक के मतदान में हमारे लिए एक बड़ी लहर देखने को मिली है ।

लोगों ने फैसला कर लिया है और यह विपक्ष के लिए मुश्किल होगा कि जीवित बच जाए… ।असम में सभी पांच सीटों (जहां पहले चरण में मतदान हो रहा है) में भाजपा और एनडीए की जीत होगी ।

वही भागलपुर (बिहार) में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस-नीत विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘महामिलावटी गैंग’ को डर है कि सत्ता में मोदी की वापसी से भ्रष्टाचार और वंशवाद की ‘‘दुकानें’’ बंद हो जाएंगी।

बिहार के भागलपुर जिले में आयोजित रैली में संबोधन की शुरुआत करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘आपने अपने इस प्रधानसेवक को बीते पांच साल जो सेवा का मौका दिया है, उसने नामुमकिन को भी मुमकिन बना दिया है।’’

उन्होंने गरीबों के लिए पक्का मकान, रसोई गैस कनेक्शन और स्वास्थ्य बीमा के लिए अयुष्मान योजना का भी जिक्र किया।

विपक्ष की आलोचना करते हुए मोदी ने सवाल किया, ‘‘नेताओं को अपने आंगन तक चकाचक सड़के पहुंचाते आपने देखा है? बिहार के गांव-गांव तक सड़के पहुंचाने का बीड़ा आपके इस चौकीदार ने उठाया है।’’

विपक्ष पर डरे होने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मोदी जब फिर आएगा तो… इनकी भ्रष्टाचार की दुकानें पूरी तरह बंद हो जाएंगी। वंशवादी राजनीति के दिन लद जाएंगे। रक्षा सौदों की इनकी दलाली बंद हो जाएगी। गरीबों के नाम पर इनकी ठगी बंद हो जाएगी। टुकड़े-टुकड़े गैंग ही टुकड़े-टुकड़े होकर बिखर जाएगा।’’

केन्द्र द्वारा विद्युतीकरण के क्षेत्र में किए गए कार्यों का जिक्र करते हुए उन्ऊोंने कहा, ‘‘70 साल तक आपने लाल बत्ती का रौब देखा, लेकिन गरीब के घर बत्ती जले इसकी चिंता पहले किसी ने नहीं की। एनडीए की सरकार ने बिहार में गरीब के घर बत्ती पहुंचाने का काम किया।’’

उन्होंने कहा कि 23 मई के चुनाव नतीजे के बाद फिर एक बार मोदी सरकार बनेगी। देश के छोटे और सीमांत किसानों को 60 वर्ष की आयु के बाद नियमित पेंशन का हमारा संकल्प है। अब किसान को भी पेंशन मिलेगी।

एक बार फिर राष्ट्रवाद और राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा उठाते हुए मोदी ने कहा कि सुरक्षा चाहे आपके हितों की हो, आपके सम्मान की हो या देश की सीमाओं की हो। ये सबसे जरूरी है। शांति की बात भी वही कर सकता है जिसकी भुजाओं में दम होता है।

मोदी ने सवाल किया, ‘‘आपको पता है कि 2014 से पहले पाकिस्तान का रवैया क्या था? आतंकवादी भी पाकिस्तान भेजता था और फिर हमलों के बाद धमकियां भी वही देता था। कांग्रेस की अगुवाई वाली सरकार सिर्फ कागजी कार्रवाई में उलझकर रह जाती थी, क्या भारत को ऐसे ही रहना चाहिए?’’

आतंकवाद और आतंकवादी गतिविधियों के वित्त पोषण के मामले में चल रही कार्रवाई का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘हम जम्मू-कश्मीर में आतंक के ठिकानों का पता लगा लेंगे। पाकिस्तान से पैसा लेने वालों को जेल में डालेंगे। वहीं कांग्रेस और उसके साथी कह रहे हैं कि पाकिस्तान की भाषा बोलने वालों से आतंकवाद खत्म करने पर बात की जाएगी। दरअसल ये डरे हुए हैं और देश को डरा रहे हैं।’’

attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग का जश्न मनाने वालों के खिलाफ सख्त निर्देश:FIR दर्ज करने और थाना प्रभारियों को निलंबित करने को कहा attacknews.in

कोलकाता, 02 मई । चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजे निकलने से …

पश्चिम बंगाल में रविवार को किसकी बनेगी सरकार के लिए सुबह 8 बजे से कडी सुरक्षा के बीच मतगणना की तैयारी पूरी,होगा 2116 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला attacknews.in

कोलकाता, 01 मई । पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच …

निर्वाचन आयोग ने आगामी दो मई को पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणामों के बाद होने वाले जीत के जश्न पर पाबंदी लगायी attacknews.in

नयी दिल्ली 27 अप्रैल । देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए …

पश्चिम बंगाल में सोमवार को सातवें चरण में 34 विधानसभा सीटों के लिए मतदान कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण चुनाव आयोग की ओर से जारी कड़े प्रतिबंधों एवं व्यापक सुरक्षा प्रबंधों के बीच होगा attacknews.in

कोलकाता 25 अप्रैल । कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए चुनाव आयोग …

अमित शाह ने ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधते आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस सरकार ‘तोलाबाजी’, ‘तानाशाही’ और ‘तुष्टिकरण’ के थ्री टी मॉडल पर चलती है attacknews.in

सीतलकूची (पश्चिम बंगाल), दो अप्रैल । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की …