चीन बना तानाशाह: थ्येन आनमन चौक के खूनी तांडव के इतिहास का नामो-निशान अपने देश से मिटाने के बाद हांगकांग में भी मिटाने की तैयारी attacknews.in

 

हांगकांग, चार जून (एपी) चीन ने बीजिंग के तियान आन मेन चौक पर लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों पर 1989 की खूनी कार्रवाई पर कोई भी चर्चा अपने मुख्य भूभाग पर नहीं होने दी और अब ऐसा ही कुछ वह हांगकांग में भी करने जा रहा है।

हांगकांग और पास में स्थित मकाऊ में वर्षों से चार जून 1989 को हुई घटनाओं की याद में कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जब चीन की जनमुक्ति सेना ने छात्रों की अगुवाई में प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलाई थी जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए थे।

पिछले साल से पहले तक हजारों लोग हांगकांग के विक्टोरिया पार्क में एकत्रित होकर पीड़ितों की याद में मोमबत्तियां जलाते और गाने गाते थे लेकिन प्राधिकारियों ने कोरोना वायरस महामारी का हवाला देते हुए लगातार दूसरे साल ऐसे किसी भी आयोजन के लिए इनकार कर दिया और शुक्रवार को इस घटना की बरसी वाले दिन इसके एक आयोजक को गिरफ्तार कर लिया गया।

इस कार्यक्रम के लिए बनाए गए एक अस्थायी संग्रहालय को इस हफ्ते अचानक बंद कर दिया गया।

हांगकांग के सुरक्षा मंत्री ने पिछले हफ्ते निवासियों को अवैध रूप से एकत्रित होने के खिलाफ आगाह किया था।

हांगकांग में 2019 के सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद से चीन ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू किया है जिसके तहत प्रदर्शनकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जा सकती है। साथ ही प्राधिकारियों ने शहर के सभी मुखर और लोकतंत्र समर्थक शख्सियतों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से ज्यादातर या तो जेल में बंद हैं या शहर छोड़कर चले गए हैं।

इस साल पाबंदियों के बावजूद हांगकांग में लोगों से शुक्रवार रात आठ बजे एक मोमबत्ती जलाने का आह्वान किया गया है चाहे वे कहीं भी हो। सोशल मीडिया पर की जा रही ऑनलाइन अपीलों में लोगों से शुक्रवार को काले कपड़े पहनने को भी कहा गया है

मध्यप्रदेश में स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में नीट से चयनित विद्यार्थियों को मेडिकल कॉलेज की सीट छोड़ने पर शैक्षणिक शुल्क करना होगा जमा attacknews.in

 

भोपाल, 04 जून । राज्य के चिकित्सा शिक्षा आयुक्त निशांत वरवड़े ने बताया कि स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में नीट से चयनित विद्यार्थियों को चिकित्सा एवं दंत चिकित्सा महाविद्यालयों में मेरिट के आधार पर प्रवेश के लिये शासन द्वारा ‘मध्यप्रदेश चिकित्सा शिक्षा प्रवेश नियम-2018 एवं संशोधन 19 जून, 2019” के अनुसार पाठ्यक्रम संचालित किये जाते हैं।

श्री वरवड़े ने बताया कि उपरोक्त नियम की कण्डिका-15 (1) (ख) के अनुसार निर्धारित समय-सीमा के बाद अभ्यर्थी के द्वारा त्याग-पत्र दिये जाने की दशा में उस पर सीट छोड़ने संबंधी बँधपत्र की शर्तें लागू होंगी। इसके अधीन शासकीय चिकित्सा एवं शासकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय की प्रवेशित सीट से त्याग-पत्र देने पर अभ्यर्थी द्वारा बँधपत्र की राशि 10 लाख रुपये (प्रवेश वर्ष 2018 एवं 2019)/30 लाख रुपये (प्रवेश वर्ष 2020) स्वशासी संस्था को देय होगी।

निजी चिकित्सा एवं निजी दंत चिकित्सा महाविद्यालय की प्रवेशित सीट से त्याग-पत्र देने पर संबंधित निजी संस्था में संचालित पाठ्यक्रम में सम्पूर्ण अवधि का शैक्षणिक शुल्क शासन को देय होगा।

गरीब परिवार की बच्चियों को शादी का झांसा, रुपये का प्रलोभन देकर अन्य राज्यों में ले जाकर बेचने वाले अंतर प्रांतीय मानव तस्कर गिरोह का भंडाफोड़,8 सदस्य गिरफ्तार attacknews.in

 

दुमका, 04 जून । झारखंड में दुमका जिला पुलिस ने गरीब परिवार की बच्चियों को शादी का झांसा और रुपये का प्रलोभन देकर अन्य राज्यों में ले जाकर बेचने वाले अंतर प्रांतीय मानव तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ कर आठ सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) विजय कुमार ने शुक्रवार को बताया कि दुमका जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र सहित अन्य ग्रामीण इलाकों से मानव तस्करों द्वारा निर्धन परिवार की बच्चियों को रुपये और शादी का झांसा देकर अन्य राज्यों में बेचने की लगातार शिकायतें मिल रही थी।

इस सूचना पर पुलिस की विशेष टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई शुरू की गयी।

इसी क्रम में पुलिस टीम ने दुमका मुफस्सिल थाना क्षेत्र में परिवार की बच्चियों को रुपए और शादी का प्रलोभन देकर उत्तर प्रदेश हरियाणा ओर मध्य प्रदेश आदि राज्यों में ले जाकर मानव तस्करी करने वाले गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया।

श्री कुमार ने बताया कि मानव तस्करी में सहयोगी का काम करने वाले झारखंड के दुमका जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़तल्ला निवासी आनंद पाल के साथ उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के ऐट थाना के पोचखरा के राजेंद्र सिंह, जखोली के हमीद, चमारी के रघुनाथ सिंह, केलिया थाना के कमतरी पहाड़पुर के रामरुप, थाना कोतवाली जालौन के सानू अली झांसी जिले के ऐरज थाना के बेहतर कुड़री के सोमनाथ और मध्य प्रदेश के भिंड जिले के असवार थाना के बरहा गांव निवासी लखन जाटव समेत आठ मानव तस्कर शामिल है।

पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि मानव तस्करी में संलिप्त गिरफ्तार अंतरप्रांतीय मानव तस्कर गिरोह के सदस्यों के पास से तलाशी के दौरान 80 हजार रुपए नगद, कई बच्चियों और उनके परिवार का आधार कार्ड, मोबाइल एवं एक वाहन बरामद किया गया है।

उन्होंने आमलोगों से इन मानव तस्करों के किसी तरह के प्रलोभन से बचने और शादी का झूठा दिलासा देकर यहां की बच्चियों को अन्यत्र बेचने से बचाने की अपील करते हुए कहा कि इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त कोई भी अनजान व्यक्ति गांव में दिखे तो इसकी सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दें जिससे यहां की बच्चियों के जीवन की रक्षा की जा सके।

नोलूरानी ससुराल जाती और पति को सुलाकर भाग जाती;फर्जी शादी करवाने के मामले में दुल्हन सहित महिला एवं दो व्यक्ति गिरफतार,लोगो को शादी का लालच देकर वसूलते थे मोटी रकम attacknews.in

 

बारां 04 जून ।राजस्थान के बारां जिले के कवाई थाना क्षेत्र में कुंआरे युवक से मोटी रकम लेकर फर्जी शादी करवाने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफास करते हुये फर्जी दुल्हन सहित एक महिला एवं दो व्यक्तियों को गिरफतार किया है।

जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों मंें गिरोह का सरगना जोधराज धाकड़ एवं अन्य सहयोगी नजमा, नन्दकिशोर एवं फर्जी दुल्हन नीलू उर्फ रानी है।

आरोपियों ने परिवादी डेढ़ लाख रूपये तय करके नीलू उर्फ रानी की शादी परिवादी से करवायी।

दो दिन रहने के बाद नीलू उर्फ रानी ने अपने पति रामनिवासी मेघवाल को चाय के साथ नशीला पदार्थ खिलाकर उसके बेहोश होने के बाद फरार हो गये।

उन्होंने बताया कि प्रकरण की गंम्भीरता को देखते हुए विजय स्वर्णकार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बारां के निर्देशन में सोजीलाल वृताधिकारी वृत अटरू के नेतृत्व में पुलिस एवं तकनीकी टीम गठित की गई।

गठित टीम द्वारा तकनीकी सहायता एवं मुखबीर की सूचना पर गिरोह के सरगना जोधराज धाकड एवं अन्य सहयोगी नजमा, नन्दकिशोर एवं फर्जी दुल्हन नीलू उर्फ रानी को गिरफतार कर लिया गया।

गिरफतार मुल्जिमान से अनुसंधान किया गया तो गिरोह के मुखिया जोधराज, नजमा एवं सहयोगी नन्दकिशोर धाकड़ द्वारा लोगो को शादी का लालच देकर उनसे मोटी रकम वसूल कर उनकी शादी करवाते थे।

फिर योजनाबद्व तरीके से शादी की गई फर्जी दुल्हन को एक-दो दिन बाद वापस भगाने की योजना बनाकर सुसराल से भगा देते थे।

उत्तर प्रदेश STF ने प्रतापगढ़ में आभूषण की दुकान में  दिन दहाड़े ₹ 90 लाख की डकैती घटना का 18वां आरोपी मास्टर माइन्ड शाहिद बाबा गिरफ्तार attacknews.in

 

प्रतापगढ 04 जून । उत्तरप्रदेश में प्रतापगढ़ शहर के श्याम बिहारी गली में सराफा व्यापारी की दूकान से 90 लाख रुपए के आभूषण की डकैती के अंतिम आरोपी शाहिद अली को एसटीएफ प्रयागराज की टीम ने गुरुवार की रात को तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।

उस पर पचास हजार रूपए का इनाम घोषित था । डकैती में कुल १८ आरोपी चिन्हित किए गए थे जिनमें 17 को गिरफ्तार कर पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है ।

पुलिस के अनुसार शाहिद प्रतापगढ के जेठवारा के काछा गांव का निवासी है। इसने फरारी के दौरान अन्य आरोपियों को अंडरग्राउंड होने में मदद करने व लूट के जेवरात बेचने में मदद की थी

उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने प्रतापगढ़ में आभूषण की दुकान में 7 जनवरी 2021 में दिन दहाड़े पड़ी 90 लाख की डकैती की सनसनीखेज घटना के मास्टर माइन्ड शाहिद बाबा को 3 जून 2021 को गिरफ्तार कर लिया है। अन्तप्रान्तीय सुपारी किलर शाहिद बाबा पर 50 हजार का ईनाम रखा गया था।

एसटीएफ प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि अन्तप्रान्तीय सुपारी किलर 50 हजार के इनामी शाहिद अली उर्फ बाबा को गुरुवार को करीब साढ़े 12 बजे भूपियामऊ लालगंज मार्ग से उस समय गिरफ्तार कर लिया गया। वहां वह कहीं भागने की फिराक में वाहन का इंतजार कर रहा था।

शाहिद प्रतापगढ़ कोतवाली नगर क्षेत्र में इसी साल जनवरी में श्याम बिहारी गली में दिन दहाड़े ज्वैलर्स की दुकान में पड़ी 90 की सनसनीखेज डकैती की घटना का मास्टर माइन्ड है।

जेठवारा इलाके के काछा भडरा निवासी शाहिद अली उर्फ बाबा के कब्जे से तमन्चा और कारतूस तथा मोबाइल बरामद किया गया।

उन्होंने बताया कि कोतवाली प्रतापगढ़ में दर्ज ज्वैलर्स दुकान की डकैती की घटना के खुलासे के लिए एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों एवं टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था।निर्देश के क्रम में प्रयागराज एसटीएफ की फील्ड इकाई के पुलिस उपाधीक्षक के नवेन्दु कुमार के पर्यवेक्षण में टीम अभिसूचना संकलन की कार्यवाही कर रही थी।

