Home / अंतराष्ट्रीय / धार्मिक नेता फजलुर्रहमान के आजादी मोर्चा से घबराये इमरान खान इस्तीफे के अलावा उनकी वाजिब मांगें मानने को तैयार attacknews.in

धार्मिक नेता फजलुर्रहमान के आजादी मोर्चा से घबराये इमरान खान इस्तीफे के अलावा उनकी वाजिब मांगें मानने को तैयार attacknews.in

इस्लामाबाद, 05 नवम्बर । धार्मिक नेता फजलुर रहमान के पाकिस्तान सरकार के खिलाफ ‘आजादी मार्च’ से घबराये प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि वह प्रदर्शनकारियों की उनके इस्तीफे के अलावा सभी ‘वाजिब’ मांग मानने के लिए तैयार हैं।

एक्सप्रेस ट्रिब्यूनमं ने इमरान के बयान का उल्लेख करते हुए लिखा है, “ इस्तीफे के अलावा सरकार सभी वाजिब मांगों को स्वीकार करने के लिए तैयार हैं।”

आजादी मार्च: इमरान खान ने सरकार की वार्ता टीम के साथ की बैठक

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में आजादी मार्च पर कार्रवाई के लिए चर्चा करने के लिए सरकार की वार्ता समिति के साथ एक बैठक चल रही है।

जियो न्यूज ने मंगलवार को अपनी रिपोर्ट में बतया इस बैठक में रक्षा मंत्री परवेज खट्टाक, पूर्व वित्त मंत्री असद उमर और शिक्षा मंत्री शफकत मेहमूद उपस्थित रहे।

इमरान को इस्तीफे के लिए आजादी मोर्चा का 48 घंटे का अल्टीमेटम

इससे पहले 02 नवंबर को जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-एफ के मौलाना फजलुर रहमान और अन्य विपक्षी दलों के बैनर तले हजारों प्रदर्शनकारियों के ‘आजादी मोर्चा’ ने श्री इमरान खान को ‘नकली और चयनित’ प्रधानमंत्री बताते हुए उनसे 48 घंटों के भीतर इस्तीफा देने को कहा था।

‘आजादी मार्च’ की शुरुआत, सिंध प्रांत से हुई थी। यह कारवां बुधवार को पंजाब के शहर लाहौर पहुंचा और गुरुवार रात इस्लामाबाद में अपनी यात्रा का समापन किया।

विपक्षी नेताओं ने शुक्रवार को पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) सरकार के खिलाफ उग्र भाषण दिया। नेताओं और वहां जमा प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री श्री खान को इस्तीफा देने के लिए दो दिन का अल्टीमेटम दिया।

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के नेता एहसान इकाबाल ने ‘आजादी मार्च’ को संबोधित करते हुए कहा कि निर्वाचित प्रतिनिधि (श्री इमरान खान) की कोई इज्जनत नहीं बची है। उन्होंने कहा कि जब तक एक निर्वाचित सरकार सत्ता में नहीं आती है, तब तक देश का विकास नहीं हो सकता है।

जमियत उल्लेमा ए इस्लाम -एफ (जेयूआई-एफ) प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश की मौजूदा सरकार ने कश्मीर के लोगों को अकेले छोड़ दिया। उन्होंने कहा कि कश्मीर के लोग आजादी और आत्मनिर्णय के लिए लड़ेंगे।

श्री फजुलर ने भी श्री इमरान खान को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए दो दिनों की मोहलत दी। उन्होंने कहा, “हम उन्हें अब लोगों की भावनाओं से खेलने नहीं देंगे। हम अब और धैर्य नहीं रखेंगे। हम उन्हें दो दिनों का समय दे रहे है। वह खुद इस्तीफा दे दें अथवा जनता के पास प्रधानमंत्री आवास में घुसने और श्री इमरान खान को गिरफ्तार करने की शक्ति है।”

कठपुतली प्रधानमंत्री इमरान के घर जाने का समय: बिलावल भुट्टों

पाकिस्तान पीपल्स पार्टी(पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टों जरदारी ने शुक्रवार को इमरान खान पर तेज हमला बोला था और कहा था कि देश की जनता किसी ‘चयनित’ अथवा ‘कठपुतली’ प्रधानमंत्री को स्वीकार नहीं करती और उनका अब घर जाने का समय आ गया है ।

