सूर्य ग्रह का तुला राशि में जाकर नीच का होना शुभता और ऊर्जा की कमी रहेगी एक माह 

            भारतीय ज्योतिष में आत्मा का कारक एवं प्रत्यक्ष दिखाई देने वाला सूर्यग्रह 17 अक्टूबर को कन्या राशि में से निकलकर तुला राशि में प्रवेश कर गया! 
          यहां सूर्य अपनी सबसे कमजोर स्थिति यानी नीच के हो गए! सूर्य के नीच के होने से आशय, ब्रह्मण्ड सहित धरती पर सूर्य के प्रकाश के द्वारा प्राप्त होने वाली शुभता एवं ऊर्जा की अल्पता से है! ऋृतु परिवर्तनवश धरती पर शीत का प्रभाव बढ़ेगा, जनमानस सूर्यदेव के प्रकाश की प्रतीक्षा करेंगे, ज्यादा से ज्यादा उनके समक्ष बेठने के लिए लालायित रहेंगे! कुल मिलाकर ग्रीष्म ऋृतु से उलट स्थिति रहेगी!

          विज्ञान के अनुसार प्रकाश की अल्पता यानि अंधेरे में जीवाणु बहुत तेजी से पनपते हैं! ठीक यही स्थिति, मानव-मन की भी होती है! अंधेरे में मन के प्रभावित होने की संभावना बढ़ जाती है! अंधेरा ना सिर्फ भय एवं हानिकारक जीवाणुओं को आकर्षित करता है, बल्कि दोनों की मात्रा द्विगुणित भी कर देता है! वहीं प्रकाश भयनाशक होता है, ऊर्जा का संचार करने वाला होता है और जीवाणुओं को पनपने नहीं देता! संभवतः इसीलिए प्राचीन मनीषियों ने कार्तिक मास में अधिकाधिक दीप प्रज्जवलन, दीपदान एवं स्वच्छता की महत्ता को प्रतिपादित किया है!

           स्पष्ट है साधारण-सा दिखने वाला मिटटी का दीपक अपने आपमें कई सारी आध्यात्मिक एवं वैज्ञानिक ऊर्जा समेटे हुए होता है! तभी तो प्रत्येक पूजा का आधार भी माना गया है! शुद्ध घी का दीपक तो प्राणवायु आक्सीजन तक का निर्माण कर देता है! दीप प्रज्जवलन को लेकर शास्त्रों में एक श्लोक आता है शुभम करोति कल्याणम, आरोग्यं-धनसंपदा, शत्रुबुद्धि विनाशाय दीपज्योति नमोस्तुते! कार्तिक माह विशेष में इसकी वैज्ञानिक विवेचना आसान हो जाती है! उपरोक्त श्लोक का वैज्ञानिक आधार यह है कि प्रज्जवलित दीप से जब प्रकाश व्याप्त होगा तो वह जीवाणुओं का नाश करेगा! इससे कल्याण एवं आरोग्य की प्राप्ति होगी, धन चिकित्सकीय कार्यों में ना लगकर स्वयं के पास संरक्षित रहेगा! और यदि बात शत्रु की करें तो सर्वप्रथम हमारे स्वयं के नकारात्मक विचार स्वयं के सबसे बडे‐ शत्रु हैं, पर्याप्त प्रकाश उनसे भी रक्षा प्रदान करेगा! विज्ञान यह स्पष्ट रूप से कहता है कि दिमाग को स्वस्थ्य रखने के लिए पर्याप्त ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है, समुख प्रज्जवलिता घी का दीपक वह प्रदान कर ही रहा है!

          पुराने समय में गांवों में एक अलग तरह के दान की एक प्रथा हुआ करती थी! वह यह कि गांव की मुख्य पगडंडी अथवा सड़क पर बडे़ पेड़ के नीचे रात के समय भोजन एवं प्रकाश के लिए दीपक प्रज्जवलित कर दिया जाता था! इसका उददेश्य हुआ करता था कि रात्रि में दूसरे गांवों के जरूरतमंद राहगीर यहां रूककर खानपान एवं दीपक की रोशनी में आराम कर लें! आज बदलते समय में कई प्रकार के दान का क्रम शुरू हो गया है! मगर आज भी प्रकाश का दान श्रेष्ठ है और कल भी रहेगा! दूसरी ओर अपने आसपास की स्वच्छता, रंगरोगन एवं सजावट ना सिर्फ मानव-मन एवं आत्मा को प्रफुल्लित रखने में सहायक होगी, बल्कि यह देवताओं की भी प्रसन्नता का आधार बनेगी!

