नयी दिल्ली, 22 मई । राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने उच्चतम न्यायालय में चार नये न्यायाधीशों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जिन न्यायाधीशों की नियुक्ति की सिफारिश की थी, उनमें बॉम्बे उच्च न्यायालय के न्यायाधीश बी आर गवईं, हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत, झारखंड के मुख्य न्यायाधीश अनुरुद्ध बोस और गौहाटी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ए. एस. बोपन्ना शामिल हैं। इनके शपथ ग्रहण के बाद शीर्ष अदालत में न्यायाधीशों की कुल संख्या लंबे समय के बाद निर्धारित आंकड़े (31) के बराबर हो जायेगी। ऐसा करीब नौ साल पहले हुआ था।
attacknews.in