मध्यप्रदेश पुलिस की वर्दी पर फिर से दिखाई देगा ‘मोनो’ Attack News 

भोपाल 11 अक्टूबर । मध्य प्रदेश पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों को अब फिर से अपनी वर्दी पर पुलिस पहचान चिन्ह लगाना होगा।

पुलिस मुख्यालय द्वारा यह आदेश सोमवार को जारी किये गए। जो कि 1 नवंबर से लागू होगे।

पुलिस पहचान चिन्ह लगाये जाने की प्रचलित परम्परा को 24 फरवरी 2014 को निरस्त कर दिया था। पुरानी प्रथा को पुनः स्थापित करने के लिए पुलिस मुख्यालय ने पुलिस विभाग के समस्त अधिकारी व कर्मचारियों को अपनी वर्दी में म.प्र पुलिस का मोनो लगाने के आदेश जारी कर दिए है।

यह आदेश 1 नवंबर से प्रभावी रूप से लागू हो जायेगे। (1)राजपत्रित अधिकारियों के लिए–नीले रंग के टेरिकाट कपड़े पर सफ़ेद जरी धागे से कढ़ाई द्वारा तैयार मोनो। -वर्दी के बाये बाजु पर स्ट्रीच बटन/ वेल्क्रो से लगाया जायेगा।(2)आरक्षक/ प्र.आ/स.उ.नि और उनसे वरिष्ठ अराजपत्रित अधिकारी के लिए–नीले रंग के टेरीकॉट कपड़े पर रेशमी धागे से कढ़ाई द्वारा तैयार मोनो।-वर्दी के बाये बाजु पर सिलाई किया जायेगा।

उज्जैन में भी स्पा सेंटर चलाता है इंदौर में पकडाया सेक्स रैकेट सेंटर का संचालक गणेश राठौर Attack News 

           spa canter sex rackets इंदौर 10 अक्टूबर । तुकोगंज थाना क्षेत्र स्थित स्पा सेंटर में छापेमारी कर 23 लड़कों-21 लड़कियों को गिरफ्तार कर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया, जबकि लापरवाही के चलते 4 सिपाही को निलंबित कर थाना प्रभारी को नोटिस जारी किया गया है।

          क्राइम ब्रांच ने सोमवार शाम न्यू पलासिया क्षेत्र में वेस्टर्न कॉर्पोरेट हाउस बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर डिजायर एंड थाई स्पा सेंटर पर छापामार कार्रवाई करते हए 21 युवतियों और 23 युवकों को पकड़ा था। पुलिस को सूचना मिली थी कि स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक देह व्यापार संचालित किया जा रहा है। स्पा संचालक गणेश राठौर ने बताया कि स्पा पिछले चार वर्षों से संचालित किया जा रहा था।

          बिल्डिंग में तीन ऑफिस किराए पर लिए गए हैं, जहां पर केबिन बनाकर देह व्यापार संचालित किया जा रहा था। पकड़े गए युवक-युवतियों से पुलिस नें तीन लाख 18 हजार रुपए जब्त किए हैं। पूछताछ में पता चला है कि गणेश ने सुनील जोधान और मनीष कालरा से 1.5 लाख रुपए प्रतिमाह के हिसाब से तीनों ऑफिस किराए पर लिए थे।

            डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया कि पकड़ी गई युवतियां इंदौर, सागर, शिवपुरी, मणिपुर, कोहिमा, थाईलैंड, पीथमपूर और धार की हैं। संचालक इंदौर सहित उज्जैन में भी स्पा सेंटर संचालित कर रहा है। कार्रवाई के बाद दो बीट आरक्षक, थाने के 2 जवानों को निलंबित करने के साथ थाना प्रभारी राजकुमार यादव को शोकॉज नोटिस जारी किया गया है।
           उन्होंने आगे बताया की बिल्डिंग मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि जो युवतियां पकड़ाई हैं, वो कहीं टूरिस्ट वीजा पर यहां आकर काम तो नहीं करने लगी थी। अगर ऐसा होगा, तो उसके तहत भी कार्रवाई की जाएगी।