          सूर्यदेव एक माह उपरांत, 16 नवंबर को तुला राशि का त्याग कर वृश्चिक राशि में आ गए! तब तक आत्मा एवं स्वास्थ्य की रक्षा एवं उत्थान के लिए हमें चाहिए कि हम अपने आसपास दीप का प्रज्जवलन, दीपदान एवं स्वच्छता सुनिश्चित करें! चूंकि मुख्य रूप से उपरोक्त कार्यों के निमित्त सूर्यदेव बनते हैं! उनके कमजोर स्थिति में होने पर, आप-हम यदि इस पुनीत कार्य में सहभागी बनेंगे, तो निश्चित रूप से यह तुला के सूर्य सहित स्वयं की भी सहायता का मार्ग प्रशस्त कर पायेंगे!

ज्योतिष आचार्य आशीष ममगाई,
संस्थापक सर्वसिद्धी ज्योतिष संस्थान,
नई दिल्ली

रिजर्व बैंक के देश की बैंकों को  निर्देश;स्वर्ण मौद्रिकरण योजना का ब्याज तुरंत दे 

मुंबई 17 अक्टूबर । रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने स्वर्ण मौद्रिकरण योजना के तहत मध्यम एवं दीर्घ अवधि के जमा पर बकाया ब्याज का भुगतान तत्काल करने के लिए बैंकों को निर्देश जारी किया है।

केंद्रीय बैंक ने आज जारी अधिसूचना में भविष्य में बिना किसी देरी के तय तारीख पर ही भुगतान करने का भी निर्देश दिया है, उसने कहा “बैंकों को सलाह दी जाती है कि जमाकर्ताओं को उनके बकाया ब्याज का भुगतान तुरंत किया जाये, साथ ही भविष्य में तय तारीख पर उन्हें ब्याज का भुगतान करने की हिदायत भी दी जाती है।”

केंद्रीय बैंक ने बैंकों से कहा है कि जमाकर्ताओं को ब्याज का भुगतान करने के बाद वे आरबीआई से उसके लिए दावा कर सकते हैं।

उसने बताया है कि मध्यम एवं दीर्घ अवधि की सरकारी जमाओं के संबंध में भुगतान आरबीआई की केंद्रीय लेखा शाखा, नागपुर द्वारा करने का निर्णय लिया गया है।

बाल उत्पीड़न के खिलाफ कैलाश सत्यार्थी की भारत यात्रा पूरी Attack News

          नयी दिल्ली,16 अक्टूबर । बाल उत्पीड़न एवं तस्करी के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से नोबल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी द्वारा शुरू की गयी ‘भारत यात्रा’ आज यहां राष्ट्रपति भवन में आज समाप्त हो गयी।
          बारह हजार किलोमीटर से अधिक की अपनी यात्रा में श्री सत्यार्थी ने 35 दिनों तक 22 राज्यों का भ्रमण किया।
उनके इस अभियान में कम से कम 300 लोग उनके साथ चल रहे थे।

गुजरात के मुख्यमंत्री ने की किसानों को ब्याजमुक्त ॠण देने की घोषणा 

           गांधीनगर, 16 अक्टूबर । गुजरात में विधानसभा चुनाव की गहमागहमी और इस दौरान जारी लोकलुभावन सरकारी घोषणाओं की कडी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी मे आज मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने राज्य के किसानों को बिना ब्याज के तीन लाख तक का रिण देने की घोषणा की।
           सत्तारूढ भाजपा के यहां के निकट भाट में आयोजित एक विशाल सम्मेलन में श्री रूपाणी ने श्री मोदी की मौजूदगी में कहा कि अब तक राज्य के किसानों को यह रिण सात प्रतिशत के सालाना ब्याज दर से मिलती है जिसमें से तीन तीन प्रतिशत यानी छह प्रतिशत का भार केंद्र और राज्य सरकार वहन करती हैं।

         इस तरह उन्हें केवल एक प्रतिशत का ही ब्याज देना पडता था।

उज्जैन बैंक मैनेजर की शिकायत पर इंदौर साइबर टीम ने पाकिस्तान से संचालित होने वाले ऑनलाइन ठग गिरोह के 2 सदस्यों को मुंबई से गिरफ्तार किया Attack News

इंदौर 16 अक्टूबर । क्रेडिट कार्ड के जरिए ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को स्टेट साइबर क्राइम सेल इंदौर की टीम ने मुंबई से गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस को ग्राहक बनना पड़ा। गिरोह का मास्टरमाइंड पाकिस्तान के लाहौर से बैठकर गिरोह को संचालित करता है।

गिरोह से जुड़े जबलपुर के एक आरोपी को पकड़ने के लिए टीम लगाई गई है। महज एक कार्ड की डिटेल से पता चला है कि शातिर बदमाशों ने 15 से 20 लाख रुपए की खरीदी की है। अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी और कार्डों की डिटेल से कई अहम खुलासे होंगे। पुलिस गिरफ्त में आये साइबर आपराधियों के कारनामे सुन हर कोई हैरान हो जाएगा। क्योंकि महज घूमने फिरने और अय्याशी के लिए पूरा गिरोह इंडियंस के क्रेडिट और डेबिट कार्ड की डिटेल खरीदकर पेमेंट करते थे।

