मध्यप्रदेश में घटा संक्रमण; सोमवार को सामने आए कोरोना के 9715 नए मामले, 81 लोगों की मौत; अब तक संक्रमितों की संख्या हुई 6, 81, 478,मृतकों का आंकड़ा 6501 attacknews.in

भोपाल, 10 मई । मध्यप्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के नौ हजार से अधिक नये मामले सामने आये है।वहीं इस महामारी ने आज 81 लोगों की जान ले ली।

राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार आज राज्य भर में कोरोना संक्रमण के 61530 जांच रिपोर्ट में 9,715 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।जांच सैंपल रिपोर्ट में 51,815 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव रहे तथा 261 सैंपल रिजेक्ट हुए है।

इस तरह पॉजीटिविटी रेट (संक्रमण दर) आज 16़ 9 प्रतिशत से घटकर 15़ 7 प्रतिशत दर्ज की गयी।

संक्रमण की इस बीमारी से राज्य भर में 7324 लोग स्वस्थ होकर घर रवाना हो गये।वहीं 1,11223 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है।

इस महामारी से राज्य भर में 6, 81, 478 लोग संक्रमित हुए है।हालाकि इनमें से अब 5,63754 लोग ठीक हो चुके है।

वहीं कोरोना संक्रमण से अब तक प्रदेश भर में 6501 लोगों की जान चली गयी है।

राज्य के 52 जिलों में से सबसे ज्यादा कोरोना मरीज आज भी इंदौर में मिले है।इंदौर जिले में आज 1627 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये।वहीं प्रदेश की राजधानी भोपाल जिले में 1498 लोग कोरोना की चपेट में आये है।

इसके अलावा ग्वालियर में 695, जबलपुर में 540, उज्जैन में 281, रतलाम में 360, रीवा में 263, सागर में 155, खरगोन में 157, धार में 155, शिवपुरी जिले में 253 नये कोरोना मरीज मिले है।

बाकी अन्य जिलों में भी 18 से लेकर 180 के बीच कोरोना संक्रमित मिले है।

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार कम हो रहा-शिवराज

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार कम हो रहा है।

श्री चौहान ने आज निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना‍ नियंत्रण कोर ग्रुप के सदस्यों से चर्चा की तथा प्रदेश के जिलों में कोरोना की‍ स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि आज कोरोना के प्रतिदिन नए प्रकरण 10 हजार के नीचे आ गए हैं। प्रदेश में आज के नए प्रकरण 9,715 है, कोरोना वृद्धि दर 1.8 फीसदी है तथा पॉजिटिविटी रेट 15.8 फीसदी हो गई है। साप्ताहिक वृद्धि दर में भी कमी आयी है, यह 17.8 फीसदी हो गई है। आज कोरोना के 7,324 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 01 लाख 11 हजार 223 है।

शिवराज सिंह चौहान ने बताया: राज्य में कोरोना की संक्रमण दर में कमी आ रही है, इसके बाद भी सतर्क रहने की आवश्यकता,लंबा रास्ता तय करना;विशेषज्ञों ने तीसरी लहर की आशंका व्यक्त की है , बच्चे भी हो सकते हैं प्रभावित attacknews.in

जबलपुर, 10 मई । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि राज्य में मौजूदा दौर में कोरोना की संक्रमण दर (पॉजीटिविटी रेट) में कमी आ रही है, लेकिन इसके बावजूद सभी को सतर्क रहने की आवश्यकता है, क्योंकि अभी लंबा रास्ता तय करना है।

श्री चौहान ने यहां मीडिया से चर्चा में यह बात कही। साथ ही उन्होंने विशेषज्ञों की राय का हवाला देते हुए कहा कि अभी कोरोना की तीसरी लहर भी आने की आशंका है, जिसमें बच्चों के अधिक प्रभावित होने की आशंका रहेगी। इसलिए मेडिकल कॉलेज और प्रदेश के अन्य अस्पतालों में भी बच्चों के कोरोना के इलाज के लिए अलग से बिस्तरों की व्यवस्था की जायेगी।

श्री चौहान ने कहा कि मौजूदा समय में थोड़ी राहत की बात है कि न केवल जबलपुर में, बल्कि पूरे मध्यप्रदेश में कोरोना की संक्रमण दर (पॉजिटिविटी दर) लगातार कम हो रही है। स्वस्थ होने वालों की संख्या (रिकवरी रेट) लगातार बढ़ रही है, लेकिन अभी लंबा रास्ता तय करना है। इसलिए सचेत होकर कोरोना के विरुद्ध हमको सबको लड़ाई लड़नी होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज राज्य की संक्रमण दर 16 प्रतिशत के नीचे आ गयी है, जो कल 16 प्रतिशत से अधिक थी। कुछ दिनों पहले यह दर 25 प्रतिशत के ऊपर पहुंच गयी थी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कई जिलों में पॉजीटिव मामलों की संख्या कम हो रही है। इसके बावजूद हम चेन की सांस नहीं ले सकते हैं। हमें लंबा सफर तय करना है। कोरोना के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ना है। इसलिए सभी को सतर्क और सजग रहना होगा।

