हार्दिक पटेल की मिली जमानत Attack News 

महेसाणा, 26 अक्टूबर । पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति (पास) के नेता हार्दिक पटेल आज गुजरात में महेसाणा जिले के विसनगर तालुका की एक अदालत में पेश हुए जहां उनकी जमानत मंजूर कर ली गयी।

तेईस जुलाई 2015 को विसनगर में पाटीदार समुदाय को आरक्षण दिलाने की मांग को लेकर निकाली गयी एक रैली के दौरान भड़की हिंसा में स्थानीय भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक ऋषिकेश पटेल के कार्यालय में तोड़फोड़ तथा वाहनों को आग लगाने से जुड़े इस मुकदमे में हार्दिक को गुजरात उच्च न्यायालय ने पिछले साल 11 जुलाई को जमानत मंजूर की थी। विसनगर के न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने लगातार तीन तारीखों पर गैरहाजिर रहने के कारण हार्दिक के अलावा इस मामले में कुल 19 आरोपियों में से एक अन्य तथा पाटीदारों के एक अन्य संगठन सरदार पटेल ग्रुप के प्रमुख लालजी पटेल के खिलाफ कल गैर जमानती वारंट जारी किया था।
hardik patel bailed

जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने विशेष पुलिस अधिकारी को मारी गोली Attack News 

श्रीनगर, 26 अक्टूबर । दक्षिण कश्मीर में अज्ञात बंदूकधारियों ने जम्मू कश्मीर पुलिस के एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) को गोली मारकर घायल कर दिया है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बंदूकधारियों ने कल रात शोपियां शहर के बाहरी इलाके में नेशनल कांफ्रेंस के एक नेता के एसपीओ आशिक हुसैन को गोली मारकर घायल कर दिया।

उन्होंने बताया कि घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें श्रीनगर भेज दिया गया है।
Kashmir Terrorist attack

फर्जी दस्तावेजों से पद पर बने रहने के आरोप में कुलपति के खिलाफ प्रकरण दर्ज Attack News 

पुड्डुचेरी, 26 अक्टूबर । पाण्डिचेरी विश्वविद्यालय की कुलपति (प्रभारी) अनिसा बशीर खान के खिलाफ विश्वविद्यालय में अनियमितता के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

मद्रास उच्च न्यायालय के निर्देश पर कालापेट पुलिस ने विश्वविद्यालय की कुलपति और तीन अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

श्रीमती खान पर आरोप है कि उन्होंने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अपने पद पर बनी रही और पदों के आवंटन में भाई भतीजावाद किया है।
vice chancellor police case

अल्पेश की ठाकोर सेना के 200 नेता,कार्यकर्ता भाजपा में हुए शामिल Attack News 

मोडासा, 26 अक्टूबर । कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के समक्ष हाल में पार्टी में शामिल हुए गुजरात में पिछडा वर्ग के युवा नेता अल्पेश ठाकोर को झटका देते हुए उनके संगठन ठाकोर सेना के एक प्रमुख नेता समेत 200 सदस्य भाजपा में शामिल हो गये हैं।

इन लोगों ने सामाजिक आंदोलन चलाने के बाद अल्पेश के राजनीति में उतरने पर रोष व्यक्त करते हुए यह कदम उठाया है।

अरवल्ली जिले के बायड में गुजराती नववर्ष पर भाजपा के स्नेहमिलन कार्यक्रम के दौरान ठाकोर सेना के जिला मंत्री चतुरसिंह समेत 200 लोग आज पार्टी में शामिल हो गये।

thakor sena members join to bjp

योगी आदित्यनाथ ने आगरा पहुँचकर ताजमहल में लगाई झाडू Attack News 

आगरा 26 अक्टूबर। आगरा पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज 17वीं सदी की इस इमारत के बाहर पार्किंग में झाडू लगाकर सफाई की।

दर्जनों अधिकारियों और पुलिस कमांडो के साथ यहां पहुंचे योगी ने पीले दस्ताने, सफेद टोपी और प्रदूषण रोधी मास्क पहन कर भाजपा के करीब 500 कार्यकर्ताओं के साथ ताजमहल के पश्चिमी दरवाजे पर झाडू लगाई।

आज सुबह आगरा पहुंचे मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए शहर में 14,000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया ।

