राज्य के स्धापना दिवस पर “मध्यप्रदेश उत्सव”में मुख्यमंत्री ने उत्कृष्ट कार्यों के लिए अधिकारियों, कर्मचारियों,खिलाड़ियों को किया सम्मानित Attack News 

भोपाल 1 नवम्बर ।मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश अद्भुत राज्य है। शांति का टापू है और समय-समय पर प्रदेश ने मानवता की सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है। यहाँ सभी धर्मों और समुदायों के लोग मिल-जुलकर शांतिपूर्वक रहते हैं। उन्होंने कहा कि हम सबको मध्यप्रदेश का नागरिक होने पर गर्व है। श्री चौहान आज यहाँ मंत्रालय प्रांगण में मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस ‘मध्यप्रदेश उत्सव” कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने शासन-प्रशासन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रशासनिक अधिकारियों-कर्मचारियों और प्रदेश का गौरव बढ़ाने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

श्री चौहान ने उपस्थित शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों और नागरिकों को मध्यप्रदेश के सर्वांगीण विकास में श्रेष्ठ योगदान देने और समृद्ध मध्यप्रदेश का निर्माण करने में निरंतर कार्य करने का संकल्प दिलाया। श्री चौहान ने नागरिकों से वैभवशाली, गौरवशाली, सम्पन्न और सशक्त मध्यप्रदेश के निर्माण में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने का आग्रह किया।

मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश के विकास की चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश ने लम्बी विकास यात्रा तय की है। विगत एक दशक में प्रदेश ने विकास के हर क्षेत्र में लम्बी छलांग लगाई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की विकास दर लगातार दो अंकों में बनी हुई है। कृषि विकास दर पिछले पाँच साल में औसत बीस प्रतिशत बनी है जो पूरे विश्व में सबसे ज्यादा है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश ने कई क्षेत्रों में उत्कृष्टता के मापदण्ड स्थापित किये हैं। स्वच्छता के क्षेत्र में पूरे देश में इंदौर प्रथम और भोपाल दूसरे स्थान पर रहा। किसी समय बीमारू और पिछड़ा कहलाने वाला प्रदेश आज देश का सबसे तेज गति से आगे बढ़ने वाला प्रदेश बन गया है। चाहे सड़क नेटवर्क के विस्तार का क्षेत्र हो, सिंचाई रकबा बढ़ने का विषय हो या पॉवर सरप्लस बनने का विषय हो या पर्यटन-स्थलों के विकास का मामला हो सभी क्षेत्रों में प्रदेश ने अग्रणी स्थान बनाया है। महिलाओं के सशक्तिकरण में भी अभूतपूर्व कार्य किया है।

श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश के नागरिक एवं अधिकारी-कर्मचारी गर्व करने योग्य हैं। उनकी मेहनत से प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के कल्याण के लिये भी राज्य सरकार ने कई कदम उठाये हैं। हर एक व्यक्ति का पूरा ध्यान रखा गया है। प्रत्येक का मान-सम्मान, गौरव, स्वाभिमान बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने मुख्य सचिव को निर्देश दिये कि उत्कृष्ट काम करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मान देने के लिये प्रत्येक विभाग अपने यहाँ व्यवस्थाएँ बनायें।

श्री चौहान ने प्रदेश की खेल अकादमियों में प्रशिक्षित खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल करने के लिये सम्मानित किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जिन अधिकारी-कर्मचारियों का अभिनंदन किया उनमें मुख्य वन संरक्षक एवं क्षेत्र संचालक पन्ना टाईगर रिजर्व श्री आर. श्रीनिवास मूर्ति, कलेक्टर इन्दौर श्री निशांत वरवड़े, कलेक्टर रीवा श्री एस.एन. शुक्ला, जय भादवा माता कृषि तकनीकी प्रबंधन समिति (आत्मा) नीमच, मेडिकल ऑफीसर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पचोर, राजगढ़ डॉ. डी.एस. भदौरिया, तत्कालीन कलेक्टर जिला उमरिया श्री एस.के. उपाध्याय, कलेक्टर देवास श्री आशुतोष अवस्थी, तत्कालीन कलेक्टर सीहोर श्री सुदाम खांडे कलेक्टर शहडोल डॉ. अशोक कुमार भार्गव, अपर आयुक्त नगर निगम इंदौर श्री रोहन सक्सेना, कलेक्टर बैतूल श्री ज्ञानेश्वर बी. पाटिल, अपर कलेक्टर विदिशा श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, तत्कालीन अनुविभागीय अधिकारी सिवनी श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा और अनुविभागीय अधिकारी राजगढ़ डॉ. ममता खेड़े शामिल हैं।attacknews