प्रवक्ता ने बताया कि गुरुवार को प्रयागराज फील्ड इकाई की एक टीम प्रतापगढ़ के कोतवाली नगर क्षेत्र में आपराधिक अभिसूचना संकलन में मामूर थी।

इसी दौरान मुखबिर से ज्ञात हुआ कि ज्वैलर्स की दुकान में हुई 90 लाख की डकैती का मास्टर माइन्ड 50 हजार का इनामी अपराधी शाहिद अली उर्फ बाबा पुलिस से बचकर भागने की फिराक में भूपियामऊ लालगंज मार्ग पर किसी सवारी गाड़ी का इन्तजार कर रहा है।

सूचना पर एसटीएफ की टीम बताए स्थान पर पहुंची और बल प्रयोग कर उसे गिरफ्तार कर लिया ।

पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाश शाहिद अली ने बताया कि लूट की घटना में शामिल शेबु, शुभम, इरशाद उर्फ गुड्डू और नावेद से उसने सम्पर्क किया था। लूट का सोना बिकवाने के लिए उसने नावेद से मिलकर लूट का सोना बिकवाया था और जो रुपए मिले आपस में सभी लोगों ने बांट लिये।

उसके बाद शेबू और शुभम को उसने वापी, गुजरात में किराये का कमरा दिलाया, जहॉ वह लोग छिपकर रहने लगे। बाद में धीरे-धीरे उसे छोड़कर सभी लोग पकड़े गये। उसे फरवरी में पता लगा कि उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार का पुरस्कार किया गया है।

उसके बाद वह गुजरात, मुम्बई, दिल्ली, में छिप-छिप कर रहने लगा। इस बीच मैं घर आया था तथा लाकडाउन समाप्त होने के बाद पुन: गुजरात भागने की फिराक में था कि पकड़ा गया। प्रवक्ता के अनुसार इस बदमाश के खिलाफ गुजरात और प्रतापगढ़ के विभिन्न थानों में दस से अधिक गंभीर धाराओं में मामले दर्ज है।

शिवराज सिंह चौहान ने बताया: मध्यप्रदेश में ब्लैक फंगस के इंजैक्शन ‘एम्फोटैरिसन बी’ की पर्याप्त उपलब्धता हो गई है, जिन्हें शासकीय एवं निजी दोनों अस्पतालों को दिया जा रहा है attacknews.in

भोपाल, 04 जून । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में ब्लैक फंगस रोग के इंजैक्शन ‘एम्फोटैरिसन बी’ की पर्याप्त उपलब्धता हो गई है, जिन्हें शासकीय एवं निजी दोनों अस्पतालों को दिया जा रहा है।

श्री चौहान आज मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान आदि उपस्थित थे।

श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में पोस्ट कोविड मरीजों का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। इन मरीजों से नियमित रूप से चिकित्सक बातचीत कर इन्हें आवश्यक परामर्श दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना के अधिक से अधिक टैस्ट कराकर एक- एक मरीज को ढूंढ़कर उनका इलाज किया जा रहा है। प्रतिदिन टैस्ट की संख्या लगभग 80 हजार पहुंच गई है।

प्रदेश में ब्लैक फंगस के इंजैक्शन ‘एम्फोटेरिसन बी’ आज 12600 प्राप्त हुए हैं, जिन्हें हवाई मार्ग से बुलवाया गया है। दो दिन बाद 17 हजार इंजैक्शन और मिल जाएंगे। प्रदेश में वर्तमान में ब्लैक फंगस बीमारी के 1005 सक्रिय मरीज हैं। भोपाल में 235, इंदौर में 428, जबलपुर में 116, सागर में 40, उज्जैन में 85, ग्वालियर में 52, रीवा में 31, देवास में 15, रतलाम में 02 तथा बुरहानपुर में 01 ब्लैक फंगस के मरीज हैं।

प्रदेश में डिस्टिक्ट कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर्स के माध्यम से 72 प्रतिशत पोस्ट कोविड मरीजों से सम्पर्क किया गया तथा उन्हें चिकित्सकीय परामर्श दिया गया। स्वस्थ हुए कुल पोस्ट कोविड मरीजों में से 0.7 फीसदी मरीजों में पोस्ट कोविड कॉम्प्लिकेशन पाए गए।

प्रदेश में कोरोना के 798 नए प्रकरण आए हैं, 2045 मरीज स्वस्थ हुए हैं तथा एक्टिव प्रकरण 12889 रह गए हैं। प्रदेश की साप्ताहिक पॉजिटिविटी 1.5 प्रतिशत तथा आज की पॉजिटिविटी 1.0 प्रतिशत है।
अब प्रदेश के 32 जिले ग्रीन जोन में हैं, जहां 01 फीसदी से कम साप्ताहिक पॉजिटिविटी है। प्रदेश के शेष जिले ऑरेंज जोन में हैं जहां 1 प्रतिशत से 5 प्रतिशत तक साप्ताहिक पॉजिटिविटी है। तीन जिलों अलीराजपुर, छतरपुर तथा झाबुआ में नए प्रकरण 0 हैं तथा तीन जिलों बुरहानपुर, कटनी तथा मंडला में 1-1 नए प्रकरण आए हैं। अलीराजपुर जिले में केवल 02 एक्टिव प्रकरण हैं।

प्रदेश के 04 जिलों में ही 15 से अधिक नए प्रकरण आए हैं। इंदौर में 246, प्रकरण, भोपाल में 176, जबलपुर में 64 तथा सागर में 18 नए प्रकरण आए हैं। इंदौर की साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 4.4 फीसदी, भोपाल की 3.4 प्रतिशत, जबलपुर की 1.6 प्रतिशत तथा सागर की 1.1 प्रतिशत है।
अब कोरोना के 5006 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं, 7883 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। अस्पतलों में भर्ती मरीजों में 1834 मरीज आई.सी.यू. में, 2011 मरीज ऑक्सीलन बैड्स पर तथा 1161 मरीज सामान्य बैड्स पर हैं।