श्री चौहान ने राज्य में कुछ स्थानों पर रेमडिसिवीर के इंजेक्शन की कालाबाजारी की घटनाओं की ओर इशारा करते हुए कहा कि दवाई और इंजेक्शन के मामले में यदि कोई भी आदमी गड़बड़ी करता है, तो वह आदमी कहलाने लायक नहीं है, वह नरपिशाच है। ऐसे किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा। पूरे प्रदेश में ऐसे कई लोगों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई हुई है। इन सभी को कठोरतम दंड दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जो अस्पताल कोरोना के उपचार में गड़बड़ी कर रहे हैं, ऐसे अस्पतालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। भोपाल में एक कमेटी बनाई गई है, उसके पास भी शिकायत की जा सकती है। हम जाँच करवाएंगे और जो भी दोषी होगा, वह सजा पायेगा।
श्री चौहान ने कहा कि कोविड की रोकथाम के लिए सबसे प्रभावी उपाय संक्रमण की चेन को तोड़ना है। प्रदेश की जनता ने जनता कफर्यू को सफल बनाकर संक्रमण की चेन को तोड़ने में अभूतपूर्व योगदान दिया है और वे इसके लिए हृदय से आभार व्यक्त करते हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता से वे आग्रह करते हैं कि सर्दी, जुकाम, बुखार हो, तो छिपायें नहीं। जनता चिंता न करें, उनके उपचार की व्यवस्था सरकार करेगी।

मध्यप्रदेश में विकासखंड और ग्राम स्तर पर संकट प्रबंधन समूह गठित करने संबंधी आदेश जारी attacknews.in

भोपाल, 10 मई । मध्यप्रदेश में ग्रामीण और छोटे कस्बों में भी काेरोना की दूसरी लहर के जबर्दस्त प्रकोप के बीच आज राज्य सरकार ने इसकी राेकथाम के लिए विकासखंड और ग्राम स्तर पर तथा नगरीय क्षेत्रों में वार्ड स्तर पर क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप (संकट प्रबंधन समूह) गठित करने के आदेश आज जारी कर दिए।

राज्य के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ राजेश राजौरा की ओर से जारी आदेश सभी कलेक्टरों को भेज दिए गए हैं। आदेश में कहा गया है कि कोरोना महामारी पर प्रभावी नियंत्रण के लिए राज्य सरकार ने जिला स्तर जिला संकट प्रबंधन समूह का गठन पिछले वर्ष अप्रैल माह में ही आदेश जारी कर किए हैं। अब सरकार ने विकासखंड स्तर, ग्राम स्तर और नगरीय क्षेत्रों में वार्ड स्तरीय प्रबंधन समूह गठित करने का निर्णय लिया है और इसी तारतम्य में आज आदेश जारी किया गया है।

दिल्ली में एक पहलवान की हत्या के मामले में ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी attacknews.in

 

नयी दिल्ली, 10 मई । दिल्ली पुलिस ने छत्रसाल स्टेडियम में झगड़े के बाद एक पहलवान की मौत के सिलसिले में ओलंपिक में दो बार पदक जीत चुके सुशील कुमार के खिलाफ ‘लुक आउट नोटिस’ जारी किया है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि रविवार देर शाम नोटिस जारी किया गया है।

पुलिस झगड़े के पीड़ितों का बयान पहले ही दर्ज कर चुकी है।

उन्होंने कहा कि झगड़ा मॉडल टाउन इलाके में एक फ्लैट को खाली कराने को लेकर हुआ था।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने पहले बताया था कि इस मामले में कुमार का नाम प्राथमिकी में है और वह फरार है और उनका पता लगाने की कोशिशें की जा रही हैं।

उन्होंने बताया था कि उन्हें पकड़ने के लिए दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में छापेमारी की जा रही है।

अधिकारी ने बताया कि पीड़ितों ने आरोप लगाया है कि जब झगड़ा हुआ तब मौके पर कुमार मौजूद थे।

पिछले मंगलवार की रात को छत्रसाल स्टेडियम में झगड़े में 23 वर्षीय पहलवान की मौत हो गई थी। स्टेडियम में उन्हें और उनके दो दोस्तों पर अन्य पहलवानों ने कथित रूप से बर्बर हमला किया था।

पुलिस के मुताबिक, झगड़े में कुमार, अजय, प्रिंस दलाल, सोनू, सागर, अमित और अन्य शामिल हैं। मॉडल टाउन थाने में भारतीय दंड संहिता की धाराओं और सशस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

