नयी दिल्ली 05 दिसंबर । सरकार ने गुरुवार को राज्यसभा में कहा कि लगभग 40 साल के बाद दिल्ली के जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्रों को दी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं और सेवाओं के शुल्क में वृद्धि की गयी है।
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सदन में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि जेएनयू के अनुसार विश्वविद्यालय ने छात्रावासों के रखरखाव पर बढ़ते व्यय को पूरा करने के लिए और उन्हें ‘न लाभ न हानि’ के आधार पर चलाने के लिए लगभग 40 वर्ष के बाद कमरों के किरायें में वृद्धि की है। एक कमरे (एकल) का किराया 10 रुपए बढ़ाकर 300 रुपए प्रति माह और कमरा (युगल) किराया 20 रुपए से बढ़ाकर 600 रुपए प्रति माह करने का प्रस्ताव किया गया है। अन्य सुविधाओं और सेवाओं का शुल्क 1000 रुपए प्रति माह करने का प्रस्ताव किया गया है। पहले यह शुल्क शून्य था। गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों के बच्चों को सभी मदों में 50 प्रतिशत शुल्क देना होगा।