श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग का प्रत्येक दर्शनार्थी आधा लीटर पानी से जलाभिषेक करने का सुप्रीम कोर्ट का आदेश Attack News 

नई दिल्ली 27 अक्टूबर । मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित महाकाल के ज्योतिर्लिंग पर जलाभिषेक से शिवलिंग में क्षरण के मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि अब एक श्रद्धालु आधा लीटर जल से ही अभिषेक कर सकेगा। एक श्रद्धालु सवा लीटर पंचामृत चढ़ा सकेगा। कोर्ट ने ज्योतिर्लिंग पर गुड़, शक्कर जैसी चीजों का लेप न लगाने का आदेश दिया है।

कोर्ट ने आरती के बाद शिवलिंग को सूती कपड़े से ढकने का आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि इस आदेश पर किसी तरह की आपत्ति होने पर 15 दिनों के भीतर कोर्ट का दरवाजा खटखटाने का निर्देश दिया है। सुप्रीम कोर्ट विशेषज्ञों की कमेटी की रिपोर्ट के बाद ये फैसला दिया गया।

महाकाल की पूजा के लिए सुबह पंचामृत से अभिषेक होता है। फिर जलाभिषेक और भस्म आरती होती है। रात तक चार बार अभिषेक होता है। श्रद्धालु दिनभर में कई बार पंचामृत चढ़ाते हैं। महाकाल का भांग से श्रृंगार होता है।

कमेटी की सिफारिशों के मुताबिक पुजारियों के अलावा बाकी लोगों को गर्भ गृह में न जाने दिया जाए और ऐसा न कर पाने की स्थिति में लोगों की संख्या सीमित कर देना है। कमेटी ने पूरा दिन ज्योतिर्लिंग पर जल चढ़ाने से नुकसान की बात की है।

कमेटी ने जल चढ़ाने को सीमित करने की अनुशंसा की है। आरओ के पानी से जलाभिषेक करने के निर्देश दिये हैं। शिवलिंग पर गुड़, शक्कर जैसी चीजों का लेप न लगाने की अनुशंसा सुप्रीम कोर्ट से की है।

attacknews.in

सुप्रीम कोर्ट ने कश्मीरी पंडितों की हत्या मामले में पुनर्विचार याचिका खारिज की Attack News 

नयी दिल्ली, 27 अक्टूबर । उच्चतम न्यायालय ने कश्मीरी पंडितों की हत्या की 215 घटनाओं की जांच की मांग संबंधी पुनर्विचार याचिका खारिज कर दी है, रूट्स इन कश्मीर नामक संस्था ने 1989-90 में कश्मीरी पंडितों की हत्या की 215 घटनाओं की जांच की मांग की थी।

मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने रूट्स इन कश्मीर संस्था की पुनर्विचार याचिका पर चैम्बर में सुनवाई के बाद इसे ख़ारिज कर दिया।

संस्था ने अपनी पुनर्विचार याचिका में कहा था कि अगर 33 साल पुराने सिख विरोधी दंगा मामलों को फिर से खोलने और जांच का आदेश दिया जा सकता है तो 27 साल पुराने कश्मीरी पंडितों की हत्या के मामले में क्यों नहीं? 

शीर्ष अदालत ने इसी साल 24 जुलाई को रूट्स इन कश्मीर की उस याचिका को ख़ारिज कर दिया था जिसमें उसने 1989-90 में कश्मीरी पंडितों की हत्या की 215 घटनाओं की जांच की मांग की थी।

attacknews.in

जम्मू कश्मीर में नया कानून:संपति को नुकसान पहुंचाने पर प्रदर्शनकारियों को मिलेगी कड़ी सज़ा Attack News 

श्रीनगर, 27 अक्तूबर । जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एन एन वोहरा ने एक अध्यादेश लागू किया है जिसके तहत जो व्यक्ति ऐसी हड़तालों या प्रदर्शनों का आह्वान करते हैं जिनके कारण सार्वजनिक संपत्ति का नुकसान होता है, तो उस पर जुर्माना लगाया जा सकता है और उसे पांच साल तक के कारावास की सजा हो सकती है।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने आज यह जानकारी दी।जम्मू कश्मीर सार्वजनिक संपत्ति (नुकसान को रोकना) (संशोधन) अध्यादेश, 2017 सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान संबंधी मौजूदा कानून में संशोधन करता है और इसे तत्काल लागू किया गया है।