हरियाणा के झज्जर निवासी दलाल (24) को पकड़ लिया गया है।

उज्जैन में खेल संस्था सोसायटी ऑफ़ ग्लोबल साइकिल के युवाओं द्वारा श्मशान में लकड़ी संकट दूर करने के लिए 100 टन लकड़ियां खरीदने का शुरू किया गया अभियान attacknews.in

उज्जैन 10 मई। शहर की प्रमुख खेल संस्था सोसायटी ऑफ़ ग्लोबल साइकिल के युवाओं ने एकबार फिर कोरोना महामारी की संकट की घड़ी में समाजसेवा में मिसाल कायम कर दी;इन्होंने श्मशान में दाह संस्कार के लिए खड़ा हुआ लकड़ी संकट को दूर करने की जिम्मेदारी को पूरा किया और इन्होंने 100 टन लकड़ियां खरीदने का लक्ष्य रखा है,जिसे पूरा करने के लिए इन्होंने जन सहयोग भी मांगा है ।

कोरोना काल में चुनौतियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं! ऑक्सीजन की कमी के बाद अब लकड़ी का संकट आ खड़ा हुआ हैं!इस संकट की इस घड़ी में सामाजिक संस्थाओं एवं नगर के कई सेवाभावी नागरिकों द्वारा इस चुनौती से निबटने के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में संस्था सोसायटी ऑफ़ ग्लोबल साइकिल ने भी 100 टन लकड़ी खरीदने का निर्णय लिया हैं।

संस्था द्वारा यह लकड़ी 400 रु प्रति क्विंटल की दर से खरीदी जाएगी,जिसे दान किया जा रहा है । इसके लिए संस्था ने सेवाभावी नागरिकों से लकड़ी खरीदी के लिए अपना सहयोग प्रदान करने की अपील की है ।इसके लिए संस्था ने अपना बैंक अकाउंट नम्बर जारी किया हैं। यहसहयोग राशि संस्था के अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं-

Ac. NO. :- 50200054787126
IFSC CODE :- HDFC0000908
SOCIETY OF GLOBAL CYCLE

यह संस्था विगत चार साल से लोगों को साइकिल चलाने के लिए प्रेरित करने का काम कर रही हैं। लेकिन जब कोरोना काल में ऑक्सीजन सिलेंडर की किल्लत हुई तो जरुरतमंदो को निः शुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर भी उपलब्ध करवा दिए। साथ ही 10 टन जलाऊ लकड़ी भी दान कर दी।

सोसायटी ऑफ़ ग्लोबल साइकिल वर्ष 2017 से उज्जैन शहर में साइकिल के प्रति जागरूकता अभियान चला रही हैं।

संस्था के अध्यक्ष उत्कर्ष सिंह सेंगर के बताया पिछले वर्ष की तुलना मे इस वर्ष कोरोना वायरस हमारे लिए एक चुनौती बन कर सामने आया है। हाल ही में कोरोना के कारण जो स्थितियां बनी, उसमें अस्पतालों मे और घर पर उपचाररत मरीजों के लिए ऑक्सीजन की कमी मुख्य रूप से बड़ी चुनौती बनकर सामने आई है। साथ ही शमसान घाटों पर जलाऊ लकड़ी का भी संकट आ गया हैं। इस आपदा के समय समाज के सामने आए संकट को ध्यान में रखते हुए हमारी संस्था सोसायटी ऑफ़ ग्लोबल साइकिल ने जन सहयोग के माध्यम से 20 सिलेंडर खरीदकर जरूरतमंदों को निः शुल्क वितरित किए गए। वर्तमान में सिलेंडर वितरण का कार्य जारी हैं।

संस्था के सचिव विवेक मेश्राम ने कहा सेवा का यह कार्य जनसहयोग से ही संभव हो पा रहा हैं। संस्था ने 10 टन लकड़ी भी दान करने का निर्णय लिया हैं। सोमवार को 2 टन लकड़ी दान कर दी हैं। आगे भी बाकी की लकड़ी दान कर दी जाएगी।

बरसात में 500 पौधे लगाने का फैसला-

उत्कर्ष ने बताया संस्था ने बरसात में 500 पौधे लगाने का फैसला भी किया हैं। बारिश में उज्जैन शहर में अलग-अलग जगहों पर प्रमुख रूप से नीम , पीपल और बरगद के पौधे रोपे जाएंगे। तीन साल तक पौधों का संरक्षण संस्था द्वारा ही किया जाएगा।

लगातार 100 सप्ताह साइकिल यात्रा निकाली-

संस्था ने पर्यावरण संरक्षण और साइकिल के प्रति जागरूकता अभियान की शुरुआत वर्ष 2017 में लगातार 100 सप्ताह तक साइकिल यात्रा निकालने के उद्देश्य से ही थी। प्रति रविवार निकलने वाली इस साइकिल यात्रा ने लोगो को साइकिल के प्रति जागरूक करने में अहम भूमिका निभाई हैं।