जबलपुर जिले की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि अधिक से अधिक व्यक्तियों के टैस्ट कराए जाएं तथा पॉजिटिव पाए गए हर व्यक्ति की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग करें। जबलपुर में कोरोना के 64 नए प्रकरण आए हैं, साप्ताहिक पॉजिटिविटी 1.5 प्रतिशत है तथा आज की पॉजिटिविटी 1.1 प्रतिशत है। अस्पतालों में आई.सी.यू. में 370 कोरोना के मरीज भर्ती हैं, इन्हें अच्छे से अच्छा इलाज दिए जाने के निर्देश दिए गए।

श्री चौहान ने निर्देश दिये कि सभी प्रभारी मंत्री, कोविड के प्रभारी अधिकारी, क्राइसिस मैनेजमेंट समितियों के सदस्य तथा संबंधित सभी अपने -अपने जिलों में वैक्सीनेशन अभियान को तेज किया।जायें ।

त्रिपुरा एडीसी में ग्राम परिषद पर कब्जा को लेकर भाजपा – आईपीएफटी और त्रिपुरा मोथा के बीच ठनी,प्रद्योत किशोर देबबर्मन की चुनाव कराने का अनुरोध attacknews.in

अगरतला, 04 जून । त्रिपुरा जनजातीय क्षेत्र स्वायत्त जिला परिषद (एडीसी) में सत्तारूढ़ राजशाही वंशज प्रद्योत किशोर देबबर्मन की टिपरा मोथा और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच ग्राम परिषदों को नियंत्रित करने की स्थिति काफी गंभीर हाे गई है।

सत्तारूढ टिपरा मोथा ने राज्य चुनाव आयोग से इस संकट को खत्म करने के लिए ग्राम परिषदों के तत्काल चुनाव कराने का अनुरोध किया।

त्रिपुरा में भाजपा कैडरों का पार्टी छोड़ना जारी

इधर 20 मई की रिपोर्ट है कि, त्रिपुरा में पिछले महीने स्वायत्त जिला परिषद (एडीसी) चुनाव हारने के बाद सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बड़े पैमाने पर कैडरों का आदिवासी क्षेत्रों में पंचायतों और ग्राम समितियों का छोड़ना जारी है।

एडीसी क्षेत्र की बड़ी संख्या में ग्राम समितियों पर टीआईपीआरए मोथा का कब्जा था, वे भाजपा और आईपीएफटी की नामित परिषद से हट रहे हैं।

इसी तरह, राज्य में सरकार बनने के तुरंत बाद भाजपा द्वारा निर्विरोध जीती गई तीन त्रिस्तरीय पंचायतें राज्य भर में विश्वास मत खो रही हैं।

पुलिस रिपोर्ट में कहा, “लगभग 100 पंचायत और पंचायत समितियां जिन्हें बिना चुनाव के भाजपा ने जीती, अब अविश्वास की वजह से गंवा रही हैं।

टीआईपीआरए मोथा ने एडीसी जीतने के बाद ग्राम समितियों पर भी कब्जा कर लिया गया था।

सत्तारूढ़ भाजपा और आईपीएफटी विधायक और मंत्री अब आदिवासी क्षेत्रों का दौरा करने की हिम्मत जुटा रहे हैं।

सत्तारूढ़ दल के खिलाफ बगावत कर चार निर्वाचित पंचायत सदस्यों और कई बूथ स्तर के नेताओं सहित सत्तारूढ़ भाजपा के 150 परिवारों के 450 मतदाताओं ने सिपाहीजला जिले के कमलासागर विधानसभा क्षेत्र के पूर्वी गाकुलनगर क्षेत्र में पार्टी छोड़ दी।

उन्होंने राज्य में भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं पर अत्याचार, कुशासन और अराजकता तथा राज्य में कानून-व्यवस्था चौपट हो जाने का आरोप लगाया है।

नौसेना बेस पर अधिकारी प्रशिक्षुओं की पासिंग आउट;99वें एकीकृत अधिकारी प्रशिक्षु पाठ्यक्रम के तैरते जहाजों पर दिए गए प्रशिक्षण attacknews.in

 

नईदिल्ली 4 जून । 99वें एकीकृत अधिकारी प्रशिक्षु पाठ्यक्रम के तैरते जहाजों पर दिए गए प्रशिक्षण के सफलतापूर्वक पूर्ण होने के अवसर पर, 04 जून 21 को पहले प्रशिक्षण स्क्वाड्रन के जहाजों पर छोटे लेकिन प्रेरक समारोह में एक पासिंग आउट डिवीजन आयोजित किए गए, जिसपर अभी तक कोविड-19 के मद्देनज़र प्रतिबंध लगा हुआ था।

इस पाठ्यक्रम में भारतीय नौसेना की कार्यकारी शाखा के 104 अधिकारी प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। दक्षिणी नौसेना कमान के चीफ ऑफ स्टाफ रियर एडमिरल एंटनी जॉर्ज, वीएसएम, एनएम, ने जहाजों पर आयोजित पासिंग आउट डिवीजनों के दौरान मेधावी अधिकारी प्रशिक्षुओं को ट्राफियां प्रदान कीं।

कोच्चि स्थित पहले प्रशिक्षण स्क्वाड्रन में भारतीय नौसेना के जहाज तीर, मगर,  शार्दुल, सुजाता,  तरंगिनी, सुदर्शनी और तटरक्षक जहाज सारथी शामिल हैं। स्क्वाड्रन का नेतृत्व वर्तमान में कैप्टन आफताब अहमद खान कर रहे हैं, जो आईएनएस तीर के कमांडिंग ऑफिसर भी हैं।

