Home / अंतराष्ट्रीय / पाकिस्तान के पास परमाणु हथियारों का जखीरा;आतंकवादियों द्वारा किया जा सकता है इस्तेमाल Attack News
पाकिस्तान परमाणु हथियार

पाकिस्तान के पास परमाणु हथियारों का जखीरा;आतंकवादियों द्वारा किया जा सकता है इस्तेमाल Attack News

नई दिल्ली 25 अप्रेल। पाकिस्तान जल्द ही विश्व का तीसरा सबसे बड़ा परमाणु हथियारों का भंडार करने वाला देश बन जाएगा।

न्यूज एजेंसी ने सैन्य इतिहास और वैश्विक मामलों के एक जानकार के हवाले से यह दावा किया है।

सैन्य और विश्व मामलों के एक जानकार ने लिखा है कि पाकिस्तान का युद्धक हथियारों का तैनात करना खतरनाक रणनीति है जो दक्षिण एशिया की स्थिरता पर प्रभाव डाल सकती है।

मिलिट्री हिस्ट्री एंड वल्र्ड अफेयर्स के लेखक जोसेफ वी मिकालेफ ने मिलिट्री डॉट कॉम के लिए एक लेख में इस बात को लेकर आगाह किया है और कहा कि पाकिस्तान के परमाणु हथियारों का जखीरा बढऩे से एशिया के लिए खतरनाक हो सकता है।

जोसेफ ने लिखा है कि अगर इस्लामाबाद लगातार इस तरह से आगे बढ़ता है तो परमाणु हथियारों और उपकरणों का जिहादी संगठनों के हाथों में और विश्व के दूसरे हिस्से में जाने का खतरा है।

एक रिपोर्ट अनुसार न्यूक्लियर शक्ति में सबसे पहले नंबर रूस आता है जिसके पास 6800 न्यूक्लियर बम है। दूसरे पायदान पर अमेरिका है जिसके जखीरे में 6600 बम हैं। इन दोनों के बाद तीसरा सबसे ताकतवर देश फ्रांस है जिसके पास 300 बम हैं। इन तीनों के बाद चीन 270, यूके 215 पाकिस्तान, भारत 130 और इजराइल के पास 80 बम हैं।

अपने लेख में उन्होंने लिखा, पाकिस्तान का आतंकी जिहादी संगठनों अफगान तालिबान, तहरीक-ए-जिहाद इस्लामी, जैश-ए-मुहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा या हिजबुल मुजाहिदीन के साथ पहले के संबंधो ने भारत-पाकिस्तान के संबंधों में संघर्ष का अतिरिक्त तत्व रहा है।

उन्होंने लिखा, पाकिस्तान और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय संबंधों के कारण भारत के साथ संबंध बिगड़ा रहा।

उन्होंने लिखा है कि अफगानिस्तान में तालिबान को हराने के लिए अमेरिका और उसके सहयोगियों के द्वारा सैन्य कार्रवाई और उसमें भारत और पाकिस्तान की भूमिका से दोनों देशों के बीच पेचीदगी का एक और स्तर बन गया।

जोसेफ ने सुझाव दिया है कि उन्हें सबसे बड़ी चिंता है कि पाकिस्तान पिछले 48 सालों से लगातार परमाणु हथियारों को बनाने में लगा हुआ है जो हथियार पाकिस्तान और विदेशों में गलत तत्वों द्वारा उपयोग किया जा सकता है।1971 और 2016 के बीच इस्लामाबाद ने लगातार परमाणु हथियारों का विकास किया है जिसमें प्लूटोनियम और यूरेनियम जनित हथियार जो काफी खतरनाक हथियारों में शामिल है।

जोसेफ ने खुफिया सूत्रों से पाया कि पाकिस्तान के नियंत्रण में 140-150 परमाणु हथियार हैं साथ ही 3,000 से 4,000 किलोग्राम तक के यूरेनियम जनित हथियारों (एचईयू) का जखीरा भरा हुआ है।

उन्होंने इस बात पर भी चिंता जताई है कि पाकिस्तान को काफी संख्या में मिसाइलों का प्रबंधन करने में चीन काफी मदद कर रहा है।attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश के लिए ब्रिटेन से आने वाली यात्री उड़ानों पर रोक लगाएगा हांगकांग; जो भी व्यक्ति ब्रिटेन में दो घंटे से अधिक समय रहा उसे विमानों में चढ़ने की अनुमति नहीं होगी attacknews.in

कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश के लिए ब्रिटेन से आने वाली यात्री उड़ानों पर रोक लगाएगा हांगकांग; जो भी व्यक्ति ब्रिटेन में दो घंटे से अधिक समय रहा उसे विमानों में चढ़ने की अनुमति नहीं होगी

रूसी कंपनी रोसातोम ने भारत की कुडनकुलम परमाणु संयंत्र की पांचवीं इकाई का निर्माण शुरू किया attacknews.in

रूसी कंपनी रोसातोम ने भारत की कुडनकुलम परमाणु संयंत्र की पांचवीं इकाई का निर्माण शुरू किया

हांगकांग के एप्पल डेली अखबार के संपादकीय लेखक फंग वाई कोंग को राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए विदेशी साठगांठ करने के संदेह पर किया गया गिरफ्तार attacknews.in

हांगकांग के एप्पल डेली अखबार के संपादकीय लेखक फंग वाई कोंग को राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए विदेशी साठगांठ करने के संदेह पर किया गया गिरफ्तार

सऊदी अरब के पुरुष संरक्षकता कानूनों की खुलकर आलोचना करने वाली महिला अधिकार कार्यकर्ताओं समर बदावी और नसीमा अल-सदा – को जेल से रिहा किया,सुनाई गई थी 5 साल के कारावास की सजा attacknews.in

सऊदी अरब के पुरुष संरक्षकता कानूनों की खुलकर आलोचना करने वाली महिला अधिकार कार्यकर्ताओं समर बदावी और नसीमा अल-सदा - को जेल से रिहा किया,सुनाई गई थी 5 साल के कारावास की सजा

आज भी मनुष्य की औसत आयु 150 बरस जीवन की है;सबसे पुराना और अभी भी सबसे व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाने वाला तरीका”गोम्पर्ट्ज़ समीकरण” से जीवन प्रत्याशा और जीवनकाल की गणना की गयी attacknews.in

आज भी मनुष्य की औसत आयु 150 बरस जीवन की है;सबसे पुराना और अभी भी सबसे व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाने वाला तरीका"गोम्पर्ट्ज़ समीकरण" से जीवन प्रत्याशा और जीवनकाल की गणना की गयी