इस्लामाबाद 02 सितंबर । कश्मीर के मसले पर भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार को कहा कि उनका देश पड़ोसी देश के खिलाफ परमाणु हथियार का इस्तेमाल पहले नहीं करेगा।
श्री खान ने कहा कि भारत के खिलाफ पाकिस्तान परमाणु हथियार का इस्तेमाल पहले नहीं करेगा। उन्होंने कहा,“हमारी ओर से कभी भी परमाणु हथियारों का इस्तेमाल पहले नहीं किया जाएगा।”
श्री खान ने लाहौर में सिख समुदाय से जुड़े लोगों को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा,“हम दोनों (भारत और पाकिस्तान) परमाणु हथियार संपन्न देश हैं और यदि तनाव बढ़ता है तो विश्व खतरे में पड़ सकता है।”
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर काे विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 और 35-ए के हटाये जाने और राज्य को दो भागों में विभाजित किये जाने के भारत सरकार के पांच अगस्त के फैसले के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। इस बीच लगातार अजीबोगरीब और भड़काऊ बयान देने वाले पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद अहमद ने फिर नया बयान दिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि उनके देश के पास आधा पाव या पाव भर के भी परमाणु बम है।
पाकिस्तान मीडिया में आई रिपोर्टों के अनुसार सिखों के प्रमुख धार्मिक शहर ननकाना साहिब में एक निर्माणाधीन रेलवे भवन का मौका मुआयना करने के बाद श्री रशीद ने यह अजीबोगरीब बयान दिया। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनके देश के बाद 125 ग्राम और 250 ग्राम के भी परमाणु बम हैं, जिनका इस्तेमाल किसी विशेष लक्षित स्थान पर मार के लिए किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान परमाणु युद्ध नहीं चाहता लेकिन अगर उस पर युद्ध थोपा गया तो इसका जवाब दिया जायेगा। उन्होंने कहा, “ पाकिस्तान युद्ध नहीं चाहता है लेकिन अगर हम पर हमला किया गया तो फिर यह आखिरी युद्ध होगा।”