एक बयान में कहा गया है, ‘‘यह सार्वजनिक एवं निजी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने वाले व्यक्तियों/संगठनों की हानिकारक गतिविधियों को अधिक प्रभावशाली तरीके से हतोत्साहित करेगा/रोकेगा।’’

प्रवक्ता ने कहा कि इस अध्यादेश को लागू करने के दो मकसद हैं। पहला मकसद सार्वजनिक एवं निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले सीधे कदम को दंडनीय बनाना है और दूसरा मकसद, इस प्रकार के अपराध के लिए उत्तरदायी बनाना है।

हड़तालों, प्रदर्शनों या प्रदर्शन के अन्य किसी रूप में सीधे कदम से सार्वजनिक के साथ-साथ निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने पर दो से पांच साल की जेल की सजा हो सकती है और क्षतिग्रस्त या नष्ट की गई संपत्ति के बाजार मूल्य के बराबर जुर्माना लगाया जा सकता है।

प्रवक्ता ने बताया कि एक मामले में उच्चतम न्यायालय द्वारा दिए गए निर्देशों को लागू करने के लिए मौजूदा कानून में संशोधन किया गया है।

चूंकि विधानसभा का सत्र अभी चालू नहीं है तो मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की सिफारिशों पर राज्यपाल ने इस अध्यादेश को लागू करने के लिए जम्मू कश्मीर के संविधान की धारा 91 के तहत अपनी शक्तियों का इस्तेमाल किया।

attacknews.in

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संगठन ने कहा:ताजमहल में पढेंगे शिव चालीसा अगर नमाज़ पढ़ने पर रोक नहीं लगाई तो Attack News 

नईदिल्ली 27 अक्टूबर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की अखिल भारतीय इतिहास संकलन समिति ने ताजमहल में होने वाली नमाज को बैन करने की मांग की है।

इस समीति के राष्ट्रीय सचिव बालमुकुंद पांडे ने एक निजी टीवी चैनल को दिए अपने इंटरव्यू में कहा कि ताजमहल एक राष्ट्रीय धरोहर है, तो क्यों मुसलमानों को इसे धार्मिक स्थल के रूप में इस्तेमाल करने की इजाजत है।

बालमुकुंद पांडे ने मांग की है कि अगर परिसर में नमाज करने की अनुमति है तो हिंदुओं को भी शिव चालीसा का पाठ करने दिया जाये।

गौरतलब है कि आगरा स्थित ताजमहल में जुमें की नमाज अदा करने की इजाजत है जिसका विरोध करते हुये आरएसएस इतिहास संकलन समिति ने कहा कि या तो इस आदेश जल्द से जल्द वापस लेना चाहिए या फिर हिन्दुओं को भी ताजमहल में शिव चालिसा पढ़ने की इजाजत दी जाए।

पांडे ने दावा किया है कि उनके पास सबूत हैं कि ताजमहल एक शिव मंदिर था जिसे एक हिंदू राजा ने बनवाया था। ताज कोई प्यार का प्रतीक नहीं है जिसे शासक शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज की मृत्यु के बाद चार महीनों में बनावाया था।

पांडे ने कहा, ‘हम सबूत जुटाने में लगे हैं और बहुत ही जल्द सबके सामने पेश करेंगे। हमारा संगठन उन सभी प्राचीन स्थलों की सूची तैयार कर रहा है जिन्हें मुस्लिम शासको ने तुड़वाकर या तो मस्जिद बना ली, या किसी अन्य बिल्डिंग का निर्माण करवा लिया था।’

आपको बता दें कि इससे पहले कुछ हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को ताजमहल के परिसर में शिव चालीसा पढ़ने की कोशिश की जहां सीआईएसएफ के जवानों ने उन्हें रोक लिया।

attacknews.in

सुप्रीम कोर्ट ने मोबाइल को आधार से जोडने संबंधी याचिका पर त्वरित सुनवाई से किया इंकार Attack News  

नयी दिल्ली, 27 अक्टूबर । उच्चतम न्यायालय ने मोबाइल नम्बर को आधार से अनिवार्य रूप से जोड़ने संबंधी अधिसूचना को चुनौती देने वाली याचिका की त्वरित सुनवाई से आज इन्कार कर दिया।

