नयी दिल्ली 07 सितंबर । अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में रही तेजी और डॉलर के मुकाबले भारतीयु मुद्रा की गिरावट के दबाव में देश में पेट्रोल और डीजल के दाम शुक्रवार को बढ़कर नये उच्चतम स्तर पर पहुंच गये। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 80 रुपये प्रति लीटर पर और मुंबई में 87 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गयी।
पेट्रोल की कीमत में आज 49 पैसे और डीजल की कीमतों में 52 पैसे प्रति लीटर की बढोतरी हुई।
गुरुवार को पेट्रोल की कीमतों में 20 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमतों में 21 पैसे प्रति लीटर की बढोतरी हुयी थी जबकि बुधवार को दोनों के दाम में कोई बढोतरी नहीं हुई थी।
तेल विपणन क्षेत्र की देश की सबसे बड़ी कंपनी इंडियन आॅयल कार्पोरशन लिमिटेड के अनुसार शुक्रवार को पेट्रोल के दाम 49 पैसे बढ़कर दिल्ली में 80.00 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया। डीजल 52 पैसे की बढ़त से 72.07 रुपए प्रति लीटर हो गया। भारत पेट्रोलियम के पंपों पर पेट्रोल की कीमत 80 रुपये के पार 80.05 रुपये प्रति लीटर हो गयी।
देश की वाणिज्यिक नगरी मुंबई में दोनों ईंधन की कीमत चारों बड़े महानगरों में सर्वाधिक है।
मुंबई में एक लीटर पेट्रोल का दाम 87.39 रुपये और डीजल 76.51 रुपये प्रति लीटर हो गया।
चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमतें क्रमश: 83.13 रुपए और 82.88 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई हैं। कोलकाता में डीजल का दाम 74.92 रुपये और चेन्नई में 76.17 रुपये प्रति लीटर है।
चार महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत..
महानगर……… पेट्रोल ……….. डीजल
दिल्ली…………. 80.00………. 72.07
मुंबई…………..87.39……… 76.51
चेन्नई…………. 83.13……… 76.17
कोलकाता………82.88…….. 74.92