       इस खुलासे के बाद डीआईजी ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश जारी किए हैं कि वे सभी अपने इलाके में संचालित स्पा सेंटर्स की जानकारी निकालें और उनका वेरिफिकेशन कराएं। किसी भी थाना क्षेत्र में अनैतिक गतिविधियां होते पाए जाने पर संबंधित थाना प्रभारी सहित बीट प्रभारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

बाबूलाल गौर ने किसानों पर लाठीचार्ज को गलत बताते हुए कहा कि,क्या अपनी समस्या रखना जुर्म हैं Attack News 

Babulal gour – Comment टीकमगढ़ 10 अक्टूबर । राम राजा के दर्शन करने ओरछा पहुंचे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर ने भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा किया, उन्होंने ज्ञापन देने गए किसानों पर पुलिस द्वारा की गई बर्बरता को गलत बताया।
एक दिन के दौरे पर टीकमगढ़ गए मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता बाबूलाल गौर ने ओरछा में राम राजा मन्दिर जाकर दर्शन किये। उसके बाद उन्होंने मीडिया से कहा कि टीकमगढ़ में किसान अपनी समस्याओं को लेकर आंदोलन कर रहे थे, लेकिन पुलिस बिना कसूर के उन पर डंडे बरसाकर उन्हें घायल किया और थाने में कपड़े उतारकर जो मारपीट की गई है, वह सरासर गलत है। क्या अपनी समस्या रखना जुर्म है।
इस घटना की उन्होंने निंदा करते हुए अपनी ही सरकार और शासन-प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर दिया है।
हालांकि यह हमेशा ही अपनी सरकार के खिलाफ बयानबाजी कर सुर्खियों में रहते हैं। ज्ञात हो कि किसान आंदोलन के दौरान लाठीचार्ज और पुलिस थाने में बंद कर किसानों की पिटाई के मामले मे जांच पूरी की जा चुकी है। बस अब इंतजार है कि गृह मंत्री किन-किन पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई करते हैं।

दिग्विजय सिंह का बरसाती नदी ने रोका रास्ता,लोगों ने पुल बनाकर उनकी यात्रा को बढाया आगे Attack News 

भोपाल 10 अक्टूबर । मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्जविजय सिंह नर्मदा परिक्रमा कर रहे हैं। जिसके तहत उन्हें बनखेड़ी से इसरपुर जाना था, पर बीच में एक बरसाती नदी ने उनका रास्ता रोक लिया। लेकिन ग्रामीणों ने नदी पर रेत की बोरियां डाल दिग्विजय को नदी पार कराई।
दरअसल, दिग्विजय अपनी पत्नी अमृता सिंह के साथ बनखेड़ी से इसरपुर नर्मदा परिक्रमा कर रहे हैं, पर रास्ते में ही एक बरसाती नदी में पानी ज्यादा होने से परिक्रमा रुक गई। ऐसे में दिग्विजय को मुश्किल में फंसे देख ग्रामीण आगे आए और नदी में रेत की बोरियों से एक पुल बनाया, जिसके जरिए दिग्विजय ने आगे की यात्रा शुरू की। नदी पार करने के बाद दिग्विजय ने ग्रामीणों से मदद का कारण पूछा, तो ग्रामीणों ने इसे अपना कर्तव्य बताया, जिसे सुनकर दिग्विजय भावुक हो गए और उन्होंने ग्रामीणों को धन्यवाद दिया।

ग्रामीणों की मदद के बाद दिग्विजय ने नदी तो पार कर ली, लेकिन आगे भारी बरसात होने के कारण आगे नहीं बढ़ पाए। उन्होंने इसरपुर गांव में ही ग्रामीणों के बीच रात बिताई।
https://attacknews.in/digvijay singh-narmada yatra/

ग्वालियर महारानी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया के राजनीति में आने की चर्चाएं Attack News 

भोपाल 10 अक्टूबर । मध्यप्रदेश के सियासी रण में एक और महारानी के कूदने की चर्चाएं खूब हो रही हैं।

बात कर रहे हैं गुना से कांग्रेस सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया की।
प्रियदर्शनी का नाम हाल ही में शिवपुरी शहर की वोटिंग लिस्ट में शामिल किया गया है और उनका नाम मतदाता सूची में शामिल होते ही चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है कि अब प्रियदर्शनी राजे सिंधिया भी चुनाव मैदान में उतर सकती हैं।

