नयी दिल्ली/ इस्लामाबाद 15 अगस्त । भारत के जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने और राज्य से अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की बौखलाहट जारी है उन्होंने अब अपनी ट्विटर की डीपी काली कर इसका इजहार किया है ।
नरेंद्र मोदी सरकार ने पांच अगस्त को ऐतिहासिक कदम उठाते हुए जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने के साथ ही राज्य को दो हिस्सों लद्दाख और जम्मू.कश्मीर में बांट दिया था। दोनों को केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया है। लद्दाख प्रशासक के अधीन रहेगा जबकि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा होगी ।
भारत गुरुवार को अपना 73 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है जबकि पाकिस्तान ने 14 अगस्त को अपना स्वतंत्रता दिवस मनाया। श्री खान पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में थे।
श्री खान जम्मू-कश्मीर के संबंध में भारत के फैसले से बहुत बौखलाए हुए हैं और निरंतर अनाप.शनाप बयान दे रहे हैं। अब उन्होंने ट्वीटर पर अपनी फोटो की जगह डीपी को काला कर इसे बौखालहट का इजहार किया है। इतना ही नहीं पाकिस्तान के सभी सरकारी संगठनों और नेताओं ने भी अपनी डीपी को काला किया हुआ है ।
उन्होंने आज एक बार फिर भारत पर अपनी भड़ास निकाते हुए कहा कि यदि विश्व समुदाय ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया तो विश्वभर के मुसलमानों में कट्टरता बढ़ेगी और हिंसा का दौर चल पड़ेगा।
पाकिस्तान एक तरफ पूरे विश्व में कश्मीर के मुद्दे पर भारत के कदम को लेकर गिड़गिड़ा रहा है वहीं उसके अपने देश के बलूचिस्तान में जनता आजादी की आवाज बुलंद कर रही है। भारत के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बलूचिस्तान की जनता ने भारतवासियों को शुभकामनाएं और बधाई दीं।
बलूचिस्तान में जयहिंद के उद्घोष के साथ ही वहां की जनता ने भारत सरकार ने उन्हें पाकिस्तान से मुक्ति दिलाने में मदद की अपील भी की है।
इमरान खान ने विश्व समुदाय को दोषी ठहराया:
उधर कल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने POK में आरोप लगाया कि कश्मीर मुद्दे पर विश्व समुदाय कुछ नहीं कर रहा है और अगर भारत तथा पाकिस्तान के बीच युद्ध छिड़ा तो वही (विश्व समुदाय) इसके लिए जिम्मेदार होगा।
श्री खान ने मुजफ्फराबाद में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) विधानसभा के सत्र को संबोधित करते हुए कहा था कि यदि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध हुआ तो इसका जिम्मेदार विश्व समुदाय होगा, क्योंकि कश्मीर की जटिल स्थिति को जानते हुए भी कुछ नहीं किया जा रहा है।
रेडियो पाकिस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक श्री खान ने कहा कि पाकिस्तान ने इस मुद्दे को सभी अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठाया है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाये जाने को एक रणनीतिक चूक करार दिया है।
दूसरी तरफ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) ने कश्मीर मुद्दे पर चर्चा करने का निर्णय लिया है।
इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाये जाने के परिप्रेक्ष्य में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद(यूएनएससी) के अध्यक्ष को पत्र लिखकर कश्मीर मुद्दे पर आकस्मिक सत्र बुलाये जाने की मांग की थी।
नरेन्द्र मोदी सबसे बड़ा रोड़ा-
जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा खत्म करने और अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद से बौखलाए पाकिस्तान ने एक बार फिर अपनी भड़ास निकालते हुए कहा है कि पाकिस्तान.भारत बातचीत में सबसे बड़ा अवरोध प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं ।
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने गुरुवार को जियो न्यूज के एक कार्यक्रम में कहा,“ मोदी ने चुनाव जीतने के लिए कश्मीर को दांव पर लगा दिया। फरवरी में चुनाव जीतने के लिए मोदी ने तनाव को खूब उबाल दिया।”