मध्यप्रदेश में दो दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान Attack News 

भोपाल 23 अक्टूबर । केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेद्र प्रधान 24 अक्टूबर को मध्यप्रदेश पहुंच रहे हैं। वह इंदौर व भोपाल में दो संस्थानों के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे। 

अधिकारिक जानकारी के अनुसार, प्रधान इंदौर के डीएसवाईडब्ल्यू-आईसीआईसीआई अकादमी तथा भोपाल के वीएलसीसी के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे।

समारोह में आईसीआईसीआई बैंक की मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निर्देशक चंद्रा कोचर तथा वीएलसीसी के संस्थापक वंदना लूथरा भी उपस्थित रहेंगी।

प्रधान मंगलवार पूर्वाह्न् 11 बजकर 45 मिनट पर इंदौर के डीएसवाईडब्ल्यू आईसीआईसीआई अकादमी के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे और सफल प्रशिक्षणार्थी को प्रमाण पत्र वितरित करेंगे। प्रधान शाम साढ़े चार बजे भोपाल के वीएलसीसी अकादमी के 10वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे और प्रशिक्षणार्थी को प्रमाणपत्र वितरित करेंगे।

मेघा पाटकर ने डूब प्रभावितों के साथ अलीराजपुर कलेक्टर कार्यालय का किया घेराव Attack News 

अलीराजपुर 23 अक्टूबर । सरदार सरोवर बांध के डूब प्रभावितों ने आज नर्मदा बचाओ आंदोलन की प्रमुख मेधा पाटकर के नेतृत्व में अलीराजपुर कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।

दरअसल, अलीराजपुर के करीब तेरह गांव सरदार सरोवर परियोजना के कारण डूब में आ रहे हैं। पिछले दिनों कोर्ट के आदेश के बाद जिला प्रशासन ने सभी डूब प्रभावितो का पुनर्वास किया था। लेकिन प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि प्रशासन ने बिना मूल पुनर्वास किये ही विस्थापितों के घर और मकान उजाड़ दिए, जिसके कारण कई विस्थापित बेघर हो गए।

मेधा पाटकर ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि प्रशासन ने सरकार की गुड लिस्ट में आने की होड़ में आदिवासी गरीबों का अहित किया है। आदिवासियों को जमीन के बदले जमीन देने की मांग को ले कर आज मेधा पाटकर कलेक्टर कार्यालय पहुंची। मेधा पाटकर ने एनवीडीए के अधिकारियों पर पुनर्वास में भारी भ्रष्टाचार करने के आरोप भी लगाये।

वहीं जिले में नर्मदा नदी के रास्ते गुजरात व महाराष्ट्र में हो रही गोवंश तस्करी एवं अवैध शराब के कारोबार पर लगाम न लगाने को ले कर उन्होंने प्रशासन को आड़े हाथों लिया। मेधा पाटकर ने आरोप लगाया कि प्रशासन गरीब आदिवासियों को परेशान कर रहा है लेकिन अवैध कारोबार करने वालों को शह दे रहा है।
attacknews

मध्यप्रदेश डिजिटलीकरण के मामले में पहल करने में शीर्ष राज्य बना Attack News 

नईदिल्ली 23 अक्टूबर। व्यवस्था में डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के लिए शुरु की गई पहलों के मामले में मध्य प्रदेश शीर्ष राज्य बनकर उभरा है। इस संबंध में तैयार किए गए एक प्रदर्शन सूचकांक पर मध्य प्रदेश ने 100.1 अंक हासिल किया है।

जबकि इसके बाद 99.9 अंक के साथ महाराष्ट्र दूसरे पर और 99.8 अंक के साथ आंध्र प्रदेश तीसरे स्थान पर रहा। यह सूचकांक बौद्धिक क्षेत्र की सेवा प्रदाता कोएस एज कंसल्टिंग ने तैयार किया है। इसके लिए डिजिटलीकरण के लिए नीति और बुनियादी ढांचे की तैयारी एवं मिशन आधारित परियोजनाओं का प्रदर्शन जैसे दो प्रमुख पहलुओं पर आकलन कर अंक दिए गए हैं।