उज्जैन को साइकिल सिटी बनाने का लक्ष्य –

वर्तमान में संस्था द्वारा उज्जैन शहर को देश की पहली साइकिल बनाने के उद्देश्य से भी मिशन साइकिल उज्जैन अभियान चलाया जा रहा हैं।

केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को कहा टीकाकरण की रणनीति न्यायसंगत है, ‘‘अत्यधिक’’ हस्तक्षेप के अप्रत्याशित परिणाम हो सकते हैं attacknews.in

नयी दिल्ली, 10 मई । केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि उसने कोविड-19 से निपटने के लिए ‘‘न्यायसंगत और भेदभाव रहित’’ टीकाकरण रणनीति तैयार की है और किसी भी प्रकार के ‘‘अत्यधिक’’न्यायिक हस्तक्षेप के अप्रत्याशित परिणाम हो सकते हैं।

केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट की ओर से उठाए गए कुछ बिंदुओं का जवाब देते हुए एक शपथपत्र दायर किया । इस शपथ पत्र में केन्द्र ने कहा कि वैश्विक महामारी के अचानक तेजी से फैलने और टीकों की खुराकों की सीमित उपलब्धता के कारण पूरे देश का एक बार में टीकाकरण संभव नहीं है।

न्यायालय ने कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान आवश्यक सामग्रियों एवं सेवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के संबंध में स्वत: संज्ञान लिया था और इसी मामले में केंद्र ने यह शपथ पत्र दाखिल किया है।

केंद्र सरकार ने कहा कि टीकाकरण नीति अनुच्छेद 14 और अनुच्छेद 21 के जनादेश के अनुरूप है और इसे विशेषज्ञों के साथ कई दौर की वार्ता और विचार-विमर्श के बाद तैयार किया गया है।

उसने कहा कि राज्य सरकारों एवं टीका विनिर्माताओं के काम में शीर्ष अदालत को कोई हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए।

केंद्र ने 200 पृष्ठ के शपथपत्र में कहा, ‘‘विशेषज्ञों की सलाह या प्रशासनिक अनुभव के अभाव में अत्यधिक न्यायिक हस्तक्षेप के अप्रत्याशित परिणाम हो सकते हैं, भले ही यह हस्तक्षेप नेकनीयत से किया गया हो। इसके कारण चिकित्सकों, वैज्ञानिकों, विशेषज्ञों एवं कार्यपालिका के पास इस मामले पर नवोन्मेषी समाधान खोजने के लिए खास गुंजाइश नहीं बचेगी।’’

उसने कहा, ‘‘कार्यकारी नीति के रूप में जिन अप्रत्याशित एवं विशेष परिस्थितियों में टीकाकरण मुहिम शुरू की गई है, उसे देखते हुए कार्यपालिका पर भरोसा किया जाना चाहिए।’’

केंद्र ने कहा कि टीकों की कीमत संबंधी कारक का अंतिम लाभार्थी यानी टीकाकरण के लिए पात्र व्यक्ति पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, क्योंकि सभी राज्य सरकारों ने पहले ही अपनी नीति संबंधी घोषणा कर दी है कि हर राज्य अपने निवासियों का नि:शुल्क टीकाकरण करेगा।

उसने कहा कि न्यायालय ने अपने कई फैसलों में कार्यकारी नीतियों की न्यायिक समीक्षा के लिए मापदंड बनाए हैं और इन नीतियों के मनमाना प्रतीत होने पर ही इन्हें खारिज किया जा सकता है या हस्तक्षेप किया जा सकता है। इसी कारण कार्यपालिका को संवैधानिक जनादेश के अनुसार काम करने के लिए पर्याप्त आजादी मिलती है।

टीकों एवं दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए पेटेंट कानून के तहत अनिवार्य लाइसेंस प्रावधान को लागू करने के मामले पर सरकार ने उच्चतम न्यायालय से कहा कि मुख्य बाधा कच्चे माल एवं आवश्यक सामग्री की उपलब्धता से जुड़ी है और इसलिए कोई भी और अनुमति या लाइसेंस को लागू करने से तत्काल उत्पादन संभवत: नहीं बढ़ेगा।

शपथपत्र में कहा गया है कि स्वास्थ्य मंत्रालय उत्पादन और आयात बढ़ाकर रेमडेसिविर की उपलब्धता बढ़ाने के हर प्रयास कर रहा है।

उसने कहा, ‘‘हालांकि, कच्चे माल और अन्य आवश्यक सामग्रियों की उपलब्धता में मौजूदा बाधाओं के मद्देनजर केवल उत्पादन क्षमता बढ़ाने से आपूर्ति बढ़ाने संबंधी इच्छित परिणाम नहीं मिल सकते।’’