इस चर्चा को इसलिए भी बल मिल रहा है, क्योंकि ज्योतिदित्य आगामी चुनाव में कांग्रेस की तरफ से सीएम प्रोजेक्ट हो सकते हैं या फिर उन्हें कोई अहम जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। ऐसे में अगर सिंधिया पूरे प्रदेश में चुनाव प्रचार पर रहते हैं, तो प्रियदर्शनी राजे सिंधिया चुनावी रण में अपनी किस्मत आजमा सकती हैं।

प्रियदर्शनी का नाम शिवपुरी नगर पालिका के वार्ड नंबर 38 में जोड़ा गया है। फिलहाल सिंधिया गुना- शिवपुरी संसदीय सीट से सांसद हैं। प्रियदर्शनी का नाम शिवपुरी में जोड़े जाने से कई तरह के सियासी समीकरणों के बारे में लोग कयास लगा रहे हैं। एक तरफ चर्चा है कि ज्योतिरादित्य को बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर प्रियदर्शनी शिवपुरी में सक्रिय नजर आएंगी। वहीं अगर विधानसभा चुनाव में सिंधिया को सफलता मिलती है और वो प्रदेश की राजनीति में काम करते हैं, तो भविष्य में गुना-शिवपुरी सीट से प्रियदर्शनी राजे सिंधिया चुनाव लड़ेंगी। एक तरफ ये भी चर्चा है कि ज्यादा से ज्यादा सीट हासिल करने के लिए प्रियदर्शनी विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमा सकती हैं।

जहां तक प्रियदर्शनी की बात करें, तो वो गुजरात के गायकवाड़ मराठा राजघराने से ताल्लुक रखती हैं। बड़ौदा राजपरिवार के संग्राम सिंह गायकवाड़ की बेटी प्रियदर्शनी राजे की मां नेपाल की हैं। प्रियदर्शनी की शादी ज्योतिरादित्य सिंधिया से 12 दिसम्बर 1994 को हुई थी। प्रियदर्शनी फैशन और स्टेट्स सिंबल के तौर पर जानी जाती हैं। 2008 में बेस्ट ड्रेस्ड हाॅल आॅफ फेम में शामिल किया गया था, तो 2012 में वो फेमिना की 50 खूबसूरत महिलाओं की सूची में स्थान बना चुकी हैं।

मध्यप्रदेश में पदोन्नति में आरक्षण मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट कल करेगा सुनवाई Attack News 

नई दिल्ली 10 अक्टूबर। मध्यप्रदेश में पदोन्नति में आरक्षण के मामले में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई फिर टल गई है। इस मामले पर अब सुनवाई 11 अक्टूबर को होगी।

बता दें कि इससे पहले भी दो फरवरी और 21 फरवरी को सुनवाई टल गई थी। पिछले 25 जनवरी को सुनवाई होनी थी, जिसमें सरकार के वकील हरीश साल्वे कोर्ट में नहीं पहुंचे थे जिसकी वजह से सुनवाई टल गई थी। दो फरवरी को भी इस मसले पर सुनवाई टल गई थी।

2002 में तत्कालीन दिग्विजय सिंह सरकार ने पदोन्नति में आरक्षण को लागू किया था। जो वर्तमान शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने भी लागू कर रखा है।

Newsवहीं इस फैसले को जबलपुर हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है जिसके बाद हाईकोर्ट ने सरकार के इस फैसले को निरस्त कर दिया। हाईकोर्ट के फैसले को मध्यप्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है ।

इंदौर के स्पा सेंटर से देह व्यापार पकडाया,23 लड़कियां और 40 लडके गिरफ्तार  

इंदौर 9 अक्टूबर । इंदौर पुलिस ने स्पा से देह व्यापार करने के मामले मे 40 लड़के और 23 लड़कियों को गिरफ्तार किया है।
क्राइम ब्रांच ने डिजायर स्पा सेंटर पर छापामारी कार्रवाई करके इन्हें गिरफ्तार किया।यह देह व्यापार स्पा और यूनिसेक्स सैलून में चल रहा था।देह व्यापार।40 से ज्यादा लडकों को मौके से पकड़ा और मौके से 20 से ज्यादा लडकियां पकडी गई। करीब 4 साल से यह सेंटर संचालित है ।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भोपाल में देश के हालात पर 3 दिन करेगा मंचन Attack News 

