देवास में 10 साल की बच्ची की बलात्कार के बाद बेरहमी से हत्या Attack News 

देवास, छह नवंबर । देवास जिले के काँटाफोड़ थानांतर्गत 10 वर्षीय एक बच्ची के साथ कथित रूप से बलात्कार करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई।

थाना प्रभारी सीएल कटारे ने बताया कि इस बच्ची का शव कल सुबह एक खेत पर पड़ा मिला। बच्ची के मुंह पर कपडा ठूंसा हुआ था और पैर बंधे हुए थे। यह घटना देवास जिला मुख्यालय से करीब 90 किलोमीटर दूर हुई।

उन्होंने कहा कि बच्ची शुक्रवार को खेत पर अपने पिता को चाय देने के लिए निकली थी। वह अपने पिता के पास पहुँच ही नहीं सकी। रास्ते में ही गुम हो गई। रविवार सुबह ग्रामीणों को उसकी लाश मिली।

कटारे ने बताया कि बच्ची के शव की जांच करने के बाद चिकित्सकों एवं फॉरेंसिक साइंस प्रयोगशाला की रिपोर्ट के अनुसार उसका बलात्कार किया गया है और दम घुटने से शुक्रवार को मौत हुई है।

उन्होंने बताया कि उसके शरीर में कई जगहों पर दांत से काटने के निशान पाये गये हैं। एक ही व्यक्ति के दांतों के निशान उसके शरीर पर हैं। इससे ऐसी आशंका जताई जा रही है कि एक ही व्यक्ति ने इसके साथ दुष्कर्म किया।

उन्होंने बताया कि आरोपी का अब तक पता नहीं चल पाया है। उसे ढूंढने के प्रयास जारी हैं।attacknews

कटारे ने बताया, ‘‘हमने अज्ञात आरोपी के खिलाफ इस मामले में भादंवि की धारा 376 (बलात्कार) एवं 302 (हत्या) के साथ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।’’

प्रधानमंत्री मोदी बोले:संपादकीय स्वतंत्रता का समझदारी से इस्तेमाल जनता के हित में है Attack News 

चेन्नई, 06 नवंबर ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि संपादकीय स्वतंत्रता का समझदारी से इस्तेमाल जनता के हित में है।

श्री मोदी ने कहा कि मीडिया चौथे स्तंभ के रूप में एक शक्ति अवश्य है, लेकिन इसका दुरुपयोग करना अपराध है।

तमिलनाडु के अग्रणी दैनिक ‘डेली थांती’ के प्लेटिनम जुबली समारोह में शामिल होने के दौरान श्री मोदी ने कहा, “समाचार पत्र केवल समाचार नहीं देते।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन्हें आज पता चला कि ‘थांती’ शब्द का अर्थ टेलीग्राम है और ‘डेली थांती’ का अर्थ दैनिक टेलीग्राम है।attacknews

श्री मोदी ने कहा, “ पिछले 75 वर्षों से डाक विभाग पारंपरिक टेलीग्राम पहुंचाने का काम करता था पर अब उसका संचालन बंद हो गया, लेकिन यह ‘टेलीग्राम’ दिनोदिन बढ़ता जा रहा है। एक महान विचार की यही शक्ति है जिसका कड़े परिश्रम और प्रतिबद्धता के साथ समर्थन किया गया।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत एक सप्ताह से भारी बारिश से प्रभावित तमिलनाडु को केंद्र की ओर से सभी प्रकार की मदद का आज आश्वासन दिया।

श्री मोदी ने यहां तमिल दैनिक ‘डेली थांती’ के हीरक जयंती समारोह को संबोधित करते हुए भारी बारिश की चर्चा की जिसके कारण तमिलनाडु के विभिन्न स्थानों पर जनजीवन प्रभावित हुआ है।

उन्होंने कहा कि राज्य को केंद्र की ओर से सभी प्रकार की मदद दी जायेगी।

सऊदी शहजादे की यमन के निकट हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मौत Attack News 

रियाद, 06 नवंबर । सऊदी अरब के एक शहजादे मंसूर बिन मुक्रिन की यमन की सीमा के नजदीक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गयी है। शहजादे मंसूर का हेलीकाप्टर यमन सीमा के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