राज्य साइबर सेल के उज्जैन कार्यालय में बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर जयकिशन गुप्ता ने 27 अगस्त को शिकायत की थी कि उनके क्रेडिट कार्ड से 72 हजार रुपए का गलत तरीके से ट्रांजेक्शन हुआ है। जांच में सामने आया कि कार्ड डिटेल से ऑनलाइन शॉपिंग और एयर टिकट खरीदे गए हैं। अपराध पंजीबद्ध करने के बाद दो आरोपी राम प्रसाद नाडर और राम प्रसाद पिल्लई को पकड़ा गया है।

कुछ विदेशी अवैध ऑनलाइन वेबसाइट हैं, जहां पर क्रेडिट और डेबिट कार्ड का डाटा खरीदा-बेचा जाता है, दोनों बदमाश वहां से 8 से 12 डॉलर में डिटेल खरीदते थे और ऐसी वेबसाइट पर शॉपिंग करते थे, जिसमें ओटीपी की जरुरत नहीं होती, गिरोह की मुख्य कड़ी नाडर ने पूछताछ में बताया कि बैंक मैनेजर के क्रेडिट कार्ड की डिटेल से अपनी गर्लफ्रेंड के लिए अरमानी कंपनी का सूट 66 हजार रुपए में खरीदा था। यहीं नहीं उसके पहले गर्लफ्रेंड के छोड़ के जाने के बाद शरीर पर ध्यान देना छोड़ दिया था, जिसके कारण उसका वजन 70 किलो से 140 किलो हो गया।

गिरोह की मुख्य कड़ी है रामप्रसाद नाडर, जो मूल रुप से तमिलनाडु का रहने वाला है, बीकॉम और एमबीए करने के बाद मुंबई आ गया और एक साल तक एचडीएफसी बैंक में नौकरी की। यहीं पर उसको पता चला कि अगर किसी ग्राहक के डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से विदेशों में रुपए निकल जाते हैं, तो बैंक उनका रुपया 14 दिनों बाद लौटा देता है, जिसके बाद इसने पहला अपराध किया। पहले अपने दोस्त के खाते में रुपया जमा करवाया और फिर दोस्त का क्रेडिट कार्ड किसी तीसरे दोस्त को देकर बैंकाक भेज दिया। वहां से लौटने पर बैंक में जाकर दूसरे दोस्त के जरिए साबित कराया कि वह विदेश गया ही नहीं, जिसके कारण बैंक ने 46 हजार रुपए वापस कर दिए।

गिरोह का दूसरा सदस्य है रामप्रसाद पिल्लई, वह भी मूल रूप से तमिलनाडु का ही रहने वाला है, दोनों आरोपी कक्षा नौवीं से साथ में हैं। दोनों ने साथ मिलकर ही पूरी ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। क्रेडिट कार्ड डिटेल चुराकर ठगी करने से पहले दोनों अमेरिका में रहने वाले अपने दोस्त अपूर्व से 45 हजार रुपए में आईफोन मंगवाते थे। फिर उसे ई-बे नाम की वेबसाइट के जरिए 60 हजार रुपए में बेचते थे।

गिरोह का तीसरा सदस्य गौरव गुप्ता है, वह मूलतः जबलपुर का रहने वाला है, उसके भी गिरोह में शामिल होने के जानकारी मिली है। आरोपी ने कई बार क्रेडिट कार्ड की डिटले से विदेशों की टिकट खरीदी और घूमने-फिरने गया है। इसकी अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

गिरोह का मुख्य सरगना पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के लाहौर शहर का शेख अफजल है। ब्लू शर्ट और काला चश्मा लगाने वाला बदमाश ही पूरे गिरोह को पाकिस्तान से संचालित करता है। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी राम प्रसाद नाडर ने बड़ा हाथ मारने की नियत से डार्कनेट की वेबसाइट पर सर्फिंग करना शुरु किया। एक वेबसाइट के फोरम में जाकर उसने क्रेडिट कार्ड डिटेल खरीदने की जानकारी निकाली।

इसी दौरान इसका संपर्क लाहौर के शेख अफजल से हुआ। पहले कुछ समय तक तो अफजल इसको सस्ते दामों पर विदेशों की एयर टिकट उपलब्ध करवाता रहा। बाद में शेख ने एक अकाउंट मुहैया करवाया, जहां पर हैकर्स द्वारा हैक किए गए सैकड़ों की संख्या में क्रेडिट व डेबिट कार्ड की डिटेल मौजूद थी। 8 से 12 डॉलर की राशि का पेमेंट करके कार्ड की डिटेल राम प्रसाद खरीदने लगा। 2014 से 2106 के बीच में कई बार बैंकाक, दुबई, हांगकांग और थाईलैंड घूमने गया था आरोपी। जो अब तक 17 क्रेडिट कार्ड के जरिए 15 से 20 लाख की शॉपिंग कर चुके हैं।