भोपाल 9 अक्टूबर । मध्य प्रदेश की राजधानी में 12 अक्टूबर से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की तीन दिवसीय अखिल भारतीय कार्यकारी की बैठक होने वाली है। इस बैठक से पांच दिन पहले ही संघ प्रमुख मोहन भागवत यहां पहुंच चुके हैं।
तीन दिवसीय इस बैठक में संघ के कार्यक्रम, आगामी कार्यक्रमों पर विचार के साथ ही देश की वर्तमान परिस्थितियों पर चर्चा होगी। संघ की ओर से जारी आधिकारिक जानकारी के अनुसार, “अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की तीन दिवसीय बैठक 12 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक भोपाल के केरवा डेम क्षेत्र में स्थित शारदा विहार आवासीय विद्यालय में होगी।”
संघ के मध्य भारत प्रांत के प्रचार प्रमुख दीपक शर्मा के मुताबिक, “इस तीन दिवसीय बैठक में देश भर से 300 प्रतिनिधियों के हिस्सा लेने की संभावना है और तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बैठक में संघ के कार्य का लेखा-जोखा, संघ के आगामी कार्यक्रम और देश की वर्तमान परिस्थितियों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।”
संघ की तीन दिवसीय बैठक से पांच दिन पहले शनिवार को ही संघ प्रमुख मोहन भागवत भोपाल पहुंच चुके हैं।
उन्होंने अब तक संघ के प्रमुख पदाधिकारियों से तो चर्चा की ही, साथ ही रविवार को वरिष्ठ भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी से भी उनकी मुलाकात हुई। आने वाले दिनों में कई और नेताओं के यहां पहुंचने की संभावना है।
सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में संघ के सभी अनुषांगिक संगठनों के प्रतिनिधि पहुंचेंगे। वे देश के हालात व केंद्र सरकार के नोटबंदी जैसे फैसले पर बन रहे जनमानस का ब्योरा देंगे। इस बैठक में रोहिंग्या मुसलमानों की घुसपैठ का मुद्दा भी चर्चा का विषय हो सकता है। संघ ने इसे सामान्य बैठक करार देते हुए कहा है कि संघ की प्रतिवर्ष दो बार मार्च और अक्टूबर में कार्यकारी मंडल की बैठक होती है। इस बार यह बैठक भोपाल में हो रही है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया और अमरनाथ जिंदाबाद के नारों से भोपाल में नाराज हुए कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया Attack News 

भोपाल 9 अक्टूबर। मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रभारी बनाए जाने के बाद पहली बार राजधानी भोपाल पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दीपक बावरिया का जोरदार स्वागत हुआ। दीपक बावरिया के स्वागत में कमलनाथ और सिंधिया जिंदाबाद के नारों को लेकर दीपक बावरिया नाराज नजर भी आए।
लेकिन मीडिया के गुटबाजी के सवाल पर उन्होंने कहा कि जहां पार्टी मजबूत होती वहां गुटबाजी भी नजर आती है।
उन्होंने कहा कि भाजपा में कांग्रेस से ज्यादा गुटबाजी है, लेकिन मीडिया कभी बीजेपी की गुटबाजी पर ध्यान नहीं देता। पिछले महीने मध्यप्रदेश के प्रभार से मोहन प्रकाश को हटाए जाने के बाद गुजरात के दीपक बावरिया को मप्र कांग्रेस का प्रभारी महासचिव बनाया गया है।
दीपक बावरिया आज पहली बार राजधानी भोपाल के दौरे पर पहुंचे। बावरिया दो दिनों तक भोपाल में रहेंगे और पार्टी के तमाम पदाधिकारियों, विधायकों और अन्य जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। भोपाल पहुंचे दीपक बावरिया का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। स्वागत की होड में अलग-अलग गुटों के कांग्रेसी नारेबाजी की होड करते नजर आए और बावरिया के स्वागत के दौरान जमकर कमलनाथ जिंदाबाद और सिंधिया जिंदाबाद के नारे लगे।
इस बात से नाराज दीपक बावरिया ने कार्यकर्ताओं को फटकार भी लगायी और कहा पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाना हो, तो लगाएं।
कांग्रेस में गुटबाजी के सवाल पर जब मीडिया ने दीपक बावरिया से उनके विचार जानना चाहे तो उन्होंने कहा कि आज जो हमारा स्वागत बड़े जोश से हुआ। उन्होंने कहा कि जहां-जहां पार्टी मजबूत होती है, वहां गुटबाजी भी उतनी ही मजबूत होती है। भाजपा की गुटबाजी देंखे तो ये गुटबाजी कोई गुटबाजी नहीं, लेकिन मीडिया से साथियों से मेरा अनुरोध है कि जरा बीजेपी की गुटबाजी पर भी ध्यान दें।

