Home / अंतराष्ट्रीय / क्या है सच:पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान का तमाशा; अफगानिस्तान के तालिबान प्रतिनिधिमंडल से मिलने के बाद बता दिया नहीं मिले attacknews.in

क्या है सच:पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान का तमाशा; अफगानिस्तान के तालिबान प्रतिनिधिमंडल से मिलने के बाद बता दिया नहीं मिले attacknews.in

इस्लामाबाद 04 अक्टूबर ।पाकिस्तान सरकार ने मीडिया में आ रही उन अफवाहों का खंडन किया है जिनमें कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री इमरान खान और तालिबान नेतृत्व के बीच मुलाकात हुई है।

जियो टेलीविजन ने प्रधानमंत्री की विशेष सलाहकार फिरदौस आशिक अवान के हवाले से बताया कि श्री खान की तालिबान नेतृत्व से मुलाकात की रिपोर्ट गलत है।

उन्होंने बताया कि तालिबान प्रतिनिधिमंडल ने पाकिस्तान का दौरा किया जो शांति प्रक्रिया के लिए अच्छा संकेत है और संवाद तथा क्षेत्रीय स्थिरता को बढ़ावा देने में पाकिस्तान की भूमिका का सबूत है।

इसी बीच इस्लामाबाद से यह भी बताया जा रहा है कि, तालिबान के एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात की और अफगानिस्तान में रुकी हुई शांति प्रक्रिया के बारे में चर्चा की।

तालिबान पॉलिटिकल कमिशन (टीपीसी) का 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल बुधवार को अपने पहले दौरे पर यहां पहुंचा। बैठक में दल की अध्यक्षता मुल्ला अब्दुल गनी बरादर ने की।

सरकार के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘ प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री खान से मुलाकात की और द्विपक्षीय तथा क्षेत्रीय हालात, खासकर अफगानिस्तान में शांति प्रक्रिया के बारे में चर्चा की।’’

खान ने अफगानिस्तान में शांति कायम करने पर जोर दिया और इसे क्षेत्रीय स्थिरता के लिए महत्वपूर्ण बताया।

जियो न्यूज के मुताबिक, खान ने यह आश्वासन दिया कि इस्लामाबाद अफगानिस्तान में शाति के प्रयासों को जारी रखेगा।

बीबीसी ने बताया कि पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा भी बैठक में मौजूद थे।

एक दिन पहले प्रतिनिधिमंडल ने विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी से मुलाकात की थी।

कुरैशी ने उनसे कहा कि अफगानिस्तान में संघर्ष के शांतिपूर्ण एवं जल्द समाधान के लिए बातचीत बहाल करने के अवसर को वह हाथ से नहीं जाने दे।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से कहा:पाकिस्तान से आतंकवादी संगठनों के खिलाफ ‘प्रमाणिक’ कार्रवाई करने की अपील करे attacknews.in

भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से कहा:पाकिस्तान से आतंकवादी संगठनों के खिलाफ ‘प्रमाणिक’ कार्रवाई करने की अपील करे

कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश के लिए ब्रिटेन से आने वाली यात्री उड़ानों पर रोक लगाएगा हांगकांग; जो भी व्यक्ति ब्रिटेन में दो घंटे से अधिक समय रहा उसे विमानों में चढ़ने की अनुमति नहीं होगी attacknews.in

कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश के लिए ब्रिटेन से आने वाली यात्री उड़ानों पर रोक लगाएगा हांगकांग; जो भी व्यक्ति ब्रिटेन में दो घंटे से अधिक समय रहा उसे विमानों में चढ़ने की अनुमति नहीं होगी

रूसी कंपनी रोसातोम ने भारत की कुडनकुलम परमाणु संयंत्र की पांचवीं इकाई का निर्माण शुरू किया attacknews.in

रूसी कंपनी रोसातोम ने भारत की कुडनकुलम परमाणु संयंत्र की पांचवीं इकाई का निर्माण शुरू किया

हांगकांग के एप्पल डेली अखबार के संपादकीय लेखक फंग वाई कोंग को राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए विदेशी साठगांठ करने के संदेह पर किया गया गिरफ्तार attacknews.in

हांगकांग के एप्पल डेली अखबार के संपादकीय लेखक फंग वाई कोंग को राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए विदेशी साठगांठ करने के संदेह पर किया गया गिरफ्तार

सऊदी अरब के पुरुष संरक्षकता कानूनों की खुलकर आलोचना करने वाली महिला अधिकार कार्यकर्ताओं समर बदावी और नसीमा अल-सदा – को जेल से रिहा किया,सुनाई गई थी 5 साल के कारावास की सजा attacknews.in

सऊदी अरब के पुरुष संरक्षकता कानूनों की खुलकर आलोचना करने वाली महिला अधिकार कार्यकर्ताओं समर बदावी और नसीमा अल-सदा - को जेल से रिहा किया,सुनाई गई थी 5 साल के कारावास की सजा