अल इखबारिया न्यूज चैनल के अनुसार, हेलीकॉप्टर दुर्घटना के समय असीर प्रांत के उप गवर्नर शहजादे मंसूर कई अन्य अधिकारियों के साथ यात्रा कर रहे थे। यह समूह उस समय क्षेत्र का हवाई निरीक्षण कर रहा था। हेलीकॉप्टर में सवार अन्य लोगों के बारे में अभी कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है। शहजादे मंसूर एक पूर्व शहजादे के पुत्र हैं।attacknews

गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 4 दिनों में 58 बच्चों की मौत Attack News 

गोरखपुर 06 नवम्बर । उत्तर प्रदेश में गोरखपुर के बाबा राघव दास (बीअारडी) मेडिकल कालेज में पिछले चार दिनों में 58 बच्चों की मृत्यु हो गयी।attacknews

अस्पताल में मेडिसिन विभागाध्यक्ष प्रो0 डी के श्रीवास्तव ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि एक से चार नवम्बर के बीच अस्पताल में 58 बच्चों ने दम तोड़ा है।

इनमे से 32 बच्चे एक माह से भी कम उम्र के थे।

देश के सभी विश्वविद्यालयों और उच्च शैक्षणिक संस्थानों को 15 नवम्बर तक पेश करना होंगे डिजिटल आंकड़े Attack News 

नयी दिल्ली, छह नवंबर । केंद्र सरकार ने देश के सभी विश्वविद्यालयों एवं विश्वविद्यालय स्तर की संस्थाओं से उच्च शिक्षा डिजिटल कार्य योजना 2017 के आंकड़े अखिल भारतीय उच्च शिक्षा सर्वे :एआईएसएचई: के पोर्टल पर पेश करने को कहा है ताकि आधुनिक शिक्षा के बदलते वैश्विक प्रारूप के अनुरूप अच्छा प्रदर्शन करने वाली संस्थाओं की पहचान की जा सके ।

मानव संसाधन विकास मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘ सभी विश्वविद्यालय या विश्वविद्यालय स्तर की संस्थाओं को 15 नवंबर तक एआईएसएचई पोर्टल पर डिजिटल एक्शन प्लान 17 : 17 से संबंधित आंकड़े पेश करने को कहा गया है । ’’ उन्होंने बताया कि इस दिशा में मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडे़कर ने हाल ही में देश के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को पत्र लिखा है ।

जावडे़कर ने अपने पत्र में कहा कि 9 जुलाई 2017 को आयोजित राष्ट्रीय डिजिटल पहल सम्मेलन में उच्च शैक्षणिक संस्थाओं में 17 सूत्री कार्य योजना मंजूर की गई थी जिसे दिसंबर 2017 तक लागू किया जाना है ।attacknews

उन्होंने कुलपतियों से कहा कि आप इस बात से सहमत होंगे कि शिक्षा प्रौद्योगिकी की दुनिया काफी तेजी से बदल रही है और शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से प्रौद्योगिकी को जोड़ने से हमें फायदा मिलेगा। पूरी दुनिया में विश्वविद्यालय परिसर अपने कामकाज में उच्च प्रौद्योगिकी का उपयोग कर रहे हैं और इसे अकादमिक मानक के रूप में शामिल किया गया है । हमें भी बिना देरी किये, इस पहल को तेजी से लागू करना चाहिए ।

मंत्री ने अपने पत्र में कहा कि मैंने अखिल भारतीय उच्च शिक्षा सर्वे (एआईएसएचई) को डिजिटल कार्य योजना निगरानी पोर्टल तैयार करने और इसे 10 नवंबर 2017 तक अमल में लाने को कहा है । इससे अच्छा प्रदर्शन करने वाले संस्थानों की पहचान की जा सकेगी और जरूरतमंद विश्वविद्यालयों एवं संस्थाओं को मदद की जा सकेगी ।