अन्य अधिकारियों में तहसीलदार रेहटी श्री राजेन्द्र जैन, अनुविभागीय अधिकारी जतारा श्री आदित्य सिंह, अनुविभागीय अधिकारी ग्वालियर श्री महीप तेजस्वी, तहसीलदार जबलपुर श्री पंकज मिश्रा, अनुविभागीय अधिकारी कुक्षी जिला धार श्री ऋषभ गुप्ता, उपायुक्त भू-अभिलेख एवं बंदोबस्त ग्वालियर श्री हृदयेश कुमार श्रीवास्तव, तहसीलदार तहसील सीतामउ जिला मंदसौर श्री दीपक पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी धार सुश्री भव्या मित्तल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जिला खण्डवा श्री शाश्वत शर्मा, तहसीलदार करेरा जिला शिवपुरी श्री नवनीत कुमार शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनासा जिला नीमच श्रीमती वन्दना मेहरा, अनुविभागीय अधिकारी इटारसी जिला होशंगाबाद श्री अभिषेक गेहलोत, तहसीलदार जोबट जिला अलीराजपुर श्री अजमेर सिंह गौड़, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख जिला झाबुआ सुश्री डॉ. श्वेता जमरा, अनुविभागीय अधिकारी गौहरगंज जिला रायसेन श्री राजेश श्रीवास्तव, तहसीलदार गौहरगंज जिला रायसेन श्री चन्द्रशेखर श्रीवास्तव, उपायुक्त भोपाल प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) श्रीमती मनीषा दवे, सिस्टम एनालिस्ट मध्यप्रदेश राज्य रोजगार गारंटी परिषद भोपाल श्री ओवेस अहमद, उपायुक्त स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) भोपाल श्री अजीत तिवारी, पंचायत राज संचालनालय भोपाल के उप संचालक श्री विनोद यादव, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी एलआरएलएम, भोपाल श्री विकास अवस्थी, मुख्य महाप्रबंधक मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण भोपाल श्री डी.के. चौधरी, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के उप संचालक श्री नीलेश दुबे, कार्यपालन यंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग श्री आनंद सिंह, संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग श्री अनिल गौड़, संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग श्री मयंक वर्मा, राज्य प्रबंधन लोक सेवा श्री विकास सेंगर, सदस्य सचिव मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भोपाल श्री ए.ए. मिश्रा, म.प्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, इंदौर के अधीक्षण यंत्री श्री आर.के. गुप्ता, पर्यावरण विभाग, मंत्रालय के सहायक ग्रेड-2 श्री सुनील कुमार गुप्ता, आवास एवं पर्यावरण विभाग के अवर सचिव श्रीमती सुप्रिया पेंडके, म.प्र. गृह निर्माण मंडल के प्रशासकीय अधिकारी श्री राजेश बाथम, म.प्र. गृह निर्माण मंडल के सहायक यंत्री श्री अरविंद गुमाश्ते और एप्को भोपाल के मुख्य परियोजना अधिकारी श्री लोकेन्द्र ठक्कर शामिल हैं।

न्यूयार्क में हुए आतंकवादी हमले में आठ लोगों की मौत Attack News 

न्यूयॉर्क 01 नवंबर । अमेरिका के न्यूयॉर्क में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से जुड़े एक ट्रक ड्राइवर ने कल हडसन नदी से लगे पैदल पथ और साइकिल लेन में टक्कर मार कर कम से कम आठ लोगों की जान ले ली और 12 अन्य को घायल कर दिया।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने व्हाइट हाउस की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा कि वह न्यूयॉर्क शहर में हुए आतंकवादी हमले में मारे गये लोगों और उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।