24 सप्ताह का समुद्री प्रशिक्षण 28 दिसंबर 2020 को शुरू हुआ। इस चरण के दौरान, समुद्री प्रशिक्षुओं के व्यावहारिक प्रशिक्षण पर जोर देने के साथ नाविक, नौवहन, जहाज संचालन और तकनीकी पहलुओं पर निर्देश दिए गए। यह गहन प्रशिक्षण प्रशिक्षुओं को समुद्र में अपना शारीरिक और मानसिक संतुलन कायम करने में सक्षम बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है और यह एक अनुकूल प्रशिक्षण वातावरण में समुद्र में जीवन की कठोरता और जोखिम का सामना करना सिखाता है और युवा अधिकारियों को युद्ध के समय के साथ-साथ ‘शांतिकाल में भी  कार्य को प्रभावी ढंग से करने के लिए तैयार करता है। इन समुद्री प्रशिक्षुओं ने 67 दिन तक लगभग 14000 एनएम समुद्री नौकायन किया और भारत के पश्चिमी और पूर्वी तटों के साथ-साथ मॉरीशस (पोर्ट लुइस), सेशेल्स (पोर्ट विक्टोरिया), मेडागास्कर (एंट्सिरानाना) और मालदीव (माले) के विदेशी बंदरगाहों का दौरा किया।  प्रशिक्षुओं को पाल प्रशिक्षण जहाज, आईएनएसवी सुदर्शनी पर जहाज चलाने संबंधी प्रशिक्षण भी दिया गया। ‘स्वर्णिम विजय वर्ष’ के हिस्से के रूप में, प्रशिक्षु विजय ज्वाला को कोच्चि से लक्षद्वीप और मिनिकॉय द्वीप समूह ले जाए जाने के कार्यक्रम का हिस्सा भी बने।

सब-लेफ्टिनेंट भारत भूषण सेंगर को सर्वश्रेष्ठ ऑल राउंड सी ट्रेनी चुना गया और उन्हें प्रतिष्ठित चीफ ऑफ नेवल स्टाफ ट्रॉफी और टेलीस्कोप से सम्मानित किया गया। सब-लेफ्टिनेंट निशांत के. विश्वकर्मा को मेरिट सूची में प्रथम स्थान पर रहने के लिए चीफ ऑफ नेवल स्टाफ ट्रॉफी और दूरबीन से सम्मानित किया गया। अपने प्रशिक्षण काल के दौरान पेशेवर विषयों में अधिकतम प्रगति दिखाने के लिए एफओसी-आईएन-सी ईस्ट रोलिंग ट्रॉफी सब लेफ्टिनेंट अयान अली को प्रदान की गई। खेल और पाठ्येतर गतिविधियों के लिए एफओसी-इन-सी साउथ रोलिंग ट्रॉफी, साथ ही पेशेवर विषयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सब-लेफ्टिनेंट ओजस तोहरा को प्रदान की गई।

अधिकारी अपना आगे का प्रशिक्षण पश्चिमी और पूर्वी समुद्री बोर्ड पर विभिन्न फ्रंटलाइन भारतीय नौसेना युद्धपोतों जारी रखेंगे।

औरैया में भाजपा के लिए आसान नहीं जिला पंचायत अध्यक्ष पद;संख्या बल के आधार पर सत्तारूढ़ दल की निगाहें निर्दलीयों पर attacknews.in

औरैया, 04 जून । उत्तर प्रदेश के औरैया में जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर काबिज होने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एड़ी चोटी का जोर लगाये हुये है वैसे संख्या बल के आधार पर सत्तारूढ़ दल के लिए अध्यक्ष पद पर काबिज होना आसान नजर नहीं आ रहा है।

पिछले दिनों सम्पन्न हुए जिला पंचायत सदस्य पद के चुनाव में आये परिणामों के अनुसार जिले के 23 पदों में समाजवादी पार्टी (सपा) के 10, भाजपा के 05, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के चार एवं चार सदस्य निर्दलीय जीते हैं।

निर्दलीय सदस्यों में चारों समाजवादी विचारधारा के हैं, अभी तक जिनका झुकाव सपा के ही प्रति दिख रहा है पर सत्तारूढ़ भाजपा इन चारों सदस्यों पर अपनी पैनी निगाह लगाए हुए है।

जिले में अध्यक्ष का पद अनुसूचित वर्ग के लिए आरक्षित होने के कारण सपा ने अनुसूचित वर्ग के जीते अपने छह सदस्यों में से भाग्यनगर तृतीय से चुनाव जीते रवी त्यागी दोहरे को अध्यक्ष पद का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है।

यहां पर भाजपा से अनुसूचित वर्ग का केवल एक प्रत्याशी कमल सिंह दोहरे चुनाव जीता है, इसके बावजूद पार्टी ने अभी तक अधिकृत उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है जबकि बसपा से अनुसूचित वर्ग की दो महिला सदस्य वंदना गौतम व निशा राय दोहरे ने सदस्य पद का चुनाव जीता है, इसके बावजूद बसपा ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं कि वह अपना प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारेगी या किसी अन्य का समर्थन करेगी।

सदस्यों के जातीय आंकड़े के आधार पर सपा के 10 सदस्यों में छह अनूसूचित जाति, तीन यादव व एक मुस्लिम है।

भाजपा के पांच सदस्यों में दो क्षत्रिय, एक ब्राह्मण, एक प्रजापति व एक अनुसूचित वर्ग से है।

बसपा के चार सदस्यों में दो अनुसूचित वर्ग, एक पाल व एक यादव है।

चार निर्दलियों में तीन यादव व एक लोध राजपूत है।

जिस आधार पर राजनीतिक जानकारों को अध्यक्ष पद पर सपा की जीत आसान लग रही है पर भाजपा किसी भी कीमत पर जिले में अपना अध्यक्ष बनाने के लिए पूरी ताकत से जुटी होने के साथ जोड़-तोड़ की गणित‌ बनाने में लगी है।

भाजपा के स्थानीय नेता बसपा‌ व निर्दलीय सदस्यों को अपने साथ जोड़ कर हर कीमत पर अपना अध्यक्ष बनाने को प्रयासरत हैं।