उल्लेखनीय है कि 9 जुलाई 2017 को आयोजित राष्ट्रीय डिजिटल पहल सम्मेलन में 17 सूत्री कार्य योजना को मंजूरी प्रदान की गई थी और यह तय किया गया था कि विश्वविद्यालय एवं विश्वविद्यालय स्तर के संस्थान इन्हें दिसंबर 2017 तक लागू करें । इसमें स्वयं, स्वयं प्रभा, नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी, राष्ट्रीय अकादमिक निक्षेपागार जैसे शीर्षकों के कार्य योजना तय की गई है । इसके अलावा स्वच्छ परिसर, स्मार्ट कैम्पस, डिजिटल कैम्पस पर भी जोर दिया गया है

हार्दिक पटेल राजद्रोह के मामले में अदालत में नहीं हुए पेश Attack News 

अहमदाबाद, 06 नवंबर । गुजरात चुनाव के लिए सत्तारूढ भाजपा के खिलाफ प्रचार अभियान में जुटे पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति (पास) के नेता हार्दिक पटेल आज उनके विरूद्ध दायर राजद्रोह के एक मामले में आज यहां अदालत में पेश नहीं हुए।

अगस्त 2015 में यहां हुई पाटीदार अारक्षण रैली के बाद भडकी हिंसा के सिलसिले में क्राइम ब्रांच की ओर से दायर इस मामले के दो अन्य प्रमुख आरोपी चिराग पटेल तथा दिनेश बांभणिया हालांकि आज यहां सत्र अदालत में पेश हुए।attacknews

हार्दिक के वकील ने व्यस्तता के कारण उनके व्यक्तिगत रूप से पेश नहीं हो पाने की अर्जी दी जिसे अदालत ने स्वीकार कर मामले की अगली सुनवाई की तिथि 13 नवंबर को तय कर दी।

 खामियाजा भुगत चुकी कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री पर व्यक्तिगत हमले नहीं करने के दिए निर्देश Attack News 

अहमदाबाद, 06 अक्टूबर । गुजरात के पिछले विधानसभा चुनावों में तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी पर व्यक्तिगत हमलों का खामियाजा भुगत चुकी कांग्रेस के आलाकमान ने इस बार इससे पूरी तरह गुरेज करने के निर्देश अपने नेताओं को दिये हैं।

पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा प्रदेश प्रभारी अशोक गेहलोत ने बताया कि उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने लिखित रूप से पार्टी के सभी नेताओं से कहा है कि श्री मोदी चूकि देश के प्रधानमंत्री हैं इसलिए इस पद की गरिमा को देखते हुए उनके बारे में कोई ऐसा बयान नहीं दिया जाये जिससे इस पद की प्रतिष्ठा को ठेस लगती हो।attacknews

उन्होंने हालांकि कहा कि श्री मोदी स्वयं अपने पद का ध्यान नहीं रखते हुए गुजरात और हिमाचल प्रदेश दोनो जगह प्रचार में कांग्रेस के खिलाफ हल्की भाषा का प्रयोग कर रहे हैं पर श्री गांधी ने हमसे ऐसा नहीं करने को कहा है।

भोपाल गैंगरेप कांड में ठहाका लगाने वाली एसपी को हटाया,अन्य तबादले भी Attack News 

भोपाल 5 नवम्बर । मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सामूहिक दुष्कर्म के तीन दिन बाद राज्य सरकार हरकत में आई और दो अफसरों को उनके पदों से हटा दिया है। भोपाल के पुलिस महानिरीक्षक योगेश चौधरी और पुलिस अधीक्षक रेलवे अनीता मालवीय का तबादला कर दिया गया है।

गृह विभाग के उप सचिव अजीजा सरशार जफर द्वारा रविवार को जारी तबादला आदेश में आईजी भोपाल योगेश चौधरी को हटाकर उनके स्थान पर जयदीप प्रसाद को पदस्थ किया गया है। इसी तरह पुलिस अधीक्षक रेलवे अनीता मालवीय के स्थान पर रुचि वर्धन मिश्र को भोपाल का एसपी रेलवे बनाया गया है।attacknews

गौरतलब है कि कोचिंग से लौट रही पुलिस दंपति की बेटी एक नवंबर को सामूहिक दुष्कर्म का शिकार बनी थी और पुलिस ने उसकी रिपोर्ट लिखने में आनाकानी की थी।