आदित्यनाथ ताजमहल का दीदार करने वाले उत्तर प्रदेश में भाजपा के पहले मुख्यमंत्री हैं।

उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की बुकलेट में राज्य की विकास परियोजनाओं की सूची से ताजमहल का नाम नदारद होने, मंत्रियों और विधायकों द्वारा विवादित बयान दिये जाने की पृष्ठभूमि में योगी आदित्यनाथ के ताजमहल आने की घोषणा हुई थी।

गौरतलब है कि भाजपा विधायक संगीत सोम ने ताजमहल को भारतीय इतिहास पर धब्बा बताया था जबकि भाजपा सांसद विनय कटियार ने कहा था कि यह मूल रूप से शिव मंदिर तेजो महालय है।

हालांकि, इस विवाद के बीच, गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी ने ताजमहल को भारतीयों के खून पसीने से बनी इमारत बताते हुए इसे विश्वस्तरीय स्मारक एवं भारत का गौरव करार दिया था।

योगी की यह टिप्पणी बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान दिये गए उनके बयान के बिल्कुल विपरीत थी। चुनाव प्रचार के दौरान योगी ने कहा था कि ताजमहल भारतीय संस्कृति को नहीं दर्शाता है और विदेश से आने वाले गणमान्य लोगों को ताजमहल की प्रतिकृति के स्थान पर गीता की प्रति भेंट की जानी चाहिए।
Yogi aadityanath tajmahal visits

हार्दिक पटेल ने वीडियो मामले में कहा:-पांच सितारा होटल का cctv फुटेज लीक कैसे हो सकता है Attack News 

गांधीनगर/नई दिल्ली 25 अक्टूबर । पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने मंगलवार को अहमदाबाद के एक होटल में सोमवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की खबर को गलत बताया। बाद में लीक सीसीटीवी फुटेज पर आश्चर्य जताते हुए कहा कि एक पांच सितारा होटल का सीसीटीवी फुटेज लीक कैसे हो सकता है।

हार्दिक ने ट्वीट कर कहा, “मैंने राहुल गांधी से मुलाकात नहीं की है, लेकिन मैं जब भी राहुल गांधी से मिलूंगा, पूरे हिंदुस्तान के सामने घोषणा करके मिलूंगा। मैं उनसे उनके अगले गुजरात दौरे के दौरान मिलूंगा। भारत माता की जय!”

हार्दिक इससे पहले गुजरात में कांग्रेस पार्टी महासचिव अशोक गहलोत से मिले थे। उन्होंने उन्हें कांग्रेस का ‘एजेंट’ कहने वाले भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर प्रहार किया। एक अन्य ट्वीट कर उन्होंने कहा, “जो यह कहते हैं कि मैं कांग्रेस का एजेंट हूं, वे वास्तव में भाजपा के एजेंट हैं। भाजपा के नेता क्या कहते हैं, मैं इस पर ध्यान नहीं देता।”

राज्य में वर्ष 2015 में पाटीदार आरक्षण आंदोलन की अगुवाई करने वाले पटेल ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि कैसे गुजरात पुलिस या राज्य सरकार उम्मेद होटल का सीसीटीवी फुटेज मांग सकती है? वह और राहुल गांधी सोमवार को इसी होटल में ठहरे थे और दोनों के सीक्रेट बैठक के कयास लगाए जा रहे थे।

उन्होंने कहा, “अपने दिल पर हाथ रखें और कहें, क्या मैंने कोई अपराध किया है? कैसे एक पांच सितारा होटल का सीसीटीवी फुटेज लीक हो सकता है?” उन्होंने गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले कुछ पाटीदार नेताओं को भाजपा की ओर से घूस दिए जाने की ओर इशारा करते हुए कटाक्ष किया, “दुनिया की सबसे बड़ी मिसकॉल पार्टी अपना सदस्य बनाने के लिए एक करोड़ रुपये अदा कर रही है, वाह!”
attacknews.in

मध्यप्रदेश में सरकारी कालेजों की तरह निजी महाविद्यालयों में भी होंगे छात्रसंघ चुनाव,हाईकोर्ट ने दिया आदेश Attack News 