केंद्र ने कहा, ‘‘पेटेंट कानून 1970 , ट्रिप्स समझौते और दोहा घोषणा के साथ पढ़ा जाए, के तहत या फिर किसी अन्य तरीके से कानूनी शक्तियां इस्तेमाल करने से इस चरण पर केवल नुकसान होगा। केंद्र सरकार भारत के सर्वश्रेष्ठ हित में समाधान खोजने के लिए राजनयिक स्तर पर वैश्विक संगठनों से संवाद कर रही है।’’

सैफई मेडिकल विवि के कुलपति को कार्यकाल समाप्ति से पहले मिली छुट्टी,रमाकांत यादव को मिला चार्ज attacknews.in

सैफई (इटावा) 10 मई । शासन ने सैफई मेडिकल विश्वविद्यालय के कुलपति को अवकाश पर भेज दिया । कुलपति का कार्यकाल 31 मई को पूरा हो रहा है परन्तु  इसके पहले ही उनको छुट्टी पर भेजे जाने का कारण कोरोना काल में विश्वविद्यालय में फैली अव्यवस्थाएं बताई जा रहीं हैं। प्रतिकुलपति डॉ. रमाकांत यादव को कुलपति का चार्ज दिया गया है। हालांकि नए कुलपति की तलाश भी की जा रही है।

प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने विश्वविद्यालय में कार्यवाहक कुलपति की तैनाती के संबंध में आदेश जारी किया है।

पत्र में बताया गया है कि कुलपति का कार्यकाल 31 मई को समाप्त हो रहा है, नए कुलपति की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। हालांकि तब तक प्रतिकुलपति डॉ.रमाकांत यादव को कुलपति का चार्ज दिया गया है। कुलपति के अतिरिक्त कार्यभार हेतु प्रति कुलपति को कोई अतिरिक्त वेतन भत्ता आदि नहीं दिया जाएगा। कुलपति डॉ. राजकुमार ने शेष कार्यकाल के लिए अवकाश पर जाने का अनुरोध किया था, जिसे मान लिया गया है।

हालांकि माना यह जा रहा है कि विश्वविद्यालय में कोरोना काल में व्यवस्था न संभाल पाने के कारण उनको छुट्टी पर भेजा गया है।

बहरहाल, यह पत्र अनिल कुमार सिंह संयुक्त सचिव द्वारा कुलपति व कुलसचिव चिकित्सा शिक्षा को रविवार को भेजा गया है। प्रतिकुलपति डॉ.रमाकांत यादव ने बताया कि पत्र आया है, आदेश के अनुसार उन्होंने कुलपति का चार्ज ले लिया है।

‘’हम जीतेंगे – Positivity Unlimited“ व्याख्यान श्रृंखला की शुरुआत 11 मई को सद्गुरु जग्गी वासुदेव जी, योगी और पूज्य जैन मुनिश्री आचार्य प्रमाणसागर जी संबोधन देंगे;15 मई तक समाज में सकारात्मक वातावरण का निर्माण करने के लिए प्रतिष्ठित व्यक्तित्व संबोधित करेंगे attacknews.in

 

नई दिल्ली 10 मई।कोविड रिस्पांस टीम (सीआरटी), समाज हितैषी नागरिक, धार्मिक, सामाजिक संगठनों की एक ऐसी पहल है जो कोरोना संकट काल में महामारी से निपटने के लिए भारत के व्यापक प्रयासों के बीच समाज में सकारात्मक वातावरण का निर्माण करने के लिए ‘’Positivity Unlimited : हम जीतेंगे’ व्याख्यान श्रृंखला का आयोजन कर रही है।

यह व्याख्यान श्रृंखला अक्षय तृतीय के अवसर पर 11 से 15 मई तक आयोजित होगी। व्याख्यान श्रृंखला में सद्गुरु जग्गी वासुदेव, पूज्य आचार्य प्रमाणसागर जी, श्री श्री रविशंकर जी, श्री अज़ीम प्रेमजी,  पूजनीय शंकराचार्य विजयेंद्र सरस्वती जी, पद्म विभूषण सोनल मानसिंह जी, आचार्य विद्यासागर जी, पूज्य महंत संत ज्ञानदेव सिंह जी संबोधित करेंगे। व्याख्यान श्रृंखला का समापन 15 मई को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत जी के उद्बोधन के साथ होगा।

‘हम जीतेंगे – Positivity Unlimited“ व्याख्यान श्रृंखला का प्रसारण प्रतिदिन सायं 4.30 बजे से 5.00 बजे विश्व संवाद केंद्र भारत के सोशल मीडिया चैनल (facebook.com/VishwaSamvadKendraBharat और youtube.com/VishwaSamvadKendraBharat) सहित विभिन्न डिजिटल व सोशळ मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर होगा।