इस मामले में तीन थाना प्रभारी और दो सब इंस्पेक्टर पहले ही निलंबित किए जा चुके हैं। इसके अलावा एमपी नगर क्षेत्र के नगर पुलिस अधीक्षक को मुख्यालय संलग्न किया गया है।

गृह विभाग की तबादला सूची में महान भारत सागर को पुलिस महानिदेशक, होमगार्ड, एसएल थाउसेन को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विशेष सशस्त्र बल, डी श्रीनिवास राव को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आर्थिक अपराध ब्यूरो, अनंत कुमार सिंह को पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर बनाया गया है।

शाजापुर का सलसलाई आपसी विवाद में आग में झुलसने से बचा Attack News 

शाजापुर 5 नवम्बर । जिला मुख्यालय से करीब 40 किमी दूर ग्राम सलसलाई में दुकान के बाहर बैठे एक युवक के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर दी। थोड़ी देर में विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष के लोग आपस में पथराव शुरू कर दिए और सड़क पर खड़े वाहनों में आग लगा दी गई।

घटना में चार लोग गंभीर और आठ लोग घायल हो गए। विवाद की सूचना मिलते ही सलसलाई, अकोदिया, शुजालपुर, सारंगपुर, शाजापुर सहित आगर जिले से भी पुलिस बल गांव पहुंचा और उपद्रवियों को शांत करने में जुट गया। इस दौरान पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े। साथ ही हल्का बल प्रयोग भी किया। पुलिस ने विवाद से जुड़े मुख्य लोगों की धरपकड़ भी शुरू कर दी है।

विवाद का मुख्य कारण

घटना के पीछे मुख्य कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि, सलसलाई बस स्टैंड स्थित अपने रिश्तेदार की दुकान पर गांव का प्रकाश मेवाड़ा नामक युवक बैठा हुआ था। यहां पर 5-6 लोग एकजुट होकर पहुंचे और किसी बात को लेकर युवक के साथ मारपीट करने लगे।

मारपीट होता देख प्रकाश के परिचित भी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। इसके बाद प्रकाश के सहयोगी भी जुटे और दोनों पक्ष के बीच विवाद शुरू हो गया। सलसलाई पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालने का प्रयास किया। मामला बिगड़ता देख अन्य थानों से भी पुलिस को घटना स्थल पर बुला लिया गया।attacknews

कुछ लोगों ने सड़क पर रखे एक ट्रैक्टर सहित कुछ अन्य वाहनों में तोड़फोड़ करते हुए आग लगा दी। वहीं पुलिस पर भी पथराव शुरू कर दिया। कुछ गुमटियों को भी आग के हवाले कर दिय।

घटना के नियंत्रित करने के लिए लगभग आधा दर्जन थानों के बल सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद रहकर स्थिति को संभाला। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।

मुंबई में फेरीवालों के समर्थन और विरोध के मामले में नाना पाटेकर व राज ठाकरे आमने-सामने Attack News 

मुंबई 5 नवम्बर। फेरीवालों समर्थन करने पर महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने एक्टर नाना पाटेकर को आड़े हाथ लिया और कहा कि जिस मामले की उन्हें पूरी जानकारी नहीं है, उस मुद्दे पर ना बोलें।

ठाकरे ने कहा कि वह फेरीवालों पर बॉम्बे हाई कोर्ट के निर्देशों की एक कॉपी उनके खत के साथ सभी पुलिस स्टेशन, बृह्ममुंबई म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (बीएमसी) के वार्ड ऑपिस और स्टेशन मास्टर को भेजेंगे।

सके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कोई फेरीवाला उनके क्षेत्राधिकार में घूमता मिला तो वह उस अधिकारी के खिलाफ कोर्ट की अवमानना का केस फाइल करेंगे।

ठाकरे ने कहा, ‘नाना अच्छे एक्टर हैं लेकिन उन्हें उस बारे में कुछ नहीं बताना चाहिए, जिसकी उन्हें जानकारी न हो। यदि उन्हें लगता है कि फेरीवालों का ध्यान रखना सरकार का काम है तो उन्होंने अपना फाउंडेशन क्यों शुरू किया? सरकार का काम है कि वह हर व्यक्ति तक पानी पहुंचाए। सरकार से इस काम के लिए क्यों नहीं कहा जाता?’

