नयी दिल्ली 28 मई । पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट का सिलसिला आम चुनाव के बाद थम गया है और नौ दिन में पेट्रोल 83 पैसे तथा डीजल 73 पैसे महँगा हो चुका है।
देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन से मिली जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को पेट्रोल नौ पैसे महँगा होकर 71.86 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गया जो 12 मई के बाद का उच्चतम स्तर है। सातवें चरण के मतदान के दिन 19 मई को यह 71.03 रुपये प्रति लीटर था। इस प्रकार नौ दिन में पेट्रोल की कीमत 83 पैसे बढ़ चुकी है।
दिल्ली में डीजल आज पाँच पैसे महँगा होकर 66.69 रुपये प्रति लीटर बिका जो 04 मई के बाद का इसका उच्चतम स्तर है। यह 19 मई को 65.96 रुपये प्रति लीटर था। इस प्रकार चुनाव के बाद से यह 73 पैसे महँगा हो चुका है।
कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में भी पेट्रोल की कीमत नौ-नौ पैसे बढ़कर क्रमश: 73.92 रुपये, 77.47 रुपये और 74.59 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गयी।
मुंबई में डीजल छह पैसे महँगा होकर 69.88 रुपये प्रति लीटर बिका। कोलकाता और चेन्नई में इसके दाम पाँच-पाँच पैसे बढ़े तथा कीमत क्रमश: 68.45 रुपये और 70.50 रुपये प्रति लीटर हो गयी।
तेल विपणन कंपनियाँ दैनिक आधार पर दोनों जीवाश्म ईंधनों के दाम की समीक्षा करती हैं तथा कीमतों में बदलाव रोजाना सुबह छह बजे से लागू होता है।
attacknews.in