व्याख्यान श्रृंखला के सकारात्मक संदेश को 100 से अधिक विविध समाचार पोर्टल के साथ-साथ प्रमुख मीडिया चैनलों व प्लेटफॉर्म के माध्यम से देश और दुनिया भर के लोगों तक पहुँचाया जाएगा।

हम जीतेंगे – Positivity Unlimited“ : 11-15 May (प्रतिदिन सायं 4.30 से 5.00 बजे) का निर्धारित कार्यक्रम……

11 मई

  1. सद्गुरु जग्गी वासुदेव जी, योगी
  2. पूज्य जैन मुनिश्री आचार्य प्रमाणसागर जी

12 मई

  1. श्री श्री रविशंकर जी
  2. श्री अज़ीम प्रेम जी, प्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी

13 मई

  1. पूजनीय शंकराचार्य विजयेंद्र सरस्वती जी
  2. प्रसिद्ध कलाकार सोनल मानसिंग जी, पद्म विभूषण

14 मई

  1. पूज्य आचार्य विद्यासागर जी महाराज, जैन मुनि
  2. पूज्य श्री महंत संत ज्ञानदेव सिंह जी (श्री पंचायती अखाड़ा-निर्मल)

15 मई

डॉ. मोहन भागवत जी, सरसंघचालक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ

“हम जीतेंगे — ‘Positivity Unlimited’” टैगलाइन के साथ अक्षय तृतीय के उपलक्ष्य में आयोजित ऑनलाइन श्रृंखला में प्रत्येक दिन 30 मिनट से अधिक समय तक, आध्यात्मिकता, धार्मिक चर्चा, मानसिक स्वास्थ्य से लेकर जीवन को मजबूत बनाने जैसे विभिन्न पहलुओं को श्रेष्ठ वक्ताओं द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।

“हम जीतेंगे — ‘Positivity Unlimited’” विचार मंथन व्याख्यान श्रृंखला के पीछे का मूल विचार कोविड-19 के पश्चात समाज से डर, निराशा, लाचारी और नकारात्मकता को दूर करने के लिए आत्मविश्वास पैदा करना और कोविड-19 के बाद लोगों को आगामी प्रयासों के लिए प्रेरित करना है।

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने लोगों से कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में भारत की मदद करने की अपील की attacknews.in

मुंबई ,10 मई ।बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने लोगों से कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में भारत की मदद करने की अपील की है।

कोरोना वायरस की दूसरी लहर से पूरा देश परेशान है। इस कठिन समय में बॉलीवुड के सेलेब्स आगे आकर लोगों की मदद भी कर रहे हैं।अमिताभ बच्चन ने वैक्स लाइव ग्लोबल इवेंट में भाग लिया जो कि कोरोना वायरस से जुड़ा हुआ है।

अमिताभ ने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा है, ‘इसमें भाग लेकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं और भारत के लिए लड़ाई जारी है।’

वीडियो में अमिताभ बच्चन ने कहा, ‘नमस्कार, मैं अमिताभ बच्चन हूं। मेरा देश भारत कोरोना महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है। एक वैश्विक नागरिक होने के नाते मैं विश्व के सभी लोगों से निवेदन करता हूं कि वह खड़े हो। अपनी सरकारों और फार्मा कंपनी से बात करें और उन्हें सहयोग देने की अपील करें। हर छोटा प्रयास रंग लाता है। जैसे महात्मा गांधी जी ने कहा था की आप सरलता से पूरी दुनिया को हिला सकते हैं। शुक्रिया।’

अमिताभ ने वैक्सीनेशन के महत्व पर भी जोर दिया गया है। अमिताभ ने लिखा- कोरोना को हराने का एक मात्र रास्ता है वैक्सीनेशन। इसलिए जॉइन करें और सपोर्ट करें ग्लोबल सिटीजन को जिसकी इंडिया को जरूरत है। कॉमेडी सेंट्रल, वायाकॉम 18, वीएच1 और विजक्राफ्ट इंडिया लाए हैं वैक्स लाइव कंसर्ट, जिससे दुनिया कोरोना वायरस से लड़ने के लिए एक हो सके।

राज्यों/केन्द्रशासित प्रदेश के पास एक करोड़ से अधिक टीके उपलब्ध:अगले तीन दिनों में राज्यों को 9,24,910 टीके और दिये जायेंगे attacknews.in

नयी दिल्ली, 10 मई ।स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों के पास एक करोड़ चार लाख 30 हजार 63 कोविड-19 टीके उपलब्ध हैं।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इसके अलावा अगले तीन दिनों में राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को 9,24,910 टीके और दिये जायेंगे।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कोरोना की गंभीर स्थिति को लेकर केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा:उसने जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ कर टीकाकरण का काम राज्यों पर छोड़ दिया attacknews.in

