मुजफ्फराबाद( पीओके)/रावलपिंडी (पाकिस्तान) 14 सितंबर । पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अपने देश में कट्टरपंथी मुस्लिम राजनीति और धर्मांतरण से परहेज नहीं करते लेकर भारत को यह सीख दे रहे हैं कि, भारत में हिंदू कैसे सुरक्षित है और उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को हिटलर तक कह दिया,जबकि वास्तविकता यह है कि,पाकिस्तान में अत्याचार करके हिन्दुओं को खत्म किया जा रहा है तथा पाकिस्तान में मानवाधिकार का गला घोंटा जा रहा है ।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना नाजी नेता एडोल्फ हिटलर से करते हुए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से कश्मीर मसले पर उन्हें रोकने की अपील की है।
श्री खान ने शुक्रवार को यहां एक रैली को संबोधित करते हुए श्री मोदी पर जम्मू-कश्मीर के लोगों को आतंकवाद के रास्ते पर धकेलने तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एजेंडों को लागू करने का भी आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि जब आप भारतीय मुसलमानों को यह संदेश देंगे कि भारत केवल हिंदुओं के लिए है, तो आप उन्हें अतिवाद की ओर धकेलेंगे। उन्होंने कहा,“यही कारण है कि मैं अंतरराष्ट्रीय बिरादरी से कह रहा हूं कि वो भारत के हिटलर को रोकें।”
पाकिस्तान कश्मीर मसला आईसीजे में नहीं उठा सकता: नसीम
कानून मंत्री फरोग नसीम ने कहा है कि पाकिस्तान और भारत के बीच कोई समझौता नहीं होने के कारण कश्मीर मसला अंतरराष्ट्रीय अदालत (आईसीजे) में नहीं उठाया जा सकता।
भारत के कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा खत्म कर इसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने के पांच अगस्त के फैसले के बाद से पाकिस्तान पूरी तरह बौखलाया हुआ है। उसे इस मसले पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) और संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार संगठन के अलावा विश्व में जगह-जगह मुंह की खानी पड़ी है। इसके बावजूद वह इसे विश्व मंचों पर उठाने से गुरेज नहीं कर रहा है। यहां तक की इस्लामिक देशों के संगठन से भी उसे समर्थन नहीं मिला था। पाकिस्तान ने हाल में इस मसले को आईसीजे में ले जाने का संकेत दिया था ।
पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर एक सैनिक मारा जाना स्वीकारा
पाकिस्तान ने स्वीकार किया है कि हवेली जिले के हाजीपीर क्षेत्र में नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना के साथ गोलीबारी में उसक एक सैनिक मारा गया है ।
रावलपिंडी में पाकिस्तान सेना के जनसंपर्क विभाग ने शनिवार को जवान का मारा जाना स्वीकार किया। मारे गए सैनिक का नाम हवलदार नासिर हुसैन है और वह 16 वर्ष से पाकिस्तान की सेना में तैनात था।