अहमदाबाद 22 नवम्बर । संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।
रिलीज होने से पहले ही कई राज्यों में फिल्म पद्मावती पर बैन लग चुका है। अब गुजरात में भी फिल्म पद्मावती पर बैन लग गया है।
इससे पहले राजस्थान, पंजाब, मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश में पद्मावती पर बैन लग चुका है।
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने बुधवार को कहा है कि फिल्म पद्मावती गुजरात में रिलीज नहीं की जाएगी।
उन्होंने कहा कि फिल्म से विवादित दृश्य हटाए जाने चाहिए। सीएम ने फिलहाल गुजरात में पद्मावती फिल्म न रिलीज करने के संकेत दिए हैं।
फिल्म पहले 1 दिसंबर को रिलीज होनी थी, जिसे फिलहाल निर्माता ने टाल दिया है।
भंसाली ने दर्शकों से अपील की है कि वे पहले फिल्म देख लें, उसके बाद ही निर्णय लें कि उसमें कुछ गलत है या नहीं।
आपको बता दें कि कुछ हिंदू संगठन विशेष रूप से राजस्थान की करणी सेना इस फिल्म की रिलीज का बड़े पैमाने पर विरोध कर रही है।attacknews