नयी दिल्ली, 10 मई । कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने देश में कोरोना महामारी की गंभीर स्थिति को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि उसने जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ कर टीकाकरण का काम राज्यों पर छोड़ दिया है।

श्रीमती गांधी ने एक माह के भीतर दूसरी बार सोमवार को यहां वर्चुअल माध्यम से बुलाई गई पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारक संस्था कांग्रेस कार्य समिति की बैठक को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने टीकाकरण की अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ लिया है और उसने यह काम राज्यों के मत्थे मढ़ दिया है।

उन्होंने कहा कि संकट इस दौर में सभी लोगों का तेजी से टीकाकरण कराने की जरूरत है और केंद्र सरकार को सभी को निशुल्क वैक्सीन मुहैया करानी चाहिए। उनका कहना था कि केंद्र द्वारा सभी को निशुल्क वैक्सीन उपलब्ध कराना आर्थिक रूप से भी न्यायोचित होगा।

श्रीमती गांधी ने कहा कि कोरोना की स्थिति लगातार भयावह हो रही है। सरकार इसे नियंत्रित करने में नाकाम हो गई है और उसकी विफलताएं देश के लिए संकट बन गई है। उसकी इस विफलता का परिणाम है कि देश भर में सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली ध्वस्त हो गई है।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अपनी जिम्मेदारी के निर्वहन से मुंह मोड़ लिया है। उसकी प्राथमिकताएं देश की जनता नहीं रह गई है। कोरोना की स्थिति से निपटने के लिए उसे सुझावों को नजरंदाज करने की बजाय सभी राजनीतिक दलों की राय लेनी चाहिए।

टीकाकरण की जिम्मेदारी केंद्र ने मढ़ी राज्यों के मत्थे: सोनिया

हाल में विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार और कोविड-19 की स्थिति पर विचार के लिए कांग्रेस की सर्वोच्च नीति निर्धारक संस्था कार्यसमिति की महत्वपूर्ण बैठक यहां शुरू हो गई है, जिसमें पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि केंद्र सरकार ने महामारी से निपटने में दायित्वों से पल्ला झाड़ते हुए टीकाकरण का जिम्मा राज्यों को सौंप दिया है।

श्रीमती गांधी ने बैठक में कोरोना की तीसरी संभावित लहर को लेकर चिंता जाहिर की और कहा कि मोदी सरकार जिम्मेदारियों से भाग रही है और उसने टीकाकरण के दायित्व सभी राज्यों पर डालकर अपना पल्ला झाड़ लिया है।

उन्होंने कहा कि यह बेहतर होगा कि केंद्र सरकार देश में सभी नागरिकों को निशुल्क कोरोना टीका उपलब्ध कराए।

विधानसभा चुनाव नतीजों से सबक लेने की जरूरत: सोनिया

सोनिया गांधी ने हाल ही में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में पार्टी को मिली करारी हार पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा है कि नतीजों से सबक लेते हुए पार्टी में सुधार लाने के लिए ज़रूरी कदम उठाने की ज़रूरत है।

श्रीमती गांधी ने सोमवार को यहां पिछले दिनों हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणामों पर चर्चा के लिए बुलाई गई पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारक संस्था कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में बोलते हुए कहा कि इन चुनावों के परिणाम पार्टी के लिए बेहद निराशाजनक रहे हैं और इन नतीजों से सबक लेते हुए ठोस रणनीति अपनाकर पार्टी में सुधार लाना होगा।

कांग्रेस अध्यक्ष ने पार्टी संगठन के चुनाव को लेकर भी बैठक में चर्चा की और कहा कि पार्टी ने संगठनात्मक चुनाव का कार्यक्रम तय कर लिया है। इस मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा, “जब हम गत 22 जनवरी को मिले थे तो हमने फैसला किया था कि कांग्रेस के अध्यक्ष का चुनाव जून के मध्य तक पूरा हो जाएगा।”

उन्होंने विधानसभा चुनावों में करारी हार पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इन चुनाव नतीज़ों को निराशाजनक कहना पर्याप्त नहीं है। हमें असलियत समझ कर वास्तविकता का सामना करते हुए तथ्यों को सही ढंग से देखना होगा और वस्तु स्थिति से सबक लेते हुए पार्टी में सुधार लाने के कदम उठाने होंगे।

अहमदाबाद में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार;अमेरिकी नागरिकों को कर्ज।दिलाने के नाम पर ठगा जा रहा था attacknews.in

अहमदाबाद, 10 मई । गुजरात में अहमदबाद शहर के एक इलाके में साइबर क्राइम की टीम ने फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