श्री ट्रम्प ने उन व्यक्तियों का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने सबसे पहले हमलावर को रोका था और घायलों को तत्काल मदद मुहैया करायी

attacknews

सब्सिडी और गैर सब्सिडी के गैस सिलेंडर और विमान ईंधन महंगा Attack News 

नयी दिल्ली 01 नवम्बर । तेल विपणन कंपनियों ने रसोई गैस के गैर सब्सिडी वाले रसोई गैस की कीमत में 93 रुपए प्रति सिलेंडर की भारी बढोतरी की है।

इसके अलावा सब्सिडी वाला सिलेंडर भी 4़.56 रुपए महंगा किया है ।

कोलकाता को छोडकर तीन महानगरों में विमान ईंधन के दाम भी बढे हैं ।

attacknews

CBI ने बहुचर्चित व्यापम मामले की हार्ड डिस्क में छेड़छाड़ नहीं पाई Attack News 

भोपाल, 31 अक्टूबर । केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बहुचर्चित व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) मामले में पेश आरोप पत्र में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के हार्ड डिस्क में छेड़छाड़ और उसमें ‘सीएम’ के संदर्भ को बदलने के आरोपों को खारिज कर दिया है।

सीबीआई द्वारा आज यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार यहां विशेष न्यायालय में पेश आरोप पत्र में कहा गया है कि हार्ड डिस्क में कोई छेड़छाड़ नहीं पाई गई है।

आरोप पत्र के अनुसार सीबीआई ने जब्त हार्ड डिस्क को हैदराबाद की सेंट्रल फोरेंसिक साइंस लैब (सीएफएसएल) में जांच के लिए भेजा था।

attacknews

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने 3 और भाजपा ने 7 बाग़ी नेताओं को किया निष्कासित Attack News 

शिमला, 31 अक्टूबर । हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में अधिकृत प्रत्याशियों के विरुद्ध चुनाव मैदान में बताैर निर्दलीय उम्मीदवार उतरने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सात और कांग्रेस ने तीन बागी नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती द्वारा जारी निष्कासन के आदेशों के अनुसार जिन बागी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की गई है उनमें चम्बा से विधायक बी. के. चौहान भी शामिल हैं।

उनके अलावा निष्कासित किये जाने वाले नेताओं में पूर्व विधायक चम्बा से डी. के. सोनी, पालमपुर से प्रवीन शर्मा, रेणुका से हृदय राम, भरमौर से ललित ठाकुर, फतेहपुर से बलदेव ठाकुर और जसवां से हंसराज हैं।

attacknews

नौसेना की बढ़ी ताकत: 111 सामरिक हेलीकाप्टर खरीदने को मिली मंजूरी Attack News 

नयी दिल्ली 31 अक्टूबर । सरकार ने नौसेना की ताकत बढाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए उसके लिए 21 हजार 738 करोड रूपये की लागत से 111 हल्के हेलिकॉप्टरों की खरीद के प्रस्ताव को आज मंजूरी दे दी।

रक्षा मंत्रालय द्वारा पिछले वर्ष घोषित नयी रक्षा खरीद नीति के महत्वपूर्ण पहलू सामरिक साझेदारी मॉडल के तहत की जाने वाली यह पहली रक्षा खरीद होगी।

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में यहां हुई रक्षा खरीद परिषद की बैठक में इस सौदे को आवश्यकता के आधार पर मंजूरी दी गयी।

attacknews

विश्व बैंक में “इज ऑफ डूइंग बिजनेस” में भारत 30 पायदान चढ़ा Attack News 

नयी दिल्ली 31 अक्टूबर । नोटबंदी और वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) के लागू होने के बाद अर्थव्यवस्था में सुस्ती को लेकर विपक्ष के निशाने पर आयी मोदी सरकार को आज विश्व बैंक से बड़ी राहत मिली।

आसानी से कारोबार करने (इज ऑफ डूइंग बिजनेस) के मामले में भारत 30 पायदान की लंबी छलांग लगाकर 100वें स्थान पर आ गया ।