सपा नेता भी अपने सदस्यों की रखवाली के साथ समाजवादी विचारधारा वाले सभी निर्दलीय सदस्यों के सम्पर्क में रहने के साथ बसपा के सदस्यों को भी अपने साथ जोड़ने के लिए प्रयासरत हैं।

जिससे ये कहा जा सकता है कि सत्तारूढ़ भाजपा के लिए अध्यक्ष पद पर काबिज हो पाना दूर की कौड़ी नजर आ रही है।

महाराष्ट्र पुलिस ने पश्चिम बंगाल में बम विस्फोट करने वाला मलिक फकीर मीर उर्फ नेया को ठाणे से किया गिरफ्तार attacknews.in

ठाणे, 04 जून । महाराष्ट्र पुलिस ने पश्चिम बंगाल में बम विस्फोट मामले में वांछित 50 वर्षीय आरोपी को शुक्रवार को यहां गिरफ्तार किया।आरोपी का नाम मलिक फकीर मीर उर्फ नेया है।

सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) ए. टी. कदम ने यूनीवार्ता को बताया कि विस्फोट के बाद आरोपी के खिलाफ पश्चिम बंगाल में दक्षिण 24 परगना जिले के बसंती थाने में मामला दर्ज किया गया था।

ठाणे अपराध शाखा ने एक खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए रेलवे स्टेशन के आस-पास जाल बिछाया।

आज लगभग सवा दस बजे आरोपी इलाके में आया जहां पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

आरोपी वर्तमान में नवी मुंबई के तलोजा में रह रहा था।

श्री कदम ने बताया कि पश्चिम बंगाल पुलिस को उसकी गिरफ्तारी के बारे में सूचित कर दिया गया है।

अपराध शाखा के अधिकारी प्रफुल जाधव ने बताया कि पुरानी रंजिश के कारण आरोपी ने तीन अन्य लोगों के साथ पिछले साल 31 मार्च को बरुईपुर इलाके में अपने दुश्मन के घर पर बम विस्फोट किया था।

विस्फोट में कुल पांच लोग घायल हुए थे।

मलिक की गिरफ्तारी के बाद भी एक आरोपी अभी भी फरार है।

भामाशाह कार्ड बनवाने गई युवती के साथ ग्राम पंचायत भवन में कर्मचारी ने दिनदहाड़े कर दिया बलात्कार, पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण attacknews.in

श्रीगंगानगर 04 जून । राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में नई मंडी घड़साना थाना क्षेत्र में एक ग्राम पंचायत भवन में विवाहित युवती से दुष्कर्म किए जाने की घटना उजागर हुई है।

थाना प्रभारी धर्मपालसिंह शेखावत ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी 25 वर्षीय पीड़िता द्वारा आज अपने पति के साथ थाने में आकर दी गई रिपोर्ट के आधार पर ग्राम पंचायत भवन में ई-मित्रा केंद्र में काम करने वाले एक अस्थाई कर्मचारी गणपतराम पर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है।

पीड़िता ने बताया है कि वह एक माह पहले दो मई को भामाशाह कार्ड बनवाने के संबंध में ग्राम पंचायत भवन में गई थी।

वहां ई मित्र केंद्र में काम करने वाले गणपत ने दोपहर का समय होने और पंचायत भवन में उसके अलावा कोई और नहीं होने का फायदा उठाकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया।

पीड़िता के मुताबिक इसी दौरान उसका पति भी वहां आ गया।

थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले को लेकर पहले गांव में पंचायत होती रही।पंचायत में मामला नहीं सुलटा तो पीड़िता ने थाने में रिपोर्ट दे दी।धारा 376 अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।पीड़िता का मेडिकल चेकअप करवाया जा रहा है।

रिलायंस ने सीएसआर पर खर्च किए ₹ 1,140 करोड़,कोरोना संक्रमण के कारण बड़ा हिस्सा ‘मिशन अन्न सेवा’, आपदा प्रबंधन, ऑक्सीजन और कोरोना उपचार पर खर्च किया attacknews.in

नयी दिल्ली, 04 जून । देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 2020-21 में ‘कॉर्पोरेट सोशल रेस्पोंसिबिलिटी’ ( सीएसआर) के तहत 1,140 करोड़ रूपये खर्च किए।

कोरोना संक्रमण के कारण रिलायंस ने सीएसआर का बड़ा हिस्सा ‘मिशन अन्न सेवा’, आपदा प्रबंधन, ऑक्सीजन और कोरोना उपचार पर खर्च किया। इसके अलावा रूरल ट्रांसफॉर्म, एजुकेशन और खेलों के विकास पर भी बड़ी रकम खर्च की गई। पिछले वर्ष सीएसआर के तहत रिलायंस का कुल खर्च 1,022 करोड़ था।

कोरोना की पहली लहर में जब प्रवासी मजदूर अपने घर लौट रहे थे तब रिलायंस ने देश में ‘मिशन अन्न सेवा’ शुरू की। किसी भी कॉर्पोरेट द्वारा चलाया गया यह देश का सबसे बड़ा भोजन वितरण कार्यक्रम है।

रिलायंस ने करीब 27 लाख लोगों के लिए पांच करोड़ 50 लाख भोजन की व्यवस्था की। भोजन के बाद बड़ी मात्रा में मेडीकल ग्रेड कीऑक्सीजन का प्रबंध रिलायंस ने किया।

दुनिया की सबसे बड़ी रिफायनरी, देश की सबसे बड़ी ऑक्सीजन उत्पादक बन कर सामने आई। आज रिलायंस की जामनगर रिफायनरी में करीब 1000 टन ऑक्सीन बना कर मुफ्त में जरूरतमंद राज्यों को दी जा रही है।

रोगियों को सही इलाज मिले इसलिए रिलायंस ने कोविड मरीजों के लिए 23 सौ बेड्स का संचालन और प्रबंधन अपने हाथों में ले लिया है। इसमें मुंबई मे स्थित देश का पहला कोविड अस्पताल भी शामिल है।