भोपाल 25 अक्टूबर। एनएसयूआई की याचिका पर मप्र उच्च न्यायालय ने छात्रसंघ चुनाव मामले में बड़ा आदेश दिया है। उच्च न्यायालय जबलपुर ने सरकारी कॉलेजों की तरह गैर अनुदान प्राप्त निजी कॉलेज में भी चुनाव कराने के आदेश दिए हैं।

गौरतलब है कि इस मामले में एनएसयूआई ने हाइकोर्ट में याचिका लगाई थी। एनएसयूआई की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाइकोर्ट ने आदेश जारी किए हैं। हाइकोर्ट के आदेश के बाद उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया ने कहा है कि हम निजी कॉलेजों में चुनाव कराने की स्थिति में नहीं है क्योंकि वहां का प्रशासन हमारे हाथ में नहीं होता है, लेकिन अब जब हाइकोर्ट का निर्णय है तो चुनाव कराना होगा।

दरअसल, छात्र संघ चुनाव को लेकर एनएसयूआई ने जबलपुर हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और सरकार के उस फैसले का विरोध किया था। जिसमें सरकारी कॉलेज के अलावा अन्य कॉलेज में चुनाव न कराने का फैसला लिया था। इस मामले में हाइकोर्ट ने सुनवाई करते हुए बड़ा फैसला सुनाया है। हाइकोर्ट ने कहा है कि गैर अनुदान प्राप्त कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव होंगे।

याचिका का निराकरण करते हुए हाइकोर्ट ने आदेश दिया है कि निजी कॉलेज में भी सरकारी कॉलेज की तर्ज पर चुनाव प्रक्रिया अपनायी जाए और 30 अक्टूबर के बाद अधिसूचना जारी की जाए। हाइकोर्ट के फैसले के बाद उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया ने कहा है कि निजी कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव कराने के हाइकोर्ट के निर्णय का पालन तो करना होगा।

उन्होंने कहा कि ये सही है कि हम सरकारी कॉलेज के साथ निजी कॉलेजों में चुनाव कराने की स्थिति में नहीं है। पवैया ने कहा है कि निजी कॉलेज का प्रशासन उनका अपना निजी प्रशासन होता है। उन्होंने कहा है कि कोर्ट का फैसला बाध्यकारी होता है। अब कोर्ट के फैसले के आधार पर चुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी।
attacknews.in

मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य विभाग की दुर्दशा,बीमार की मौत के बाद शव को ढोकर ले जाते है परिजन Attack News 

छतरपुर 25 अक्टूबर । मध्यप्रदेश में एक बार फिर मानवता को शर्मसार कर देने वाली तस्वीरें सामने आई है, जहां एक महिला की मौत के बाद उसे शव वाहन तक मयस्सर नहीं हुआ, लिहाजा हाथ ठेले पर रखकर बेटा और पति महिला का शव घर तक ले गए।

मामला जिले के नौगांव नगर की है, जहां इलाज के दौरान धीरेन्द्र रजक की मां की मौत हो गई और हॉस्पिटल एवं नगर पालिका ने शव वाहन देने से मना कर दिया, जिस कारण धीरेन्द्र और उनके पिता मृतका की लाश को हाथ ठेले पर ही रखकर ले गए। जब धीरेन्द्र अपनी मां की लाश को हाथ ठेले में रखकर ले जा रहा था, तब उनके पिता हाथ ठेले को चला रहे थे और धीरेन्द्र रोते हुए साथ साथ चल रहा था।

लगभग एक घंटे तक लोग इस नजारे को देखते रहे, लेकिन किसी ने भी कोई मदद नहीं की, जब धीरेन्द्र से इस बारे में बात की, रोते हुए उसने बताया कि न तो नगर परिषद और न ही हॉस्पिटल ने उन्हें शव वाहन मुहैया कराने से मना कर दिया। लिहाजा हाथ ठेले पर ही मां की लाश ले जानी पड़ रही है।
attacknews.in

शंकर सिंह वाघेला गुजरात में ट्रैक्टर पर सवार होकर लडेंगे चुनाव Attack News 

अहमदाबाद 25 अक्टूबर। गुजरात चुनाव में शंकर सिंह वाघेला ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि गुजरात में चुनाव के लए वह अंबानी या अडानी से चंदा नहीं लेंगे।