बता दें कि शनिवार को वीरमाता जीजाबाई टेक्नॉलजी इंस्टीट्यूट के एक समारोह में पाटेकर ने कहा था कि फेरीवालों की कोई गलती नहीं है। वे केवल भूख को मिटाने के लिए काम कर रहें हैं।attacknews

पाटेकर ने कहा, ‘हम उनके जीने का स्रोत नहीं छीन सकते हैं।’ उन्होंने ने कहा कि दसअसल, यह हमारी गलती है। इतने सालों से महानगरपालिका प्रशासन फेरीवालों को जगह नहीं दे पाई। इस सबके लिए महानगरपालिका जिम्मेदार है, न कि फेरीवाले। फेरीवाले तो अपनी रोजीरोटी के लिए काम कर रहे हैं।

बता दें कि मुंबई के मलाड इलाके में मनसे के कार्यकर्ता और फेरीवालों के बीच भिड़ंत हो गई थी। इस दौरान फेरीवालों ने मनसे के कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। इसके बाद से राज्य में इस मुद्दे पर राजनीति गर्मा रही है।

फेरीवालों के समर्थन में आए नाना पाटेकर को राज ठाकरे ने लिया आंडे हाथ ठाकरे ने कहा-जिस मुद्दे की जानकारी ना हो, नहीं बोलना चाहिए

कर्ज में डूबे एयर इंडिया को 3.46 हजार करोड़ रुपए का और चाहिये ॠण Attack News 

नईदिल्ली 5 नवम्बर। एयर इंडिया एक तरफ पूरी तरह से कर्ज़ में डूबा है वहीं दूसरी तरफ़ 3 बोइंग विमानों की खरीद के लिए 53.5 करोड़ डॉलर (3.46 हजार करोड़ रुपये) के लोन की तलाश में है।इन 3 बोइंग विमानों में से 2 का इस्तेमाल वीवीआईपी लोगों के लिए किया जाएगा।

रविवार को एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी।

एयर इंडिया ने निविदा निकालने के 3 हफ्ते के अंदर लोन की राशि में 2 करोड़ डॉलर की कमी कर दी है। इससे पहले एयर इंडिया ने 3 विमानों की खरीद के लिए 55.5 करोड़ डॉलर के लोन की इच्छा जताई थी।attacknews

तीन B777-300 ईआर विमानों की आपूर्ति अगले साल फरवरी तक होना तय है। इनमें से दो की आपूर्ति जनवरी में ही हो जाने की उम्मीद है।

एयर इंडिया के एक अधिकारी ने कहा कि आवश्यक बदलावों के बाद दो विमानों को उस बेड़े में शामिल किया जाएगा जिसका इस्तेमाल राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को लाने-लेजाने में किया जाता है।

कंपनी ने हालांकि लोन की राशि कम करने के पीछे कोई ठोस वजह नहीं बताई है।

2006 में एयर इंडिया ने 68 बोइंग विमानों के लिए ऑर्डर दिया था। जिसमें से 27 ड्रीमलाइनर्स, 15 B777-300 ईआर, 8 B777-200 एलआर और 18 B737-800 थे।

सरकार द्वारा संचालित एयरलाइंस को इनमें से 65 विमानों कि डिलिवरी हो चुकी है। एयर इंडिया के पास अभी 115 विमानों का बेड़ा है। एयर इंडिया के B777-300 विमान में यात्रियों के बैठने के लिए 342 सीटें हैं।

काले धन को सफेद करने वाली 2.24 लाख फर्जी कंपनियों पर केंद्र सरकार ने लगाया ताला Attack News 

नई दिल्ली 5 नवम्बर । नोटबंदी के बाद कंपनियों की ओर से बडे पैमाने पर काले धन को सफेद करने के मामले में मोदी सरकार के कदम से बडी संख्या में फर्जी कंपनियों पर गाज गिरी है। सरकार ने बडी कार्रवाई करते हुए अभी तक करीब ढाई लाख कंपनियों को बंद कर दिया है।

