Home / अंतराष्ट्रीय / पाकिस्तान का दावा: 27 फरवरी को भारत के 2 लडाकू विमानों को मार गिराया था attacknews.in
शाह महमूद कुरैशी पाकिस्तान विदेश मंत्री

पाकिस्तान का दावा: 27 फरवरी को भारत के 2 लडाकू विमानों को मार गिराया था attacknews.in

इस्लामाबाद, छह मार्च । पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी बुधवार को संसद में कहा कि पाकिस्तानी वायु सेना ने भारत के दो लड़ाकू विमानों को मार गिराया था। उन्होंने संसद में पाकिस्तानी पायलट की पहचान भी की।

पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आत्मघाती हमले को अंजाम देने के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।

भारत ने 26 फरवरी को बालाकोट में आतंकवाद विरोधी कार्रवाई को अंजाम दिया। अगले दिन पाकिस्तानी वायु सेना ने जवाबी कार्रवाई की और हवाई संघर्ष में मिग 21 को गिराते हुए उसके पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को पकड़ लिया। हालांकि एक मार्च को उन्हें भारत को सौंप दिया गया।

नेशनल असेंबली में पाकिस्तानी वायु सेना के पायलटों की तारीफ करते हुए कुरैशी ने कहा, “पाकिस्तान वायु सेना ने पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने वाले भारत के दो विमानों को मार गिराया। एक भारतीय लड़ाकू विमान को स्क्वाड्रन लीडर हासन सिद्दिकी ने जबकि दूसरे को विंग कमांडर नोमान अली खान ने मार गिराया।”

डॉन न्यूज ने खबर दी है कि कुरैशी ने आधिकारिक तौर पर विंग कमांडर नोमान अली खान की पाकिस्तान वायु सेना के पायलट के रूप में पहचान की जिसने पिछले हफ्ते दूसरे भारतीय लड़ाकू विमान को मार गिराया था।

पाकिस्तानी सेना ने 27 फरवरी को दावा किया था कि भारतीय वायु सेना का दूसरा विमान हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में गिरा था।

भारत इस बात पर कायम है कि पाकिस्तान ने भारतीय वायु सेना के मिग 21 विमान को गिराया था जबकि भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तानी वायु सेना के एफ-16 विमान को मार गिराया था।

विदेश मंत्री ने यह बयान पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के प्रमुख बिलावल भुट्टो के भाषण के बाद दिया जिन्होंने अपने भाषण के दौरान स्क्वाड्रन लीडर सिद्दिकी की तारीफ की।

कुरैशी ने कहा, “एक स्पष्टीकरण : बिलावल ने हासन सिद्दिकी को श्रद्धांजलि दी जोकि निश्चित तौर पर एक राष्ट्रीय हीरो हैं।”

उन्होंने कहा, “लेकिन मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि भारत के दो विमान मार गिराए गए थे। दूसरे को विंग कमांडर नोमान अली खान ने गिराया था।”

कुरैशी ने कहा कि दूसरे पायलट को भी उचित श्रेय दिया जाना चाहिए।

attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश के लिए ब्रिटेन से आने वाली यात्री उड़ानों पर रोक लगाएगा हांगकांग; जो भी व्यक्ति ब्रिटेन में दो घंटे से अधिक समय रहा उसे विमानों में चढ़ने की अनुमति नहीं होगी attacknews.in

कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश के लिए ब्रिटेन से आने वाली यात्री उड़ानों पर रोक लगाएगा हांगकांग; जो भी व्यक्ति ब्रिटेन में दो घंटे से अधिक समय रहा उसे विमानों में चढ़ने की अनुमति नहीं होगी

रूसी कंपनी रोसातोम ने भारत की कुडनकुलम परमाणु संयंत्र की पांचवीं इकाई का निर्माण शुरू किया attacknews.in

रूसी कंपनी रोसातोम ने भारत की कुडनकुलम परमाणु संयंत्र की पांचवीं इकाई का निर्माण शुरू किया

हांगकांग के एप्पल डेली अखबार के संपादकीय लेखक फंग वाई कोंग को राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए विदेशी साठगांठ करने के संदेह पर किया गया गिरफ्तार attacknews.in

हांगकांग के एप्पल डेली अखबार के संपादकीय लेखक फंग वाई कोंग को राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए विदेशी साठगांठ करने के संदेह पर किया गया गिरफ्तार

सऊदी अरब के पुरुष संरक्षकता कानूनों की खुलकर आलोचना करने वाली महिला अधिकार कार्यकर्ताओं समर बदावी और नसीमा अल-सदा – को जेल से रिहा किया,सुनाई गई थी 5 साल के कारावास की सजा attacknews.in

सऊदी अरब के पुरुष संरक्षकता कानूनों की खुलकर आलोचना करने वाली महिला अधिकार कार्यकर्ताओं समर बदावी और नसीमा अल-सदा - को जेल से रिहा किया,सुनाई गई थी 5 साल के कारावास की सजा

आज भी मनुष्य की औसत आयु 150 बरस जीवन की है;सबसे पुराना और अभी भी सबसे व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाने वाला तरीका”गोम्पर्ट्ज़ समीकरण” से जीवन प्रत्याशा और जीवनकाल की गणना की गयी attacknews.in

आज भी मनुष्य की औसत आयु 150 बरस जीवन की है;सबसे पुराना और अभी भी सबसे व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाने वाला तरीका"गोम्पर्ट्ज़ समीकरण" से जीवन प्रत्याशा और जीवनकाल की गणना की गयी