इस्लामाबाद 23 अगस्त।क्रिकेटर से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद का सफर तय करने वाले इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी की सरकार ने दावा किया है कि भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव के खिलाफ उसके पास ठोस सबूत हैं और उसे आशा है कि अंतरराष्ट्रीय अदालत का फैसला उसके पक्ष में आयेगा।”
पाकिस्तान के नव नियुक्त विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने गुरुवार को अपने गृहनगर दक्षिणी पंजाब के मुल्तान में मीडिया से यह बात कही।
श्री कुरैशी ने कहा,“ हमारे पास जाधव के खिलाफ पुख्ता सबूत हैं और हमें उम्मीद है कि अंतरराष्ट्रीय अदालत (आईसीजे)का फैसला हमारे हक में होगा।”
पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने अप्रैल 2017 में 47 वर्षीय जाधव को जासूसी के आरोप में मौत की सजा सुनायी थी। भारत सरकार ने उसके आरोपों काे सिरे खंडन किया है। गत वर्ष मई में भारत ने पाकिस्तान के इस सजा के खिलाफ आईसीजे का दरवाजा खटकाया था। आईसीजे ने अंतिम फैसला आने तक श्री जाधव की फांसी पर रोक लगा रखी है।दोनों देशों ने न्यायालय के समक्ष इस मामले में अपने ‘अपने पक्ष रखे हैं।attacknews.in