इसके साथ ही उन्होंने अपनी पार्टी जन विकल्प मोर्चा का चुनाव चिन्ह भी जारी किया।

वाघेला ने अपना चुनाव चिन्ह जारी करते हुए कहा कि हमारी पार्टी ट्रैक्टर चुनाव चिन्ह के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ऑल इंडिया हिंदुस्तान कॉग्रेस पार्टी ट्रैक्टर चुनाव चिन्ह से चुनाव लड़ेगी।

इस मौके पर वाघेल ने कहा कि हम अंबानी या अडानी से किसी भी तरह का कोई चंदा नहीं लेंगे, अगर हमारी सरकार बनी तो हम 5000 रुपए का पेंशन विधवाओं को देंगे।

गुजरात चुनाव में बेहतर उम्मीदवारों को मैदान में उतारने के मामले में वाघेला ने कहा कि हम बेदाग उम्मीदवार उतारेंगे।

वाघेला ने कहा कि हम चुनाव में उम्मीदवारों को उनकी काबिलियत के आधार पर टिकट देंगे। दूसरे दल की तरह हम पैसों के दम पर उम्मीदवारों को टिकट नहीं देंगे।
attacknews.in

गुजरात चुनाव बहुत ही दिलचस्प होने जा रहे हैं,पढिए आंकड़ों के साथ इसकी कहानी Attack News 

अहमदाबाद 25 अक्टूबर ।चुनाव आयोग ने गुजरात चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है. 182 सीटों पर दो चरणों में चुनाव होगा. पहले चरण की वोटिंग 9 दिसंबर को होगी. दूसरे चरण के लिए 14 दिसंबर को वोटिंग होगी. 18 दिसंबर को काउंटिंग होगी यानी पता चल जाएगा किसकी सरकार बनी.

गुजरात में आचार संहिता 25 अक्टूबर से ही लागू हो गई है. ये केंद्र सरकार पर भी लागू होगी यानी केंद्र गुजरात के लिए कोई नई घोषणा नहीं कर सकेगा.

ये बातें भी बताईं इलेक्शन कमीशन ने

– गुजरात में 4 करोड़ 30 लाख वोटर
– 50,128 पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे, सभी में सीसीटीवी कैमरा रहेंगे
– सभी बूथों पर वीवीपैट(VVPAT) मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा
– गुजराती भाषा में भी वोटिंग गाइड मिलेगी
– 102 बूथ पर महिला पोलिंग स्टाफ
– हर उम्मीदवार के लिए खर्च की सीमा 28 लाख रुपये होगी, इसके लिए अलग खाता खुलवाना होगा
– राज्य में शराब ना आ पाए, इसके लिए बॉर्डर एरिया के चेक पोस्ट्स पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे
– टीवी, सिनेमा हॉल, एफएम आदि पर विज्ञापनों पर चुनाव आयोग नजर रखेगा
– लोगों की शिकायत सुनने के लिए चुनाव आयोग एक खास मोबाइल ऐप लॉन्च करेगा

गुजरात विधानसभा की मौजूदा स्थिति

-बीजेपी – 115

-कांग्रेस – 61

-अन्य – 6

आंदोलनों ने गुजरात का खेला कॉम्पलिकेटेड बनाया

पिछले तीन सालों में गुजरात ने दो बड़े जातिगत आंदोलन देखे हैं. पटेल आरक्षण के लिए हुए पटेल अनामत आंदोलन और ऊना में दलितों के पीटे जाने के बाद हुआ दलित आंदोलन.

इस दोनों आंदोलनों ने दो युवा चेहरे दिए हैं, हार्दिक पटेल और जिग्नेश मेवानी. हार्दिक की राहुल गांधी और राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत से बातचीत होने की चर्चा है. वो राहुल के गुजरात दौरे का स्वागत भी कर चुके हैं. जिग्नेश का सुर भी बीजेपी सरकार के खिलाफ ही है. एक और ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर हैं जो कांग्रेस का दामन थाम चुके हैं.

गुजरात के बारे में कहा जाता है कि 2002 के बाद यहां धर्म के आधार पर ध्रुवीकरण होता आया है.पाटीदारों के आरक्षण के लिए हार्दिक पटेल पिछले दो साल से आंदोलन चला रहे हैं.