मुरैना में बेटे ने की मां के साथ अश्लील हरकतें बाद में धारदार हथियार से हत्या Attack News 

मुरैना 9 अक्टूबर । कैलारस पुलिस ने 4 दिन पहले हुए अंधे कत्ल का खुलासा कर दिया है। पुलिस के मुताबिक, नशे के लिए पैसे नहीं देने पर ही उसके बेटे ने उसकी हत्या कर दी थी। वह नशे की हालत में अपनी मां के साथ अश्लील हरकतें भी करता था।
दरअसल, बीते पांच अक्टूबर को बड़ी बेरहमी से धारदार हथियार से एक महिला की हत्या कर दी गई थी, चूंकि महिला का शव नग्न हालत में मिला था, इसलिए पुलिस उसके बेटे पर शक नहीं कर रही थी, लेकिन जब हत्या के बाद उससे पुलिस पूछताछ कर रही थी, तब वह बार-बार बयान बदल रहा था, जिससे उस पर शक गहराने लगा, फिर कड़ाई से पूछताछ हुई, तो उसने सारा जुर्म कबूल कर लिया है। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।
पुलिस के अनुसार, आरोपी नशे का आदि है और इसी बात के लेकर मां से उसका विवाद होता रहता था, साथ ही वह अपनी मां के साथ अश्लील हरकतें भी करता था, घटना वाले दिन भी वह नशे की हालत में घर पंहुचा था और नशे के लिए पैसे मांग रहा था, लेकिन मां ने पैसे देने से मना कर दिया था, जिसके बाद पहले तो उसने मां के कपड़े उतार दिए, बाद में किसी धारदार हथियार से उसके चेहरे पर वार कर हत्या कर दी थी। चूंकि महिला की हत्या से पहले रेप की आशंका जताई जा रही थी, इसलिए पुलिस ने नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिया है, ताकि दुष्कर्म की स्थिति स्पष्ट हो सके।
गौरतलब है कि पांच अक्टूबर की सुबह पहाड़गढ़ रोड पर एक मकान में महिला की लाश छत पर पड़ी होने की सूचना पुलिस को मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी थी।