न्यायमूर्ति जस्ती चेलमेश्वर और न्यायमूर्ति एस अब्दुल नजीर की पीठ ने कांग्रेस नेता तहसीन पूनावाला की याचिका की त्वरित सुनवाई से यह कहते हुए इन्कार कर दिया कि आधार से संबंधित कुछ मामले मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा की पीठ के समक्ष लंबित है।

श्री पूनावाला ने दूरसंचार विभाग की ओर से 23 मार्च को जारी अधिसूचना को असंवैधानिक करार देते हुए निरस्त करने की मांग की है।

attacknews.in

पत्रकार विनोद वर्मा के घर से 500 पोर्न सीडी बरामद की गई Attack News 

गाजियाबाद/रायपुर, 27 अक्तूबर । बीबीसी और अमर उजाला में वरिष्ठ पदों पर रह चुके पत्रकार विनोद वर्मा को कथित उगाही के आरोप में छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने के बाद पुलिस का कहना है कि कम से कम 500 पोर्न सीडी, दो लाख रुपए नकद, लैपटॉप और एक डायरी पत्रकार के घर से बरामद की गई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एच एन सिंह ने बताया कि विनोद वर्मा को इंदिरापुरम के वैभव खंड स्थित महागुन मेंशन अपार्टमेंट से रात साढ़े तीन बजे छत्तीसगढ़ पुलिस की एक टीम ने गाजियाबाद पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के पंडरी पुलिस स्टेशन में पत्रकार के खिलाफ ब्लैकमेल और उगाही का मामला दर्ज किया है।

सिंह ने कहा, ‘‘पत्रकार के घर से बड़ी संख्या में सीडी बरामद की गई हैं। हम उस सामग्री की छानबीन कर रहे हैं, ताकि पता लगाया जा सके की इनका संबंध उच्च वर्ग के लोगों से जुड़े किसी सेक्स घोटाले से है या नहीं।’’

रायपुर जिले के पुलिस अधीक्षक संजीव शुक्ला बताया कि प्रकाश बजाज नामक व्यक्ति ने रायपुर के पंडरी पुलिस स्टेशन में एक अज्ञात कॉलर द्वारा फोन पर परेशान किए जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। फोन करने वाले व्यक्ति ने उसे कहा था कि उसके पास उसके आका की एक सीडी है। शुक्ला ने बताया कि फोन करने वाले ने उसे धमकी दी थी कि उसकी मांग पूरी न होने पर वह सीडी बांट देगा।

अधिकारी ने बताया कि एक खोजी दल पत्रकार का पता लगाने दिल्ली पहुंचा था।

शुक्ला ने कहा, ‘‘जांच के दौरान, पुलिस को उस दुकान का पता चला जहां से इस सीडी को कॉपी कराया गया था। दुकानदार ने बताया कि विनोद वर्मा नामक व्यक्ति ने सीडी की एक हजार कॉपी तैयार कराई थी।’’

अधिकारी के अनुसार मामले में विनोद की संलिप्तता का पता चलने के बाद पुलिस ने गाजियाबाद में अपने समकक्ष से संपर्क कर पत्रकार को उसके घर से गिरफ्तार किया और वहां से सीडी तथा अन्य सामग्री जब्त की।

पुलिस ने बताया कि विनोद वर्मा पर सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

बीबीसी और अमर उजाला के पूर्व पत्रकार की गिरफ्तारी की खबर बाहर आने के बाद इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के अनेक वरिष्ठ पत्रकार गाजियाबाद पुलिस स्टेशन के बाहर एकत्रित हो गए।

आप नेता एवं पूर्व पत्रकार आशुतोष ने इसे ‘‘प्रेस पर हमला’’ करार दिया।

उत्तर प्रदेश पुलिस को अपने एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि वर्मा की ‘रहस्मय’ तरीके से गिरफ्तारी प्रेस की स्वतंत्रता पर हमले के समान है।

छत्तीसगढ़ पुलिस वर्मा को आज गाजियाबाद की एक अदालत में पेश करेगी।

attacknews.in

छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के रिश्तेदार पत्रकार विनोद वर्मा मंत्री की सीडी बनाने,जबरन वसूली व धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार Attack News 

गाजियाबाद 27 अक्टूबर। गाजियाबाद के इंदिरापुरम से वरिष्ठ पत्रकार विनोद वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया. पत्रकार विनोद वर्मा को आज सुबह लगभग 4 बजे छत्तीसगढ़ पुलिस ने उनके इंदिरापुरम स्थित आवास से गिरफ़्तार किया गया और उनसे करीब 5 घंटे इंदिरापुरम थाने में पूछताछ की गई.