दरअसल, बदमाशों की कारस्तानी समझने से पहले यह जानना जरुरी है कि आखिर डार्कनेट है क्या और यहां पर कैसे पहुंचा जा सकता है। हालांकि यहां पर पहुंचना आम इंटरनेट यूजर्स के बस की बात नहीं है। इंटरनेट की यह अलग ही दुनिया है, जहां पर अवैध हथियार, देह व्यापार और ड्रग्स का धंधा फलता-फूलता है। यहां पर मौजूद वेब साइट्स पर सभी अवैध काम किए जाते हैं। अलग ही ब्राउजर्स और इस्तेमाल करने वाले भी अपराधी। शुरुआती समय में सिल्क रूट नाम से डार्कनेट की शुरुआत हुई थी। बाद में एफबीआई नें इसे बंद करवा दिया।

आपको जानकर हैरानी होगी कि डार्कनेट पर खरीदी बिक्री के लिए रुपयों की जरुरत नहीं होती है। यहां पर बिट क्वाइन के जरिए ही पेमेंट किया जाता है। जानकारी के मुताबिक बिट क्वाइन सिस्टम भारत में न तो लीगल है और न ही इलीगल। साइबर सेल के मुताबिक आज की स्थिति में एक बिट क्वाइन की कीमत तीन लाख 64 हजार रुपए है। बदमाशों ने क्रेडिट व डेबिट कार्ड की खरीददारी के लिए बिट क्वाइन वॉलेट भी बना लिया था।

पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि राम प्रसाद नाडर को शेख अफजल ने ही डार्कनेट के जरिए ठगी करने की पूरा गुर सिखाया था। यहीं नहीं पूरे खुलासे के लिए साइबर सेल को भी डार्कनेट वेबसाइट पर सर्फिंग करना पड़ा। फिलहाल पुलिस ने वहीं से इंदौर के 13 कार्ड होल्डर्स की सूची निकाली है, जिनसे संपर्क किया जा रहा है।

साइबर सेल के मुताबिक पिछले 3-4 माह में 30 शिकायते आई थी। शिकायतों के बाद पुलिस जांच करना शुरु की, तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। आरोपियों के पास से 25 क्रेडिट और डेबिट कार्ड समेत मोबाइल फोन, लैपटॉप और 8 आधार कार्ड जब्त हुए हैं। साइबर सेल की मानें, तो जबलपुर के आरोपी की तलाश की जा रही है। वहीं तीनों से मिली जानकारी के आधार पर गिरोह के सरगना को भी पकड़ने का प्रयास किया जाएगा।

भारत के राजनीतिक दलों ने चंदा लेकर करमुक्त कर दिया,चुनाव आयोग को बताया भी नहीं Attack News 

नई दिल्ली 16 अक्टूबर। भारत के निर्वाचन आयोग ने कहा है कि राजनीतिक दलों को कितना चंदा कर मुक्त राशि के रूप में प्राप्त होता है, इसका विवरण आयोग के समक्ष उपलब्ध नहीं होता है। हालांकि आयोग की वेबसाइट पर दर्ज आंकड़ों के अनुसार पिछले दो वित्त वर्षो में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस जैसे प्रमुख राष्ट्रीय दलों ने प्राप्त चंदे का विवरण नहीं दिया है।

सूचना का अधिकार के तहत भारत निर्वाचन आयोग ने कहा कि मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दलों और राज्य राजनीतिक दलों को चंदे के रूप में प्राप्त हुई राशि का विवरण आयोग की वेबसाइट पर है। राजनीतिक दलों को चंदे के रूप में प्राप्त कर मुक्त राशि का विवरण आयोग में उपलब्ध नहीं है।

आयकर अधिनियम 1961 की धारा 13 (ए) में राजनीतिक दलों को अपनी आय की जानकारी देने पर कर छूट प्रदान करने का प्रावधान किया गया है। यह आय आवास सम्पत्ति, अन्य स्रोतों, पूंजी लाभ और किसी व्यक्ति से स्वेच्छा से प्राप्त राशि के रूप में प्राप्त आय शामिल है।

हालांकि कर छूट उन्हीं स्थितियों में प्राप्त होती है, अगर राजनीतिक दल अपनी आय का लेखा रखते हैं और इसका आडिट किसी चार्टर्ड एकाउंटेंट से कराते हैं। राजनीतिक दलों को प्रत्येक वित्तीय वर्ष में चंदे के रूप में प्राप्त 20 हजार रूपये से अधिक राशि की जानकारी आयोग को देनी होती है।