कंपनी ने एक विज्ञप्ति में जानकारी दी कि इस सूचकांक के आधार पर 97.4 अंक के साथ छत्तीसगढ़ चौथे, 95.3 अंक के साथ कर्नाटक पांचवे स्थान पर रहा है। इस सूचकांक रपट को तैयार करने के लिए 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा शुरु की गई डिजिटल पहलों का तुलनात्मक आकलन किया गया।
attacknews

रविशंकर प्रसाद ने कहा: ‘ड्रामेबाज पार्टी नंबर वन’घटियापन पर उतरी Attack News 

नयी दिल्ली 23 अक्टूबर । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस को ‘ड्रामा पार्टी नंबर वन’ करार दिया है आैर मेहसाणा के पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष के पुत्र एवं भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) के कार्यकर्ता अल्पेश ठाकोर को कांग्रेस में शामिल कराने को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि वह हताशा में घटिया राजनीति पर उतर आयी है।

केन्द्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अल्पेश ठाकोर एनएसयूआर्इ का कार्यकर्ता है अौर हाल ही में कांग्रेस के टिकट पर मेहसाणा पंचायत का चुनाव लड़ चुका है।

अल्पेश के पिता मेहसाणा के जिला कांग्रेस अध्यक्ष रहे हैं।
attacknews

केंद्र सरकार जम्मू कश्मीर के लोगों से फिर से बातचीत करेगी Attack News 

नयी दिल्ली 23 अक्टूबर । केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने और उनके समक्ष मौजूद चुनौतियों और समस्याओं के समाधान के लिए वहां सभी वर्गों के साथ बातचीत शुरु करने का फैसला किया है और इसके लिए गुप्तचर ब्यूरो के पूर्व निदेशक दिनेश्वर शर्मा को अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है।

केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज यहां अचानक बुलाए गए एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी देते हुए बातया कि श्री शर्मा जम्मू कश्मीर के सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों, राजनीतिक दलों और संगठनाे तथा व्यक्तियों के साथ सतत बातचीत की प्रक्रिया शुुरु करेंगे, वह जिससे भी चाहें बातचीत कर सकते हैं।

बातचीत पूरी करने के लिए कोई समय सीमा निर्धारित नहीं की गयी है।

श्री शर्मा को कैबिनेट सचिव का दर्जा दिया गया है।
attacknews

गुजरात अनमोल हैं और इसे ख़रीदा नहीं जा सकता : राहुल गाँधी Attack News 

नई दिल्ली, 23 अक्तूबर । पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पीएएएस) के नेता नरेन्द्र पटेल के भाजपा में शामिल होने के लिये एक करोड़ रुपये की पेशकश किये जाने के दावे के एक दिन बाद कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि गुजरात अनमोल है और इसे कभी भी खरीदा नहीं जा सकता।

हार्दिक पटेल की अगुवाई वाली पाटीदार अनामत आंदोलन समिति ( पीएएएस ) के कार्यकर्ता नरेंद्र पटेल ने कल शाम एक संवाददाता सम्मेलन में दावा किया था कि उन्हें भाजपा में शामिल होने के लिये एक करोड़ रुपये की पेशकश की गयी थी। यह दावा करने से घंटों पहले वह ऐलान कर चुके थे कि वह भाजपा में शामिल हो रहे हैं।

राहुल गांधी ने आज सोशल मीडिया ट्विटर पर लिखा, ‘‘गुजरात अनमोल है। इसे कभी भी खरीदा नहीं गया। इसे कभी भी खरीदा नहीं जा सकता। इसे कभी भी खरीदा नहीं जा सकेगा ।’’ भारतीय जनता पार्टी ने नरेन्द्र पटेल के आरोपों को खारिज करते हुये इसे कांग्रेस के इशारे पर किया जाने वाला एक ‘नाटक’ करार दिया।