छत्तीसगढ़ में विनोद वर्मा के ख़िलाफ़ धारा 384 यानी जबरन वसूली और धारा 506 यानी धमकी देने का केस दर्ज किया गया है. रायुपर में कुछ सीडी बरामद की गई हैं. आरोप है कि पत्रकार विनोद वर्मा की इनमें भूमिका रही है.

वर्मा एडिटर्स गिल्ड के सदस्य होने के साथ साथ बीबीसी और अमर उजाला के साथ रहे हैं. विनोद वर्मा छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के संबंधी हैं.

सूत्रों के मुताबिक, पंडरी इलाके में रहने वाले प्रकाश बजाज नाम के एक शख्स को फोन पर ब्लैकमेल कर धमकी दी गयी थी. उसे कहा गया कि मंत्री की सीडी है. यह शख्स मंत्री का करीबी बताया जाता है. इस मामले में पंडरी थाने में एक FIR दर्ज किया गया और SP अजातशत्रु के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की एक टीम को दिल्ली रवाना किया गया.

इस मामले में पहले एक दुकान पर छापा मारा गया जहां CD तैयार करायी गयी थी. वहां पुलिस को करीब 1000 सीडी की कॉपी मिली साथ ही वीडियो भी बरामद हुआ जिस से ये सीडी बनायी गयी थी.

बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में कुछ सीडी पकड़ी गई हैं जिन्हें बनाने में विनोद वर्मा की भूमिका है.

attacknews.in

मध्यप्रदेश में काॅलेज के छात्रों को दिए जा रहे स्मार्ट फोन खरीदी में 80 करोड़ रुपयों का घोटाला Attack News 

       भोपाल 26 अक्टूबर । पूर्व विधायक पारस सकलेचा ने मप्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पूर्व विधायक ने आरोप लगाया है कि एमपी में कॉलेज छात्रों को दिए जा रहे स्मार्ट फोन मामले में लगभग 80 करोड़ रूपये का घोटाला किया गया है। यह घोटाला ईओडब्ल्यू के पाले में पहुंच गया है।

आरटीआई कार्यकर्ताओं के एक संगठन विचार मध्यप्रदेश की कोर समिति ने ईओडब्ल्यू में स्मार्ट फोन घोटाले में हुई आर्थिक ​अनियमितता की जांच कर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। साल 2013 के विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने यूथ को पार्टी से जोड़ने के लिए सभी सरकारी कॉलेजों के छात्रों को स्मार्टफोन देने की घोषणा की थी।

पारस सकलेचा ने कहा कि घोषणा पूरी करने की बात आई तो आउट डेटेड स्मार्टफोन बांटे गए। जिन पर ऑपरेटिंग सिस्टम के नए वर्जन और एप्स ठीक से नहीं चल सकते हैं। विचार मध्यप्रदेश की कोर कमेटी के सदस्य गिरजा शंकर शर्मा, पारस सकलेचा, अक्षय हुंकाए, विनायक परिहार तथा विक्रांत राय ने आरोप लगाया कि जिस कार्वे डेटा मैनेजमेंट कंपनी को यह टेंडर दिया गया है। वह टेंडर की शर्तों को पूरा ही नहीं कर रही है।

उन्होंने कहा कि जिस चीनी कंपनी फोर स्टार इंडस्ट्री लिमिटेड को 200 करोड़ सालाना टर्नओवर की कंपनी बताया जा रहा है। उस कंपनी का कोई पता ही नहीं है। यहां तक कि उसकी कोई वेबसाइट भी नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने केवल नाम के लिए घोषणा पूरी कर वाहवाही लूटी है। आरटीआई में जो जानकारी सामने आई हैए उससे स्पष्ट है कि प्रदेश सरकार ने इस घोषणा के माध्यम से छात्रों को नहींए बल्कि चंद लोगों को फायदा पहुंचाया है।