वाणिज्यिक मंत्रालय के अनुसार 2.24 लाख शेल कंपनियों के पंजीकरण को रद्द किया जा चुका है, जो दो सा अधिक साल तक ऐसे ही पडी हुई थी।

वाणिज्यक मामले के मंत्रालय ने बताया कि 56 बैंकों से मिली जानकारी के आधार पर प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि 35,000 कंपनियों के 58,000 बैंक खातों से नोटबंदी के बाद 17,000 करोड़ रुपये जमा किए गए और निकाले गए।attacknews

मंत्रालय की तरफ से जारी बयान के मुताबिक 8 नवंबर 2016 को एक कंपनी का खाता नेगेटिव में था, लेकिन नोटबंदी के बाद इस कंपनी के खाते से 2,484 करोड़ रुपये जमा किए और निकाले गए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर 2016 को काले धन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई का दावा करते हुए 500 और 1,000 रुपये के नोटों को बैन कर दिया था।इनमें से कई कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई भी शुरू की जा चुकी है, जिसमें इनके खातों को फ्रीज करना और इनके द्वारा संपत्तियों के ट्रांसफर पर लगाई गई रोक शामिल है। इसके साथ ही राज्य सरकारों को ऐसे लेन-देन को प्रतिबंधित करने के लिए कहा गया है।

गौरतलब है कि निष्क्रिय पड़ी कंपनियों के खिलाफ स्पेशल टास्क फोर्स काम कर रही है, जो सीधे प्रधानमंत्री कार्यालय को रिपोर्ट करती है।इससे पहले मंत्रालय ऐसे कंपनियों के खिलाफ पहले चरण की बड़ी कार्रवाई कर चुका है। इस कार्रवाई के तहत 3.09 लाख कंपनियों के डायरेक्टर्स को अयोग्य करार दिया जा चुका है, जिन्होंने तीन वित्तीय वर्ष तक अपनी वित्तीय जानकारी साझा नहीं की थी।

गुजरात दण्ड प्रक्रिया संहिता सहित 9 विधेयकों को राष्ट्रपति ने मंजूरी दी Attack News 

नयी दिल्ली, पांच नवम्बर । गुजरात दंड प्रक्रिया संहिता संशोधन और पश्चिम बंगाल औद्योगिक संशोधन मसौदे समेत आठ राज्यों के नौ विधेयकों को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की स्वीकृति मिल गई है।

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि दंड प्रक्रिया संहिता (गुजरात संशोधन) विधेयक 2017 पर काफी विचार के बाद राष्ट्रपति ने हाल में मंजूरी दे दी। यह विधेयक विचाराधीन कैदियों को व्यक्तिगत पेशी की बजाए वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए पेश होने की इजाजत देता है।

यह संशोधन कैदियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और विचाराधीन कैदियों को अदालतों में पेश करने के दौरान न्यूनतम पुलिस कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित करने के लिए है।

अधिकारी ने कहा कि कर्नाटक के दो विधेयक– न्यूनतम मजदूरी (कर्नाटक संशोधन) विधेयक 2017 और कर्नाटक समुद्री बोर्ड विधेयक 2015– को भी राष्ट्रपति की मंजूरी मिल गई है।

कर्नाटक मजदूरी बिल 23 उद्योगों के श्रमिकों को बेहतर मजदूरी मुहैया कराने के लिए है जबकि समुद्री बोर्ड विधेयक एक प्राधिकरण को स्थापित करने का प्रस्ताव करता है जो बंदरगाहों पर परियोजनाओं का शुरू करने के लिए रास्ते बताएगा।

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि औद्योगिक विवाद (पश्चिम बंगाल संशोधन) विधेयक 2016, औद्योगिक विवाद (झारखंड संशोधन) विधेयक 2016 और औद्योगिक विवाद (केरल संशोधन) विधेयक 2016 को भी राष्ट्रपति ने अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है।

इन तीनों विधेयकों का मकसद, औद्योगिक प्रतिष्ठानों के प्रबंधन और कर्मचारियों के बीच विवादों के निपटान के लिए नियम तय करना, कानून के तहत आने वाले कर्मचारियों का दायरा बढ़ाना एवं सभी औद्योगिक इकाइयों में शिकायत निवारण समितियों को गठित करना है।