सूचना के अधिकार के तहत भारत निर्वाचन आयोग से राजनीतिक दलों को पिछले पांच वर्षों में चंदे के रूप में प्राप्त कर मुक्त आय की जानकारी मांगी थी। आयोग से राजनीतिक दलों को प्राप्त चंदे का ब्यौरा भी मांगा गया था। भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय राजनीतिक दलों की ओर से वित्त वर्ष 2016-17 के दौरान प्राप्त चंदे की जानकारी 30 सितंबर 2017 तक पेश करनी थी। इस वित्त वर्ष में बहुजन समाज पार्टी ने शून्य आय दर्ज करायी।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने 1.44 करोड़ रुपये आय दर्ज करायी जबकि भाजपा, कांग्रेस, माकपा, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और तृणमूल कांग्रेस ने ब्यौरा नहीं दर्ज कराया ।

वित्त वर्ष 2015-16 के दौरान राजनीतिक दलों को 30 सितंबर 2016 तक आय की जानकारी देनी थी। इस वित्त वर्ष में भी बहुजन समाज पार्टी ने शून्य आय दर्ज करायी। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने 1.56 करोड़ रुपये और माकपा ने 1.81 करोड़ रुपये आय दर्ज करायी। राकांपा ने 71.38 लाख रुपये और तृणमूल कांग्रेस ने 65 लाख रुपये आय दर्ज करायी ।

वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वित्त वर्ष 2015-16 में भारतीय जनता पार्टी ने आय का ब्यौरा नहीं दिया जबकि कांग्रेस के खंड में कहा गया है कि कुल आंकड़े का योग अभी नहीं किया गया है।

वित्त वर्ष 2014-15 के दौरान राष्ट्रीय राजनीतिक दलों को 30 सितंबर 2015 तक आय का ब्यौरा देना था। इस वित्त वर्ष के दौरान भी बसपा ने शून्य आय दर्ज करायी। भाजपा ने 437.35 करोड़ रुपये आय दर्ज करायी जबकि कांग्रेस पार्टी ने 141.55 करोड़ रुपये आय दर्ज करायी। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने 38.82 करोड़ रुपये, माकपा ने 34.19 करोड़ रुपये और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने 13.34 करोड़ रुपये आय दर्ज करायी।

attacknewsआयोग की वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वित्त वर्ष 2013-14 के दौरान भाजपा ने 166.77 करोड़ रुपये आय आयोग के समक्ष दर्ज करायी। कांग्रेस ने 66.47 करोड़ रुपये आय दर्ज करायी। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने 1.28 करोड़ रुपये, माकपा ने 2.09 करोड़ रुपये तथा राकांपा ने 14.02 करोड़ रुपये आय दर्ज करायी ।

कांग्रेस हमारी चुनौती स्वीकार करें,विपक्ष 2019 को छोड़ दे,2024 की चिंता करें: मोदी 

अहमदाबाद 16 अक्टूबर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात गौरव महासम्मेलन में कांग्रेस पार्टी पर जोरदार हमला किया। कांग्रेस को विकास विरोधी बताते हुए मोदी ने कहा कि वे हमारी चुनौती को स्वीकार करें। मुद्दे पर चुनाव लड़ें। उन्होंने कहा कि विपक्ष 2019 को छोड़ दे, 2024 की चिंता करे। साढ़े छह करोड़ गुजरातियों का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि उनका उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ विकास करना है।

इसका आयोजन भाजपा गुजरात गौरव यात्रा की समाप्ति के मौके पर किया गया। मोदी ने यहां आने से पहले ट्वीट किया था, ‘‘दशकों तक भाजपा को आशीर्वाद देने के लिए मैं गुजरात के लोगों के सामने नतमस्तक हूं। हम पूरी शक्ति और पुरुषार्थ से हमेशा हर गुजराती के सपने को पूरा करेंगे। ’’

पिछले सप्ताह मोदी ने राजकोट, वडनगर, गांधीनगर जैसे इलाकों में अनेक परियोजनाओं का शिलान्यास किया था और कुछ परियोजनाओं का शुभारंभ किया था। उन्होंने 8 अक्तूबर को अपनेattacknews गृहनगर वडनगर से लगे इलाके में रोड शो भी किया था। गुजरात में इस साल आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं।

कश्मीर में आतंकवादी माॅड्यूल का भंडाफोड़,लश्कर और हिज्बुल के 3 आतंकवादी गिरफ्तार Attack News 

श्रीनगर 16 अक्टूबर । सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में तीन आतंकियों की गिरफ्तारी के साथ ही एक आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है।

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक मुनीर खान ने बताया कि लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के दो और हिज्बुल मुजाहिद्दीन के एक आतंकवादी सहित तीन आतंकियों को पिछले तीन दिनों में दक्षिण कश्मीर से गिरफ्तार किया गया है।