भाजपा की गुजरात इकाई के प्रवक्ता भरत पंड्या ने कहा, ‘‘सभी आरोप झूठे हैं। यह कांग्रेस के इशारे पर नरेन्द्र पटेल द्वारा किया गया नाटक है।’’
attacknews

पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी जारी,स्कूल रहे बंद Attack News 

          श्रीनगर, 23 अक्तूबर । जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास उरी सेक्टर में आज तीसरे दिन भी भारतीय सैन्य कर्मियों और पाकिस्तानी सैनिकों के बीच रुक रुक कर गोलीबारी जारी रही, जिससे अधिकारियों को प्रभावित इलाकों में स्कूल बंद रखने पड़े।

            सेना के एक अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी में भारत की ओर किसी के हताहत होने की कोई ताजा रिपोर्ट नहीं है।

           अधिकारी ने कहा, ‘‘हमारे और पाकिस्तानी सैनिकों के बीच उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास आज सुबह छह बजे तक गोलीबारी जारी रही।’’ शनिवार को कमलकोट क्षेत्र में नियंत्रण रेखा के पास भारतीय चौकियों और गांवों पर पाकिस्तानी सैनिकों ने बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की, जिसमें सेना के एक पोर्टर की मौत हो गई और दो महिलाएं घायल हो गई थी।

            उन्होंने कल इसी सेक्टर में एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया, जिसका भारतीय सेना ने मुंह तोड़ जवाब दिया।

            इसबीच, एहतियाती के तौर अधिकारियों ने नियंत्रण रेखा के समीप छह स्कूलों को बंद कर दिया।

              उन्होंने बताया कि जिन स्कूलों को बंद किया गया है वह डोलंजा, मद्य, जबाला, कमान और साकी इलाके में स्थित है।

बिलकिस गैंगरेप प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार से जवाब तलब किया Attack News 

               नयी दिल्ली, 23 अक्टूबर । उच्चतम न्यायालय ने 2002 के गुजरात दंगों की पीड़िता बिलकिस बानो को अधिक मुआवजे के लिए अलग से याचिका दायर करने की आज सलाह दी, साथ ही गुजरात सरकार से यह भी पूछा कि आखिर उसने बिलकिस बानो बलात्कार मामले के दोषी पुलिसकर्मियों को सेवा में फिर कैसे ले लिया? 

            मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर और न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ की पीठ ने आश्चर्य व्यक्त किया कि आखिर बिलकिस बानो सामूहिक बलात्कार मामले में दोषी ठहराये गये पुलिसकर्मियों को एक्टिव पुलिस ड्यूटी में कैसे ले लिया गया? न्यायालय ने गुजरात सरकार से इस संदर्भ में चार सप्ताह के भीतर विस्तृत जवाब दायर करने को कहा है।
             न्यायालय ने राज्य सरकार से यह जवाब तब मांगा जब उसे बिलकिस की तरफ से पेश वकील ने यह बताया कि इस मामले में कर्तव्य का निर्वहन नहीं करने वाले तथा दोषी ठहराये गये पुलिसकर्मियों को फिर से काम पर रख लिया गया है।

              हालांकि राज्य सरकार की दलील थी कि आरोपी पुलिसकर्मियों ने अपनी सजा भुगत ली है।

attacknews

बिहार में सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर हुआ वायरल,50 से अधिक गिरफ्तार Attack News 

पटना 23 अक्टूबर; राज्य में सिपाही पद पर बहाल होने के लिए केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा ली गई परीक्षा शक के घेरे में गई है।