श्रीकृष्ण आयुष विश्वविद्यालय कुरूक्षेत्र विधेयक 2016 को भी राष्ट्रपति ने स्वीकृति दे दी है। यह विधेयक हरियाणा के कुरूक्षेत्र में आयुष विश्वविद्यालय की स्थापना में सहायता करेगा।attacknews

अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रपति ने दंत चिकित्सक (आंध्र प्रदेश संशोधन) विधेयक 2017 और भारतीय स्टांप (मध्य प्रदेश संशोधन) विधेयक 2016 को भी अपनी मंजूरी दे दी है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा:कांग्रेस भागी,हिमाचल प्रदेश में चुनाव एकतरफा हुआ Attack News 

उना (हिमाचल प्रदेश), पांच नवंबर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वह हिमाचल प्रदेश की चुनावी लड़ाई से भाग चुकी है और राज्य की जनता यह चुनाव लड़ रही है।

राज्य में नौ नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले लगातार तीसरे दिन चुनाव प्रचार में भाग लेते हुए मोदी ने कहा कि राज्य का चुनाव उनकी पार्टी भाजपा नहीं लड़ रही बल्कि राज्य की जनता लड़ रही है जो भ्रष्टाचार और खराब कानून व्यवस्था के लिए कांग्रेस को सबक सिखाने पर उतारू है।

उन्होंने यहां एक रैली में कहा, ‘‘मुझे दुख है क्योंकि इस बार मुझे चुनाव में मजा नहीं आ रहा। इस बार कांग्रेस मैदान छोड़कर भाग चुकी है। ये चुनाव एकतरफा हो गये हैं।’’ भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए मोदी ने केंद्र की पिछली कांग्रेस नीत सरकारों पर 57000 करोड़ रुपये की सब्सिडी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि उन्होंने इस दुरुपयोग को रोक दिया है और अब जनता के कल्याण के लिए पैसे का इस्तेमाल किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘इस बार जैसा एकतरफा चुनाव हो रहा है, वैसा पहले कभी नहीं देखने को मिला। इसकी वजह है कि देश जानता है कि कांग्रेस सरकार कैसी है और उसकी क्या मंशा हैं।’’ उन्होंने कहा कि पिछले 20 साल में उन्होंने ऐसा चुनाव नहीं देखा है।attacknews

मोदी ने कहा, ‘‘इतने लंबे समय से राजनीति में होने की वजह से मैं महसूस कर सकता हूं कि हवा किस तरफ बह रही है। लेकिन इस बार हिमाचल में तूफान देखा जा सकता है। भ्रष्टाचार, खराब कानून व्यवस्था के खिलाफ और महिलाओं तथा बेटियों की सुरक्षा के लिए जनता का गुस्सा बाहर आ रहा है।’’ उन्होंने कहा कि राज्य की जनता ने कांग्रेस की सल्तनत को सबक सिखाने का मन बना लिया है।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘इस बार हमें स्वीकारना होगा कि भाजपा नहीं बल्कि उसके कार्यकर्ता या नेता चुनाव लड़ रहे हैं। हिमाचल का चुनाव राज्य की जनता लड़ रही है जिसने कांग्रेस की सल्तनत को सबक सिखाने का मन बना लिया है।’’

पासपोर्ट के लिए डाकघर से जारी निवास प्रमाण भी मान्य होगा Attack News 

नयी दिल्ली 05 नवंबर । सरकार ने पासपोर्ट बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेजों में भारतीय डाक द्वारा जारी निवास प्रमाणपत्र को भी शामिल कर लिया है।

विदेश मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, निवास प्रमाणपत्र के रूप में अब तक मान्य दस्तावेजों के अलावा पासपोर्ट बनाने के लिए भारतीय डाक द्वारा जारी निवास प्रमाणपत्र भी मान्य होगा।attacknews

इसके साथ केंद्र या राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए सरकारी आवस का आवंटन पत्र भी निवास प्रमाणपत्र का काम करेगा।