Home / राष्ट्रीय / प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे से पहले पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में की भारी गोलाबारी,1 जवान शहीद Attack News
सेना

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे से पहले पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में की भारी गोलाबारी,1 जवान शहीद Attack News

जम्मू , 18 मई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जम्मू – कश्मीर दौरे से एक दिन पहले आज जम्मू में सीमा से लगी चौकियों और गांवों में पाकिस्तान रेंजर्स की ओर से की गई भारी गोलाबारी में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया और चार नागरिकों की मौत हो गई। इस घटना में 12 अन्य लोग जख्मी हो गए।

पाकिस्तानी सैनिकों ने लगातार चौथे दिन अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे इलाकों को निशाना बनाया। इससे सरहद के निकट रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल है।

बीएसएफ के महानिरीक्षक ( जम्मू फ्रंटियर ) राम अवतार ने कहा कि स्थिति ‘ तनावपूर्ण ’ है और अर्धसैनिक बल पाकिस्तान को माकूल जवाब दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे पाकिस्तान को बहुत अधिक नुकसान हो रहा है।

आईजी ने कहा , ‘‘ फसल काटने का मौसम खत्म होने के बाद गोलीबारी और गोलाबारी की आशंका थी। हमने उचित कार्रवाई की है। ’’

उन्होंने कहा कि बीएसएफ ने पाकिस्तानी चौकियों पर जवाबी गोलीबारी की।

अवतार ने कहा कि पाकिस्तानी टीवी चैनलों के कवरेज में इसे देखा जा सकता है।

बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू के आर एस पुरा , बिश्नाह , अरनिया सेक्टरों में देर रात करीब एक बजे से मोर्टार दागना और गोलीबारी करना तेज कर दिया।

उन्होंने बताया कि सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने हमलों का जवाब दिया।

अधिकारियों ने बताया कि शहीद जवान की पहचान 192 वीं बटालियन के 28 वर्षीय कांस्टेबल सीताराम उपाध्याय के तौर पर हुई है। वह जब्बोवाल सीमा चौकी पर रात करीब डेढ़ बजे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जम्मू के जीएमसी अस्पताल ले जाते समय उन्होंने दम तोड़ दिया था।

उन्होंने बताया कि वह झारखंड के गिरीडीह के रहने वाले थे और 2011 में बल में शामिल हुए थे। उपाध्याय के परिवार में तीन वर्षीय बेटा और एक वर्षीय बेटी है।

अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ के एक सहायक उप – निरीक्षक पित्तल सीमा चौकी पर घायल हो गए थे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त अरुण मनहास ने बताया कि आर एस पुरा और अरनिया सेक्टरों में पाकिस्तान की ओर से भारी गोलाबारी में एक दंपति सहित चार लोग मारे गए और 12 अन्य लोग घायल हो गए।

आर एस पुरा के एसडीपीओ साहिल पराशर ने बताया कि गोलाबारी ग्रस्त इलाकों से घायलों को निकालने और उन्हें अस्पताल पहुंचाने के लिए पुलिस बुलेटप्रूफ वाहनों का इस्तेमाल कर रही है।

गोलाबारी के मद्देनजर प्रशासन ने आश्रय स्थलों को सक्रिय कर दिया है।

बहरहाल , कठुआ और सांबा जिलों में गोलाबारी थम गई है।

अधिकारी ने कहा , ‘‘ कठुआ और सांबा जिलों में कल से सीमा – पार से कोई गोलाबारी या गोलीबारी नहीं हुई है। ’’

बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि अर्धसैनिक बल ने आर एस पुरा सेक्टर के विपरीत स्थित एक पाकिस्तानी चौकी को निशाना बनाया और पाकिस्तानी बलों को भारी नुकसान पहुंचाया।

जम्मू – कश्मीर के कठुआ और सांबा जिलों में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कल पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा 15 सीमा चौकियों पर गोलीबारी और गोला दागने की घटना में बीएसएफ के एक जवान सहित दो लोग घायल हो गए थे।

सांबा सेक्टर में 15 मई को पाकिस्तानी सैनिकों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने में घुसपैठियों की मदद करने के लिए संघर्ष विराम का उल्लंघन कर अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की। इस घटना में बीएसएफ का 28 वर्षीय एक जवान शहीद हो गया था।

सैनिकों ने 12 मई से अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की चार कोशिशें नाकाम की हैं।attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

भोपाल में RSS के सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले ने भारत को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए बताएं संघ के दो मुख्य काम और कहा:विश्वगुरु भारत अर्थात अपनी खुशहाली के साथ विश्व का कल्याण attacknews.in

भोपाल में RSS के सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले ने भारत को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए बताएं संघ के दो मुख्य काम और कहा:विश्वगुरु भारत अर्थात अपनी खुशहाली के साथ विश्व का कल्याण

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की बागडोर युवाओं को संभालने के लिए तैयार रहने को कहा attacknews.in

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की बागडोर युवाओं को संभालने के लिए तैयार रहने को कहा

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को और चार महीने मार्च 2022 तक विस्तार देने को मंजूरी दी,सभी लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति, प्रति माह 5 किलो अनाज निःशुल्क attacknews.in

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को और चार महीने मार्च 2022 तक विस्तार देने को मंजूरी दी,सभी लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति, प्रति माह 5 किलो अनाज निःशुल्क

CBSE की परीक्षा में पंजाबी भाषा के बारे में झूठ बोलकर फंसे चरणजीत सिंह चन्नी,अधिकारी ने स्पष्ट किया;क्षेत्रीय भाषाओं को 10वीं, 12वीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षा में लघु विषय श्रेणी में रखा गया attacknews.in

CBSE की परीक्षा में पंजाबी भाषा के बारे में झूठ बोलकर फंसे चरणजीत सिंह चन्नी,अधिकारी ने स्पष्ट किया;क्षेत्रीय भाषाओं को 10वीं, 12वीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षा में लघु विषय श्रेणी में रखा गया

PM नरेन्द्र मोदी ने बताया: एमएसपी पर किसानों से अब तक की सबसे बड़ी खरीद,धान किसानों के खातों में ₹ 1,70,000 करोड़ और गेहूं किसानों को ₹ 85,000 करोड़ सीधे भेजे गए attacknews.in

PM नरेन्द्र मोदी ने बताया:एमएसपीपर किसानों से अब तक की सबसे बड़ी खरीद,धान किसानों के खातों में ₹ 1,70,000 करोड़ और गेहूं किसानों को ₹ 85,000 करोड़ सीधे भेजे गए