डालटनगंज 26 अप्रैल । झारखंड के पलामू जिले में हरिहरगंज थाना क्षेत्र के पुराने बस स्टैंड के निकट भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चुनाव कार्यालय को प्रतिबंधित संगठन भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के उग्रवादियों ने बम विस्फोट कर उड़ा दिया है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि माओवादियों ने कल देर रात पुराने बस स्टैंड के निकट दोमंजिली इमारत में संचालित भाजपा चुनाव कार्यालय को बम विस्फोट कर उड़ा दिया है। इसके बाद माओवादी ‘भाकपा माओवादी जिंदाबाद’ के नारे लगाते हुए बिहार की ओर फरार हो गये। मौके से पर्चे बरामद किये गये हैं, जिसमें लोगों से वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की अपील की गई है।
सूत्रों ने बताया कि इस वारदात को अंजाम देने के महज आधे घंटे बाद ही इसी थाना क्षेत्र के तूरी गांव के निकट बटाने नदी पर पुल के निर्माण कार्य में इस्तेमाल किये जा रहे एक जनरेटर, मिक्चर मशीन और मजदूरों के रहनेवाले शेड में भी माओवादियों ने आग लगा दी।
वहीं, पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि कल रात कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ता लखन साव सोए हुए थे तभी हथियार से लैस नक्सलियों ने श्री साव को हथियार का भय दिखाकर अपने कब्जे में लिया और गोली मारने की धमकी दी। इसके बाद डरे सहमे श्री साव ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। बम के जोरदार धमाके में चुनाव कार्यालय पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार्यालय के साथ ही इस कॉम्पलेक्स के कई कमरे क्षतिग्रस्त हो गये।
दूसरी ओर पुल निर्माण में लगे सरिया मिस्त्री राजीव दत्ता ने बताया कि घटना को अंजाम देने हरिहरगंज की ओर से दो बाइक पर सवार छह की संख्या में माओवादी आए और काम को बंद करा दिया। इसके बाद नक्सलियों ने कर्मचारियों से मोबाइल फोन लेने के बाद उन्हें भागने को कहा । घटना के बाद से पुल निर्माण का कार्य बंद हो गया है।
attacknews.in