नईदिल्ली 6 जुलाई। वित्त मंत्रालय के सचिव हसमुख अधिया ने बताया कि, सरकार पेट्रोलियम पदार्थों को कुछ चरणों में माल और सेवा कर (जीएसटी) में शामिल करेगी।
जीएसटी के मुद्दे पर बोलते हुए अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड के अध्यक्ष एस रमेश ने कहा,’ काफी समय से पेट्रोलियम पदार्थों को जीएसटी में लाने की मांग हो रही थी, इसको लेकर तैयारियां की जा चुकी है। जीएसटी काउंसिल को बस बदलावों पर मुहर लगाने की देर है।’
वर्तमान में डीजल, पेट्रोल, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस और विमानन टरबाइन ईंधन जीएसटी के दायरे से बाहर हैं, और राज्यों के पास इन वस्तुओं पर अतिरिक्त टैक्स लगाने का अधिकार है।attacknews.in