खान ने बताया, “14 अक्तूबर को काजीकुंड इलाके के कुंड में सुरक्षा पाने वाले एक व्यक्ति के निजी सुरक्षा कर्मियों से हथियार छीनने के इरादे से दो आतंकवादियों ने गोलियां चलाईं। हालांकि स्थानीय लोगों के हंगामे के कारण उन्हें पीछे हटना पड़ा।” उन्होंने बताया कि यह सूचना मिलने के बाद पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने एक चेक प्वाइंट बनाया और मोटरसाइकिल पर जा रहे दो आतंकवादियों को धर दबोचा।

उन्होंने बताया, ‘‘इनकी पहचान खुर्शीद अहमद डार और हाजिक राथेर के रूप में की गयी है। उनके कब्जे से एक पिस्तौल, कुछ गोला-बारूद और एक कारतूस बरामद किया गया। वे लश्कर से जुड़े हैं।’’ खान ने बताया कि कुलगाम में एक मेडिकल एजेंसी में काम करने वाले आतंकवादी रमीज याटू को भी गिरफ्तार किया गया।

आईजीपी ने बताया, ‘‘उसके घर से हथियार और गोला-बारूद बरामद किये गये हैं। उसने शनिवार को दमहल हांजीपुरा में पुलिस वाहन पर आतंकवादी हमला करने में मदद की थी जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गयी थी।’’ उन्होंने बताया कि यह हमला हिज्बुल मुजाहिद्दीन ने किया था।

खान ने बताया कि स्थानीय आतंकवादियों के लिये आत्मसमर्पण करने का प्रस्ताव अब भी खुला है। उन्होंने बताया, ‘‘उन्हें अपने हथियार डाल देने चाहिए और हम उनके पुनर्वास में हर संभव मदद मुहैया कराएंगे।’’

दिग्विजय सिंह और अमृता को देखने आ रही हैं जनता,महिलाओं ने पत्तों की टोपी भेंट की Attack News 

भोपाल 16 अक्टूबर। दिग्विजय सिंह की नर्मदा परिक्रमा का काफिला आगे बढ़ता जा रहा है। नर्मदा यात्रा पर निकले दिग्विजय सिंह और अमृता को देखने, नर्मदा परिक्रमा में उनका साथ देने लोगों पहुंच रहे हैं।

ग्रामीण महिलाएं अमृता से मिलने पहुंच रही हैं।पत्रकार रहीं अमृता किसी मंजे हुए राजनेता की तरह न सिर्फ महिलाओं से मिलजुल रही हैं। बल्कि उनके साथ भजन गाकर और महिलाओं के लाए उपहार स्वीकार कर उनका दिल जीतने में कोई कमी नहीं छोड़ रही हैं। ऐसा ही नजारा देखने मिला आज नर्मदा नदी के आंवली घाट के आगे ग्वारी गांव में।

जहां ग्रामीण महिलाओं ने धूप से बचने के लिए दिग्विजय और अमृता के लिए सागौन के पत्तों से बनाकर टोपी भेंट की। इतना ही नहीं, महिलाओं ने भजन गाते हुए दिग्विजय- अमृता की परिक्रमा में भी साथ दिया। आज आंवली घाट से प्रस्थान करने के बाद नर्मदा परिक्रमा मार्ग पर ग्वारी नाम का एक गांव पड़ा, जहां की ग्रामीण महिलाओं ने बड़े ही भाव-विभोर होकर परिक्रमा वासियों का स्वागत किया।

महिलाएं धूप से बचाव के लिए सागौन के पत्तों की टोपी बनाकर लाई थी, जो उन्होंने बड़े ही प्रेम और मातृत्व भाव से दिग्विजय और अमृता सिंह को पहनाई। उन्होंने सागौन के पत्ते की ये टोपी वरिष्ठतम परिक्रमा वासी रामेश्वर नीखरा जी को भी पहनाई। ग्वारी की रहवासी महिलाएं भजन गाते हुए परिक्रमा वासियों के साथ नर्मदा जी व इंद्रावती नदी के संगम तक चलीं और उन्होंने दिग्विजय सिंह व सभी परिक्रमा वासियों को विदा किया। ये हमारा ग्रामीण भारत है और वास्तविक रूप से ये ग्रामीण जन ही हमारी सभ्यता और संस्कृति के सच्चे वाहक हैं।

राहुल गांधी इसी माह बन जाएंगे कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष Attack News 

नयी दिल्ली, 16 अक्टूबर । कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष बनाने की उठ रही मांग इस माह पूरी हो जाने की संभावना है।

कांग्रेस सूत्रों के अनुसार पार्टी में चल रहे संगठनात्मक चुनाव के तहत पार्टी अध्यक्ष का चुनाव 30 अक्टूबर तक संपन्न हो जायेगा।

प्राप्त संकेतों के अनुसार पार्टी में उठ रही मांग के अनुरुप इस बार अध्यक्ष पद श्री गांधी को सौंपा जा सकता है।