कोर कमेटी का कहना है कि पौने 4 लाख स्मार्ट फोन का टेंडर बंद हो चुकी कंपनी को दे दिया। जब छात्रों ने स्मार्ट फोन की शिकायत की तो कुछ दिनों के लिए स्मार्ट फोन वितरण पर रोक लगा दी गई। लेकिन कुछ समय बाद फिर कॉलेज छात्रों को स्मार्ट फोन बंटना शुरू हो गए और सरकार ने 31 अक्टूबर तक सभी कॉलेजों में स्मार्ट फोन बांटने के आदेश दे दिए। अब कॉलेजों में 75 फीसदी अटेंडेंस वाले छात्रों को ही स्मार्ट फोन दिए जा रहे हैं। कोर ग्रुप का कहना है कि ईओडब्ल्यू से संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई तो वह कोर्ट में वाद भी दायर करेंगे।

attacknews.in

मध्यप्रदेश के सर्वोच्च खेल सम्मान  विक्रम अवार्ड,एकलव्य,विश्वामित्र और लाईफ टाइम अचिव्हमेंट खेल पुरस्कारों की घोषणा Attack News 

            भोपाल 26 अक्टूबर ।खेल और युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने प्रदेश के सर्वोच्च ‘‘विक्रम, एकलव्य, विश्वामित्र, स्व. श्री प्रभाष जोशी खेल पुरस्कार तथा लाईफ-टाईम अचिव्हमेंट खेल पुरस्कार-2017 के लिये चयनित खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों के नामों की घोषणा की है। इस वर्ष 14 जूनियर खिलाड़ियों को एकलव्य पुरस्कार, दस सीनियर खिलाड़ियों को विक्रम पुरस्कार, दो खेल प्रशिक्षकों को विश्वामित्र पुरस्कार, एक खेल हस्ती को खेलों में विशेष योगदान के लिए स्व. श्री प्रभाष जोशी खेल पुरस्कार तथा खेलों के विकास तथा प्रोत्साहन एवं जीवन पर्यन्त योगदान के लिए एक खेल हस्ती को लाईफ टाईम अचिव्हमेंट पुरस्कार से नवाजा जायेगा।

 ये खेल हस्तियां होंगी सम्मानित :-
एकलव्य पुरस्कार-2017

इस वर्ष 14 खिलाड़ियों को एकलव्य पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। इनमें पाँच-पाँच खिलाड़ी इन्दौर और भोपाल के तथा अशोकनगर, जबलपुर, शिवपुरी और ग्वालियर का एक-एक खिलाड़ी शामिल हैं। सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों में सुश्री मनीषा कीर (शूटिंग) भोपाल, सुश्री प्रत्यक्षा सोनी (सॉफ्ट टेनिस) भोपाल, श्री प्रियम जैन (वूशू) अशोकनगर, सुश्री माला कीर (क्याकिंग-कैनोइंग) भोपाल, सुश्री सुदीप्ती हजेला (घुड़सवारी) इन्दौर, श्री तितिक्षा मराठे (तैराकी) इन्दौर, श्री विश्वजीत सेंधव (रोइंग) भोपाल, सुश्री हर्षिता तोमर (सेलिंग) भोपाल, श्री पीयूष सिंह (वेटलिफ्टिंग) जबलपुर, श्री पलाश समाधिया (कराते) शिवपुरी, सुश्री अंचित कौर (फेंसिंग) ग्वालियर, सुश्री ज्योति पारखे (सॉफ्टवॉल) इन्दौर, श्री आकाश रूडेले (कबड्डी) इन्दौर तथा सुश्री ईशिका शाह (विलियर्ड-स्नूकर) इन्दौर का चयन एकलव्य पुरस्कार हेतु किया गया है।

