नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री प्रचंड को सदमा,इकलौते बेटे की मौत Attack News 

काठमांडू 19 नवम्बर। नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री और सीपीएन (माओवादी-केंद्र) प्रमुख पुष्प कमल दहल प्रचंड के इकलौते बेटे प्रकाश दहल का दिल का दौरा पड़ने के कारण आज निधन हो गया।

अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि प्रकाश को आज सुबह थापाथली के नॉर्विक इंटरनेशनल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनको मृत घोषित कर दिया गया।attacknews

सूत्रों के मुताबिक दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनका निधन हो गया।

माओवादी पार्टी प्रमुख के करीबी सूत्रों ने भी प्रकाश के निधन की पुष्टि की है। प्रकाश अपने पिता प्रचंड के सचिव और पार्टी के केंद्रीय सदस्य भी थे।

प्रचंड झापा से काठमांडू के लिए रवाना हो गए , जहां वह आगामी चुनावों के अभियान में हिस्सा लेने के लिए गए हुए थे।

प्रांतीय और संसदीय चुनावों के पहले चरण के मतदान से दो सप्ताह पहले प्रकाश के निधन की खबर मिली है। प्रकाश की पत्नी बीना दहल भी कंचनपुर जिले से संसद के लिए चुनाव लड़ रही हैं। प्रचंड के एकलौते बेटे प्रकाश थे। उनकी तीन बेटियां हैं।