इस दौरान 14 हजार एंबुलेंस को साढ़े पांच लाख लीटर ईंधन मुफ्त दिया गया। फ्रंट लाइन वर्कर्स को 81 लाख मास्क बांटे गए। जब देश में पीपीई किट का अकाल था तब रिलायंस ने अपने सिलवासा प्लांट में एक लाख पीपीई किट और मास्क बनाने शुरू कर दिए थे।

अपने कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन का सुरक्षा चक्र मिले इसलिए सभी कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए 50 हजार टीकों की व्यवस्था रिलायंस कर रहा है।

रूरल ट्रांसफॉर्मेशन के तहत रिलायंस ने गांवों में 131 लाख घन मीटर जल संचयन क्षमता का निर्माण किया है। ग्राम प्रशासन बेहतर हो इसके लिए 10 हजार के करीब निर्वाचित प्रतिनिधियों और ग्राम सेवकों को प्रशिक्षित किया है। बेरोजगारों को रोजगार के लिए 20 राज्यों के 150 शहरों में 8,800 बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षित किया गया।

रिलायंस ने मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू), स्टेटिक मेडिकल यूनिट (एसएमयू) और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) के माध्यम से 2.3 लाख रोगियों को इलाज किया। आधी आबादी के लिए जनवरी 2021 में वन स्टॉप ब्रेस्ट क्लिनिक खोला गया है। बच्चों पर कुपोषण का प्रभाव कम से कम हो इसलिए रिलायंस ने कम लागत वाले 10,000 से अधिक रिलायंस न्यूट्रीशन गार्डन बढ़ावा दिया। इन न्यूट्रीशन गार्डन को घर में ही लगाया जा सकता है और परिवार की भोजन जरूरतों को पूरा किया जा सकता है।

रिलायंस फाउंडेशन ने भारत में बच्चों और युवाओं के बीच नेतृत्व क्षमता के विकास के लिए खेलों को चुना है। स्थापना के बाद से, रिलायंस फिटनेस प्रशिक्षण, पोषण और कोचिंग के माध्यम से देश भर में 2.15 करोड़ युवाओं तक पहुंच चुकी है।

वर्तमान में, रिलायंस ओलंपिक खेलों और अन्य प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों में भारत की संभावनाओं को बेहतर बनाने के लिए तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन और भारोत्तोलन में 11 एथलीटों को सपोर्ट कर रहा है।

रिजर्व बैंक द्वारा ग्राहकों को सुविधाओं के विस्तार तथा 24 घंटे उपलब्ध रहने वाली रियल-टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) का पूरा लाभ लेने के लिए एनएसीएच को एक अगस्त से सप्ताह के सातों दिन उपलब्ध कराने का प्रस्ताव attacknews.in

मुंबई, चार जून । राष्ट्रीय स्वचालित निपटान व्यवस्था (एनएसीएच) आगामी एक अगस्त, 2021 से सप्ताह के सातों दिन उपलब्ध होगी। रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

एनएसीएच भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) द्वारा संचालित थोक भुगतान प्रणाली है। इसके जरिये कई क्रेडिट स्थानांतरण मसलन लाभांश, ब्याज, वेतन और पेंशन का भुगतान किया जा सकता है।

इसके अलावा एनएसीएच बिजली, गैस, टेलीफोन, पानी, ऋण की किस्तों, म्यूचुअल फंड में निवेश और बीमा प्रीमियम भुगतान का संग्रहण भी करता है।

रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकान्त दास ने शुक्रवार को द्विमासिक मौद्रिक नीति की समीक्षा की घोषणा करते हुए कहा, ‘‘ग्राहकों को सुविधाओं के विस्तार तथा चौबीसों घंटे उपलब्ध रहने वाली रियल-टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (आरटीजीएस) का पूरा लाभ लेने के लिए एनएसीएच को एक अगस्त, 2021 से सप्ताह के सातों दिन उपलब्ध कराने का प्रस्ताव है। अभी यह सुविधा बैंकों के कार्यदिवसों के दिन ही उपलब्ध होती है।’

रिजर्व बैंक ने लगातार रेपो दर चार प्रतिशत पर स्थिर रखने का फैसला किया,अन्य नीतिगत दरों में भी कोई बदलाव नहीं किया गया attacknews.in

मुंबई, 04 जून । रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने लगातार छठी द्विमासिक बैठक में रेपो दर चार प्रतिशत पर स्थिर रखने का फैसला किया है। अन्य नीतिगत दरों में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है।

केंद्रीय बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की आज समाप्त तीन दिवसीय बैठक के बाद आरबीआई गवर्नर शक्तिकांता दास ने बताया ‘एमपीसी ने सर्वसम्मति से रेपो दर चार प्रतिशत पर यथावत् बनाये रखने का फैसला किया है।’ रेपो दर वह दर है जिस पर केंद्रीय बैंक वाणिज्यिक बैंकों को कर्ज देता है।
मार्जिनल स्टैंडिंग फेसिलिटी दर तथा बैंक दर चार-चार प्रतिशत पर और रिवर्स रेपो दर 3.35 प्रतिशत पर पूर्ववत रहेंगे।

कोविड-19 का संक्रमण ग्रामीण इलाकों में फैलने से चिंतित समिति ने चालू वित्त वर्ष के विकास अनुमान में एक प्रतिशत की कटौती की है।

श्री दास ने कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 में वास्तवकि जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) की विकास दर 9.5 प्रतिशत पर रहने का अनुमान है। इससे पहले अप्रैल में जारी बयान में विकास दर अनुमान 10.5 प्रतिशत रखा गया था। साथ ही पेट्रोल-डीजल, दालों और खाद्य तेलों की बढ़ती कीमतों के मद्देनजर महंगाई अनुमान बढ़ाया गया है।

आरबीआई गवर्नर ने बताया कि समिति ने सर्वसम्मति से यह भी तय किया है कि केंद्रीय बैंक अपना रुख ब्याज दरों में कटौती के लिए अनुकूल बनाये रखेगा यानी जब भी जरूरत होगी वह रेपो दर में कटौती के लिए तैयार रहेगा।