विक्रम पुरस्कार-2017

इस वर्ष विक्रम पुरस्कार से सम्मानित होने वाले दस खिलाड़ियों में पाँच बालक और पाँच बालिका खिलाड़ियों का चयन किया गया हैं। इनमें जबलपुर और भोपाल के तीन-तीन, टीकमगढ़, आगर-मालवा, इन्दौर और ग्वालियर का एक-एक खिलाड़ी शामिल है। इनमें श्री प्रिंस परमार (क्याकिंग-कैनोइंग) टीकमगढ़, सुश्री स्वेच्छा जाटव (वूशू) जबलपुर, श्री संजय सिंह राठौड़ (शूटिंग) आगर-मालवा, सुश्री सोना कीर (रोइंग) भोपाल, श्रीमती रीना सिंधिया (कराते) जबलपुर, सुश्री शैला चार्ल्स (सेलिंग) भोपाल, श्री अफ्फान यूसुफ (हॉकी) भोपाल, श्री नरेन्द्र समेलिया (खो-खो) इन्दौर, सुश्री सरिता रैकवार (पॉवरलिफ्टिंग) जबलपुर और श्री धर्मेन्द्र अहिरवार (तैराकी-दिव्यांग) ग्वालियर का चयन विक्रम पुरस्कार के लिए किया गया है।

विश्वामित्र पुरस्कार-2017

इस वर्ष का विश्वामित्र पुरस्कार सुश्री तरूणा चावरे (मल्लखम्ब) उज्जैन और श्री दविन्दर सिंह खनूजा (पॉवरलिफ्टिंग) इन्दौर को प्रदान किया जाएगा।

स्व. श्री प्रभाष जोशी खेल पुरस्कार-2017

मल्लखम्ब खेल को प्रोत्साहन देने के लिए स्थापित इस वर्ष का स्व. श्री प्रभाष जोशी खेल पुरस्कार मल्लखम्ब खिलाडी श्री चन्द्रशेखर चैहान उज्जैन को प्रदान किया जाएगा।

लाईफ टाईम अचिव्हमेंट पुरस्कार-2017

इस वर्ष का लाईफ टाइम अचिव्हमेन्ट पुरस्कार स्व. श्री प्रभाकर कुलकर्णी, इन्दौर को मरणोपरांत उनके क्रिकेट, खो-खो एवं कबड्डी में किए गए उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया जायेगा।

राहुल गांधी ने अपनी शादी के बारे मे बोला :-किस्मत पर भरोसा करता हूँ,जब शादी होगी हो जाएगी Attack News 

नई दिल्ली 26 अक्टूबर। राहुल गांधी ने अपनी शादी को लेकर कहा है कि ये तो किस्मत की बातें हैं और मैं किस्मत पर भरोसा करता हूं, जब शादी होगी हो जाएगी।

राहुल गांधी ने ये तब कहा, जब उनसे पूछा गया कि आखिर वो शादी कब करेंगे। राहुल गांधी से ये सवाल गुरुवार को दिल्ली में 112वें एनुएल सेशन और पीएचडी एनुअल अवार्ड फॉर एक्सीलेंस 2017 पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कार्यक्रम में पीएम मोदी और भाजपा सरकार को भी निशाने पर लिया। राहुल ने कहा कि सरकार और जनता के बीच सबसे जरूरी कोई चीज है तो वो है विश्वास और सरकार ने जनता का विश्वास खो दिया है। सरकार हर नागरिक को चोर बताने पर तुली है।

राहुल ने कहा कि एक-दूसरे को सुनने से विश्वास पनपता और बढ़ता है लेकिन मोदी सरकार के पास देश के आम गरीब नागरिक का दर्द सुनने का वक्त ही नहीं है।

उन्होंने कहा कि देश में अर्थव्यवस्था की हालत से बद से बदतर होती जा रही है और वित्तमंत्री हर रोज टीवी पर आकर कहते हैं कि सब ठीक चल रहा है। राहुल ने कहा कि जब नौकरियां जा रही हैं, जीडीपी गिर रही है तो फिर सब ठीक क्या चल रहा है।
attacknews.in

कानपुर में “आई लव पाकिस्तान”और ” हबीबी” लिखे गुब्बारे बरामद Attack News 

कानपुर, 26 अक्तूबर : उत्तर प्रदेश में कानपुर के गोविन्द नगर क्षेत्र में ‘आई लव पाकिस्तान’ और ‘हबीबी’ लिखे गुब्बारे बरामद हुए हैं।

