Home / अंतराष्ट्रीय / पाकिस्तान ने सुबह जो बोला शाम को उससे पलटा , भारत के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं attacknews.in

पाकिस्तान ने सुबह जो बोला शाम को उससे पलटा , भारत के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं attacknews.in

इस्लामाबाद/लाहौर, 27 फरवरी । पाकिस्तान ने बुधवार को दावा किया कि उसने अपने हवाई क्षेत्र में दो भारतीय सैन्य विमानों को मार गिराया और एक पायलट को गिरफ्तार कर लिया। इस बीच दोनों परमाणु शक्तियों के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए उसने वायुक्षेत्र को नागरिक उड़ानों के लिये बंद कर दिया ।

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने दावा किया था कि भारतीय वायुसेना के दो पायलटों को गिरफ्तार किया गया था। एक पायलट घायल हुआ है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि दूसरे को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

प्रवक्ता ने गिरफ्तार पायलटों से मिली सामग्री और दस्तावेज भी दिखाये हैं।

हालांकि बाद में उन्होंने अपने पूर्व बयान से पलटते हुए कहा कि पाकिस्तानी सेना की हिरासत में ‘‘सिर्फ एक’’ भारतीय पायलट है।

गफूर ने शाम को कहा, “ पाकिस्तानी सेना की हिरासत में सिर्फ एक पायलट है। विंग कमांडर अभिनंदन के साथ सैन्य नियमों के मुताबिक सलूक किया जा रहा है।”

पाकिस्तानी सेना की ओर से जारी 46 सेकंड के एक वीडियो में आंखों पर पट्टी बांधे एक व्यक्ति नजर आ रहा है और दावा किया गया है कि यह व्यक्ति भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन हैं।

वीडियो में व्यक्ति यह कहता नजर आ रहा है, ‘‘मैं भारतीय वायुसेना का एक अधिकारी हूं। मेरा सर्विस नंबर 27981 है।’’

एक दूसरे वीडियो में यह व्यक्ति उस विमान के बारे में बात करने से इनकार करता है जिसे वह उड़ा रहा था। वह अपने मिशन के बारे में भी कुछ नहीं बताता दिख रहा। उसने कहा कि भीड़ से पाकिस्तानी सेना के एक कैप्टन ने उसे बचाया।

जब उससे उसकी पहचान पूछी गई तो उसने कहा कि वह दक्षिण (भारत) से है और शादीशुदा है।

हालांकि वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं की जा सकी है।

नयी दिल्ली में विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत के आतंक विरोधी अभियान की प्रतिक्रिया में पाकिस्तानी वायुसेना ने भारत में सैन्य प्रतिष्ठानों पर निशाना बनाया लेकिन उनकी कोशिशों को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया गया । हालांकि इस कार्रवाई में एक भारतीय पायलट “लापता” है।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान के मुताबिक लापता भारतीय वायुसेना का पायलट उनकी हिरासत में है। मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, “हम इसकी सत्यता जांच रहे हैं।”

इस बीच पाकिस्तान ने इस्लामाबाद, लाहौर और कराची में अपने हवाईअड्डों से वाणिज्यिक उड़ानों के संचालन के लिये वायुक्षेत्र को अनिश्चितकाल के लिये बंद कर दिया है।

एक अधिकारी ने डॉन न्यूज टीवी को बताया कि जब तक वाणिज्यिक गतिविधियों के लिए इसे नहीं खोला जाता तब तक इनका इस्तेमाल “सैन्य उद्देश्य” के लिये किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रेड अलर्ट जारी किया गया है।

इस्लामाबाद में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए जनरल गफूर ने कहा कि भारतीय वायुसेना का एक विमान पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में गिरा जबकि एक जम्मू कश्मीरा में गिरा है।

उन्होंने कहा, ‘‘आज सुबह पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में मौजूद पीएएफ (पाकिस्तान वायुसेना) के लड़ाकू विमानों ने नियंत्रण रेखा के पार छह स्थानों को निशाना बनाया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पायलटों ने उन छह जगहों को घेर लिया और हमने खुली जगहों पर निशाना साधा।’’ उन्होंने कहा कि पीएएफ ने यह फैसला किया था कि वह सैन्य अड्डों को निशाना नहीं बनायेगी।

उन्होंने कहा कि कुछ लक्ष्य भीमबर गली और नारन इलाके में थे जहां कुछ ही दूरी पर रसद आपूर्ति डिपो था।

