केदारनाथ. 20 अक्टूबर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारपुरी के निर्माण का संकल्प व्यक्त करते हुए आज कहा कि उन्होंने केदारनाथ में आई आपदा के बाद गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए इस क्षेत्र का पुनर्निर्माण कराने की पेशकश की थी, लेकिन उत्तराखंड की तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने इसके लिए मना कर दिया था।
श्री मोदी ने केदारनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा अर्चना के बाद पांच पुनर्निर्माण परियोजनाओं का शिलान्यास करने के पश्चात् एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “बाबा केदारनाथ को आपदा के बाद पुनर्निर्माण का कार्य मुझसे ही करवाना था और आज उन्होंने मुझे यह अवसर दिया है।
”
उन्होंने कहा कि 2013 की केदारनाथ आपदा के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने उत्तराखंड की तत्कालीन राज्य सरकार से आग्रह किया था कि उनकी सरकार इस क्षेत्र का पुनर्निर्माण करान चाहती है।