थाना प्रभारी अमित सिंह ने आज बताया कि एक स्थानीय व्यक्ति की सूचना पर छापेमारी की गयी और एक दुकान से आई लव पाकिस्तान और हबीबी लिखे गुब्बारे जब्त किये गये।पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक :नगर-दक्षिण: अशोक वर्मा ने बताया कि अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह ने पहले पहल उक्त गुब्बारे देखे। वह हिन्दू युवा वाहिनी से जुडे़ हैं। सिंह ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने दुकानदार और आपूर्तिकर्ता को हिरासत में ले लिया है। उन्होंने पूछताछ के दौरान बताया कि वह दिल्ली के सदर बाजार से गुब्बारे लाये थे।

attacknews.in

उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए सरकार नया कानून ला रही हैं :प्रधानमंत्री मोदी Attack News 

नयी दिल्ली, 26 अक्तूबर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि उपभोक्ता हित की सुरक्षा उनकी सरकार की प्राथमिकता है और इस बात को ध्यान में रखते हुये एक नया उपभोक्ता सुरक्षा कानून तैयार किया जा रहा है। इस कानून में भ्रामक विज्ञापनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने तथा उपभोक्ता शिकायतों को समयबद्ध एवं प्रभावी तरीके से कम खर्च में निपटाने पर जोर दिया गया है।

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि सरकार ने माल एवं सेवा कर :जीएसटी: कानून लागू किया है। आने वाले समय में उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा। विनिर्माताओं के बीच आपस में प्रतिस्पर्धा बढ़ने से दाम कम होंगे और उत्पाद सस्ते होंगे।

मोदी आज यहां पूर्वी, दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी देशों के उपभोक्ता संरक्षण पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘आज हम व्यापार के तरीके और देश की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए नया उपभोक्ता संरक्षण कानून बनाने की प्रक्रिया में हैं। प्रस्तावित कानून में उपभोक्ता सशक्तिकरण पर कहीं अधिक जोर दिया जा रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भ्रामक विज्ञापनों के खिलाफ कठोर प्रावधान किये गये हैं। त्वरित उपचारात्मक कार्रवाई के लिए आधिकारिक शक्तियों के साथ एक केन्द्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकार का गठन किया जायेगा।’’ सरकार उपभोक्ता संरक्षण कानून, 1986 के स्थान पर नया कानून लेकर आ रही है जिसमें उपभोक्ता संरक्षण पर संयुक्त राष्ट्र के 2015 के संशोधित दिशानिर्देशों को आत्मसात किया जा रहा है।
attacknews.in

मध्यप्रदेश में 4 और 5 जनवरी को “फ्रेन्डस ऑफ एमपी”समिट में भाग लेंगे अप्रवासी भारतीय Attack News 

              भोपाल  26 अक्टूबर।प्रदेश में चार और पांच जनवरी 2018 को ‘फ्रेंड्स ऑफ एमपी’ समिट का आयोजन किया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अमेरिका प्रवास के दौरान कांस्यूलेट जनरल ऑफ इंडिया न्यूयार्क में अपने संबोधन में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ‘फ्रेंड्स ऑफ एम.पी.’ एक ऐसा मंच है, जो मध्यप्रदेश के विकास का संकल्प लेकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नए भारत के निर्माण के सपने को साकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा।

            मुख्यमंत्री ने फ्रेंड्स ऑफ एम.पी. के सभी सदस्यों को समिट में भाग लेने के लिये आमंत्रित किया। उन्होंने मध्यप्रदेश के विकास में रूचि रखने वाले अप्रवासी भारतीयों से प्रदेश के विकास में भागीदार बनने का आग्रह किया।

            उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के ग्लोबल टेलेंट पूल बनाने के नवाचारी प्रयास को आगे बढ़ाते हुए श्री शिवराज सिंह ने फ्रेंड्स ऑफ एम.पी. फोरम बनाया। इससे मध्यप्रदेश से लगाव रखने वाले अप्रवासी भारतीय जुड़ सकते हैं, चाहे वे किसी भी देश में रहते हों। इसके अलावा, देश के किसी भी राज्य में निवास कर रहे मध्यप्रदेश के निवासी भी इससे जुड़ सकते हैं, चाहे वे किसी भी क्षेत्र में काम कर रहे हैं।

