नई दिल्ली 13 जुलाई । पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी शुरू हो गई है। लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ाई गई हैं।
शुक्रवार 13 जुलाई को दिल्ली में पेट्रोल के भाव 17 पैसे बढक़र 76.76 रुपए प्रति लीटर हो गए। वहीं, डीजल के दाम 13 पैसे बढक़र 68.43 रुपए प्रति लीटर हो गया। बता दे, पिछले 9 दिनों में पेट्रोल में 1.21 रुपए और डीजल में 1.05 रुपए की तेजी आई है। जुलाई में यह अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। जानकारों का अनुमान है कि आने वाले समय में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में और तेजी आ सकती है।
चार महानगरों में पेट्रोल के दाम-
शहर दाम (प्रति लीटर)
– दिल्ली 76.76 रुपए
– मुंबई 84.14 रुपए
– कोलकाता 79.42 रुपए
– चेन्नई 79.67 रुपए
चार महानगरों में डीजल के भाव-
शहर दाम (प्रति लीटर)
– दिल्ली 68.43 रुपए
– मुंबई 72.61 रुपए
– कोलकाता 70.98 रुपए
– चेन्नई 72.24 रुपए
1.05 डॉलर प्रति बैरल की तेजी-
गुरुवार को दिल्ली में पेट्रोल 76.59 रुपए, कोलकाता में 79.26, मुंबई में 83.97 और चेन्नई में 79.49 रुपए प्रति लीटर बिक रहा था। बेंट क्रूड के दाम फिलहाल 0.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 74.25 प्रति डॉलर के स्तर पर चल रहे हैं। गुरुवार को कच्चे तेल की कीमतों में 1.05 डॉलर प्रति बैरल की तेजी आई।
बनी रहेगी उतार-चढ़ाव की स्थिति-
जानकारों का मानना है कि अगले कुछ दिनों पेट्रोल-डीजल के दाम में तेजी बनी रह सकती है। ईरान पर अमेरिका की तरफ से प्रतिबंध लगाने के बाद बाजार में ऑयल सप्लाई में कमी आने की आशंका है। इस कारण क्रूड की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। हालांकि, ओपेक देशों ने हाल ही में रोजाना 10 लाख बैरल ज्यादा तेल सप्लाई का ऐलान किया था। लेकिन इतने से तेल की मांग पूरी नहीं हो पाएगी। इसलिए अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल के दाम में बढ़ोतरी हो रही है।attacknews.in