विश्व बैंक की रिपोर्ट का हवाला देते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि इससे साफ होता है कि सरकार ने आर्थिक सुधार की दिशा में जो कड़े कदम उठाये हैं वे फलीभूत होते नजर आ रहे हैं।

attacknews

राज्यपाल श्री कोहली ने किया अ.भा.कालिदास समारोह का शुभारंभ Attack News 

उज्जैन 31 अक्टूबर।राज्यपाल श्री ओमप्रकाश कोहली ने कहा है कि कालिदास जीवन की समग्रता के कवि थे, प्रकृति की सुन्दरता का अदभुत चित्रण करते थे। ऐसे राष्ट्र कवि पर भारत को नाज है।

श्री कोहली ने कहा कि महाकवि ने आज से दो हजार पूर्व उज्जैन की भूमि पर महाकाल की आराधना की थी। कालिदास का उज्जैन से गहरा सम्बन्ध रहा। राज्यपाल श्री कोहली आज उज्जैन में कालिदास समारोह के उदघाटन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।

श्री ओमप्रकाश कोहली ने समारोह में सुप्रसिद्ध रंगकर्मी श्री रामगोपाल बजाज को रंगकर्म के लिये राष्ट्रीय कालिदास अलंकरण से सम्मानित किया। श्री बजाज को दो लाख रूपये की धनराशि का चैक, प्रशस्ति-पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर अलंकृत किया गया। राज्यपाल ने इस अवसर पर श्री रेवाप्रसाद द्विवेदी एवं श्री सदाशिव कुमार द्विवेदी के ग्रंथ ‘कालिदास शब्दानुकोष’ का विमोचन भी किया।

सारस्वत अतिथि श्री रेवाप्रसाद द्विवेदी ने कविगुरू कालिदास के साहित्य में संस्कृत भाषा के समावेश पर प्रकाश डाला।

समारोह में संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री सुरेन्द्र पटवा ने अतिथियों एवं कला-सेवियों का आभार व्यक्त किया।

समारोह में सारस्वत अतिथि श्री रेवाप्रसाद द्विवेदी, ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन, विधायक डॉ. मोहन यादव, विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. पाण्डे, संभागायुक्त श्री एम.बी. ओझा, कालिदास संस्कृत अकादमी के निदेशक श्री आनन्द सिन्हा सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

हस्तशिल्प मेले का उदघाटन

राज्यपाल श्री ओमप्रकाश कोहली ने कालिदास अकादमी परिसर में हस्तशिल्प मेले का उदघाटन किया। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन, संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री सुरेन्द्र पटवा, विधायक डॉ. मोहन यादव एवं अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

attacknews

गुजरात में बड़ी संख्या में मुसलमान भाजपा से चुनाव लड़ने की पेश कर रहे हैं दावेदारी Attack News 

अहमदाबाद 31 अक्टूबर । मुस्लिम उम्मीदवारों को चुनाव में मौका नहीं देने का आरोप झेल रही भारतीय जनता पार्टी ने इस बार गुजरात चुनाव में अपनी रणनीति बदली है। शायद यही वजह है कि भाजपा दफ्तर में मुस्लिम नेताओं की उपस्थिति बढ़ी है। पहले की तुलना में काफी संख्या में नेता टिकट के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं।

वैसे, पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी ने एक भी मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट नहीं दी थी। ये हाल तब थे, जबकि 2010 के स्थानीय चुनाव में मुस्लिम उम्मीदवारों को कुछ सफलता मिली थी। 2011 में तत्कालीन सीएम मोदी ने सदभावना मिशन का नेतृत्व किया था। इसका उद्देश्य अल्पसंख्यों को रिझाना था। लेकिन टिकट देने की बारी आई, तो किसी को भी मौका नहीं मिला। आपको ये भी जानकर आश्चर्य होगा कि 1980 के बाद 1998 में एक मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट मिला था।