रविवार को करीब तीन दर्जन जिलों में परीक्षा शुरू होने से पहले ही एक बार फिर आंसर प्रश्नपत्र वाट्सएप पर वायरल हो गए। कुछ शरारती तत्वों द्वारा प्रश्न पत्र को एक सौ से लेकर पांच सौ तक में बेचा गया। पहली पाली की परीक्षा 10 बजे से हुई पर कई परीक्षार्थियों के वाट्सएप पर परीक्षा माफियाओं ने 9:54 बजे ही हैंड रिेटेन आंसर भेज दिया।

यही नहीं, कइयों के वाट्सएप पर परीक्षा शुरू होने से पहले पेपर पहुंच गया। जब अभ्यर्थी परीक्षा देकर बाहर आए तो वायरल हुए उत्तर प्रश्नपत्र को सही पाया। इनका कहना है कि आंसर पेपर आउट हुआ है।

यही नहीं, किसी ने पर्षद के अध्यक्ष केएस द्विवेदी के वाट्सएप पर भी करीब 12 बजे प्रश्नपत्र भेज दिया। उसमें पेपर का पहला पेज था जिसमें बार कोड था। द्विवेदी ने कहा कि जो बार कोड वाट्सएप पर आया है, वह सही है। पिछले रविवार को भी परीक्षा हुई थी जिसमें प्रश्नपत्र आंसर वायरल हुआ था।

पर्षदके अध्यक्ष केएस द्विवेदी ने दावा किया कि प्रश्नपत्र आउट नहीं हुआ है। किसी जिले से सूचना नहीं है। वे इस बात से सहमत दिखे कि हो सकता है कि परीक्षा माफियाओं ने पेपर अाउट कराने के लिए कुछ फर्जी कंडीडेट को बैठाया हो जो पेपर लेकर परीक्षा केंद्र से भाग गए हों।

उनका यह भी कहना है कि परीक्षा सेटर मोबाइल की घड़ी का समय गलत सेट करते हैं ताकि एग्जाम रद्द हो जाए और उन्हें दुबारा कंडीडेट से रकम लेने का मौका मिल जाए। पर्षद का काम पेपर सेट कर सुरक्षित ट्रेजरी में पहुंचाना है। परीक्षा लेने की जिम्मेवारी जिला प्रशासन की है।

9900 सिपाहियों की बहाली को लेकर रविवार को लिखित परीक्षा के तीसरे चरण में 32 जिलों में 592 केंद्रों पर 3.35 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए। हाइटेक चीटिंग अन्य गड़बड़ी के आरोप में 50 से अधिक की गिरफ्तारी की सूचना है।
attacknews

राकेश अस्थाना को नियुक्त किया गया सीबीआई का विशेष निदेशक Attack News 

नई दिल्ली 23 अक्टूबर । भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी राकेश अस्थाना को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का विशेष निदेशक नियुक्त किया गया है।

नियुक्त मामलों से संबंधित मंत्रिममंडलीय समिति (एसीसी) ने अस्थाना को यहां सीबीआई का विशेष निदेशक नियुक्त किया। केद्रीय रिजर्व पुलिस बल के वर्तमान अतिरिक्त महानिदेश दीपक मिश्रा को इस बल में पदोन्नति देते हुए विशेष महानिदेशक बनाया गया है।

सीआरपीएफ के एक अन्य अतिरिक्त महानिदेशक सुदीप लखटकिया को भी बल विशेष महानिदेशक बनाया गया है। सीमा सुरक्षा बल के अतिरिक्त महानिदेशक ए बी महेश्वरी और राजेश रंजन को पदोन्नति देते हुए इसी बल का विशेष महानिदेशक नियुक्त किया गया है जबकि गुरवचन सिंह को खुफिया ब्यूरो (आईबी)का विशेष निदेशक नियुक्त किया गया है।attacknews

प्रधानमंत्री मोदी बोले-“अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए हमने कड़े फैसले लिए हैं और ऐसा करना ज़ारी रखेंगे ” Attack News 