गफूर ने कहा, ‘‘पीएएफ के हमलों के बाद भारतीय वायुसेना के दो विमान पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में घुस आये और पीएएफ ने उन्हें निशाने पर लिया और भारतीय वायुसेना के दोनों विमानों को मार गिराया। एक विमान का मलबा पाकिस्तान में (पाकिस्तान के कब्जे वाले क्षेत्र में) गिरा जबकि दूसरे का भारत के अंदर गिरा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वास्तविक निशाना सैन्य चौकियां और प्रशासनिक केंद्र थे लेकिन हमने उन्हें निशाना नहीं बनाया।’’

प्रवक्ता ने दावा किया कि जनहानि नहीं हो इसलिए पीएएफ ने अपने लक्ष्य में बदलाव किया।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हकीकत में यह जवाबी कार्रवाई नहीं थी बल्कि ये कार्रवाई यह दिखाने के लिये की गयी थी कि हम भी जवाब दे सकते हैं। हम क्षेत्र को जंग में नहीं झोंकना चाहते हैं। हम लोग शांति चाहते हैं।’’

उन्होंने उन खबरों को भी खारिज किया कि पाकिस्तान ने एफ-16 लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया और इनमें से एक विमान को क्षतिग्रस्त कर दिया गया।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘पाकिस्तान जंग नहीं चाहता, हमारा संदेश शांति है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भी इसमें भूमिका निभानी चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने आज जो भी किया वह आत्मरक्षा में किया। हम इसका जश्न नहीं मनाना चाहते हैं क्योंकि जंग से कुछ नहीं मिलता, सिर्फ और सिर्फ मानवता का नाश होता है।’’

उन्होंने कहा कि जंग नीति की नाकामी है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम हालात बिगाड़ना नहीं बल्कि शांति के रास्ते पर चलना चाहते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप शांति चाहते हैं तो हमसे बात करें। जंग से कोई समाधान नहीं हो सकता है। भारत को शांत दिमाग से इस पेशकश के बारे में सोचना चाहिए।

attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश के लिए ब्रिटेन से आने वाली यात्री उड़ानों पर रोक लगाएगा हांगकांग; जो भी व्यक्ति ब्रिटेन में दो घंटे से अधिक समय रहा उसे विमानों में चढ़ने की अनुमति नहीं होगी attacknews.in

कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश के लिए ब्रिटेन से आने वाली यात्री उड़ानों पर रोक लगाएगा हांगकांग; जो भी व्यक्ति ब्रिटेन में दो घंटे से अधिक समय रहा उसे विमानों में चढ़ने की अनुमति नहीं होगी

रूसी कंपनी रोसातोम ने भारत की कुडनकुलम परमाणु संयंत्र की पांचवीं इकाई का निर्माण शुरू किया attacknews.in

रूसी कंपनी रोसातोम ने भारत की कुडनकुलम परमाणु संयंत्र की पांचवीं इकाई का निर्माण शुरू किया

हांगकांग के एप्पल डेली अखबार के संपादकीय लेखक फंग वाई कोंग को राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए विदेशी साठगांठ करने के संदेह पर किया गया गिरफ्तार attacknews.in

हांगकांग के एप्पल डेली अखबार के संपादकीय लेखक फंग वाई कोंग को राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए विदेशी साठगांठ करने के संदेह पर किया गया गिरफ्तार

सऊदी अरब के पुरुष संरक्षकता कानूनों की खुलकर आलोचना करने वाली महिला अधिकार कार्यकर्ताओं समर बदावी और नसीमा अल-सदा – को जेल से रिहा किया,सुनाई गई थी 5 साल के कारावास की सजा attacknews.in

सऊदी अरब के पुरुष संरक्षकता कानूनों की खुलकर आलोचना करने वाली महिला अधिकार कार्यकर्ताओं समर बदावी और नसीमा अल-सदा - को जेल से रिहा किया,सुनाई गई थी 5 साल के कारावास की सजा

आज भी मनुष्य की औसत आयु 150 बरस जीवन की है;सबसे पुराना और अभी भी सबसे व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाने वाला तरीका”गोम्पर्ट्ज़ समीकरण” से जीवन प्रत्याशा और जीवनकाल की गणना की गयी attacknews.in

आज भी मनुष्य की औसत आयु 150 बरस जीवन की है;सबसे पुराना और अभी भी सबसे व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाने वाला तरीका"गोम्पर्ट्ज़ समीकरण" से जीवन प्रत्याशा और जीवनकाल की गणना की गयी