पार्टी का दावा है कि इस बार वैसी स्थिति नहीं है। पार्टी के राज्य अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने कुछ सीटों पर दावा भी पेश किया है। प्रकोष्ठ के अध्यक्ष महबूब अली चिश्ती ने कहा कि 2015 के लोकल चुनाव में 350 मुस्लिम उम्मीदवारों ने सफलता के झंडे गाड़े हैं। लिहाजा जमालपुर खाडिया, वेजलपुर, वाग्रा, वाकंर, भुज और एब्दा जैसे क्षेत्र हैं, जहां वो दावा पेश कर सकते हैं।

attacknews

चंदे के मामले में चर्चित हुई आप पार्टी के बाद केजरीवाल पर फिल्म बनाने के लिए निर्माता ने लोगों से इकट्ठा किये 1 लाख 20 हजार डालर Attack News 

मुंबई 31 अक्टूबर । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के राजनीतिक सफर पर आधारित वृत्तचित्र ‘एन इनसिग्निफिकेंट मैन’ के निर्माता आनंद गांधी का कहना है कि 782 लोगों द्वारा 10 रुपये से लेकर 100,000 रुपये की धनराशि देने से फिल्म के लिए जितना धन जुटाने का उन्होंने लक्ष्य रखा था, उससे छह गुना ज्यादा इकट्ठा हो गया है।

निर्माता ने कहा कि उनका लक्ष्य 20,000 डॉलर जुटाना था और उन लोगों ने 120,000 डॉलर जुटा लिए। इस पोलिटिकल थ्रिलर का निर्देशन खुशबू रंका और विनय शुक्ला ने किया है।

आनंद ने अपने बयान में कहा कि ‘इस फिल्म के साथ हम भारत में राजनीतिक संवाद के मुख्य मुद्दे पर प्रहार करने में सफल रहे हैं। आम आदमी पार्टी को लेकर हर किसी की अपनी राय है और हम हमारे क्राउडफंडिंग अभियान के जरिए अपनी फिल्म और बड़े समुदाय के बीच एक सेतु निर्मित करना चाहते थे।’

उन्होंने कहा कि ‘एन इनसिग्निफिकेंट मैन भारत में सबसे बड़े और शायद सबसे सफल क्राउंडफंडिग अभियानों में से एक है, जहां हमने अपने लक्ष्य से छह गुना ज्यादा धन जुटाया। बड़ी संख्या में, 782 लोगों ने फिल्म के लिए सहयोग दिया।’

सेंसर बोर्ड की ओर से प्रमाणित होने में परेशानी का सामना कर चुकी फिल्म ‘एन सिग्निफिकेंट मैन’ 17 नवम्बर को रिलीज होगी

attacknews

मध्यप्रदेश के मंत्री संजय पाठक के होटल मैनेजर की भीषण दुर्घटना में मौत Attack News 

छतरपुर 31 अक्टूबर । एक तेज रफ्तार स्कार्पियों के पुलिया के नीचे गिरने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल हो गया, घायल को जिला हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है, स्कॉर्पियो भोपाल से खजुराहो आ रही थी इसी दौरान गुलगंज के पास यह हादसा हुआ।

मिली जानकारी के मुताबिक राज्यमंत्री संजय पाठक के होटल में जनरल मैनेजर के पद पर काम करने वाले ऋषि कपूर दो लोगों के साथ छतरपुर आ रहे थे तभी गुलगंज थाने के अनगौर के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे जा गिरी जिसमें ड्राइवर सहित ऋषि कपूर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया।

घटना के बाद छतरपुर एसपी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और लोगों को गाड़ी से बाहर निकलना शुरु कर दिया, घायल को पुलिस ने 100 डायल की मदद से जिला हॉस्पिटल भेज दिया गया है जहां उसका इलाज किया जा रहा है घटना की वजह गाड़ी का तेज रफ्तार में होना बताया जा रहा है।

attacknews

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा: कुछ सियासी दलों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान को मिटाने के प्रयास किये Attack News 

नयी दिल्ली, 31 अक्तूबर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात चुनाव से पहले अप्रत्यक्ष तौर पर कांग्रेस पर हमला करते हुए आज कहा कि कुछ सियासी दलों और सरकारों ने अतीत में, आजादी मिलने के तत्काल बाद देश को एकजुट करने के सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान को कम करके दिखाने और उसे मिटाने के प्रयास किए।