श्री दास ने कहा कि एमपीसी की अप्रैल की बैठक के बाद से कोविड-19 की दूसरी लहर कई राज्यों में फैल चुकी है। संक्रमण छोटे शहरों और गांवों में भी फैल चुका है। वित्त वर्ष 2020-21 में जीडीपी में 7.3 प्रतिशत की गिरावट रही है। गांवों में संक्रमण फैलने और शहरी मांग कम होने से गिरावट का जोखिम है।

दूसरी ओर, सामान्य मानसून का पूर्वानुमान, कारोबारियों के मौजूदा परिस्थितियों के हिसाब से खुद को ढालने और वैश्विक स्तर पर आर्थिक गतिविधियों में सुधार से घरेलू अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा ‘महामारी के परिप्रेक्ष्य में इस बात का सही-सही अनुमान लगाना कठिन है कि अर्थव्यवस्था कब गति पकड़ेगी और मजबूत होगी। इन अनिश्चितताओं के बीच रिजर्व बैंक दीर्घावधि विकास के सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव उपाय करेगा। महामारी से लड़ाई में वित्तीय तंत्र की मजबूती काफी महत्त्वपूर्ण है। आरबीआई वित्तीय क्षेत्र को मजबूत बनाने के लिए अनुकूल माहौल प्रदान करने के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है।’

अमेरिका राष्ट्रपति बाइडन ने दुनियाभर के विभिन्न देशों को कोविड-19 टीकों की ढाई करोड़ खुराक भेजने की घोषणा की,भारत भी इसमें शामिल,जून तक 8 करोड़ टीके भेजने की कार्ययोजना attacknews.in

वाशिंगटन, चार जून । राष्ट्रपति जो बाइडन ने दुनियाभर के विभिन्न देशों को कोविड-19 टीकों की ढाई करोड़ खुराक भेजने के अपने प्रशासन के फैसले की घोषणा की है और भारत के राजदूत ने कहा कि अमेरिकी टीके पाने वाले प्रमुख देशों में उनका देश शामिल होगा।

बाइडन ने बुधवार को घोषणा की कि अमेरिका अपने कोविड-19 टीकों के भंडार में उपयोग में नहीं लाई गई ढाई करोड़ खुराक में से करीब 1.9 करोड़ यानी 75 प्रतिशत खुराक संयुक्त राष्ट्र समर्थित कोवैक्स कार्यक्रम के माध्यम से दक्षिण और दक्षिण पूर्व एशिया तथा अफ्रीका के देशों को आवंटित करेगा।

यह कदम जून तक दुनियाभर में आठ करोड़ टीके भेजने की उनकी प्रशासन की कार्ययोजना का हिस्सा है।

व्हाइट हाउस के एक दस्तावेज के अनुसार अमेरिका करीब 1.9 करोड़ खुराक साझा करेगा।

इसके अनुसार करीब 70 लाख खुराक एशिया में भारत, नेपाल, बांग्लादेश, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान, मालदीव, मलेशिया, फिलीपीन, वियतनाम, इंडोनेशिया, थाइलैंड, लाओस, पापुआ न्यू गिनी, ताइवान और प्रशांत द्वीपीय क्षेत्रों के लिए दी जाएंगी।

अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने कहा, ‘‘भारत अमेरिकी टीकों को प्राप्त करने वाला प्रमुख देश है और उसे आज की घोषणा में पड़ोसी व साझेदार देशों को सीधी आपूर्ति एवं कोवैक्स पहल, दोनों ही श्रेणियों में शामिल किया गया है।’’

उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने बृहस्पतिवार को व्यक्तिगत रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन कर अपने प्रशासन के फैसले की जानकारी दी थी।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘वैश्विक स्तर पर टीका साझा करने के लिए अमेरिकी रणनीति के तहत भारत को टीके की आपूर्ति को लेकर दिए गए आश्वासन की मैं सराहना करता हूं।’’

इस दौरान प्रधानमंत्री ने अमेरिकी सरकार, कारोबारियों और प्रवासी भारतीयों से मिले सहयोग और एकजुटता के लिए कमला हैरिस का शुक्रिया अदा किया।

नयी दिल्ली में अधिकारियों ने कहा कि मोदी और हैरिस ने अमेरिका और भारत के बीच टीका उत्पादन समेत स्वास्थ्य क्षेत्र की आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत करने के लिए चल रहे प्रयासों पर चर्चा की।

इस बातचीत के दौरान मोदी ने कहा कि वैश्विक स्तर पर स्वास्थ्य के क्षेत्र में स्थिति में सुधार के बाद वह भारत में कमला हैरिस के स्वागत को उत्सुक हैं।

संधू ने इस फोन वार्ता को टीकों, कोविड के बाद वैश्विक स्तर पर स्वास्थ्य स्थिति तथा आर्थिक सुधार पर ध्यान केंद्रित करते हुए की गई महत्वपूर्ण बातचीत करार दिया।

उन्होंने बाइडन प्रशासन के अन्य महत्वपूर्ण फैसलों की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘रक्षा उत्पादन अधिनियम का प्राथमिकता दर्जा हटाने से टीका आपूर्ति श्रृंखला और मजबूत होगी तथा एस्ट्राजेनेका एवं नोवावैक्स समेत उत्पादकों को लाभ मिलेगा।’’

संधू ने कहा, ‘‘ये घटनाक्रम भारत और अमेरिका दोनों के नेतृत्व की वैश्विक मुद्दों पर साझेदारी में काम करने की दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।’’

भारतीय राजदूत ने बृहस्पतिवार को सर्जन जनरल डॉ विवेक मूर्ति से भी विचार-विमर्श किया था।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘हमने वैश्विक महामारी की रोकथाम पर चर्चा की जिसमें टीकों तथा किफायती स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए प्रभावी साझेदारियों पर बातचीत शामिल है।’’

गौरतलब है कि भारत इस समय महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है।