            वडोदरा, दाहेज, घोघा :गुजरात:, 22 अक्तूबर : विपक्ष द्वारा आर्थिक नीतियों की आलोचना किये जाने के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक बार फिर जोर दिया कि कठोर सुधारों के बाद अर्थव्यवस्था पटरी पर लौटी है और सही दिशा में आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा ,‘‘हमने कड़े फैसले लिये हैं और ऐसा करना जारी रखेंगे ।’’

           गुजरात चुनाव की तिथियों की घोषणा नहीं किये जाने की आलोचना पर मोदी ने कहा कि विपक्ष के पास कहने के लिये कुछ नहीं है, इसलिये वे चुनाव आयोग और मेरी गुजरात यात्रा पर सवाल उठा रहे हैं ।

           प्रधानमंत्री ने आज घोघा में रो रो फेरी सर्विस के प्रथम चरण का उद्घाटन किया और इसके बाद फेरी से 100 दिव्यांग बच्चों के साथ दाहेज गए । प्रधानमंत्री ने वडोदरा में अनेक विकास कार्यो का शिलान्यास और उद्घाटन किया । प्रधानमंत्री की एक महीने में यह तीसरी गुजरात यात्रा है और यह ऐसे समय में हुई है जब चुनाव आयोग द्वारा गुजरात विधानसभा चुनाव की घोषणा नहीं होने के कारण उसे कांग्रेस सहित विपक्ष की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। आज प्रधानमंत्री ने घोघा, दाहेज और वडोदरा तीनों स्थानों पर जनसभा को संबोधित किया ।

           वडोदरा में प्रधानमंत्री ने कहा कि आज मैंने 3650 करोड़ रूपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया । यह मेरे लिये सम्मान की बात है।

           उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कहने के लिये कोई बात नहीं है, इसलिये ऐसे लोग चुनाव आयोग पर निशाना साध रहे हैं और मेरी गुजरात यात्रा पर सवाल उठा रहे हैं । ये वही लोग हैं जो राज्यसभा चुनाव जीते जब चुनाव आयोग ने वोटों की पुन: गणना करने की अनुमति दी ।

          मोदी ने कहा कि जनता की एक एक पाई विकास के लिये हैं और हम विकास कार्यो को आगे बढ़ाने को प्रतिबद्ध है। विकास हमारी प्राथमिकता है। हमारे कामकाज का तरीका स्पष्ट है और हम संसाधनों का उपयोग जनता एवं नागरिकों की भलाई के लिये करेंगे ।

          उन्होंने कहा कि अगर आप 2014 से पहले का समाचारपत्र देखें तब उस समय एक के बाद एक घोटाले अखबारों की सुर्खियां बनते थे । पहले सवाल उठता कि कितना पैसा घोटालों में गया । आज हमसे पूछा जाता है कि कितना पैसा आया । यह बदलाव है। दाहेज में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि बहुत से अर्थशास्त्री इस बात पर सहमत हैं कि अर्थव्यवस्था की बुनियाद मजबूत है । हमने अर्थव्यवस्था के लिए कड़े फैसले लिए हैं। राजकोषीय स्थिरता को कायम रखते हुए हम ऐसा करना जारी रखेंगे ।

           प्रधानमंत्री का यह बयान ऐसे समय में सामने आया है कि जब विपक्षी दल नोटबंदी और जीएसटी के मुद्दे पर सरकार पर निशाना साध रहे हैं ।

            मोदी ने अपनी यात्रा के दौरान कारोबारियों तक पहुंच बनाने का प्रयास करते हुए कहा कि अगर वे जीएसटी की व्यवस्था में अपना पंजीकरण कराते हैं और औपचारिक अर्थव्यवस्था का हिस्सा बनते हैं तो आयकर विभाग उनके पूर्व के रिकार्ड की जांच करने के बहाने उन्हें परेशान नहीं करेगा।