मोदी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की 142 वीं जयंती पर आज यहां हरी झंडी दिखाकर ‘‘रन फॉर यूनिटी’’ की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि देश के पहले गृहमंत्री की राजनीतिक सूझबूझ और शासन कौशल की वजह से आज देश एकजुट है, बावजूद इसके कि औपनिवेशिक शासक चाहते थे कि भारत आजादी के बाद छोटे-छोटे राज्यों में विघटित हो जाए।

उन्होंने कहा, ‘‘ पटेल को कम महत्व देने के प्रयास हुए ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उनके योगदान को भुला दिया जाए। लेकिन सरदार तो सरदार हैं, सरकार या कोई भी दल भले ही उनके योगदान को स्वीकार करे या नहीं, लेकिन राष्ट्र और युवा उन्हें नहीं भूलेंगे। ’’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ भारत के युवा हमारे देश के निर्माण में उनके योगदान का और उनका सम्मान करते हैं।’’ मोदी की टिप्पणियां गुजरात में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले इसलिए महत्व रखती हैं क्योंकि पटेल इसी राज्य से हैं।

पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आजादी के तुरंत बाद आए संकटों से उन्होंने न केवल देश को बचाया, बल्कि पूरे देश को एकजुट करने में सफलता भी पाई।

उन्होंने कहा, ‘‘ ब्रिटिश सरकार भारत को छोटे-छोटे राज्यों में विघटित करना चाहती थी लेकिन पटेल ने साम-दाम, दंड-भेद, राजनीति, कूटनीति समेत सभी साधनों का इस्तेमाल कर सभी रियासतों को मिलाकर बहुत कम समयावधि में एक राष्ट्र बनाने में सफलता पाई।’’

attacknews

शिया वफ्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा:विवादित स्थल पर कोई मस्जिद नहीं है,वहां केवल मंदिर हैं Attack News 

बेंगलुरु.31 अक्टूबर। अयोध्या.बाबरी मस्जिद विवाद का समाधान न्यायालय से बाहर सभी पक्षों की सहमति से करने के प्रयास में जुटे अध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर से उत्तरप्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने आज यहां मुलाकात की ।

मुलाकात के बाद श्री रिजवी ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि जो लोग देश में शांति चाहते हैं, वे इस प्रयास की सराहना कर रहे हैं लेकिन जो हिंसा चाहते हैं वे इसके विरुद्ध हैं1 उन्होंने कहा कि विवादित स्थल पर अब कोई मस्जिद नहीं हैं. वहां केवल मंदिर है 1 आसपास में कई मस्जिदें हैं जहां पर नमाज पढ़ी जा सकती हैं।

श्री रिजवी ने मसले का हल बातचीत से जल्दी निकलने की उम्मीद जताते हुए कहा कि राम के नाम पर देश में लडाई नहीं होनी चाहिए ।

उन्होंने कहा कि कुछ मुस्लिम धर्मगुरु विवाद के समाधान में रोड़े अटका रहे हैं।

उन्होंने कहा कि वह शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष की हैसियत से अपनी बात रख रहे हैं।

attacknews

राष्ट्रगान का अपमान करने पर होगी 3 साल की जेल,चीन ने कर ली तैय्यारी Attack News 

बीजिंग, 31 अक्तूबर । चीन की शीर्ष विधानपालिका राष्ट्रगान का अनादर करने वालों को मौजूदा 15 दिन कारावास के बजाए तीन साल कारावास तक की सजा दिए जाने पर विचार कर रही है।

आधिकारिक मीडिया ने आज बताया कि चीन की संसद ने देश के राष्ट्रगान ‘मार्च ऑफ द वॉलंटियर्स’ का अनादर करने पर 15 दिन कारावास की सजा देने संबंधी एक कानून पारित किया था।

नेशनल पीपल्स कांग्रेस (एनपीसी) स्टैंडिंग कमेटी के कल शुरू हुए द्विमासिक सत्र में सांसदों के विचार विमर्श के लिए एक मसौदा संशोधन पेश किया गया।