        फ्रेंड्स ऑफ एम.पी. के सदस्य मित्र विकास परियोजनाओं को गोद ले सकते हैं। उसे आगे बढ़ाने में वित्तीय मदद कर सकते हैं। किसी भी क्षेत्र में निवेश को बढ़ाने में भी मदद कर सकते हैं। सामाजिक गतिविधियों को प्रोत्साहन दे सकते हैं। अपनी क्षमता और प्रतिभा का उपयोग करते हुए सामुदायिक विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा, कौशल विकास, पर्यटन, उद्योग, ग्रामीण विकास जैसे क्षेत्रों में सहयोग दे सकते हैं।

attacknews.in

राहुल गांधी बोले-: डॉ जेटली आपकी दवाई में दम नहीं हैं Attack News 

नई दिल्ली 26 अक्टूबर। अर्थव्यवस्था को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और वित्त मंत्री अरुण जेटली के बीच विवाद और पलटवार बढता जा रहा है।

गुरुवार सुबह राहुल गांधी ने अरुण जेटली पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया।

राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी के कारण अर्थव्यवस्था आईसीयू में है। साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि डॉ. जेटली आपकी दवाई में दम नहीं है।

ज्ञातव्य है कि कल वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा था कि भारत की अर्थव्यवस्था तीन साल लगातार दुनिया की सबसे तेज बढने वाली अर्थव्यवस्था रही है।

इससे पहले भी अरुण जेटली ने मंगलवार को अर्थव्यवस्था को तेजी देने के लिए कुछ ऐलान किए। वहीं अरुण जेटली ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि जिन्होंने देश को बर्बाद किया है वो अब प्रवचन ही करेंगे। साथ ही जेटली ने कांग्रेस पर देश और दुनिया की आंख मेंं धूल झोंकने का भी आरोप लगाया।
attacknews.in

NIA ने कश्मीर में सलाहुद्दीन के बेटे के निवास पर मारे छापे,कई सामग्रियां और दस्तावेज जब्त Attack News 

नयी दिल्ली, 26 अक्तूबर । राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आज हिज्बुल मुजाहिदीन प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन के बेटे सैयद शाहिद यूसुफ के मध्य कश्मीर के बडगाम स्थित आवास पर छापा मार कर फोन, लैपटॉप और अन्य दस्तावेज जब्त किये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एनआईए ने शाहिद को कश्मीर घाटी में विध्वंसक गतिविधियां चलाने के लिए कथित रूप से विदेशों से धन लेने के आरोप में 24 अक्तूबर को गिरफ्तार किया था। वह फिलहाल सात दिन के लिए एनआईए की हिरासत में है।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी के अधिकारियों ने बडगाम जिले के सोईबुग स्थित शाहिद के आवास की तलाशी ली और वहां से पांच मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और कुछ अन्य कथित आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किये।

एनआईए के अनुसार, जम्मू-कश्मीर सरकार के कृषि विभाग में कार्यरत 42 वर्षीय शाहिद ने आतंकवादी संगठनों के लिए धन जुटाने में शामिल हिज्बुल मुजाहिदीन के विदेशी सदस्यों के नाम बताये हैं।

जांच एजेंसी का दावा है कि पूछताछ के दौरान शाहिद ने ‘‘स्वीकार किया है कि उसने अपने पिता मोहम्मद यूसुफ शाह उर्फ सैयद सलाहुद्दीन के कहने पर घाटी में आतंकवादी गतिविधियों के वित्त पोषण के लिए हिज्बुल मुजाहिदीन के सदस्यों से धन लिया।’’ एनआईए का कहना है कि शाहिद ने ‘‘हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़े विदेशों के अपने सहयोगियों का नाम भी बताया है, जो धन एकत्र करने और अन्य देशों से भारत में धन भेजने से संबद्ध हैं।’’ एजेंसी का आरोप है कि शाहिद को यह धन अमेरिका की धन अंतरण कंपनी के जरिए ऐयाज अहमद भट से मिलता था। भट इस मामले का दूसरा आरोपी है और फिलहाल फरार होकर, सऊदी अरब में है।

एनआईए का कहना है कि शाहिद ‘‘भट के विभिन्न संपर्कों में से एक है’’ और धन अंतरण के कोड लेने के लिए टेलीफोन से संपर्क में रहता था।

salahuddhin son residents nia raid