इस्लामाबाद, 28 फरवरी । पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनका देश आतंकवाद सहित सभी मुद्दों पर भारत के साथ बातचीत के लिए तैयार है तथा क्षेत्र में शांति और स्थिरता के लिए बातचीत ‘‘एकमात्र तरीका’’ है।
कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता करते हुए खान ने सदस्यों को 14 फरवरी को पुलवामा आतंकवादी हमले और उसके बाद दोनों देशों के संबंधों से जुड़े ताजा घटनाक्रम की जानकारी दी।
खान ने कहा, ‘‘क्षेत्र में शांति और स्थिरता के लिए बातचीत ही एकमात्र तरीका है।’’
जियो न्यूज की खबर के अनुसार खान ने कैबिनेट सहयोगियों से कहा, ‘‘मैंने पुलवामा हमले की जांच करने और द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत करने के लिए भारत को प्रस्ताव दिया था। पाकिस्तान आतंकवाद सहित सभी मुद्दों पर भारत के साथ बातचीत के लिए तैयार है।’’
भारत ने बृहस्पतिवार को पाकिस्तान से कहा कि बातचीत शुरू करने के पहले उसे आतंकी समूह जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ ठोस कदम उठाने होंगे।
सूत्रों ने कहा कि मौजूदा सुरक्षा स्थिति सहित 12-सूत्री एजेंडे पर बैठक में चर्चा की गई और विदेश तथा रक्षा मंत्रियों ने भारतीय ‘‘आक्रामकता’’ के बारे में कैबिनेट को जानकारी दी।
रिपोर्ट में खान के हवाले से कहा गया है कि उन्होंने ‘‘कल रात मोदी को फोन करने की कोशिश की।’’
इससे पहले, विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा था कि प्रधानमंत्री खान अपने भारतीय समकक्ष मोदी से टेलीफोन पर बात करने के लिए तैयार हैं ताकि वह शांति की पेशकश कर सकें।
कुरैशी ने जियो न्यूज से कहा कि अगर भारत शांति को प्राथमिकता देता है तो पाकिस्तान शांति के लिए तैयार है।
उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री इमरान खान नरेंद्र मोदी से टेलीफोन पर बातचीत करने के लिए तैयार हैं और शांति की पेशकश करने के लिए तैयार हैं। क्या मोदी तैयार हैं?’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम हर स्थिति के लिए तैयार हैं। यदि वे शांति को तरजीह देते हैं, तो हम शांति के लिए तैयार हैं। यदि वे बातचीत को प्राथमिकता देते हैं, तो हम बातचीत के लिए तैयार हैं।’’
कुरैशी ने 14 फरवरी को हुए पुलवामा आतंकी हमले के संबंध में भारत से डोजियर मिलने की भी पुष्टि की।
उन्होंने कहा, ‘‘हम डोजियर के आधार पर साथ बातचीत करते हैं। मैं बात करने के लिए तैयार हूं। आप आतंकवाद के बारे में बात करना चाहते हैं, मैं तैयार हूं। आप शांति के बारे में बात करना चाहते हैं, मैं तैयार हूं। आप इसे साझा चुनौती बनाना चाहते हैं, मैं हूं। मैं तैयार हूं।
इससे पहले इस्लामाबाद से पाकिस्तान ने गुरुवार को कहा कि वह पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले में जैश-ए-मोहम्मद की भूमिका और उसके यहां संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित आतंकी संगठन के शिविरों की मौजूदगी के बारे में “खास विवरण” पर भारत द्वारा सौंपे गए डॉजियर का “खुले दिल” से आकलन करेगा।
भारत ने बुधवार को पाकिस्तान के कार्यवाहक उच्चायुक्त को डॉजियर सौंपा था जिन्हें पाकिस्तानी वायु सेना द्वारा भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाए जाने पर कड़ा प्रतिरोध दर्ज कराने के लिये नयी दिल्ली में विदेश मंत्रालय द्वारा तलब किया गया था।
विदेश मंत्रालय ने कहा था कि पाकिस्तान को बताया गया था कि भारत उम्मीद करता है कि पाकिस्तान अपने नियंत्रण वाले क्षेत्र से होने वाली आतंकी गतिविधियों के खिलाफ तत्काल और प्रमाणिक कार्रवाई करेगा।
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को इस बात की पुष्टि की है कि उसे पुलवामा हमले पर डॉजियर मिला है।
विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा, “खुले दिल से भारतीय डॉजियर का आकलन करेंगे।”
कुरैशी ने जियो न्यूज को बताया, “काश भारत ने यह पहले भेजा होता।”
विदेश विभाग ने एक बयान में कहा कि उसके द्वारा डॉजियर की समीक्षा की जाएगी जिसके बाद “किसी भी और सभी कानूनी साक्ष्यों” की जांच की जाएगी।
इसमें कहा गया कि इस्लामाबाद भारत द्वारा उपलब्ध कराए गए “विश्वसनीय साक्ष्यों” पर कार्रवाई करेगा।
विदेश विभाग ने कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान पहले ही कह चुके हैं कि पाकिस्तान पुलवामा आतंकी हमले की जांच में मदद करेगा।
बयान में कहा गया, “पाकिस्तान आतंकवाद समेत सभी मुद्दों पर बातचीत के लिये तैयार है।”
attacknews.in