इंदौर में उपभोक्ताओं के मोबाइल बिल डिटेल्स अवैध रूप से खरीदने वाली कंपनी पर पुलिस की छापामारी Attack News 

इंदौर 15 अक्टूबर। अवैध तरीके से मोबाइल बिल डिटेल खरीदने वाली कंपनी पर सायबर सेल ने छापा मारा है, इस दौरान ऑफिस से कम्प्यूटर, हार्डडिस्क सहित अन्य दस्तावेज जब्त कर लिए गए हैं। कंपनी संचालक को नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।

करीब डेढ़ दर्जन कंपनियों पर सबूतों के आधार पर आने वाले दिनों में कार्रवाई होना है। स्टेट सायबर सेल की टीम ने फाइनेंसियल एडवायजरी फर्म के ऑफिस पर छापा मारा है, जहां फर्जीवाड़े से जुड़े कई अहम सामान जब्त कर लिया है। पुलिस ने ऐथिकल रिसर्च एडवायजरी कंपनी के महालक्ष्मी स्थित ऑफिस पर कार्रवाई की है। यहां पर दो फ्लोर पर ऑफिस संचालित किया जा रहा था।

दरअसल, 30 जुलाई को पुलिस ने एयरटेल और टाटा डोकोमो सर्विस प्रोवाइडर के कस्टमर्स के मोबाइल नंबर की बिलिंग डिटले चुराकर शेयर ट्रेडिंग कंपनी को बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया था।

एसपी स्टेट साइबर सेल जितेन्द्र सिंह ने बताया की गिरोह के तीन सदस्य धीरज गुप्ता, आदित्य आचार्य और राजेंद्र परमार ने पूछताछ में खुलासा किया था कि इंदौर की डेढ़ दर्जन शेयर ट्रेडिंग कंपनी को मोबाइल नंबर की बिलिंग डिटेल चोरी करके बेचा हैं।

अब तक इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। डॉलर एडवायजरी के रवि मेहता को भी चोरी की सीडीआर (कॉल डिटले रिकार्ड)खरीदने के जुर्म में पकड़ा था। इसी कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने ऐथिकल रिसर्च एडवायजरी कंपनी के ऑफिस पर कार्रवाई की है। पुलिस ने यहां से कम्प्यूटर, हार्डडिस्क सहित कुछ दस्तावेज जब्त किए हैं। नोटिस देकर कंपनी संचालक अंकित जैन को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। प्राथमिक पूछताछ में अंकित जैन से कबूल किया है बिलिंग सीडीआर उसने आदित्य आचार्य से खरीदा था।

दरअसल ये कंपनियां अवैध तरीके से मोबाइल बिलिंग सीडीआर खरीदकर टेली कॉलिंग के जरिए ग्राहको को शेयर मार्केंट में इंवेस्टमेंट करने का टीप देती हैं। इसी टेली कॉलिंग के लिए मोबाइल नंबर्स की डिटेल खरीदा जाता था। कस्टमर के झांसे में आने के बाद कंपनी डिमैट आकाउंट खुलावकर मैन्टीनेंस के नाम पर सर्विस चार्ज वसूल करती है। सायबर सेल के पास ऐसी डेंढ दर्जन कंपनियों की सूची है जिन पर आने वाले दिनों में सबूतों के आधार पर कार्रवाई होगी।

भोपाल से हवाला कारोबार चलाने वाले आरोपी निकले पाकिस्तानी Attack News 

भोपाल 15 अक्टूबर। मंगलवारा पुलिस ने दो दिन पहले हवाला कारोबारियों को 80 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ में जो खुलासा हुआ है, उससे पुलिस भी हैरान है, आरोपियों का पाक कनेक्शन सामने आया है।

पकड़े गए आरोपी अशोक और दयानंद पाकिस्तान के सिंध प्रांत के निवासी है, अशोक दो साल से और दयानंद 20 साल से भोपाल में ही रह रहा है। दोनों आरोपी 80 लाख रुपए लेकर मुंबई जा रहे थे, उनके पास से ट्रेन के टिकट भी बरामद हुए थे, ये रुपए मुंबई में हरीश नाम के शख्स को देना था, हरीश इन आरोपियों का रिश्तेदार है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया था, जहां से कोर्ट ने दोनों को पुलिस हिरासत में भेज दिया था।

पूछताछ में हवाला कांड का पाकिस्तानी कनेक्शन होने के शक की वजह से भोपाल पुलिस के साथ एमपी इंटेलिजेंस टीम भी जांच कर रही है, इस समय दोनों आरोपी पुलिस रिमांड पर है। दोनों पर हवाला के साथ विदेशी कानून उल्लंघन के तहत भी कार्रवाई की गयी है। साथ ही पुलिस ने जांच आईटी को सौंप दी है।