राष्ट्रीय किशोर कुमार अलंकरण रूमी जाफरी और योगेश को दिया जाएगा Attack News 

भोपाल 9 अक्टूबर। मध्यप्रदेश सरकार का प्रतिष्ठित राष्ट्रीय किशोर कुमार अलंकरण सम्मान समारोह 13 अक्टूबर को खंडवा में आयोजित किया जाएगा।
राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान से 2015 के लिए निर्देशक और जाने माने पटकथा लेखक रूमी जाफरी को दिया जाएगा।वहीं 2016 के लिए यह सम्मान गीतकार योगेश को दिया जाएगा।
मध्यप्रदेश सरकार का संस्कृति विभाग निर्देशन, अभिनय, पटकथा एवं गीत लेखन के क्षेत्र में दिए जाने वाले राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान से वर्ष 2015 के लिए पटकथा लेखक रूमी जाफरी ओर वर्ष 2016 के लिए गीतकार योगेश को सम्मानित किया करेगा।
राष्ट्रीय अलंकरण समारोह में दोनों हस्तियों को दो लाख रुपये की राशि, सम्मान-पट्टिका और शॉल-श्रीफल से नवाजा जाएगा।
राष्ट्रीय किशोर कुमार अलंकरण सम्मान 13 अक्टूबर को पुलिस ग्राउण्ड खण्डवा में शाम 7:30 बजे से आयोजित होगा।
रूमी जाफरी पिछले तीन दशकों से सक्रिय लेखक हैं। उन्होंने व्यावसायिक रूप से सर्वाधिक सफल फिल्मों का लेखन किया, जिसमें ‘श्रीमान आशिक’, ‘वक्त हमारा है’, ‘अंजाम’, ‘कुली नम्बर वन’, ‘साजन चले ससुराल’, ‘जुड़वा’, ‘हीरो नम्बर वन’, ‘मिस्टर और मिसेज खिलाड़ी’, ‘बड़े मियां छोटे मियां’, ‘आ अब लौट चलें’, ‘गोलमाल रिटर्न” आदि शामिल हैं।
गीतकार की श्रेणी में सम्मानित होने वाले योगेश ने पांच दशक में उत्कृष्ट गीतों के माध्यम से हिन्दी सिनेमा को माधुर्यपूर्ण रचनात्मक सहभागिता के माध्यम से अपनी पहचान स्थापित की है।
उन्होंने बासु चटर्जी ओर ह्रषिकेश मुखर्जी जैसे फिल्मकारों की फिल्मों के लिए गीत लिखे हैं। ऐसी फिल्मों में मिली, छोटी सी बात, आनंद, मंजिलें ओर भी हैं, बातों-बातों में, रजनीगंधा, मंजिल आदि शामिल हैं।

सिवनी में बैंक ने कर्जदार किसानों को किया डिफाल्टर घोषित Attack News

सिवनी 9 अक्टूबर। किसानों पर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की विभिन्न समितियों के माध्यम से दिया जाने वाले फसल ऋण का करीब 150 करोड़ रुपये कर्ज बकाया है, और किसानों द्वारा कर्ज लेने के बाद समय पर बकाया राशि न जमा करने वालों को डिफॉल्टर घोषित कर दिया गया है।
आंकड़ों के मुताबिक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक ने वर्ष 2016 में विभिन्न 57 सहकारी समितियों द्वारा जिले के 1 लाख 23 हजार किसानों को केसीसी के माध्यम से ऋण दिया था। लेकिन काल अवधि पूरी होने के बाद 37 हजार किसानों पर ऋण की राशि के लगभग 150 करोड़ रुपये अभी बकाया है। 37 हजार किसानों को सहकारी बैंक ने डिफॉल्टर घोषित कर दिया है और आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।
बैंक के अनुसार बार-बार नोटिस जारी करने के बाद भी किसान बकाया जमा नहीं कर रहे हैं। बैंक के महा प्रबन्धक केके सोनी ने ऐसे किसानों को बकाया राशि जमा कराने की सूचना देने के बाद डिमांड नोटिस जारी कर दिये हैं।
यदि नोटिस के बाद भी किसान बकाया रकम जमा नहीं करते हैं, तो नोटिस की समयावधि खत्म होने के बाद बैंक प्रबन्धन द्वारा डिफॉल्टर किसानों पर सख्ती से वैधानिक कार्रवाई की जा सकती है।
वहीं पिछले सीजन से मौसम की मार झेल रहे किसानों पर बैंक की यह कार्रवाई दोहरी मार होगी।

देश के ऊर्जा क्षेत्र में काफी असंतुलन,सुधार की गुंजाइश: प्रधानमंत्री मोदी Attack News