            उन्होंने कहा, ‘‘ सभी सुधारों और कठोर निर्णयों के बाद देश की अर्थव्यवस्था पटरी पर आई है और अब सही दिशा में बढ़ रही है। ’’ मोदी ने कहा, ‘‘ अगर हम हाल के आंकड़ों पर नजर डालें तो कोयला, बिजली, प्राकृतिक गैस और अन्य चीजों का उत्पादन काफी बढ़ा है। देश में विदेशी निवेश रिकार्ड स्तर पर है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 40 हजार करोड़ डालर हो गया है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हमने सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं और यह प्रक्रिया जारी रहेगी । सुधारों के जरिये रोजकोषीय स्थिरता कायम रखी जायेगी। हम देश के आर्थिक विकास के लिये निवेश आमंत्रित करने की दिशा में कदम उठा रहे हैं । ’’ उल्लेखनीय है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी हाल के गुजरात दौरे के दौरान अर्थव्यवस्था को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधते रहे हैं ।

            जीएसटी का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा कि जीएसटी की व्यवस्था से जुड़ने वाले कारोबारियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। पिछले कुछ महीनों में 27 लाख अतिरिक्त लोगों ने इस अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था में पंजीकरण कराया है। कोई कारोबारी कर चोरी नहीं करना चाहता है । कर संबंधी नियम, प्रणाली और कर अधिकारी और यहां तक राजनीतिकों के कारण वे ऐसा करने को विवश होते हैं । उन्होंने कहा कि जीएसटी के कारण नाका पर भ्रष्टाचार रूका है । मैं आश्वस्त करता हूं कि किसी अधिकारी को पिछले रिकार्ड को खोलने की अनुमति नहीं दी जायेगी । जारी

उज्जैन के दिव्यांग शिक्षक की गज़ल में सबसे छोटी गज़ल गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज Attack News 

           उज्जैन 21 अक्टूबर । गज़ल में सबसे छोटी ग़ज़ल* जिसका नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है यह गज़ल बहर-ए-मीर और मात्रिक बहर के नाम से भी जानी जाती है।
           यह गजल मात्र एक चरण या अर्कान फैलून(चार मात्रा) पर लिखी गई है इस ग़ज़ल में कुल नौ शेर है । ग़ज़ल पूरी तरह खरी और अपने कथ्य और शिल्प में भी अद्भुत एवं बेजोड़ है ।

           इस विश्व कीर्तिमान प्राप्त ग़ज़ल के लेखक है, श्री मोहम्मद आरिफ जो दिव्यांग होकर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तालोद, उज्जैन में विगत 14 वर्षों से सफलतापूर्वक शैक्षणिक सेवाएं दे रहे हैं।

             आरिफ शिक्षक के अलावा  कवि, लेखक, गीतकार, समीक्षक, लघुकथा, पर्यावरण कार्यकर्ता, किशोर अवस्था जीवन कौशल विशेषज्ञ भी है । हिंदी साहित्य जगत की  पत्र पत्रिकाओं में इनकी भी प्रकाशित होती है। 
सोोसायटी फााॅर  प्रेस क्लब उज्जैन  में गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के एशिया हेड श्री मनीष बिश्नोई ने इस बात की पुष्टि की और इसे गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में मान्यता प्रदान कर श्री मोहम्मद आरिफ को सर्टिफिकेट प्रदान किया ।

दुनिया की सबसे छोटी ग़ज़ल
(विश्व रिकॉर्ड प्राप्त)

जीवन
उलझन ।
सुने
आंगन ।
घर – घर
अन बन ।
उजड़े
गुलशन ।
खोया
बचपन ।
भटका
यौवन ।
झुठे
अनसन ।
खाली
बरतन ।
सहमी
धड़कन ।
★लेखक मोहम्मद आरिफ

दुनिया में 1.1 अरब लोगों की कोई पहचान ही नहीं Attack News 

            वाशिंगटन, 22 अक्तूबर (एएफपी)। दुनियाभर में 1.1 अरब लोग ऐसे हैं, जो आधिकारिक रूप से हैं ही नहीं। ये लोग बिना किसी पहचान प्रमाण के जिंदगी बिता रहे हैं।

