इस्लामाबाद, 01 मार्च । पाकिस्तान में यह खौफ पनप रहा है कि भारतीय पायलट अभिनंदन वर्तमान की रिहाई के बाद भारत हमला करेगा तो तब क्या होगा।
वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन को छोड़ने के इमरान खान के गुरुवार को किये गये एलान के बाद रेल मंत्री रशीद अहमद ने शुक्रवार को नेशनल असेंबली में आशंका जताई कि अभिनंदन को छोड़े जाने के बाद भारत आक्रामक हो सकता है।
भारत में मोदी बैठा है और वहां के मुसलमान पाकिस्तान को निहार रहे हैं:
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक गुरुवार को संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए श्री अहमद ने कहा, “ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के शासनकाल के दौरान इस तरह की स्थिति नहीं थी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूसरी सोच है, लोगों का कहना है कि मोदी ने लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर इस कार्रवाई की योजना बनाई। भारतीय वायुसेना के पायलट को सौंप देने के बाद यदि भारत फिर हम पर हमला करेगा, तब क्या होगा । मैं आप से कहना चाहता हूं कि मोदी वहां बैठा है, यदि कल आक्रमण करेगा तो क्या होगा, भारत में रहने वाला प्रत्येक मुसलमान पाकिस्तान की तरफ निहार रहा है।”
विदेश मंत्री ने माना: पाकिस्तान में जैश और तालिबान के ठिकाने है:
विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के बाद अवामी मुस्लिम लीग के प्रमुख श्री अहमद ने भी माना कि आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का ठिकाना खैबर पख्तूनवा क्षेत्र के जब्बा में है।
उन्होंने कहा, “कारगिल युद्ध के समय एक भारतीय विमान दुर्घटनाग्रस्त हाेकर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में गिरा था लेकिन भारतीय लड़ाकू विमानों ने कारगिल क्षेत्र को पार नहीं किया था। छब्बीस फरवरी को लेकिन उनके 14 जेट पाकिस्तान के जब्बा में प्रवेश कर गये जहां अजहर साहेब का मदरसा है ..तालिबान का मदरसा है, हां यह है।”
गौरतलब है कि विंग कमांडर अभिनंदन 27 फरवरी को भारतीय सीमा में घुस आये पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों को खदेड़ने के दौरान मिग 21 के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में पैराशूट से उतर गये थे, तभी से वह पाकिस्तानी सेना की हिरासत में हैं।
विदेश मंत्री ने कहा: अजहर पाकिस्तान में ही हैं और बीमार है:
जैश-ए-मोहम्मद मुखिया खूंखार आतंकवादी मसूद अजहर को लेकर बढ़ रहे दबाव के बीच पाकिस्तान ने शुक्रवार को माना है कि वह देश में ही है किंतु साथ ही यह दावा भी किया कि वह बहुत बीमार है और वह अपने घर से निकल पाने की हालत में भी नहीं है।
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने सीएनएन को दिये साक्षात्कार में स्वीकार किया कि अजहर पाकिस्तान में ही किंतु साथ ही यह भी कहा कि वह बहुत बीमार है और घर से निकलने की स्थिति में भी नहीं है।
अजहर को भारत में कई आतंकवादी हमले का मास्टरमाइंड माना जाता है। हाल ही में पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी भी उसके संगठन ने ही ली थी। बुधवार को ही भारत ने पाकिस्तान को डोजियर सौंपा हैं जिसमें पुलवामा आतंकवादी हमले में उसकी भूमिका के साक्ष्य हैं। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गये थे। इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के बालाकोट में जैश ए मोहम्मद के ठिकाने पर कार्रवाई की थी जिसमें बड़ी संख्या में आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है।
श्री कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान अजहर को गिरफ्तार के लिए तैयार है। भारत पहले ऐसे साक्ष्य उपलब्ध कराये जो “पाकिस्तान की अदालतों में स्वीकार्य हों।”
विदेश मंत्री ने कहा “यदि भारत के पास पुख्ता साक्ष्य हैं तो बैठकर बात करे, कृपया बातचीत शुरु करें और हम तर्कशीलता दिखाएंगे।”
attacknews.in