Home / अंतराष्ट्रीय / पाकिस्तान ने विंग कमांडर अभिनंदन वर्द्धमान को युद्ध कैदी घोषित किया attacknews.in

पाकिस्तान ने विंग कमांडर अभिनंदन वर्द्धमान को युद्ध कैदी घोषित किया attacknews.in

इस्लामाबाद, एक मार्च । पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने शुक्रवार को भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्द्धमान के भारत लौटने की घोषणा की लेकिन उन्हें ‘‘युद्ध कैदी’’ बताया है।

वाघा – अटारी सीमा से पायलट अभिनंदन के भारत की सीमा में प्रवेश करने के बाद विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा, ‘‘कैद में रहने के दौरान उनके साथ गरिमापूर्ण तरीके से और अंतरराष्ट्रीय कानून के मुताबिक बर्ताव किया गया है। ’’

बयान में कहा गया है, ‘‘भारतीय वायुसेना के पकड़े गए विंग कमांडर अभिनंदन वर्द्धमान आज भारत लौट गए हैं।’’

गौरतलब है कि 27 फरवरी को पाकिस्तानी वायुसेना के लड़ाकू विमानों के साथ झड़प में पायलट अभिनंदन अपने मिग 21 विमान के गिरने पर पकड़ लिए गए थे।

बयान में पायलट को भारतीय युद्ध कैदी बताया गया है।

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सदभावना का संदेश देते हुए अभिनंदन को स्वदेश भेजने की बृहस्पतिवार को पाक संसद में घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि उनके इस कदम का लक्ष्य 14 फरवरी को हुए पुलवामा आतंकी हमला और फिर पाक स्थित आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के खिलाफ की गई भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के बाद दोनों देशों के बीच पैदा हुए तनाव को दूर करना है।

attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से कहा:पाकिस्तान से आतंकवादी संगठनों के खिलाफ ‘प्रमाणिक’ कार्रवाई करने की अपील करे attacknews.in

भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से कहा:पाकिस्तान से आतंकवादी संगठनों के खिलाफ ‘प्रमाणिक’ कार्रवाई करने की अपील करे

कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश के लिए ब्रिटेन से आने वाली यात्री उड़ानों पर रोक लगाएगा हांगकांग; जो भी व्यक्ति ब्रिटेन में दो घंटे से अधिक समय रहा उसे विमानों में चढ़ने की अनुमति नहीं होगी attacknews.in

कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश के लिए ब्रिटेन से आने वाली यात्री उड़ानों पर रोक लगाएगा हांगकांग; जो भी व्यक्ति ब्रिटेन में दो घंटे से अधिक समय रहा उसे विमानों में चढ़ने की अनुमति नहीं होगी

रूसी कंपनी रोसातोम ने भारत की कुडनकुलम परमाणु संयंत्र की पांचवीं इकाई का निर्माण शुरू किया attacknews.in

रूसी कंपनी रोसातोम ने भारत की कुडनकुलम परमाणु संयंत्र की पांचवीं इकाई का निर्माण शुरू किया

हांगकांग के एप्पल डेली अखबार के संपादकीय लेखक फंग वाई कोंग को राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए विदेशी साठगांठ करने के संदेह पर किया गया गिरफ्तार attacknews.in

हांगकांग के एप्पल डेली अखबार के संपादकीय लेखक फंग वाई कोंग को राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए विदेशी साठगांठ करने के संदेह पर किया गया गिरफ्तार

सऊदी अरब के पुरुष संरक्षकता कानूनों की खुलकर आलोचना करने वाली महिला अधिकार कार्यकर्ताओं समर बदावी और नसीमा अल-सदा – को जेल से रिहा किया,सुनाई गई थी 5 साल के कारावास की सजा attacknews.in

सऊदी अरब के पुरुष संरक्षकता कानूनों की खुलकर आलोचना करने वाली महिला अधिकार कार्यकर्ताओं समर बदावी और नसीमा अल-सदा - को जेल से रिहा किया,सुनाई गई थी 5 साल के कारावास की सजा