            इस मुद्दे की वजह से दुनिया की आबादी का एक अच्छा खासा हिस्सा स्वास्थ्य और शिक्षा सेवाओं से वंचित है।

           विश्व बैंक के ‘विकास के लिए पहचान’ कार्यक्रम (आईडी4डी) ने हाल में आगाह किया है कि इन ‘अदृश्य लोगों’ में से बड़ी संख्या में अफ्रीका और एशिया में रहते हैं। इनमें से एक-तिहाई बच्चे हैं जिनके जन्म का पंजीकरण नहीं हुआ है।

             इसमें कहा गया है कि यह समस्या मुख्य रूप से उन भौगोलिक क्षेत्रों में अधिक गंभीर है जहां के नागरिक गरीबी, भेदभाव, महामारी या हिंसा का सामना कर रहे हैं।

           आईडी4डी कार्यक्रम का प्रबंधन करने वाली वैजयंती देसाई ने कहा कि यह मुद्दा कई कारणों की वजह से है। लेकिन इसकी प्रमुख वजह विकासशील इलाकों में लोगों और सरकारी सेवाओं के बीच दूरी है।

           जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र की प्रतिनिधि एनी सोफी लुईस ने कहा कि कई परिवारों को जन्म पंजीकरण के महत्व के बारे में बताया ही नहीं जाता। पंजीकरण नहीं होने की वजह से बच्चों को उनका मूल अधिकार नहीं मिल पाता। उन्हें स्कूलों में दाखिला नहीं मिल पाता। यदि माता-पिता को जन्म पंजीकरण की जानकारी भी हो तो भी कई बार लागत की वजह से वे ऐसा नहीं करते हैं।

            उन्होंने कहा कि राजनीतिक वातावरण भी कई बार परिवारों को अपनी पहचान उजागर करने के प्रति हतोत्साहित करता है। किसी एक समुदाय या नागरिकता के लोगों के बीच पहचाने जाने का भी डर होता है। यह दुर्भाग्य की बात है कि कई बार सरकारें एक समूह के मुकाबले दूसरे को अधिक वरीयता देती हैं।

           चीन जैसे देश में कई साल तक लोगों ने जानबूझकर अपने बच्चों का पंजीकरण इसलिए नहीं कराया क्योंकि उन्हें ‘एक बच्चे की नीति’ के नतीजों का डर था।

 रिजर्व बैंक मल्टीमीडिया कार्यों के लिए विज्ञापन एजेंसियों को सूचीबद्ध करेगा Attack News 

नयी दिल्ली, 22 अक्तूबर । रिजर्व बैंक प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में जारी की जाने वाली सामान्य निविदा अधिसूचनाओं को तैयार करने से लेकर मल्टीमीडिया एवं बहुभाषी विज्ञापनों के प्रकाशन के लिए विज्ञापन एजेंसियों को अनुबंधित करने की तैयारी में है।

आरबीआई द्वारा इस बारे में जारी प्रस्ताव की निविदा में कहा गया है कि सूचीबद्ध एजेंसियां अखबारों के लिए विज्ञापन तैयार करने, उसका डिजायन बनाने और छपवाने का तथा टेलीविजन एवं रेडियो में विज्ञापन चलवाने का काम करेंगी।

रिजर्व बैंक की विज्ञापन गतिविधियों में नियमित निविदा अधिसूचनाओं से लेकर बहुभाषीय मल्टीमीडिया सार्वजनिक अधिसूचना एवं कर्मचारियों की बहाली के संबंध में सूचनाएं तथा प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लिए रचनात्मक विज्ञापन गतिविधियां शामिल होती हैं।

