लोकसभा चुनाव परिणाम के एक दिन बाद 24 मई को रिलीज होगी फिल्म ` पीएम नरेन्द्र मोदी ʼ attacknews.in

मुंबई, तीन मई । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवेक ओबेरॉय स्टारर बायोपिक के मेकर्स ने शुक्रवार को घोषणा की कि लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के एक दिन बाद 24 मई को यह फिल्म देशव्यापी रिलीज की जाएगी ।

‘ पीएम नरेंद्र मोदी ‘  फिल्म को पहले 11 अप्रैल को रिलीज होना तय था लेकिन चुनाव आयोग ने इस पर रोक लगा दी थी ।

निर्वाचन आयोग ने पिछले महीने अपने आदेश में कहा था कि ऐसी कोई फिल्म जो किसी राजनीतिक इकाई या व्यक्ति के उद्देश्य को पूरा करती हो, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रदर्शित नहीं की जानी चाहिए ।

ईसी का आदेश फिल्म रिलीज होने से एक दिन पहले आया था ।

निर्माता संदीप सिंह ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि फिल्म सिनेमाघरों में सुचारू रूप से चल सकेगी ।

एक बयान में सिंह ने कहा कि,”एक जिम्मेदार नागरिक के तौर पर हम देश के कानून का सम्मान करते हैं ।काफी चर्चाओं के बाद और फिल्म के बारे में जिज्ञासा और उत्साह को ध्यान में रखते हुए हमने लोकसभा चुनाव परिणामों के तुरंत बाद फिल्म को रिलीज करने का फैसला किया है ।

सिंह ने कहा क”,अब हम अपनी फिल्म 24 मई  को रिलीज कर रहे हैं । यह पहली बार है जब किसी फिल्म को सिर्फ चार दिन के लिए प्रमोट किया जाएगा ।

उन्होंने आगे कहा, मुझे उम्मीद है कि अब किसी को भी फिल्म से कोई दिक्कत नहीं है और हम इस बार सुचारू  रिलीज की उम्मीद कर रहे हैं ।

ओमंग कुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में बोमन ईरानी, मनोज जोशी, प्रशांत नारायणन, ज़रीना वहाब, बरखा सेनगुप्ता और दर्शन कुममार सहित अन्य भी शामिल हैं ।

सुरेश ओबेरॉय और आनंद पंडित इस फिल्म के सह-निर्माता हैं ।

attacknews.in