Home / अंतराष्ट्रीय / पाकिस्तान में बडी तेजी से बढ़ता जा रहा है कोरोनावायरस संक्रमण का प्रकोप,, पंजाब और सिंध प्रांत बुरी तरह से चपेट में आये attacknews.in

पाकिस्तान में बडी तेजी से बढ़ता जा रहा है कोरोनावायरस संक्रमण का प्रकोप,, पंजाब और सिंध प्रांत बुरी तरह से चपेट में आये attacknews.in

इस्लामाबाद 03 अप्रैल ।पाकिस्तान में कोरोना वायरस का प्रकोप बढता जा रहा और यहां पंजाब तथा सिंध प्रांत बुरी तरह से इसकी चपेट में हैं।

पाकिस्तान के शुक्रवार के आंकड़ों में 2441 लोग ‘कोविड -19’ से संक्रमित हैं, जबकि 35 लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें से 1703 संक्रमित इन दोनों प्रांतों में हैं और यहां अब तक 22 लोगों की मृत्यु हुई है।

पंजाब में सबसे ज्यादा 920 संक्रमित और 11 की मौत हो चुकी है। सिंध में 783 पीडित और 11 लोग मरे हैं। वहीं खैबर पख्तूनख्वा में 311 लोग इससे संक्रमित और नौ की मौत हुई है। बलूचिस्तान में 169 इस जानलेवा वायरस से संक्रमित हैं और एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है। गिलगित-बाल्टिस्तान में 187 लोग इससे पीड़िता और तीन कीमौत हुई हैं। वहीं पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद और पाक के कब्जे वाले कश्मीर में कोरोना संक्रमितों की संख्या क्रमश: 62 और नौ हैं।

कोरोना से दुनिया में 53448 मौतें, 1015191 संक्रमित

बीजिंग/ जेनेवा/ नयी दिल्ली,से खबर है कि विश्व के अधिकतर (अब तक 185) देशों में फैल चुके कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप थमने का नाम नहीं लेे रहा है और इस खतरनाक वायरस से दुनिया भर में अब तक 53448 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि करीब 1015191 लोग इससे संक्रमित हैं।

भारत में भी कोरोना वायरस का संक्रमण फैलता जा रहा है और स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना वायरस (कोविड 19) के नये मामलों की पुष्टि होने के साथ ही इससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2301 हो गई है, जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 56 हो गयी है। इस संक्रमण से देश में अब तक 157 लोग स्वस्थ हुए हैं जिनमें से एक व्यक्ति विदेश चला गया है।

दुनियाभर में अब तक इस महामारी से 2012072 लोग ठीक हुए हैं। ये आंकड़े अमेरिका के जॉन हॉपिंकस यूनिवर्सिटी के अनुसार हैं।

भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में भी कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। पिछले 24 घंटे के दौरान इस घातक विषाणु ने देश के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में 232 लोगों को अपनी चपेट में लिया है और अब देश में इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2301 हो गई है। इसके कारण देश भर में 56 लोगों की जान गई है। सकारात्मक बात यह है कि इससे 157 लोग ठीक भी हुए हैं।

विश्व के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका में यह बीमारी भयंकर रूप से फैल चुकी है। यहां पर अब तक 245573 लोग इससे संक्रमित हुए हैं तथा इसके कारण 6088 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। वहीं इटली इस महामारी से बुरी तरह से प्रभावित है। यहां पर इस जानलेवा विषाणु के कारण 13915 लोगों की मृत्यु हो चुकी है तथा 115242 लोग इससे संक्रमित हुए हैं।

इस वैश्विक महामारी के केंद्र चीन में अब तक 82,464 लोग इससे संक्रमित हुए हैं और इसके कारण 32302 लोगों की जान गई है। इस वायरस को लेकर तैयार की गयी एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन में हुई मौत के 80 प्रतिशत मामले 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के थे।

स्पेन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 10348 हो गई है, जबकि 112065 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। इसके अलावा फ्रांस और ईरान में भी कोरोना के कारण स्थिति गंभीर बनी हुई है। फ्रांस में अब तक 59,929 लोग इससे संक्रमित हुए हैं और 5387 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं ईरान में इस वायरस की चपेट में आने से 3160 लोगों की मृत्यु हुई है तथा 50468 लोग इससे संक्रमित हुए हैं।

कोरोना वायरस की चपेट में ब्रिटेन भी है जहां अब तक 34173 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 2926 लोगों की मृत्यु हुई है। वहीं 192 लोग अभी तक यहां ठीक हुए हैं। ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स और प्रधानमंत्री बोरिस जाॅनसन समेत विश्व की कई अन्य बड़ी हस्तियां भी कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं।

बात इस महामारी से ठीक होने वाले लोगों की करें, तो इस वायरस से संक्रमित सबसे अधिक लोग चीन में ठीक हुए हैं। यहां पर अब तक इससे संक्रमित 76736 लोग ठीक हुए हैं और इन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। वहीं स्पेन में 26743 लोग इससे ठीक हुए हैं। इसी तरह से जर्मनी में 22440 लोग इस संक्रमण से उबरने में कामयाब हुए हैं।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश के लिए ब्रिटेन से आने वाली यात्री उड़ानों पर रोक लगाएगा हांगकांग; जो भी व्यक्ति ब्रिटेन में दो घंटे से अधिक समय रहा उसे विमानों में चढ़ने की अनुमति नहीं होगी attacknews.in

कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश के लिए ब्रिटेन से आने वाली यात्री उड़ानों पर रोक लगाएगा हांगकांग; जो भी व्यक्ति ब्रिटेन में दो घंटे से अधिक समय रहा उसे विमानों में चढ़ने की अनुमति नहीं होगी

रूसी कंपनी रोसातोम ने भारत की कुडनकुलम परमाणु संयंत्र की पांचवीं इकाई का निर्माण शुरू किया attacknews.in

रूसी कंपनी रोसातोम ने भारत की कुडनकुलम परमाणु संयंत्र की पांचवीं इकाई का निर्माण शुरू किया

हांगकांग के एप्पल डेली अखबार के संपादकीय लेखक फंग वाई कोंग को राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए विदेशी साठगांठ करने के संदेह पर किया गया गिरफ्तार attacknews.in

हांगकांग के एप्पल डेली अखबार के संपादकीय लेखक फंग वाई कोंग को राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए विदेशी साठगांठ करने के संदेह पर किया गया गिरफ्तार

सऊदी अरब के पुरुष संरक्षकता कानूनों की खुलकर आलोचना करने वाली महिला अधिकार कार्यकर्ताओं समर बदावी और नसीमा अल-सदा – को जेल से रिहा किया,सुनाई गई थी 5 साल के कारावास की सजा attacknews.in

सऊदी अरब के पुरुष संरक्षकता कानूनों की खुलकर आलोचना करने वाली महिला अधिकार कार्यकर्ताओं समर बदावी और नसीमा अल-सदा - को जेल से रिहा किया,सुनाई गई थी 5 साल के कारावास की सजा

आज भी मनुष्य की औसत आयु 150 बरस जीवन की है;सबसे पुराना और अभी भी सबसे व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाने वाला तरीका”गोम्पर्ट्ज़ समीकरण” से जीवन प्रत्याशा और जीवनकाल की गणना की गयी attacknews.in

आज भी मनुष्य की औसत आयु 150 बरस जीवन की है;सबसे पुराना और अभी भी सबसे व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाने वाला तरीका"गोम्पर्ट्ज़ समीकरण" से जीवन प्रत्याशा और जीवनकाल की गणना की गयी