क्रैश हुए विमान F-16 के पाकिस्तानी पायलट शहाजुद्दीन की पाकिस्तान मे ही हत्या कर दी गई attacknews.in

इस्लामाबाद 2 मार्च । भारत  में विंग कमांडर अभिनंदन ने ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान में पैराशूट किया, वहां फंसे और सही-सलामत वापस आ गए। मगर दूसरी तरफ ऐसी ही परिस्थितियों में पाकिस्तान का एक पायलट अपने ही मुल्क में फंसा तो अपने ही लोगों के हाथों मारा गया।

यही नहीं, पाकिस्तान सरकार ने ये इस पूरी घटना को मानने से भी इनकार कर दिया और इसकी वजह ये है कि पाकिस्तान का विंग कमांडर शहाजुद्दीन जिस F-16 को पायलट कर रहा था, उसे पाकिस्तान ने चोरी से भारत के खिलाफ इस्तेमाल किया।

भारतीय एयरस्पेस में घुसे इस विमान को जब भारतीय वायुसेना ने मार गिराया, तो शहाजुद्दीन भी विंग कमांडर अभिनंदन की तरह पाक अधिकृत कश्मीर में जाकर गिरा।

पाक के नौशेरा सेक्टर में पैराशूट के उतरते ही शहाजुद्दीन का सामना स्थानीय लोगों की भीड़ से हुआ। पहली दगाबाजी भीड़ ने की और उसे भारतीय सैनिक समझकर बुरी तरह पीटा गया।

याद दिला दें कि पाकिस्तान ने पहले क्लेम किया था कि उन्होंने दो भारतीय पायलट पकड़े हैं। लेकिन बाद में पुष्टी केवल एक की ही हुई। दरअसल दूसरा पायलट उन्हीं का विंग कमांडर था जो वहीं की भीड़ से पिटने के बाद अस्पताल में भर्ती था। ये पूरा खुलासा  वेबसाइट फर्स्टपोस्ट ने किया है।

फर्स्टपोर्ट को ये जानकारियां लंदन के वकील खालिद उमर ने दी हैं। जिन्हें शहाजुद्दीन के परिवारवालों ने पूरी कहानी बताई है।

attacknews.in