शिमला, 26 मई ।केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों के राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि कोरोना आपदा की दूसरी लहर को देखते हुये प्रधानमंत्री केयर और सार्वजनिक उपक्रम कोष देशभर में 1500 ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित किये जाएंगे।
श्री ठाकुर ने आज यहां एक वक्तव्य में कहा कि कोरोना महामारी के मद्देनजर देशभर में मरीजों को ऑक्सीज़न की जरूरत बढ़ी है तथा केंद्र सरकार युद्धस्तर पर इसे उपलब्ध करा रही है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री केयर और सार्वजनिक उपक्रम कोष से देशभर में 1500 ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित किये जा रहे हैं।ऑक्सीजन संयंत्र के नज़दीक ही कोविड सेंटर भी तैयार किए जाएँगे।
मरीजों को जल्द ऑक्सीज़न मुहैया कराने के लिये सरकार वायुसेना और ऑक्सीजन एक्सप्रेस रेल का सहारा ले रही है।गत दो सप्ताह से राज्यों को मांग के अनुसार ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है।केंद्र सरकार आपदा की इस घड़ी में युद्धस्तर पर काम कर रही है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा “केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों ने एक सुगम और व्यवस्थित तंत्र के जरिए विश्व समुदाय की ओर से आने वाली सहायता को राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों में तेजी से वितरित करने के लिए निर्बाध रूप से सहयोग किया है।
27 अप्रैल से लेकर अब तक कुल मिलाकर 17,755 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर, 16031 ऑक्सीजन सिलेंडर, 19 ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र, 13,449 वेंटिलेटर, 6.9 लाख रेमडिसिविर के टीके सड़क और हवाई मार्ग के जरिए भेजे जा चुके हैं।