शिंहुआ संवाद समिति ने बताया कि मसौदे के अनुसार इस मामले में उल्लंघनकर्ताओं को तीन साल कारावास तक की सजा हो सकती है।

राष्ट्रगान बजाने की अनुमति एनपीसी सत्रों के उद्घाटन एवं समापन समेत औपचारिक राजनीतिक सभाओं, संवैधानिक शपथ ग्रहण समारोहों, ध्वजारोहण समारोहों, बड़े आयोजनों, पुरस्कार वितरण समारोहों, स्मरणोत्सवों, राष्ट्रीय मेमोरियल डे समारोह, महत्वपूर्ण राजनयिक अवसरों, बड़े खेल समारोहों और अन्य उपयुक्त अवसरों पर होगी।

मसौदा में कहा गया है कि अंतिम संस्कार, ‘‘अनुचित’’ निजी अवसरों, विज्ञापनों में या सार्वजनिक स्थानों पर पार्श्व संगीत के रूप में राष्ट्रगान का प्रयोग अनुचित होगा।

पूर्ववर्ती कानून के अनुसार उल्लंघनकर्ताओं को 15 दिन कारावास की सजा हो सकती है या आपराधिक रूप से उत्तरदायी ठहराया जा सकता है। इन उल्लंघनकर्ताओं में राष्ट्रगान के बोल में दुर्भावनापूर्वक बदलाव करने वाले या राष्ट्रगान का अनादर करते हुए या गलत तरीके से उसे बजाने: गाने वाले लोग शामिल हैं।

चीन का राष्ट्रगान कवि तियान हान ने लिखा है और इसके संगीतकार नीए एर हैं।

attacknews

भारत में घरों के अंदर प्रदूषण से साल 2015 में हो गई 1.24 लाख लोगों की मौत Attack News 

नई दिल्ली 31 अक्टूबर । भारत में घरों के भीतर वायु प्रदूषण के कारण वर्ष 2015 में 1.24 लाख लोगों की असामयिक मौत हुई। चिकित्सा जगत की जानी मानी पत्रिका लांसेट में प्रकाशित ‘द लांसेट काउंटडाउन: ट्रैकिंग प्रोग्रेस ऑन हेल्थ एंड क्लाइमेंट चेंज’ रिपोर्ट में यह बात कही गई है।

घरों में वायु प्रदूषण के कारण हुई इन मौतों की संख्या कोयला बिजली संयंत्रों या अन्य औद्योगिक स्रोतों से होने वाले उत्सर्जन के कारण हुई मौतों से अधिक है।

विशेषज्ञ भी लंबे समय से यह कहते रहे हैं कि भारतीय घरों में खासकर ग्रामीण इलाकों में भोजन बनाने के लिए ईंधन के रूप में लकड़ी या गोबर का इस्तेमाल और धुआं निकलने के लिए पर्याप्त साधन न होने के कारण वायु की गुणवत्ता घातक है। इस रिपोर्ट ने विशेषज्ञों की यह बात स्थापित कर दी है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में अल्ट्राफाइन पार्टिकुलेट मैटर पीएम 2.5 की मौजूदगी के कारण वायु प्रदूषण के कारण वर्ष 2015 में 5,24,680 लोगों की असामयिक मौत हुई और इन मौतों का सबसे बड़ा कारण घरों के भीतर वायु प्रदूषण है जिसके कारण 1,24,207 लोगों की असामयिक मौत हुई।

रिपोर्ट में कहा गया है कि 9,66,793 लोगों की असामयिक मौत के साथ चीन इस मामले में वर्ष 2015 में शीर्ष पर रहा लेकिन उसके मामले में इन मौतों का सबसे बड़ा कारण औद्योगिक स्रोतों से होने वाला प्रदूषण है।

भारत में अन्य स्रोतों में, कोयला बिजली संयंत्रों, परिवहन और उद्योगों के उत्सर्जन के कारण क्रमश: 80,368 लोगों, 88,091 लोगों और 1,24,207 लोगों की मौत हुई।

attacknews