इस्लामाबाद में अाजादी मार्च को संबोधित करते हुए बिलावल ने कहा, था“ देश की जनता किसी चयनित अथवा कठपुतली या किसी तानाशाह के सामने आत्मसमर्पण की इच्छा रखने वाले व्यक्ति को प्रधानमंत्री स्वीकार नहीं करेगी।”

जेयूआई एफ प्रमुख फजलुर रहमान की अगुवाई में ‘आजादी’ मार्च लाहौर से चलकर गुरुवार देर इस्लामाबाद पहुंचा था ।

उन्होंने कहा,“ देश के लोग केवल लोकतंत्र के हिमायती हैं और सभी मुखौटाें,चयनकर्ताओं और चयनित से आजादी चाहते हैं।”

बिलावल ने इमरान खान सरकार पर हमले करते हुए कहा कि कठपुतली सरकार का पिछले एक साल का कामकाज सबके सामने हैं । कठपुतली सरकार को आमजन की कोई चिंता नहीं है । उन्होंने कहा कि इमरान खान सरकार के कामकाज के दौरान राजनीतिक दलों को निशाना बनाया जा रहा है और जनता के अधिकारों पर कुठाराघात हो रहा है ।

बिलावल ने कहा कि कठपुतली सरकार जनता के वोट से नहीं चुन गई है बल्कि यह और तरीके से सत्तारुढ़ हुई है। इसलिए अपने चयनकर्ताओं के प्रति वफादार है । सभी राजनीतिक दलों ने सर्वसम्मति से संदेश दिया है कि ‘चयनित’ प्रधानमंत्री इमरान खान को घर जाना होगा। उन्होंने कहा कि लोगों पर करों का बोझ लादकर उनकी मुश्किलें बढ़ाई जा रही हैं। मंहगाई अपने चरम पर है।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश के लिए ब्रिटेन से आने वाली यात्री उड़ानों पर रोक लगाएगा हांगकांग; जो भी व्यक्ति ब्रिटेन में दो घंटे से अधिक समय रहा उसे विमानों में चढ़ने की अनुमति नहीं होगी attacknews.in

कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश के लिए ब्रिटेन से आने वाली यात्री उड़ानों पर रोक लगाएगा हांगकांग; जो भी व्यक्ति ब्रिटेन में दो घंटे से अधिक समय रहा उसे विमानों में चढ़ने की अनुमति नहीं होगी

रूसी कंपनी रोसातोम ने भारत की कुडनकुलम परमाणु संयंत्र की पांचवीं इकाई का निर्माण शुरू किया attacknews.in

रूसी कंपनी रोसातोम ने भारत की कुडनकुलम परमाणु संयंत्र की पांचवीं इकाई का निर्माण शुरू किया

हांगकांग के एप्पल डेली अखबार के संपादकीय लेखक फंग वाई कोंग को राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए विदेशी साठगांठ करने के संदेह पर किया गया गिरफ्तार attacknews.in

हांगकांग के एप्पल डेली अखबार के संपादकीय लेखक फंग वाई कोंग को राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए विदेशी साठगांठ करने के संदेह पर किया गया गिरफ्तार

सऊदी अरब के पुरुष संरक्षकता कानूनों की खुलकर आलोचना करने वाली महिला अधिकार कार्यकर्ताओं समर बदावी और नसीमा अल-सदा – को जेल से रिहा किया,सुनाई गई थी 5 साल के कारावास की सजा attacknews.in

सऊदी अरब के पुरुष संरक्षकता कानूनों की खुलकर आलोचना करने वाली महिला अधिकार कार्यकर्ताओं समर बदावी और नसीमा अल-सदा - को जेल से रिहा किया,सुनाई गई थी 5 साल के कारावास की सजा

आज भी मनुष्य की औसत आयु 150 बरस जीवन की है;सबसे पुराना और अभी भी सबसे व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाने वाला तरीका”गोम्पर्ट्ज़ समीकरण” से जीवन प्रत्याशा और जीवनकाल की गणना की गयी attacknews.in

आज भी मनुष्य की औसत आयु 150 बरस जीवन की है;सबसे पुराना और अभी भी सबसे व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाने वाला तरीका"गोम्पर्ट्ज़ समीकरण" से जीवन प्रत्याशा और जीवनकाल की गणना की गयी