कांग्रेस काडर का मनोबल भी ऊंचा दिख रहा है

गुजरात में बीजेपी के पास मोदी जैसा कोई करिश्माई चेहरा अब नहीं है. 2014 के बाद पार्टी दो दफा मुख्यमंत्री बदल चुकी है. जिस तरीके से सोशल मीडिया पर आनंदीबेन पटेल का ‘इस्तीफ़ा’ हुआ, वो बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व में चल रही तनातनी की भनक देता है. अहमद पटेल जिस तरह एक “टेक्निकल रीज़न” के चलते अपनी राजसभा सदस्यता बचा ले गए, उसने कांग्रेस काडर का मनोबल कुछ ऊंचा किया था. साथ ही शंकर सिंह वाघेला के पार्टी छोड़ने के बाद कांग्रेस के भीतर उस खेमेबंदी का खत्मा हुआ है, जिससे वो लंबे समय से जूझ रही थी. राजनीतिक लिहाज़ से राहुल गांधी के हालिया दौरे भी सफल कहे जा सकते हैं.
राहुल गांधी इन दिनों गुजरात में लगातार सभाएं कर रहे हैं ।

बीजेपी के लिए राहुल गांधी गुजरात में परेशानी का सबब बने हुए हैं. इसे इस बात से समझा जा सकता है कि राहुल के गुजरात दौरे के दौरान अमित शाह स्मृति ईरानी के साथ अमेठी में जनसभा कर रहे थे. इसके अलावा 1995 से सूबे में बीजेपी की सरकार है. ऐसे में बीजेपी के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर माने एंटी इनकंबेंसी वाला मामला भी बन सकता है.

दिलचस्प होने जा रहे हैं गुजरात चुनाव

हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि मोदी भले ही गुजरात की राजनीति में ना हों, लेकिन गुजरात उनकी राजनीति में है. वो मुख्यमंत्री रहते हुए विभिन्न मंचों से ‘मेरे छह करोड़ गुजराती भाई-बहन’ कहते हुए सुने जा सकते थे. गुजराती अस्मिता के नाम पर बीजेपी कांग्रेस की सभी रणनीतियों पर पानी फेरने में सक्षम रही है.

मोदी भले ही केंद्र की राजनीति में आ गए हों, लेकिन सूबे में उनके प्रति दीवानगी को कम करके आंकना गलती होगी. पीएम मोदी ने अपने हालिया दौरे में भी अपना गुजरात प्रेम जाहिर किया. कांग्रेस को गुजरात का दुश्मन बताया था.

पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात में एक बार फिर ऐक्टिव हो गए हैं.

गुजरात प्रधानमंत्री का गृह राज्य है और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का भी. गुजरात में बीजेपी की हार या जीत के परिणाम दूरगामी होंगे. बीजेपी किसी भी हालत में गुजरात नहीं हारना चाहेगी. वहीं, पंद्रह साल बाद कांग्रेस एक बार फिर से बीजेपी के सामने कड़ी चुनौती पेश कर रही है. इस लिहाज़ से ये चुनाव काफी दिलचस्प होने जा रहे हैं.

attacknews

फीचर फोनों पर तीसरी भारतीय भाषा के लिए मिला और समय Attack News 

नयी दिल्ली 25 अक्टूबर। सरकार ने मोबाइल फोन निर्माताओं को राहत देते हुये फीचर फोनों पर तीसरी भारतीय भाषा की अनिवार्यता के लिए समय सीमा अगले साल 01 फरवरी तक बढ़ा दी है।

इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने एक अधिसूचना में समय सीमा बढ़ाने की बात कही है। इसमें कहा है कि मोबाइल फोनों में भारतीय भाषाओं की सुविधा संबंधी आईएस 16333 (पार्ट3) मानक को अनिवार्य बनाने की तिथि 01 फरवरी 2018 तक बढ़ा दी गयी है। 

पहले यह तिथि 01 अक्टूबर 2017 थी। उसने बताया कि विनिर्माताओं को आ रही दिक्कतों को देखते हुये उनके अनुरोध पर समय सीमा बढ़ाई गयी है।
attacknews

गुजरात का चुनाव हिमाचल प्रदेश के साथ न होने पर चुनाव आयोग ने दी सफाई Attack News 

नयी दिल्ली 25 अक्टूबर । चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश के साथ गुजरात विधानसभा के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा न किये जाने पर अाज सफाई देेेते हुए कहा कि उसने गुजरात में आयी भयंकर बाढ़ और राहत कार्याें के देखते हुए इस राज्य के चुनाव की घोषणा अब की है ।