नई दिल्ली 9 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में ऊर्जा क्षेत्र की स्थिति काफी असंतुलित है और इसके कई क्षेत्रों में सुधार की गुंजाइश अब भी बनी हुई है। घरेलू एवं वैश्विक तेल एवं गैस कंपनियों के मुख्य कार्यपालक अधिकारियों तथा विशेषज्ञों के साथ बातचीत में उन्होंने ऊर्जा क्षपेत्र में व्यापक नीति के सुझाव का स्वागत किया।
मोदी ने तेल एवं गैस क्षेत्र में नवप्रवर्तन और अनुसंधान के लिये सभी संभावनाओं का स्वागत किया। उन्होंने बायोमास ऊर्जा की संभावना का जिक्र किया और कोयला गैसीफिकेशन के क्षेत्र में भाग लेने और संयुक्त उद्यम का न्यौता दिया।
बैठक में बीपी, रोसनेफ्ट, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सऊदी आर्मको, एक्सोन मोबिल, रॉयल डच शेल, वेदांता, वूड मैकिन्जे, आईएचएस मार्किट, श्लुमबर्गर, हैलीबुर्टोन, एक्सकोल, ओएनजीसी, इंडियन आयल, गेल, पेट्रोनेट एलएनजी, आयल इंडिया, एचपीसीएल, डेलोनेक्स एनर्जी, एनआईपीएफपी, इंटरनेशनल गैस यूनियन के प्रमुख शामिल हुए। इसके अलावा विश्वबैंक और अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी के अधिकारी भी बैठक में मौजूद थे।
बयान के अनुसार बैठक में एकीकृत ऊर्जा नीति, अनुबंध मसौदा और व्यवस्था, भूगर्भिय गतिविधि आंकड़ें, गैस आपूर्ति में सुधार, वृहद गैस केंद्र की स्थापना तथा नियामकीय मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में शामिल प्रतिनिधियों ने पिछले तीन साल में प्रगति और सुधारों की सराहना की। बैठक में कई ने गैस और बिजली को जीएसटी मसौदे के दायरे में लाने का सुझाव दिया।
बैठक का समन्वय नीति आयोग और राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने किया। इस दौरान तेल एवं गैस क्षेत्र में जीएसटी परिषद के निर्णय को रेखांकित किया गया। मोदी ने बैठक में विचार रखने को लेकर सभी भागीदारों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि 2016 की बैठक में मिले सुझावों से नीति निर्माण में काफी मदद मिली।
प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान के अनुसार उन्होंने कहा कि देश में ऊर्जा क्षेत्र की स्थिति काफी असंतुलित है और कई क्षेत्रों में सुधार की गुंजाइश अब भी मौजूद है। उन्होंने ऊर्जा बुनियादी ढांचा के विकास और पूर्वी भारत में ऊर्जा की पहुंच पर जोर दिया।
प्रधानमंत्री ने संकेत दिया कि भारत स्वच्छ और अधिक दक्ष ईंधन अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहा है, ऐसे में वह चाहते हैं कि इसका लाभ समाज के सभी तबके खासकर गरीबों को मिले।
मोदी ने देश में ऊर्जा क्षेत्र के प्रति प्रतिबद्धता और समर्थन के लिये रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन और रोसनेफ्ट को धन्यवाद दिया। उन्होंने सऊदी अरब के 2030 दृष्टिकोण पत्र की सराहना की। सऊदी अरब की अपनी यात्रा को याद करते हुए उन्होंने कहा कि ऊर्जा क्षेत्र में कई प्रगतिशील निर्णय किये गये।
प्रधानमंत्री ने कहा कि निकट भविष्य में भारत और सऊदी अरब के बीच विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने को लेकर उनका नजरिया सकारात्मक है। इस मौके पर पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और नीति आयोग उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने संक्षिप्त में ऊर्जा क्षेत्र में किये गये कार्यों के बारे में जानकारी दी।
दोनों ने भारत में ऊर्जा मांग में वृद्धि की संभावना और विद्युतीकरण और एलपीजी विस्तार में उल्लेखनीय प्रगति के बारे में भी जानकारी दी। नीति आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमिताभ कांत ने तेल एवं गैस क्षेत्र में हाल की गतिविधियों तथा चुनौतियों के बारे में जानकारी दी।बैठक में बिजली मंत्री आर के सिंह भी मौजूद थे।