सूचीबद्ध एजेंसियों के सामने टेलीविजन के लिए वीडियो फुटेज तथा रेडियो के लिए जिंगल्स तैयार करने का भी अवसर होगा। इसके अलावा, लघु चलचित्रों की डबिंग एवं अनुवाद, टेलीविजन विज्ञापन, रेडियो जिंगल्स और हिंदी, असमी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, ऊर्दू, अंग्रेजी एवं अन्य सूचबद्ध भाषाओं में प्रिंट विज्ञापन तैयार करना भी इन एजेंसियों का काम होगा।

एजेंसियों के बीच कार्य का वितरण स्पष्ट करते हुए केंद्रीय बैंक ने कहा कि नियमित अधिसूचनाओं के दस्तावेज तथा विज्ञापन के 15 लाख रुपये से कम के काम क्रमवार तरीके से इन एजेंसियों के बीच वितरण किया जाएगा। 15 लाख रुपये से एक करोड़ रुपये तक के विज्ञापनों का काम निविदा के जरिये आवंटित किए जाएंगे। रिजर्व बैंक ने एक करोड़ रुपये से अधिक के ऐसे कामों के आवंटन की प्रक्रिया की रूपरेखा भी जारी की है।

  केंद्र सरकार द्वारा 31 अक्टूबर को देश भर में सरदार पटेल की जयंती बड़े पैमाने पर मनाने की योजना Attack News 

नयी दिल्ली, 22 अक्तूबर । सरकार ने देश भर में 31 अक्तूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की 142वीं जयंती मनाने के लिए व्यापक योजना बनाई है।

एक अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में देश अपने पहले गृह मंत्री को श्रद्धांजलि देगा।

;राज्य सरकारें, केंद्रीय मंत्रालय और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को ‘रन फॉर यूनिटी’, डिजिटल प्रदर्शनी, चित्र प्रतियोगिताएं आयोजित करने के लिए कहा गया है जबकि रेलवे देशभर में 100 रेलवे स्टशेनों पर पटेल के संदेश वाले होर्डिंग्स लगाएगा।

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री यहां पटेल को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे, शपथ लेंगे और ‘रन फॉर यूनिटी’ को हरी झंडी दिखाएंगे।

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्रियों और केंद्रीय मंत्रालयों को एकता, अखंडता और राष्ट्र की सुरक्षा मजबूत करने के सरकार के समर्पण का पालन करने के तौर पर पटेल की जयंती मनाने के लिए पत्र लिखा है।

खेल मंत्रालय, नेहरू युवक केंद्र और भारतीय खेल प्राधिकरण के 12 क्षेत्रीय केंद्रों की मदद से 623 जिलों में दौड़ का आयोजन करेगा।

संस्कृति मंत्रालय पटेल के जीवन पर डिजिटल प्रदर्शनी और देश के विभिन्न हिस्सों में 44 पेंटिंग प्रदर्शनियों का आयोजन करेगा जबकि विदेश मंत्रालय विदेशों में भारतीय मिशनों में फिल्में दिखाएगा और पटेल पर प्रदर्शनी तथा चर्चा का आयोजन करेगा।

मानव संसाधन विकास, स्वास्थ्य, इस्पात, पर्यटन मंत्रालय भी ऐसे ही कार्यक्रम आयोजित करेंगे।

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि सरदार पटेल की जंयती को देश की एकता तथा अखंडता अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के तौर पर मनाया जा रहा है।

दिल्ली में नेशनल स्टेडियम से 1.5 किलोमीटर लंबी ‘दौड़’ शुरू होगी जिसमें पी वी सिंधू, मिताली राज और सरदार सिंह जैसी खेल जगत की जानी मानी हस्तियों समेत बड़ी संख्या में लोग भाग लेंगे।

पिछले साल दिल्ली में इस कार्यक्रम में करीब 15,000 लोगों ने भाग लिया था और इस वर्ष यह संख्या बढ़ने की उम्मीद है।

पटेल का जन्म 31 अक्तूबर 1875 को हुआ था और 15 दिसंबर 1950 को उनका निधन हुआ था।

31 अक्तूबर को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि भी है।