लाहौर/लंदन, सात नवम्बर । पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ अपने आगे के इलाज के लिए अपने छोटे भाई शहबाज शरीफ के साथ लंदन की यात्रा कर सकते। यह जानकारी मीडिया की एक खबर में आयी है।
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ बीमार चल रहे हैं। दो सप्ताह तक अस्पताल में विभिन्न रोगों के इलाज के बाद उन्हें बुधवार को यहां जट्टी उमरा रायविंड स्थित उनके आवास लाया गया।
शरीफ (69) का प्लेटलेट काउंट कम होकर 2000 रह गया था जिसके बाद उन्हें 22 अक्टूबर को सर्विसेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। वह भ्रष्टाचार निरोधक इकाई की हिरासत में थे।
‘जियो न्यूज’ की खबर के अनुसार पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) (पीएमएल..एन) अध्यक्ष शहबाज ने शरीफ को लंदन में इलाज कराने के लिए मोटे तौर पर मना लिया है। शहबाज ने ब्रिटेन में हार्ले स्ट्रीट क्लीनिक के सलाहकारों से बात भी कर ली है। यहां पर प्लेटलेट काउंट कम होने से पीड़ित मरीजों का निजी तौर पर इलाज किया जाता है।
खबर के अनुसार शरीफ लाहौर में ही इलाज कराने पर अड़े हुए थे।
इसमें कहा गया कि शरीफ को शहबाज ने सलाह दी कि वह इलाज के लिए लंदन में कम से कम पांच महीने रहने पर विचार करें।
खबर में एक सूत्र के हवाले से कहा गया, ‘‘शहबाज शरीफ ने अपने भाई से कहा कि उनका स्वास्थ्य राजनीति से और अन्य सब चीजों से ऊपर आता है। यह महत्वपूर्ण है कि नवाज शरीफ का स्वास्थ्य अच्छा रहे और उन्हें सर्वश्रेष्ठ इकाइयों में सर्वश्रेष्ठ इलाज मिलना चाहिए।’’
खबर के अनुसार सर्विसेज हॉस्पिटल में शरीफ का इलाज करने वाले चिकित्सकों के पैनल का नेतृत्व करने वाले डा. महमूद अयाज ने कहा कि उनके इलाज के लिए गठित चिकित्सकीय बोर्ड लिखित में देगा कि शरीफ को विदेश में जेनेटिक टेस्ट कराना चाहिए।
शरीफ कोट लखपत जेल में बंद थे लेकिन पिछले महीने उन्हें राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो की हिरासत में भेज दिया गया था जो कि चौधरी चीनी मिल भ्रष्टाचार मामले में शरीफ परिवार के खिलाफ जांच कर रहा है।