साइबर क्राइम पुलिस निरीक्षक एम. एन. देसाई ने सोमवार को बताया कि सूचना के आधार पर जगतपुर इलाके में विष्णुधारा गार्डन नामक बिल्डिंग पर छापा मारा गया। इस दौरान वहां से कॉल सेंटर चलाकर अमेरिकी नागरिकों को कर्ज के नाम पर ठगने वाले तीन लोगों को पकड़ लिया गया। पकड़े गए लोगों की पहचान अहमदाबाद निवासी भरतसिंह ज. मंडोला (35), अखिलेश रा. नायर (23) और अजय र. सोनवणे (28) के रूप में की गयी है। मौके से सात मोबाइल फोन, चार लैपटॉप, चार मैजिक जेक डिवाइस, दो वाई-फाई राउटर, एक पासपार्ट सहित कुल 81,000 रुपये कीमत का सामान जब्त कर लिया गया है। भरतसिंह मंडोला की कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है।

सतना में पति की कोरोना से मौत से दुखी पत्नी ने की आत्महत्या;डेढ वर्ष के बच्चे की हत्या का भी प्रयास किया, लेकिन वह किसी तरह बच गया attacknews.in

सतना, 10 मई । मध्यप्रदेश के सतना जिले के कोलगवां थाना क्षेत्र में एक महिला ने पति की कोरोना के कारण मृत्यु से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। महिला ने अपने डेढ वर्ष के बच्चे की हत्या का भी प्रयास किया, लेकिन वह किसी तरह बच गया और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार ज्योति त्रिपाठी नाम की महिला ने शनिवार की रात्रि में अपने घर में फांसी लगाकर इस घटना को अंजाम दिया। इसके पहले उसने बच्चे का गला घोंटकर उसे भी मारने का प्रयास किया। इसकी जानकारी परिजनों को रविवार को मिली और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। महिला के पति का लगभग 10 दिन पहले कोरोना के कारण निधन हुआ था। महिला ने मृत्यु के पहले एक पत्र लिखा है, जिसमें उसने पति की मृत्यु से परेशान होकर यह कदम उठाने का जिक्र किया है।

ममता बनर्जी को हराने वाले भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता बने, भाजपा विधायकों ने सर्वसम्मति से अपना नेता चुना attacknews.in

कोलकाता, 10 मई । पश्चिम बंगाल में नंदीग्राम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक सुवेंदु अधिकारी को सोमवार को सर्वसम्मति से भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया। वह राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता बनेंगे।

विधानसभा चुनाव में उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को हराया था।

केन्द्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने आज यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि नंदीग्राम सीट से विधायक चुने गये सुवेंदु अधिकारी पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता होंगे क्योंकि पार्टी विधायकों ने उन्हें अपना नेता चुना है।

श्री प्रसाद ने कहा कि पार्टी विधायक मुकुल रॉय ने विपक्ष के नेता के रूप में श्री अधिकारी के नाम पर प्रस्ताव रखा और पार्टी के 22 विधायकों ने प्रस्ताव का समर्थन किया। उन्होंने पार्टी विधायकों से यह भी पूछा कि क्या उनके पास इस पद के लिए कोई दूसरा नाम है, लेकिन किसी ने भी दूसरे का नाम नहीं सुझाया।

भाजपा ने राज्य विधानसभा की 294 में से 292 सीटों पर हुए चुनाव में 77 सीटों पर जीत हासिल की है। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस लगातार तीसरी बार सत्ता में काबिज रही और उसने 213 सीटों पर भारी बहुमत के साथ अपना परचम लहराया। राज्य में दो सीटों जांगीपुर और शमशेरगंज में आरएसपी और कांग्रेस के उम्मीदवार के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिये गये थे। श्री अधिकारी ने सुश्री बनर्जी को 1956 मतों के अंतर से हराया था।

हिमंत बिस्वा सरमा ने असम के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली; 14 कैबिनेट मंत्रियों को भी पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई attacknews.in

गुवाहाटी 10 मई । असम के नव निर्वाचित मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार को गुवाहाटी में एक समारोह में मुख्यमंत्री की शपथ ली।

राज्यपाल जगदीश मुखी ने शंकरदेव कलाक्षेत्र में आयोजित एक समारोह में श्री सरमा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी।

काेरोना वायरस के कारण लागू दिशानिर्देशों का पालन करते हुए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में सीमित संख्या में ही अतिथि मौजूद रहे।

श्री सरमा के साथ 14 कैबिनेट मंत्रियों को भी पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

श्री सरमा ने राज्य की पूर्ववर्ती भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार में निवर्तमान मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल का स्थान लिया।

भाजपा ने अपने गठबंधन सहयोगी यूपीपीएल और असम गण परिषद के साथ मिलकर 72 सीटों पर जीत हासिल की है जो 126 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के लिए बहुमत के लिए 64 के जादुई आंकड़े से आठ अधिक है।