बताया जा रहा है कि दोनों आरोपियों ने भारत की नागरिकता के लिए आवेदन जिला प्रशासन को दिया था, वीजा नियमों के तहत आरोपियों को भोपाल छोड़कर दूसरे जिले और राज्य नहीं जाना था, लेकिन आरोपियों ने पुलिस की आंख में धूल झोंककर नियमों को तोड़ा और इंदौर के साथ दूसरे राज्यों में जाकर हवाला कारोबार की रकम को पहुंचाया था। दोनों आरोपी डिलीवरी बॉय का काम करते थे और इन्हें एक लाख रुपए पर दस हजार रुपए कमीशन मिलता था, सालों से भोपाल में रहने के दौरान आरोपी कई बार पाकिस्तान भी गए थे।

गुजरात में हार्दिक पटेल समिति के पाटीदारों ने भाजपा के कार्यक्रम में तोड़ फोड़ कर किया हंगामा Attack News 

सूरत 15 अक्टूबर: गुजरात में चुनावी गहमागहमी के बीच हार्दिक पटेल की अगुवाई वाली पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति यानी पास के 40 कार्यकर्ताओं को आज सूरत में सत्तारूढ भाजपा के एक कार्यक्रम के दौरान कथित तौर पर हंगामा और तोडफोड के चलते हिरासत में ले लिया गया।

हिरासत में लिए गए लोगों में हार्दिक के खास माने जाने वाले पास के स्थानीय नेता अल्पेश कथिरिया भी शामिल हैं।

घटना के दौरान हुई धक्कामुक्की और मारामारी में घायल एक पूर्व पार्षद धनजी चावडा को अस्पताल में भर्ती कराना पडा।

पुलिस ने बताया कि यहां पाटीदारों का गढ कहे जाने वाले मोटा वाराछा इलाके के गोल्डन सिटी में भाजपा शासित सूरत महानगरपालिका के एक नए पार्क के उद्घाटन कार्यक्रम में यह घटना हुई।

पहले से ही व्हाटसएैप संदेश भेज कर विरोध के लिए जुटे पास के लोगों ने कार्यक्रम शुरू होते ही नारेबाजी शुरू कर दी और कुर्सियां पहले हवा में उछाल दीं और बाद में इन्हे तोड दिया। पास के कार्यकर्ताओं ने पूर्व में यहां भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के कार्यक्रम में भी इसी अंदाज में कुर्सियां हवा में उछाल कर विरोध जताया था।

नहीं रहे फिल्म निर्देशक लेख टंडन जिन्होंने खोजा था शाहरुख़ खान को Attack News 

मुंबई 15 अक्टूबर ।एक्टर और फिल्मकार लेख टंडन का 88 साल की उम्र में रविवार को निधन हो गया.

टंडन ने कई बॉलीवुड फिल्म और टीवी सीरीज का निर्देशन किया था. वे एक एक्टर के तौर पर भी जाने जाते थे।

टंडन ने उत्तरायन, खुदा कसम, आम्प्रपाली, प्रोफेसर, जहां प्यार मिले औ प्रिंस जैसी फिल्मों का निर्देशन किया था. उन्होंने फिल्म स्वेदश, रंग दे बसंती, हल्ला बोल, पहेली आदि फिल्मों में बतौर एक्टर काम किया. लेख टंडन का जन्म 13 फरवरी 1929 को लाहौर में हुआ था.

बताया जाता है कि लेख टंडन को फिल्मों में आने के लिए पृथ्वीराज कपूर ने प्रेरित किया था, जो उनके पिता के दोस्त थे.

लेख को शाहरुख खान की खोज करने का श्रेय भी जाता है. उन्होंने शाहरुख को अपने टीवी सीरियल में दिल दरिया के लिए कास्ट किया था. लेख ने टीवी सीरियल फरमान का भी निर्देशन किया था.

आरूषि-हेमराज हत्याकांड में तलवार दम्पति को दी गई रिहाई सशर्त Attack News 

इलाहाबाद 15 अक्टूबर । आरूषि- हेमराज हत्याकांड से बरी हुये तलवार दंपत्ति की जेल से तत्काल रिहाई का उच्च न्यायालय का आदेश सशर्त है।

केन्द्रीय जांच ब्यूरा (सीबीआई) न्यायाधीश श्यामलाल के आदेश को रद्द कर संदेह का लाभ देकर बरी करते हुए उच्च न्यायालय ने अपने आदेश में कहा है कि तलवार दम्पत्ति की रिहाई तभी सम्भव हो सकेगी जब वे इस मामले के अलावा अन्य किसी मामले में वांछित न हों तथा रिहाई से पूर्व उन्हें दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 437 ए के प्रावधानों का पालन करना होगा।

धारा 437 ए – दंड प्रक्रिया संहिता में नया जोड़ा गया है।