गोधरा कांड के 11 दोषियों की फांसी अब उम्रकैद की सज़ा में बदली Attack News 

अहमदाबाद 9 अक्टूबर । गुजरात हाई कोर्ट ने गोधरा कांड में बड़ा फैसला दिया है। विशेष अदालत ने इस मामले के 11 दोषियों की मौत की सजा उम्रकैद में बदल दी है।
गुजरात उच्च न्यायालय ने गोधरा कांड में 20 अन्य दोषियों की उम्रकैद-रिपीट-उम्रकैद की सजा बरकरार रखी। साथ ही कोर्ट ने ने सरकार और रेलवे को निर्देश दिया कि वे गोधरा ट्रेन कांड में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिवार को 10-10 लाख रुपये दें।
साबरमती एक्सप्रेस के एस-6 डिब्बे को 27 फरवरी 2002 को गोधरा स्टेशन पर आग के हवाले कर दिया गया था, जिसके बाद पूरे गुजरात में दंगे भड़क गए थे। इस डिब्बे में 59 लोग थे, जिसमें ज्यादातर अयोध्या से लौट रहे ‘कार सेवक’ थे। एसआईटी की विशेष अदालत ने एक मार्च 2011 को इस मामले में 31 लोगों को दोषी करार दिया था जबकि 63 को बरी कर दिया था। 11 दोषियों को मौत की सजा सुनाई गई जबकि 20 को उम्रकैद की सजा सुनाई गई।
बाद में उच्च न्यायालय में कई अपीलें दायर कर दोषसिद्धी को चुनौती दी गई, जबकि राज्य सरकार ने 63 लोगों को बरी किए जाने को चुनौती दी है। विशेष अदालत ने अभियोजन की इन दलीलों को मानते हुए 31 लोगों को दोषी करार दिया कि घटना के पीछे साजिश थी। दोषियों को हत्या, हत्या के प्रयास और आपराधिक साजिश की धाराओं के तहत कसूरवार ठहराया गया।

गोधरा केस : जानें कब क्या हुआ…

– 27 फरवरी 2002 को ट्रेन की एक कोच में आग।
– साबरमती एक्सप्रेस की एस-6 बोगी में आग।
– जिस कोच में आग लगी उसमें 59 लोग थे।
– ज़्यादातर अयोध्या से लौट रहे कार सेवक।
– आग के बाद दंगे, क़रीब 1 हज़ार लोगों की मौत।
– 1 मार्च 2011: SIT की स्पेशल कोर्ट का फ़ैसला।
– 31 दोषियों को सज़ा, 11 को फांसी, 20 को उम्रक़ैद।
– गुजरात हाइकोर्ट में कई याचिका, सज़ा को चुनौती।
– 63 आरोपी बरी, गुजरात सरकार ने दी चुनौती।

हनीप्रीत और ड्राइवर से पूछताछ के दौरान चीखने की आती रही आवाजें Attack News 

पंचकुला 9 अक्टूबर । पुलिस की गिरफ्त में आए हनीप्रीत के ड्राइवर और निजी सचिव राकेश अरोड़ा को एसआईटी के अधिकारी रविवार रात करीब 10 बजे चंडीमंदिर पुलिस स्टेशन लेकर पहुंचे जहां उसे और हनीप्रीत को आमने-सामने बिठाकर तड़के तीन बजे तक पूछताछ की गई।
आपको बता दें कि राकेश तीन दिन के पुलिस रिमांड पर है और चंडीमंदिर पुलिस स्टेशन लाने से पहले उससे बीते दिन लगभग 5 घंटे तक पूछताछ की गई थी। रविवार को हनीप्रीत के पुलिस रिमांड का पांचवा दिन था और अब तक की पूछताछ में पुलिस ने हनीप्रीत से करीब 400 सवाल पूछे हैं जिनमें से सूत्रों के अनुसार हनीप्रीत ने करीब 85 सवालों के गोलमोल जवाब दिए हैं।
सुत्रों की मानें तो रविवार रात करीब बारह बजे चंडीमंदिर पुलिस स्टेशन से किसी महिला की चीखने के आवाजें आ रही थी। करीब 60 सेकेंड तक ये आवाजें आती रही। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं है कि चीखने की ये आवाजें किसकी थी।
आपको बता दें कि 10 अक्टूबर को हनीप्रीत को कोर्ट में पेश कर पुलिस हनीप्रीत को दोबारा रिमांड पर मांग सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि पुलिस हनीप्रीत के जवाबों से सन्तुष्ट नहीं है।