Home / अंतराष्ट्रीय / पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा: कोई नहीं जानता, भारत के साथ युद्ध का अंजाम क्या होगा attacknews.in

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा: कोई नहीं जानता, भारत के साथ युद्ध का अंजाम क्या होगा attacknews.in

इस्लामाबाद, 27 फरवरी ।पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को दावा किया कि भारत के दो मिग लड़ाकू विमानों को मार गिराए जाने के बाद उनके पायलटों को पकड़ लिया गया है। साथ ही, उन्होंने परमाणु हथियारों से लैस दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ने की स्थिति में ‘गलत अनुमान’ लगाए जाने के खिलाफ आगाह किया और तनाव दूर करने के लिए वार्ता की भी पेशकश की।

खान ने टीवी पर अपने संबोधन में कहा, ‘‘हमारी कार्रवाई सिर्फ यह संदेश देने के लिए थी कि यदि आप हमारे देश में घुस सकते हैं तो हम भी ऐसा कर सकते हैं। उनके दो मिग विमान मार गिराए गए और उनके पायलट हमारे पास हैं।’’

दरअसल इससे पहले, नयी दिल्ली में भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि आतंकवादियों के खिलाफ भारत की कार्रवाई के जवाब में पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने के लिए आज अपनी वायुसेना का इस्तेमाल किया, लेकिन उसके प्रयासों को पूरी तरह से नाकाम कर दिया गया। हालांकि, कार्रवाई में एक भारतीय पायलट लापता हो गया है।

भारत के इस बयान के कुछ ही मिनटों बाद इमरान की यह टिप्पणी आई।

हालांकि, पाकिस्तानी थल सेना ने अपने शुरू के बयान से पलटते हुए कहा कि उनकी हिरासत में सिर्फ एक भारतीय पायलट है। गौरतलब है कि शुरू में उसने भारतीय वायुसेना के दो पायलटों के अपने पास होने की बात कही थी।

अपने संबोधन में इमरान ने कहा कि सभी युद्ध गलत अनुमानों पर शुरू हुए और इसकी कीमत मानवता को चुकानी पड़ी। ऐसा प्रथम विश्व युद्ध, द्वितीय विश्व युद्ध और आतंक के खिलाफ युद्ध में हुआ।

उन्होंने कहा कि कोई नहीं जानता कि युद्ध हमें कहां ले जाएंगे।

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा कि सद्बुद्धि के साथ ही दोनों देशों को विवेक से काम करना चाहिए।

इमरान ने कहा, ‘‘मैं भारत से पूछता हूं: आपके पास जो हथियार हैं और हमारे पास जो हथियार हैं, क्या हम कोई जोखिम उठा सकते हैं? यदि यह स्थिति बिगड़ती है तो यह न तो मेरे नियंत्रण में रहेगी और न ही (प्रधानमंत्री) नरेंद्र मोदी के नियंत्रण में।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आईए बैठ कर वार्ता के जरिए इसे सुलझाते हैं।’’

उन्होंने कहा कि भारत ने जब मंगलवार सुबह हमला किया, उन्होंने थल सेना प्रमुख से बात की और पाकिस्तान ने हड़बड़ी में आकर जवाब नहीं दिया।

इमरान ने कहा कि पाक ने भारत को पुलवामा आतंकी हमले की जांच में सहयोग की पेशकश की है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि पुलवामा घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को कैसा महसूस हुआ होगा। हम दशकों से युद्ध के पीड़ित रहे हैं…शुरू से ही हमने भारत से कार्रवाई योग्य साक्ष्य हमारे साथ साझा करने को कहा है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कहा था कि यदि भारत आगे बढ़ेगा तो हम जवाब देंगे। ’’उन्होंने कहा कि पाकिस्तान महज अपनी क्षमता दिखाना चाहता है।

इमरान ने कहा, ‘‘बुधवार की हमारी कार्रवाई का एकमात्र उद्देश्य यह बताना था कि यदि आप हमारे देश में घुसेंगे तो हम भी ऐसा कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री इमरान खान ने परमाणु हथियारों से संपन्न दोनों देशों के बीच तनाव कम करने और मुद्दों को बातचीत के जरिए सुलझाने की पेशकश की।

खान ने टेलीविजन पर संबोधन में कहा, ‘‘हमारी कार्रवाई सिर्फ यह संदेश देने के लिए थी कि यदि आप हमारे देश में आ सकते हो तो हम भी ऐसा कर सकते हैं। उनके दो मिग विमान मार गिराए गए।’’

उनकी टिप्पणी नयी दिल्ली में भारतीय विदेश मंत्रालय के यह कहे जाने के बाद आई कि आतंकवादियों के खिलाफ भारत की कार्रवाई के जवाब में पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने के लिए आज अपनी वायुसेना का इस्तेमाल किया, लेकिन उसके प्रयासों को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया गया। कार्रवाई में हालांकि एक भारतीय पायलट लापता हो गया है।

यह उल्लेख करते हुए कि सभी युद्धों में सारे आकलन धरे रह जाते हैं और कोई नहीं जानता कि युद्ध का अंजाम क्या होगा। उन्होंने कहा कि इसलिए सद्बुद्धि बनी रहनी चाहिए और दोनों पक्षों को सूझबूझ से काम लेना चाहिए।

attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से कहा:पाकिस्तान से आतंकवादी संगठनों के खिलाफ ‘प्रमाणिक’ कार्रवाई करने की अपील करे attacknews.in

भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से कहा:पाकिस्तान से आतंकवादी संगठनों के खिलाफ ‘प्रमाणिक’ कार्रवाई करने की अपील करे

कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश के लिए ब्रिटेन से आने वाली यात्री उड़ानों पर रोक लगाएगा हांगकांग; जो भी व्यक्ति ब्रिटेन में दो घंटे से अधिक समय रहा उसे विमानों में चढ़ने की अनुमति नहीं होगी attacknews.in

कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश के लिए ब्रिटेन से आने वाली यात्री उड़ानों पर रोक लगाएगा हांगकांग; जो भी व्यक्ति ब्रिटेन में दो घंटे से अधिक समय रहा उसे विमानों में चढ़ने की अनुमति नहीं होगी

रूसी कंपनी रोसातोम ने भारत की कुडनकुलम परमाणु संयंत्र की पांचवीं इकाई का निर्माण शुरू किया attacknews.in

रूसी कंपनी रोसातोम ने भारत की कुडनकुलम परमाणु संयंत्र की पांचवीं इकाई का निर्माण शुरू किया

हांगकांग के एप्पल डेली अखबार के संपादकीय लेखक फंग वाई कोंग को राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए विदेशी साठगांठ करने के संदेह पर किया गया गिरफ्तार attacknews.in

हांगकांग के एप्पल डेली अखबार के संपादकीय लेखक फंग वाई कोंग को राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए विदेशी साठगांठ करने के संदेह पर किया गया गिरफ्तार

सऊदी अरब के पुरुष संरक्षकता कानूनों की खुलकर आलोचना करने वाली महिला अधिकार कार्यकर्ताओं समर बदावी और नसीमा अल-सदा – को जेल से रिहा किया,सुनाई गई थी 5 साल के कारावास की सजा attacknews.in

सऊदी अरब के पुरुष संरक्षकता कानूनों की खुलकर आलोचना करने वाली महिला अधिकार कार्यकर्ताओं समर बदावी और नसीमा अल-सदा - को जेल से रिहा किया,सुनाई गई थी 5 साल के कारावास की सजा