Home / अंतराष्ट्रीय / पाकिस्तान सरकार ने मस्जिदों में भीड़ रोकने के आदेश पर सख्त कार्रवाई शुरू की, रमजान में घरों में ही नमाज पढ़वाने की तैयारी attacknews.in

पाकिस्तान सरकार ने मस्जिदों में भीड़ रोकने के आदेश पर सख्त कार्रवाई शुरू की, रमजान में घरों में ही नमाज पढ़वाने की तैयारी attacknews.in

इस्लामाबाद, 18 अप्रैल । पाकिस्तान में शनिवार को कोरोना वायरस के 465 नए मरीज आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,481 हो गई। वहीं, सरकार ने मस्जिदों में लोगों के जमा होने के खिलाफ आदेशों का उल्लंघन करने वाले मौलवियों पर लगाम कसने की तैयारी कर ली है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने बताया कि अब तक 143 लोगों की मौत हो चुकी है। अन्य 1,832 मरीज स्वस्थ हो गए।

सबसे बड़े प्रांत पंजाब में 3,391 मामले, सिंध में 2,217, खैबर पख्तूनख्वा में 1,077, बलूचिस्तान में 335, गिलगित-बाल्तिस्तान में 250, इस्लामाबाद में 163 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 48 मामले सामने आए।

मंत्रालय ने बताया कि अभी तक 92,548 लोगों की जांच की गई है जिनमें से 6,416 लोगों की जांच पिछले 24 घंटे में की गई।

विषाणु पर नियंत्रण लगाने की कोशिशों के बीच संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं।

सरकार के सामने सबसे बड़ी बाधा मौलवियों को मस्जिदों में एक साथ मिलकर सामूहिक इबादत से रोकने के लिए राजी करना हो रहा है।

राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने शुक्रवार को जमात-ए-इस्लामी प्रमुख सीनेटर सिराजुल हक, जमात उलेमा-ए-इस्लाम-फज्ल प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान, मरकजी जमात अहले हदीस प्रमुख सीनेटर साजिद मीर और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज नेता राना तनवीर हुसैन से शुक्रवार को इस मुद्दे पर बात की।

प्रधानमंत्री इमरान खान के भी इस अहम मुद्दे पर धार्मिक नेताओं को विश्वास में लेने के लिए उनसे मुलाकात करने की संभावना है।

अभी तक तबलीगी जमात ने सहयोग का वादा किया है और उसके प्रमुख मौलाना नजरुर रहमान ने अपने अनुयायियों से रमजान में आधिकारिक दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील की है।

धार्मिक मामलों के मंत्री पीर नूरुल हक कादरी ने शुक्रवार को मौलवियों से कोरोना वायरस को हराने के लिए सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करने के लिए कहा।

शुक्रवार को आधिकारिक दिशा निर्देशों के उल्लंघन की कई घटनाएं दर्ज की गई। लेकिन गत शुक्रवार के मुकाबले हालात बेहतर रहे जब कराची में एक मस्जिद के बाहर पुलिस और नमाजियों के बीच झड़प हो गई थी।

इस बीच, द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक, वाघा बॉर्डर के जरिए भारत से पाकिस्तान लौटी दो महिलाएं कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं। उनके समेत कुल 41 लोग देश में लौटे हैं।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने प्रमुख एजेंसियों से कहा, रमजान में कोविड-19 से निपटने के लिए उठाए कदम

इससे पहले कल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने देश की प्रमुख एजेंसिसों से रमजान के पाक महीने में कोरोना वायरस से निपटने के लिए कदम उठाने को कहा है साथ ही सरकार ने लोगों ने जुमे की नमाज घर में ही पढ़ने की अपील भी की है।।

देश में कोविड-19 के सात हजार से अधिक मामले हैं।

खान ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय कमान एवं अभियान केन्द्र (एनसीओसी) को संबांधित करते हुए यह बताते हुए कही। एनसीओसी का गठन कोरोना वायरस संबंधी सभी मामलों पर सर्वसम्मति से निर्णय लेने के लिए किया गया है। इसने इस महीने की शुरुआत में ही काम करना शुरू किया है।

एनसीओसी अधिकारियों से 23 अप्रैल से शुरू हो रहे रमजान के पाक महीने में कोविड-19 से निपटने के लिए कदम उठाने को कहा गया है।

अधिकारियों के अनुसार, ‘‘ उन्होंने कोविड-19 से संक्रमित और उससे जान गंवाने वाले लोगों का सटीक आंकड़ा इकट्ठा करने को कहा है।’’

देश में पिछले दो दिनों में बढ़े मामलों के मद्देनजर अब रोजाना अधिक जांच भी की जा रही है।

अधिकारियों ने बताया कि रोजाना होने वाली जांच को धीरे-धीरे बढ़ाकर इस महीने के अंत तक 25,000 किया जाएगा।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 497 नए मामले आने के बाद देश में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 7,125 हो गई है। वहीं इस दौरान कम से कम 11 लोगों की इससे जान जाने से मरने वालों की संख्या 135 हो गई है। वहीं 1,765 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।

इस बीच, सरकार ने लोगों ने जुमे की नमाज घर में ही पढ़ने की अपील भी की है।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से कहा:पाकिस्तान से आतंकवादी संगठनों के खिलाफ ‘प्रमाणिक’ कार्रवाई करने की अपील करे attacknews.in

भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से कहा:पाकिस्तान से आतंकवादी संगठनों के खिलाफ ‘प्रमाणिक’ कार्रवाई करने की अपील करे

कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश के लिए ब्रिटेन से आने वाली यात्री उड़ानों पर रोक लगाएगा हांगकांग; जो भी व्यक्ति ब्रिटेन में दो घंटे से अधिक समय रहा उसे विमानों में चढ़ने की अनुमति नहीं होगी attacknews.in

कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश के लिए ब्रिटेन से आने वाली यात्री उड़ानों पर रोक लगाएगा हांगकांग; जो भी व्यक्ति ब्रिटेन में दो घंटे से अधिक समय रहा उसे विमानों में चढ़ने की अनुमति नहीं होगी

रूसी कंपनी रोसातोम ने भारत की कुडनकुलम परमाणु संयंत्र की पांचवीं इकाई का निर्माण शुरू किया attacknews.in

रूसी कंपनी रोसातोम ने भारत की कुडनकुलम परमाणु संयंत्र की पांचवीं इकाई का निर्माण शुरू किया

हांगकांग के एप्पल डेली अखबार के संपादकीय लेखक फंग वाई कोंग को राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए विदेशी साठगांठ करने के संदेह पर किया गया गिरफ्तार attacknews.in

हांगकांग के एप्पल डेली अखबार के संपादकीय लेखक फंग वाई कोंग को राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए विदेशी साठगांठ करने के संदेह पर किया गया गिरफ्तार

सऊदी अरब के पुरुष संरक्षकता कानूनों की खुलकर आलोचना करने वाली महिला अधिकार कार्यकर्ताओं समर बदावी और नसीमा अल-सदा – को जेल से रिहा किया,सुनाई गई थी 5 साल के कारावास की सजा attacknews.in

सऊदी अरब के पुरुष संरक्षकता कानूनों की खुलकर आलोचना करने वाली महिला अधिकार कार्यकर्ताओं समर बदावी और नसीमा अल-सदा - को जेल से रिहा किया,सुनाई गई थी 5 साल के कारावास की सजा