मुख्य चुनाव आयुक्त ए के जोति ने यहां संवाददाता सम्मेलन में गुजरात विधानसभा चुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा करते हुए पत्रकारों के सवालों की बौछार के जवाब में यह सफाई दी ।

पत्रकारों ने श्री जोति से जब बार -बार यह सवाल पूछा कि आयोग ने हिमाचल प्रदेश के साथ गुजरात के चुनाव की घोषणा क्यों नहीं की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कई बड़ी योजनाओं की घोषणा करने का मौका क्यों दिया तो श्री जोति ने कहा कि गुजरात के सात जिलों में भयंकर बाढ़ आयी थी जिसमें 229 लोगों की मौत हो गयी थी ।
attacknews

राहुल गांधी-हार्दिक पटेल की गुप्त मुलाकात का वीडियो वायरल मामले में पास नेता ताज होटल पर करेंगे मुकदमा Attack News 

गांधीनगर/अहमदाबाद, 25 अक्टूबर । गुजरात में चुनावी गहमागहमी के बीच पाटीदार नेता हार्दिक पटेल और राहुल गांधी की अहमदाबाद के होटल ताज में कथित गुप्त मुलाकात का एक सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद सत्तारूढ भाजपा ने आज कई सवाल उठाये जबकि हार्दिक ने फिर दावा किया कि उनकी कांग्रेस उपाध्यक्ष से ऐसी कोई मुलाकात नहीं हुई है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल, जो स्वयं पाटीदार समुदाय के नेता हैं, ने कहा कि हार्दिक के बार बार के इंकार के बावजूद सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखता है कि वह ताज होटल के कमरा नंबर 224 में एक घंटे तक इंतजार के बाद राहुल गांधी से मिले हैं और उनके साथ उनकी करीब 55 मिनट की लंबी गुपचुप मुलाकात हुई है।

इससे पहले एक फुटेज में वह चोरी छिपे पिछले दरवाजे से होटल में घुसते और निकलते देखे गये हैं।

उधर पास नेताओं ने कहा है कि, वह इस मामले में ताज होटल पर मुकदमा दायर करेंगे।
attacknews

केंद्र सरकार द्वारा भारी भरकम आर्थिक पैकेजों की घोषणा से सेंसेक्स 33 हजार अंक के पार Attack News 

मुंबई 25 अक्टूबर । बैंकिंग और बुनियादी ढाँचा क्षेत्र के लिए सरकार द्वारा भारी भरकम आर्थिक पैकेजों की घोषणा से उत्साहित निवेशकों की जोरदार लिवाली से आज सुबह शेयर बाजार खुलते ही बीएसई का सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा की छलाँग लगाकर पहली बार 33 हजार अंक के पार निकल गया।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी पहली बार 10,300 अंक का आँकड़ा पार करने में सफल रहा।

सरकार ने सार्वजनिक बैंकों को अगले दो साल में कुल 2.11 लाख करोड़ रुपये की पूँजी उपलब्ध कराने संबंधी प्रस्ताव को मंगलवार को मंजूरी दी है।
attacknews

देश में संसद और विधानसभा चुनाव 2024 में एक साथ कराए जा सकते हैं Attack News 

नयी दिल्ली 25 अक्टूबर । चुनाव आयोग के संसाधनों के तौर पर तैयार होने के बावजूद लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना 2019 में पूरा होता तो नहीं दिखता लेकिन 2024 से यह व्यवस्था दो चरणों में लागू होने के आसार हैं।

चुनाव आयोग के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार सितंबर 2018 में आयोग के पास आवश्यक संसाधन के रूप में करीब 28 लाख इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और इतनी ही वीवीपीएटी मशीनें आ जाने की संभावना है जिसके बाद लोकसभा एवं सभी विधानसभा चुनाव एक साथ कराना संभव हो सकेगा।

वर्तमान में लोकसभा एवं चार विधानसभा चुनाव एक साथ कराने में आयोग को 1.10 करोड़ कर्मचारियों की ज़रूरत पड़ती है।
attacknews