इस्लामाबाद 21 मई । पाकिस्तान ने राजनयिक मोईन उल हक को भारत में अपना नया उच्चायुक्त नियुक्त किया है और जल्द ही दोनों देशों के बीच वार्ता शुरू होने की संभावना जतायी है।
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने सोमवार को मीडिया को बताया कि यह एक महत्वपूर्ण नियुक्ति है क्योंकि भारत में चुनावी प्रक्रिया लगभग खत्म हो चुकी है और चुनाव के बाद दोनों पड़ोसी मुल्कों के बीच बातचीत का नया सिलसिला शुरू हो सकता है। उन्होंने कहा कि भारत, पाकिस्तान के लिए अहम मुल्क है, इसलिए श्री हक को नयी दिल्ली भेजा जा रहा है। श्री हक फिलहाल फ्रांस में पाकिस्तान के राजदूत हैं।
attacknews.in